Back
चांपा में मवेशियों का कब्रगाह: प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल!
JKJitendra Kanwar
FollowJul 15, 2025 04:04:20
Chhattisgarh
स्लग : चांपा और आसपास का क्षेत्र बना मवेशियों का कब्रगाह,अवैध राखड़ डंपिंग बना मवेशियों के लिए जानलेवा, प्रशासन मौन
एंकर : चांपा शहर और आसपास के क्षेत्रों में मवेशियों की लगातार हो रही मौत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। सिवनी चौक क्षेत्र में बीते 4 दिनों से कई मवेशी अवैध राखड़ डंप में फंसा हुआ है, जिसे गौ सेवक रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि यह पहली घटना नहीं है — इलाके में हो रही अवैध राखड़ डंपिंग के चलते अब तक दर्जनों मवेशियों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।गौ सेवकों ने बताया कि अब तक सैकड़ों मवेशियों को डंपिंग एरिया से निकाल कर बचाया गया है। लेकिन हर दिन नए मवेशी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अवैध राखड़ पटाई से न सिर्फ जानवरों की मौत हो रही है, बल्कि इलाके में रहने वाले लोगों की सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा है। बिना किसी अनुमति के यह डंपिंग खुलेआम की जा रही है, जिससे राखड़ माफिया और प्लॉट मालिकों को मोटा फायदा हो रहा है।प्रशासन की आंखों में झोंकी जा रही धूल स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि प्रशासन को सब कुछ पता होने के बावजूद कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बाइट : गौ सेवक
बाइट : गौ सेवक
बाइट : तहसीलदार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 15, 2025 09:06:05Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एनसीसी के फैस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पास आउट कैडेट्स को विदाई दी गई। कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट रहे, जिन्होंने विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि इस बार एनसीसी के एक कैडेट ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) के माध्यम से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में प्रवेश प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, जबकि आठ अन्य कैडेट्स अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए हैं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसमें विभिन्न राज्यों की लोकनृत्य शैलियाँ देखने को मिलीं। इन रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
बाइट - देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कुलसचिव
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 15, 2025 09:05:55Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर अभिनेत्री अक्षरा सिंह आज बेगूसराय कोर्ट में किया आत्मसमर्पण। जबकि अक्षरा सिंह को आज एक मुकदमे में जमानत मिल गई है। यह मामला 24 अक्टूबर 2023 को समस्तीपुर जिले के सिंहिया में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है। जहां अक्षरा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम में मात्र आधा घंटा प्रस्तुति देने के बाद मंच छोड़ दिया और माइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। आयोजक शिवेश मिश्रा ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और अदालत में परिवाद दायर किया है।अदालत ने अक्षरा सिंह और उनके पिता विपिन सिंह के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ओम प्रकाश ने दिया है। मामला IPC की धारा 406 (गवन विश्वासघात), 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) और 34 ( गवन मंशा) के तहत दर्ज किया गया है। भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। वही भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह को देखने के लिए कोर्ट परिसर में लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है। वही जमानत मिलने के बाद भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह ने मीडिया से बचते नजर आए और मीडिया के कमरे पर उन्होंने कहा कि हर हर महादेव।
बाइट वकील आरोपी पक्ष
0
Share
Report
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ की ताज़ा खबर! आज 15 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के हर जनपद में कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनर संगठनों ने फाईनेंशियल बिल 2025 और आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी के खिलाफ धरना शुरू किया। जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा से कर्मचारियों-पेंशनरों में खुशी थी, लेकिन गठन न होने से निराशा बढ़ी। इस बीच फाईनेंशियल बिल 2025 ने पेंशन नियमों में बदलाव कर 31 दिसंबर 2025 से पहले रिटायर पेंशनरों का पुनरीक्षण रोकने का प्रयास किया, जिससे पेंशन और वेतन पुनरीक्षण डी-लिंक होने का खतरा पैदा हो गया।22 अप्रैल 2025 को देशव्यापी धरनों के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे असंतोष बढ़ा। अखिल भारतीय राज्य पेंशनर फेडरेशन और शिक्षक महासंघ ने मांग की कि बिल के बदलाव रद्द हों, 8वें वेतन आयोग का गठन हो।
0
Share
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 15, 2025 09:04:15Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग के पाटन ब्लॉक के ग्राम झिंट से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां तलवार लेकर सरेआम एक युवक दूसरे युवक पर हमला करते दिख रहा है जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो दुर्ग के पाटन ब्लॉक के ग्राम झीट की है जहाँ दो पक्षों में पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्ते में भाई ने छोटे भाई पर कटार से हमला कर उसे खुनाख़ून कर दिया इस पूरी घटना को इस दौरान किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया जिसमें आरोपी हाथ में कटार लिए युवक और लोगों को धमकाते नजर आ रहा है यह घटना झीठ गांव की ही है आरोपी घायल इकबाल के पिता अनीश खान को भी मारने की फिराक में था इधर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है दरअसल इकबाल खान पान की दुकान चलाता है उसी के परिवार के बड़े भाई अनीश खान ने उनके दादाजी को मिलने वाली दो हजार रुपये की पेंशन की मांग इकबाल खान से की लेकिन इकबाल ने इनकार कर दिया इसी बात को लेकर आपसी विवाद बढ़ गया अनीश खान ने इकबाल पर कटार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गया स्थानीय लोगों ने उसे झीट अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है.
