Back
गोवर्धन मेला: सुरक्षा के लिए तैनात 4000 पुलिसकर्मी, जानें पूरी व्यवस्था!
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 02, 2025 09:33:35
Mathura, Uttar Pradesh
गोवर्धन मुड़िया मेला: सुरक्षा के लिए सेक्टर और जोन में बांटा गया परिक्रमा क्षेत्र, हजारों पुलिसकर्मी तैनात
(मथुरा): विश्व प्रसिद्ध गोवर्धन मुड़िया मेला, जो 4 से 11 जुलाई तक चलेगा, की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को कई सेक्टरों और जोनों में विभाजित किया गया है और हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 5 दिन में करीब 2 करोड़ लोग गिरोह जी की परिक्रमा करेंगे
सुरक्षा व्यवस्था का खाका:
* सेक्टर/जोन विभाजन: मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 21 जोन और 62 सेक्टरों में बांटा गया है. यह विभाजन भीड़ प्रबंधन और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए महत्वपूर्ण है.
* पुलिसकर्मी तैनाती: सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 4000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही, पीएसी की चार कंपनी और एसडीआरएफ/फ्लड टीम की एक कंपनी भी ड्यूटी पर रहेगी.
* वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी: प्रत्येक सुपर जोन में एडीएम और एसपी रैंक के अधिकारी, जबकि जोन में एसडीएम और सीओ व्यवस्थाएं देखेंगे. सेक्टरों में इंस्पेक्टर और तहसीलदार लगातार भ्रमण कर निगरानी करेंगे.
* अतिरिक्त सुरक्षा उपाय:
* मेले में 105 बैरियर लगाए गए हैं.
* 67 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
* 31 वॉच टावर और 37 अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं.
* 5 खोया-पाया केंद्र और 6 हेल्थ मोबाइल टीमें भी मौजूद रहेंगी.
* सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भी पूरे मेला परिसर पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
* सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
इस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सुगम परिक्रमा को सुविधाजनक बनाना है.
1250-स्ट्रीट लाइट,400 सोलर लाईट,1हजार से अधिक परिक्रमा मार्ग में सफाई कर्मी,परिक्रमा मार्ग में थींम पेंटिंग
बाइट--डीएम मथुरा -सीपी सिंह
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 11:08:16Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
सादुलपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
"संविधान बचाओ" और स्मार्ट मीटरों के खिलाफ गूंजा जनआक्रोश
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,
जुलूस निकालकर पहुंचे मिनी सचिवालय
सादुलपुर _ राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की अनियमितता और बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज सादुलपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। “संविधान बचाओ – अधिकार बचाओ” के नारे के साथ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया ने की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर धर्मशाला परिसर में सभा की और उसके बाद रैली निकालकर मिनी सचिवालय पहुंचे। सभा के दौरान वक्ताओं ने सरकार पर जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। बिना सहमति के मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं का भरोसा टूट रहा है। बिजली बिलों में दो से चार गुना तक वृद्धि हो चुकी है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग बुरी तरह प्रभावित है। सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय की ओर पहुंचे। उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उपभोक्ताओं को बिना सहमति लगाए गए मीटरों को तत्काल बदला जाए।स्मार्ट मीटर से बढ़े हुए बिजली बिलों की समीक्षा कर उन्हें संशोधित किया जाए। प्रदर्शन में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने स्मार्ट मीटरों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। आने वाले दिनों में प्रदेशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। विरोध प्रदर्शन में तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया,सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल,रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा,पूर्व विधायक कमला कस्वा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम प्रजापत, अशोक पुनिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग।
बाइट : डॉ. कृष्णा पूनिया पूर्व विधायक सादुलपुर
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 18, 2025 11:08:07Ujjain, Madhya Pradesh:
हरदा में करणी सेना के लोगों के साथ हुई घटना के विरोध में आज उज्जैन में सर्व समाज और करणी सेना परिवार से जुड़े लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए और मध्यप्रदेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने हरदा कलेक्टर और एसपी को पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम पर पुलिसकर्मियों ने लाठियों से हमला किया था, जिसके लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। यह मांग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई है।
