Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में मराठियों का भव्य स्वागत, भाईचारे का संदेश!

JPJai Pal
Jul 11, 2025 03:01:29
Varanasi, Uttar Pradesh
ANCHOR- वाराणसी पहुंचे मराठियों का स्वागत भाजपाइयों ने पुष्पवर्षा करके, तिलक लगाकर और मुंह मीठा करके किया। हिंदी मराठी भाषा विवाद के बीच गांधीगिरी वाले इस पहल के जरिए आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने की कोशिश वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र से पहुँचे यात्रियों के साथ किया गया। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के तत्वावधान में महाराष्ट्र से आए मराठी बंधुओं का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन एवं वंदन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा किया गया। स्वागत कार्यक्रम में अतिथियों को तिलक, अक्षत एवं गुलाब की पंखुड़ियों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषीय लोगों के साथ मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा और भेदभाव अत्यंत निंदनीय है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि चाहे वह उत्तर प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, मध्य प्रदेश हो या राजस्थान भारत का हर राज्य, भारत का अभिन्न अंग है। इसमें रहने वाले सभी नागरिक भारतीय हैं और हमें जाति, भाषा, प्रांत से ऊपर उठकर एकता और समरसता का परिचय देना चाहिए। भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। अगर हम भाषा, प्रांत या धर्म के आधार पर एक-दूसरे से दूरी बनाते रहेंगे तो हमारा राष्ट्रीय एकता का ताना-बाना कमजोर होगा। इसलिए सभी देशवासियों को मिलकर भारत को 'विश्व गुरु' बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। BITE - अनूप जायसवाल- उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बीजेपी, काशी क्षेत्र।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top