\BNOTE- वीडियो में अश्लील गालियां है..\B
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 15, 2025 09:03:58Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-15-7-25
Slug-Bolbom Yatra
Anchor-बाबा भोले के दरबार मैं क्या बड़ा क्या नेता क्या मंत्री सभी लोग बाबा भोले के दरबार मैं हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं ।साथ साथ शिव भक्तों का सेवा भी कर रहै ।इसी कड़ी मैं अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार कर रहे कांवर यात्रा, बाबा भोले के प्रति गहरी आस्थाके साथ*सुल्तानगंज से कांवर लेकर पैदल निकले एडीजी, कटोरिया के किशनगंज धर्मशाला में किया विश्राम।
Vo-बांका सावन माह के आज पांचवा दिन है ।कांवरिया पथ मैं शिवभक्तो द्धारा बोलबम का नारा गुज रहा है । बांका जिले के कच्ची कांवरिया पथ पर एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार अपने पुरे परिवार के साथ बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर नंगे पांव कांवर यात्रा करते नजर आए। वे सुल्तानगंज से कांवर उठाकर देवघर स्थित बाबा धाम की ओर पैदल यात्रा पर हैं।
इस आध्यात्मिक यात्रा में वे अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हैं। एक वरिष्ठ पद पर रहते हुए भी जिस तरह से उन्होंने श्रद्धा और सादगी के साथ बाबा भोले की भक्ति का पालन किया, वह अन्य श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बना। कांवरिया पथ पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और आम श्रद्धालु उनकी आस्था को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कटोरिया क्षेत्र के किशनगंज सेवा समिति परिसर में विश्राम किया, जहां समिति के सदस्यों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। साथ ही उन्हें कांवरियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई।इस दौरान स्थानीय लोगों और कांवरियों में उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। सुधांशु कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कांवरियों की सेवा भाव से ड्यूटी निभाने का निर्देश भी दिया।
Byite-DM -Navdeep Sukla
Byite-SP -Upandra nath Verma
Report-Birendra banka
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 15, 2025 09:03:51CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।योगी मॉडल न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार मंगलवार को बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम की समाधि पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धाभाव से लंगोट अर्पण किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर कहा कि राज्य में 'योगी मॉडल' लागू किया जा चुका है, और अब धीरे-धीरे अपराधियों के खिलाफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई है, और जो भी अपराध करता है, उसे सख्त सजा दी जा रही है।
तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सुनील ने पलटवार किया कि"बिहार में अपराध बेलगाम लालू-राबड़ी के शासनकाल में था। आज हमारे शासन में अपराधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।" जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव द्वारा 'सूत्र' को 'मूत्र' कहने की बात पूछी, तो मंत्री ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा "तेजस्वी यादव की जुबान फिसलती नहीं है, उनकी भाषा और सोच ही वैसी है। जैसा आचरण उनके परिवार का रहा है, वैसा ही उनका खुद का भी है।"
बाइट। डॉ सुनील मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 15, 2025 09:03:42Dhanbad, Jharkhand:
एंकर-- सावन की पहली सोमवारी को धनबाद में धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शहर के राजेंद्र सरोवर परिसर में जीटा संस्था द्वारा बनारस के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही और रात 9 बजे तक "हर हर महादेव" और "जय मां गंगे" के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजता रहा।