उज्जैन के शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि हमें मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर भरोसा है कि वे इस मामले में न्याय दिलाएंगे। यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो आने वाले समय में भोपाल में पत्रकार वार्ता कर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
दशहरा मैदान से रैली प्रारंभ होकर कोठी प्रशासनिक संकुल भवन पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा को देखते हुए तीन थानों का बल तैनात किया गया था। एसडीएम कृतिका भीमावत ने ज्ञापन प्राप्त कर उसे शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
बाइट -एसडीएम कृतिका भीमावत
बाइट - शैलेंद्र सिंह झाला करणी सेना परिवार
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 11:07:53Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
7 लाख की चोरी, दुकान का ताला तोड़ ले गए चोर।
मुंगेर. हवेली खड़गपुर के कृष्णा बाजार निवासी ऋत्विक राज की दुकान में बड़ी चोरी हुई। ऋत्विक रंगीला एंड संस नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। यह दुकान यूको बैंक, हवेली खड़गपुर शाखा के बगल में खड़गपुर-बरियापुर पथ पर है। 16 जुलाई की रात 8:30 बजे की तरह दुकान बंद कर वे घर गए। 17 जुलाई को स्टाफ नहीं होने के कारण दुकान बंद रही।
18 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि सटर का ताला गायब था। सामने लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा पड़ा था। सटर उठाकर अंदर देखा तो कई सामान गायब थे। दुकान से 43 इंच की तीन एलईडी (पैनासोनिक और तोशिबा), 32 इंच की पांच एलईडी (बीपीएल), तीन एसी (हिंसे 1.5 टन), 10 इलेक्ट्रिक आयरन (बजाज), तीन इंडक्शन (महाराजा और प्रेस्टिज), दो मिक्सी ग्राइंडर (बजाज), काउंटर में रखा 10 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी हो गया था। दुकान में लगे दो एलईडी बल्ब भी तोड़ दिए गए।
चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है। पीड़ित ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ताकि चोरी गया सामान वापस मिल सके।
बाइट पीड़ित दुकानदार
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 18, 2025 11:07:41Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : बरड़वा गांव की बेटी ने नाम किया रोशन
प्रियंका चांपावत का चिकित्सक के पद पर हुआ चयन
रावणा राजपूत समाज व ग्रामीणों ने किया सम्मान
एंकर _ डीडवाना जिले के ग्राम बरड़वा गांव की बेटी प्रियंका चांपावत का मेडिकल ऑफिसर चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। गांव की बेटी की इस उपलब्धि परडॉक्टर प्रियंका का भावभीना अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने प्रियंका के पिता भंवरसिंह चांपावत का भी साफा पहनाकर स्वागत किया और गांव की बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की। समाज के लोगों ने कहा कि छोटे से गांव की बेटी ने इस पद पर नियुक्ति पाकर बरड़वा गांव का नाम रोशन किया है। प्रियंका की यह सफलता समाज की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्पद है। जबकि तहसील अध्यक्ष प्रदीपसिंह ने बताया कि बेटियां देश में हर भूमिका को निभाने में आगे आ रही हैं। इस उपलक्ष पर तहसील अध्यक्ष प्रदीपसिंह चांदावत जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह कापड़ौद, आदि उपस्थित रहें।
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 18, 2025 11:07:31Barmer, Rajasthan:
कदीमी रास्ता बंद, मुरटाला गाला के 50 परिवारों की ज़िंदगी थमी
ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के राजस्व सांसियों का तला क्षेत्र में रहने वाले करीब 50 से अधिक परिवारों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी उस समय ठहर गई जब उनका 30-35 साल पुराना आम (कदीमी) रास्ता अचानक बंद कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, खेत खसरा संख्या 802/642 से होकर गुजरने वाला यह रास्ता वर्षों से गांव की जीवनरेखा बना हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग न सिर्फ बच्चों के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पशुओं के चारा-पानी, बल्कि खेतों में आने-जाने और ज़रूरी कामों के लिए एकमात्र रास्ता था। लेकिन खेत के खातेदार पवन कुमार पुत्र नारू मल सिंधी द्वारा इस रास्ते पर निर्माण कर दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र के लिए आवागमन ठप हो गया।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस रास्ते को वैधानिक रूप से कभी रोका नहीं गया था और सभी की सहमति एवं परंपरा से यह उपयोग में लिया जाता रहा है। रास्ता बंद होने से ना केवल स्कूली बच्चों की पढ़ाई, बल्कि दैनिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस कदीमी रास्ते को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि भविष्य में इस पर कोई अतिक्रमण न हो, ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
बाइट - समीर खान , स्थानीय निवासी
बाइट - प्रताप सिंह , स्थानीय निवासी
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 18, 2025 11:07:18Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में छितरिया ताल पर 17 वर्षीय सूरज जो मछली पकड़ने गया था, गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी।
एसडीएम साधना शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घायल किशोर को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया। यह घटना एक बार फिर से उस एडवाइजरी की याद दिलाती है जो जिला प्रशासन ने पहले ही जारी की थी।
जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा था कि बढ़े जलस्तर के कारण लोगों को नदी, तालाब और अन्य जलाशयों से दूर रहना चाहिए। लेकिन अफसोस, लोग इस चेतावनी की अनदेखी कर रहे हैं और छितरिया ताल के पास जा रहे हैं।
यह समय है कि हम अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। जलाशयों के पास जाने से पहले सोचें और हमेशा सतर्क रहें।
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 18, 2025 11:07:10Dholpur, Rajasthan:
सीओ पर जानलेवा फायरिंग करने के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास
साथ ही 5 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडित
कार्रवाई के दौरान अवैध चंबल बजरी कारोबारियों ने की थी फायरिंग-पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़
धौलपुर धौलपुर के तत्कालीन सीओ सिटी सतीश कुमार यादव की गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग एवं पथराव करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसे 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। मामला करीब 6 वर्ष 4 माह पुराना है। जहां अवैध चंबल बजरी का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए तत्कालीन सीओ सिटी धौलपुर सतीश कुमार यादव मय जाब्ते के साथ गश्त पर निकले थे।
अपर जिला सैशन न्यायालय धौलपुर के अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार ने बताया कि 27 मार्च 2018 को तत्कालीन सीओ सिटी धौलपुर सतीश कुमार यादव अवैध चंबल बजरी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मय जाब्ते के साथ सरकारी गाड़ी से अलसुबह गश्त पर निकले थे। जहां धौलपुर वॉटर वर्क्स चौराहे से आगे जाहिद ढाबे के पास अवैध चंबल बजरी की निकासी करने वालों ने सीओ की गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से फायर एवं पथराव किए। साथ ही उनकी सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना कोतवाली धौलपुर द्वारा प्रकरण में जांच एवं अनुसंधान किया गया। एपीपी मुकेश सिकरवार ने बताया कि प्रकरण में दिनेश पुत्र गब्बर सिंह निवासी बरेला पुरा, महेश पुत्र राम अख्तियार निवासी देव का पुरा और वीरेंद्र उर्फ वीरे पुत्र रामौतार निवासी पायलेन का पुरा मजरा मोरोली थाना कोतवाली धौलपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। प्रकरण सुनवाई के लिए अपर जिला सैशन न्यायालय धौलपुर में आया। जहां प्रकरण में न्यायाधीश राकेश गोयल ने निर्णय सुनाते हुए आरोपी महेश पुत्र राम अख्तियार को जानलेवा हमले का दोषी माना और उसे 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उसे 5 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
एपीपी मुकेश सिकरवार ने बताया कि प्रकरण में आरोपी दिनेश पुत्र गब्बर सिंह को मफरूर घोषित किया गया है। जबकि आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरे की मृत्यु हो चुकी है
बाईट 1
मुकेश सिकरवार अपर लोक अभियोजक
अपर जिला सैशन न्यायालय धौलपुर
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 11:05:06Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज़
गोरा बाजार इलाके में ऑटो चालक सेमारपीट
तिलहरी बिलहरी क्षेत्र में हुईमारपीट
ऑटो चालक के सिर में मार पत्थर
घायल ऑटो चालक अस्पताल में हुआ भर्ती
पिटाईका वीडियो आया सामने
आपसी विवाद बताया जा रहा है झगड़े की वजह
एडिशनल एसपी ने दिए मामले की जांच केआदेश
गोरा बाजार चौकी प्रभारी करेंगे मामले कीजांच
दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई
वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पता लगाने की पुलिस करेगी कोशिश
4
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 18, 2025 11:04:59Jind, Haryana:
जींद न्यूज़
जींद में सरपंच की गोली मारकर हत्या
उसी की लाइसेंसी पिस्तौल छीन मारी गोली
मृतक सरपंच ने खुद 112 पर मरने से पहले दु जानकरी : डीएसपी
पुलिस ने 4 लोग राउंड आप किये : डीएसपी संजय
जल्द ही मामले का किया खुलासा : डीएसपी
सरपंच एसोसिएशन ने दी धमकी जल्द आरोपियों को नही पकडा गया
तो पूरे हरियाणा के सरपंच इस्तीफा दें देंगे
कल सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
सरपंचों को सुरक्षा देने की मांग----उप प्रधान नरेश भुक्कल