आरती की शुरुआत पारंपरिक वेद मंत्रों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ हुई। पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार और दीप आरती की गई। दीपों की रौशनी और आरती की सजीवता ने ऐसा वातावरण रचा मानो श्रद्धालु बनारस के घाटों पर ही उपस्थित हों। बारिश लगातार जारी रही, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही। भीगते हुए भी वे पूरे भाव और श्रद्धा के साथ आरती में डटे रहे। लोगों ने मोबाइल और कैमरों में इस अद्वितीय क्षण को कैद किया और सोशल मीडिया पर भी इसे साझा किया। जीटा संस्था के इस आयोजन को लोगों ने न सिर्फ धार्मिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी एक नई शुरुआत के रूप में देखा। आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में इसे और भव्य रूप देने की योजना है।
बाइट-- अमितेश सहाय जीटा अध्यक्ष
बाइट -- राजीव शर्मा, महासचिव
3
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 09:02:39Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-चौरासी
हेडलाइन- बोलेरो ने बाइक व राहगीर को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार महिला व राहगीर की मौत, बाइक सवार महिला का पति घायल
एंकर इंट्रो- चौरासी(डूंगरपुर)- डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के पाडली गाँव में एक तेज रफ़्तार बोलेरो का कहर देखने को मिला | बोलेरो ने एक बाइक और राहगीर को टक्कर मार दी | हादसे में बाइक सवार महिला व राहगीर की मौत हो गई जबकि बाइक सवार महिला का पति घायल हो गया | घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के एएसआई छत्तर सिंह ने बताया कि भीलवा पंचेला निवासी मुकेश रोत ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया की उसके पिता लक्ष्मण रोत व माता तुलसी देवी बाइक पर डूंगरपुर से घर भीलवा पंचेला आ रहे थे | इस दौरान पाडली गाँव के पास सामने आ रही एक तेज रफ़्तार बोलेरो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी वही इसके साथ ही एक राहगीर को भी अपनी चपेट में ले लिया | हादसे में राहगीर की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार लक्ष्मण व तुलसी गंभीर घायल हो गए | दोनों घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहा ईलाज के दौरान तुलसी की भी मौत हो गई | सुचना पर पुलिस ने दोनों शवो को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौप दिए है | वही मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
बाईट- छत्तर सिंह एएसआई चौरासी थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 15, 2025 09:02:25Kota, Rajasthan:
Kota
रेलवे कॉलोनी की खाली पड़े क्वार्टर में मिला महिला का शव,
पुलिस ने शत-विक्षत शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,
फुटपाथ पर रहने वाली महिला की सम्भवतः बीमारी से हुई मौत,
जानवरों ने महिला के शरीर से हाथ भी अलग किया,
कुत्ता मुंह में लेकर महिला के हाथ को घूमता दिखा,
रेल्वे कॉलोनी पुलिस कर रही मामले की जांच,पहचान के प्रयास जारी
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 15, 2025 09:02:17Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
भीनमाल-गड्डो में सड़क या फिर सड़क पर गड्ढे,यह तस्वीर है भीनमाल के जसवंतपुरा रोड के रेलवे क्रॉसिंग की,यहां पर पिछले लंबे समय से सड़क पर गड्ढे होने से वाहनचालकों व राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इन दोनों बारिश की चलती गड्डो में पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी प्रशासन इस कोई ध्यान नहीं दे रहा है।इस विषय को लेकर मामले को लेकर जी मीडिया ने उपखंड अधिकारी मोहित कासनिया से बातचीत की कोशिश की लेकिन बाइट देने से इनकार किया, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस सड़क पर स्थाई यहां अस्थाई कोई समाधान होगा या फिर यह ऐसे ही वाहनचालको को आवागमन करना पड़ेगा....