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर ----- हरियाणा के जींद में सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सरपंच रात को जींद से घर की तरफ लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात युवकों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उसके सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया ।
वीओ : जींद के चाबरी गांव का सरपंच रोहताश रात को साढ़े 12 बजे अपने घर की तरफ जा रहा था की पिंडारा से रधाना गांव के बीच अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छीना-झपटी करते हुए उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली और उसको गोली मार दी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वीओ---–- मृतक सरपँच ने मरने से कुछ सेकंड पहले खुद 112 डायल पर फोन करके सूचना दी, मुझे खतरा है मुझे कुछ लोगो ने घेर लिया है । इतना कहते ही अज्ञात बदमाशों ने उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल उसकी गोली मारकर हत्या कर दी ।
वीओ ---- मृतक रोहताश मूल रूप से सोनीपत के गामड़ी का रहने वाला है लेकिन 25 साल पहले चाबरी गांव में आकर रहने लगा था। मृतक सरपंच MPHW था और गांव में सरपंची के साथ-साथ लोगों को दवा वगैरह भी देता था। जिस कारण लोग प्यार से उसे डॉक्टर कहकर बुलाते थे
वीओ : उचाना के डीएसपी संजय ने बताया कि पुलिस को रात 1 बजे सूचना मिली कि किसी को गोली मार दी गयी है पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला मृतक चाबरी गांव का रोहतास सरपंच है , जिसकी हत्या कर दी गयी है इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर 4 लोगो को उठा लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है ओर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा । मामले की सूचना मिलते ही एसपी जींद कुलदीप सिंह व सफीदों डीएसपी,क्राइम की टीम व सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंची । आसपास के सिसिटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ,मोबाइल डिटेल निकाली जा रही है जल्द ही मामला ट्रेस कर लिया जाएगा । मृतक ने मरने से पहले खुद 112 पर फोन डायल करके सूचना दी कि लोगो ने मुझे घेर लिया है बचाया जाए । डीएसपी ने कहा कि लूटपाट की कोई घटना सामने नही आई है । पुलिस कई एंगेल से जांच कर रही है । अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
बाईट---- सरपंच असोसिएशन के उपप्रधान नरेश भुक्कल ने कहा कि हरियाणा में सरपंच सुरक्षित नही है इससे पहले भी सरपंच की हत्या हो चुकी है ,हमारा प्रतिनिधि मंडल कल जुलाना में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा हमे सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, नही तो हम सामुहिक इस्तीफा दे देंगे, सरकार खुद काम करवाये विकास ।
वीओ। जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ने रोष प्रकट करते हुए कहा बदमाश बेख़ौफ़ हो गए है जीन्द में 40 दिन में 16 हत्याए हो चुकी है , हरियाणा के सीएम केवल हंसने के इलावा कुछ नही करते , जिला जीन्द में कैबिनेट मंत्री और डिप्टी स्पीकर होने के बाद क्राइम बढ़ता जा रहा है ।
मृतक सरपंच की फ़ोटो
विजुवल : जींद नगरिक अस्पताल के शॉट
बाईट--– सरपंच असोसिएशन के उप प्रधान नरेश भुक्कल
बाईट। ---जुलाना के पूर्व सरपंच अमरजीत ढांडा
घटना स्थल के मौके के शॉट्स
बाईट : संजय कुमार (DSP
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 18, 2025 11:04:37Kurukshetra, Haryana:
भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने DAP खाद को लेकर पिहोवा अनाज मंडी में स्थित कृषि विभाग के उप मंडल कार्यालय का किया घेराव,प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, प्रशासन पर वादा खिलाफी के लगाए आरोप
कुरुक्षेत्र:- भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने DAP खाद को लेकर पिहोवा अनाज मंडी में स्थित कृषि विभाग के उपमंडल कार्यालय का घेराव किया। और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान यूनियन के नेता प्रिंस वड़ैच ने जानकारी देते हुए कहा कि कल DAP खाद की कालाबाजारी को रोकने को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया था। उस समय कृषि विभाग के अधिकारियों ने से वादा किया था कि किसानों को खाद दिया जाएगा लेकिन कल देर रात तक भी किसानों को खाद का कोई भी बैग नहीं दिया गया। और कृषि विभाग के अधिकारियों को उनके साथ वादा खिलाफी की है। इसलिए उन्होंने रात को ही आज के प्रदर्शन की कोल दी थी। उन्होंने कहा कि आज किसानों ने रोष जताया है। और मांग की है कि उनको DAP खाद दिया जाए और DAP खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए और जो आरोपी है उसे पर कार्यवाही की जाए।
बाईट:- किसान यूनियन के नेता प्रिंस वड़ैच
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 18, 2025 11:04:29Delhi, Delhi:
दिल्ली के रघुवीर नगर में झुग्गियों पर चला पीला पंजा
कई झुग्गियों पर चला बुलडोजर
लोगो में आक्रोश