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 09:01:46Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-होटल परिसर में घुसा पैंथर -अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 15 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाईगर रिजर्व से सटे जमुल खेड़ा गांव स्थित एक निर्माणाधीन होटल परिसर में आज एक पैंथर रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आ घुसा । पैंथर के होटल परिसर में घुसने से होटल में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पैंथर ने अचानक से दो मजदूरों पर झपट्टा मार दिया। जिससे दोनों मजदूरों को हल्की-फुल्की खरोच आकर रह गई। पैंथर के हमले में दोनों मजदूर बाल बाल बचे । पैंथर की दहशत के मारे होटल में काम कर रहे सभी मजदूर होटल छोड़ बाहर भागे निकले। होटल कार्मिकों द्वारा पैंथर के होटल परिसर में घुसने की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम त्वरित प्रभाव से होटल में पहुंची। लेकिन लगभग 40 बीघा क्षेत्र में फैली इस होटल में पैंथर को ढूंढना वन विभाग के लिए कड़ी चुनौती था। ढाई घंटे की कठिन मशक्कत के बाद पैंथर को ढूंढा जा सका। इस दौरान पैंथर ने रेस्क्यू टीम में शामिल एक होमगार्ड के जवान पर भी हमला कर दिया ,पैंथर के हमले में होमगार्ड जवान के हाथ मे हल्की से खरोंच आई । इस दौरान वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में डालकर रणथंभौर टाईगर रिजर्व ले आई और जंगल में छोड़ दिया। तब कहीं जाकर होटल कर्मियों तथा मजदूरों ने राहत की सांस ली। वही पैंथर के हमले घायल दोनों मजदूर जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई । वही घायल होमगार्ड जिला अस्पताल पहुंचा जहाँ उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।
1
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 15, 2025 09:01:37Patna, Bihar:
Patna
रिपोर्टर : Sunny
*इंडिया गठबंधन में जमीन तलाश रहे ओवैसी का बड़ा बयान..कहा- अब नहीं चलेगा एकतरफा प्यार.... लालू प्रसाद को लिखे पत्र पर ठंडा जवाब मिलने के बाद तीसरे मोर्चे के संभावना की तलाश तेज....हम अपना चुनाव लडेंगे..चाहे थर्ड फ्रंट बने*
हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान- एक तरफा मोबब्बत नही होने वाली हम पर जो इल्जाम लगता था झूठ की बिनाह पर....वो नही टाहते की गरीब लोगो का नेता बने वो चाहते है की गुलाम बनकर पिछे रहे
हम अपना चुनाव लडेंगे..चाहे थर्ड फ्रंट बने*
Jdu ने कहा की यह बिहार है जिनके दरवाजे पर आप दस्तक दे रहे हैं बगैर जकात के मुस्कुराते नहीं है आप नया सा नंबर डायल किया जो रॉन्ग नंबर था... आपकी मर्जी यहां उन्माद की दुकान भी नहीं चलानी है चुकी नीतीश कुमार का काम बोलता है आप लोगों का ट्वीट और जुबान बोलते हैं सीमांचल के इलाके में आपका विधायक को राष्ट्रीय जनता दल ने तोड़ दिया आपने कहा कर का बदला 40 लेकर आएंगे लेकिन आपके प्रदेश अध्यक्ष आत्मसमर्पण कर गए..... शराब की कंपनियों से चंदा लेता है उसके यहाँ आप सरेंडर कर रहे हैं थर्ड फ्रंट और फोर्ड फ्रंट नहीं चलेगा यहां एक ही फ्रंट है.. नीतीश कुमार का फ्रंट इसके अलावा उम्मीदवार दे सकते हैं आपको पोलिंग एजेंट मिलने वाला नहीं है...
Byte : नीरज कुमार JDU MLC.....
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि ओवैसी साहब को बात देर से समझ में आई है कि लालू प्रसाद यादव कभी नहीं चाहते हैं कि उनके अलावा अखलियत की कोई नुमैयान्दगी करें... उन्हें सिर्फ गरीबों और मुसलमान को वोट बैंक की तरह तैयार रखना है.. अगर सही में देश के मुसलमान को उनकी सच्चाई पता चल गई तो राजद का खाता खुलना मुश्किल हो जाएगा..
Byte : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता....
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि एआइएमआइएम कहीं ना कहीं नॉरेटिव सेट कर रहा है...