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के रघुवीर नगर झुग्गियों में चला पीला पंजा। झुग्गियों पर हुआ बुलडोजर एक्शन।इलाके में कोई विरोध प्रदर्शन ना हो जिसके लिए मौके पर पुलिस बल रहा है तैनात।मौके पर एमसीडी पीडब्ल्यूडी की टीम भी रही मौजूद।हालांकि शुरू में लोगो ने विरोध किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल होने से कई झुग्गियों पर बुलडोजर कार्यवाही की गई।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 18, 2025 11:04:20Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल नगर पालिका क्षेत्र में अर्जुन नगर और तुलसी नगर के नागरिकों ने वन विद्यालय के सामने आमला रोड पर चक्काजाम कर दिया। वार्ड में जाने वाले मार्ग पर गेट लगाने से नाराज़ लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। लोगों का आरोप है कि रास्ता बंद करने से आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 18, 2025 11:03:44Delhi, Delhi:
डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की हुई शुरुआत
देश में जल्द ही आएगी डेंगू से बचाव की वैक्सीन : डॉ गोयल
पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर वार्ड 216 में झील तांगा स्टैंड के पास डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद संदीप कपूर ने की। इस मौके पर विधायक डॉ अनिल गोयल ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए ताकि डेंगू किसी को न हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही डेंगू की वैक्सीन आएगी जिसके आने के बाद देश में डेंगू,मलेरिया के ना के बराबर होंगे। वही शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन राम किशोर शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में अब डेंगू,मलेरिया नहीं हो सकता क्योकि दिल्ली से मछर पंजाब चले गए है इसीलिए इस बार दिल्ली में डेंगू,मलेरिया नहीं फैलेगा। इसके अलावा निगम पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि इस बार जागरूकता अभियान तेज़ी से चलाया जायेगा ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे और ये जागरूकता सावधानी बरतने का काम करेगी। वही कार्यक्रम में डेंगू मछर पनपने से लेकर डेंगू फैलाने की पूरी प्रकिया का एक मॉडल भी दर्शाया गया ताकि लोगों को आसानी से बचाव के बारे में समझ आ सके।
3
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 18, 2025 11:02:34Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर के केरमा में अनियंत्रित होकर कदाने नदी में पलटी स्कूल वैन,बाल-बाल बचे बच्चे
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के केरमा डीह गांव में एक निजी स्कूल की गाड़ी अनियंत्रित होकर कदाने नदी में पलट गई,हालांकि गनीमत रही कि गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं गई और नदी में ज्यादा पानी नहीं थी,गाड़ी में तीन बच्चे सवार थे, सभी बच्चे सुरक्षित हैं, उन्हें आंशिक चोट आई हैं, सभी को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया हैं.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि झिटकी स्थित चाणक्यकुलम विद्या मंदिर स्कूल की मैजिक गाड़ी झिटकी पुल पर जाने वाली सड़क के बीच में अनियंत्रित होकर कदाने नदी में पलट गई.गाड़ी में तीन बच्चे सवार थे.जो अनुष्का कुमारी, आरोही कुमारी और नैना कुमारी तीनों केरमा डीह के रहने वाले हैं.घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकालकर आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज कराई गई है।वहीं एक बच्चा ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
घटना को लेकर स्थानीय लोगो का आरोप हैं कि ड्राइवर नशे में था,जिसकी वजह से ये हादसा हुआ,वहीं ड्राइवर ने बताया कि एक गाड़ी पीछे से ओवरटेक की जिससे साइड होने के चक्कर में गाड़ी नदी में लुढ़क गई. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
बाईट- नैना कुमारी, घायल बच्ची
बाइट- बच्ची की माँ
बाईट- विशाल कुमार प्रत्यक्षदर्शी
बाईट- रवि झा, ड्राइवर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 18, 2025 11:02:19Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर घर से लापता हुए पांच बच्चों को बरामद कर लिया है। लापता हुए सभी बच्चे शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं जो 16 जुलाई को स्कूल से घर आने के बाद लापता हो गए थे। पुलिस ने बच्चों को गोरखपुर के एक ढाबे से बरामद कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि सभी बच्चे घूमने के लिए बिना बताए घर से लापता हो गए थे। इनमें से एक बच्चे ने अपनी गुल्लक तोड़कर उसमें रखे पैसे भी निकालकर सभी के साथ घूमने चला गया था।
बच्चों के अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने बच्चों की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कहीं सुराग नही चल सका। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस टीम बच्चों की खोजबीन के लिए लखनऊ और गोरखपुर रवाना हुई। बच्चों के गोरखपुर में मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report