उनको महागठबंधन के प्रति और सेकुलर ताकत के प्रति कभी भी कभी भी सोच नहीं रहा है.. उनकी सोच है कि हम बिहार में वैसी शक्तियों को मजबूत बनाएं जो कहीं ना कहीं संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर कर रहा है.. बिहार में सरकार के स्तर से जनता के हितों के लिए काम नहीं हो रहा है और तेजस्वी जी के प्रति बिहार की जनता की सोच विश्वास है उसके बौखलाहट में किसी ने एआइएमआइएम को इस तरह की राजनीति के लिए प्रेरित किया है....
Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह कुछ भी बयान दे सकते हैं लेकिन एक बात समझ लीजिए किसी भी स्थिति में महागठबंधन जो ऐसी ताकत इस देश में है उसके खिलाफ में हम है ओवैसी भी एक पक्ष से कमोबेश उसका नेतृत्व कर रहे हैं कि स्वाभाविक है कहीं ना कहीं ओवैसी का जो सिस्टम है वह भारतीय जनता पार्टी के B टीम के रूप में काम कर रही है यह पूरे देश को पता है इसलिए अगर वह बयान दे रहे हैं उनका पर्सनल मामला है...
Byte : शिशिर कुमार कांग्रेस प्रवक्ता...
वहीं वरिष्ठ पत्रकार इंदु भूषण ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल जब से सरकार ने पास किया है उसके बाद से मुस्लिम वोटरों को अपने तरफ आने के लिए कवायत हो रही है बिहार में विपक्ष के रूप में राजद प्रमुख है तो वह चाहता है कि पूरा मुस्लिम वोट हमको मिले ओवैसी वक्फ संशोधन बिल के बाद पाकिस्तान का मामला सामने आया तो एक नए नेता के तौर पर उभरकर सामने आए उनकी इच्छा है कि मुस्लिम वोट हमारे पास आए इसी को लेकर वह भी कवायद कर रहे हैं पिछली बार भी उन्होंने थर्ड फ्रंट बनाया था फायदा भी हुआ था... उनके पास ऑप्शन है कि जहां-जहां मुस्लिम बहुल 50 से 60 सीट है वहां अपना प्रत्याशी देंगे...
बाइट : इंदु भूषण वरिष्ठ पत्रकार...
1
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 15, 2025 09:01:15Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहा महतारी वंदन योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है जहां जीवित महिला को मृत घोषित करके महतारी वंदन योजना के राशि रोक दिया गया है।
दरअसल मामला बेमेतरा नगर पालिका वार्ड क्रमांक 14 का है जहां महिला दयावती साहू जिसको महतारी वंदन योजना के तहत 10 महीने से राशि मिल रहा था लेकिन अचानक राशि आना बंद हो गया जब महिला विभाग में पता कि तब पता चलता है मृत घोषित कर दिया गया है
वहीं वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियो का कहना है कि महतारी वंदन योजना में एक बहुत गंभीर लापरवाही है,जिसमें जीवित महिला को मृत घोषित कर दिया गया है जिससे योजना के लाभ से वंचित होना पडा जहां महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है इस योजना में, 21 वर्ष या उससे अधिक उम्र की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है इस मामले में,जीवित महिला को मृत घोषित किए जाने के कारण,उसे योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा. यह एक गंभीर लापरवाही वही दयाबती साहू ने कहा है कि मैं अभी जिंदा हूं लेकिन मृत घोषित कर दिया गया इस मामले में जो भी दोषी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए
बाइट 1 दयाबती साहु जीवित महिला
बाइट 2 तोकेश्वर साहु पार्षद वार्ड
बाइट 3 सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी
बाइट 4 विजय सिन्हा नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा समर्पित
बाइट 5 चंद्रबेश सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा
4
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 15, 2025 09:01:04Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र में तेज रफ्तार का कहर फिर बना हादसे की वजह। हाथीनाला थाना क्षेत्र में ट्रेलर और हाईवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।
VO: घटना सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के गढ़दरवा मोड़ की है, जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर और हाईवा ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Gaura Barhaj, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में पुजारी की निर्माण हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पूरा मामला जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव का है जहाँ सोमवार की रात घर में घुसकर पुजारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों इसकी जानकारी पुलिस को दी वही इसकी भनक लगते ही एएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की। एसओजी समेत तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगाई गई है। धौला पंडित गांव के रहने वाले रामाशीष पांडेय पुत्र स्व.रामनिवास पा
8
Share
Report