Back
गोपाल मंडल का बड़ा दावा: नीतीश अगले 5 साल रहेंगे मुख्यमंत्री!
Bhagalpur, Bihar
एंकर - जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है उन्होने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अगले 5 साल के लिए रहेंगे। प्रशांत किशोर जो आकर भर भर करता है प्रचारक है। हवा बनाते हैं बिहार में मैं दावे के साथ कहता हूं हर सीट पर हार मिलेगी। लोगों को पैसा देकर भोजन खिलाकर जमा कर लेता है पकड़ क्या है उसकी। उसको बिहार में कौन जानता है।
वहीं विधायक ने मुख्यमंत्री के मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। जहां तक हमको लगता है कि दांत सफाई करवाते हैं उसमे कुछ ऐसा हुआ होगा इसलिए मुँह चलाते हैं। वह हमें पूरा पसंद करते हैं करते रहेंगे हम ही तो बिहार में दूल्हा हैं। बुरे दिन से नीतीश कुमार के साथ हैं। हम राजद नहीं जेडीयू से चुनाव लड़ेंगे हाँलालू जी से मेरा रिश्ता अच्छा है। इधर भी हम आम पहुचाये थे। लालू जी हमको बहुत मानते हैं। एक दो टिकट इधर उधर करने कहते हैं वो कर भी देते है। उनसे रिश्ता है हम छोड़ नहीं सकते हैं।
Byte - गोपाल मंडल, जदयू विधायक
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
सोनम रघुवंशी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि मैहर से भी हत्यारन पत्नी की एक कहानी सामने आई है जिसे सुन कर हर कोई हैरान हैं
मैहर की अमदरा पुलिस ने एक दो साल पुराने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला 4 अक्टूबर 2023 को सामने आया था, जब नयागांव सुहौला निवासी राममिलन चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, हाल ही में इस मामले में जब दोबारा जांच शुरू की गई, तो कुछ पुराने बयानों में विरोधाभास नजर आया। इसके आधार पर मृतक की पत्नी फूलाबाई चौधरी से गहन पूछताछ की गई। प्रारंभ में उसने यह दावा किया कि वारदात के समय वह और उसके दो छोटे बच्चे ही घर पर थे।
हालांकि बाद में पुलिस की सख्ती और निरंतर पूछताछ के दौरान फूलाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पति राममिलन रोज़ाना उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। घटना वाली रात भी वह उसे प्रताड़ित करने की तैयारी में था — उसने कथित रूप से उसे तड़पाने के लिए लाल मिर्च पाउडर तैयार कर रखा था।
आरोपिया फूलाबाई के अनुसार, जब पति सो गया, तो उसने डर और आत्मरक्षा के भाव में कुल्हाड़ी से दो वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को घर से बाहर खींचकर रख दिया, ताकि मामला किसी बाहरी हमले का प्रतीत हो।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बाईट - महेन्द्र सिंह सीएसपी।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किशनगढ़ में मूसा माता मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक विकास पर जोर दिया..राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने आज खातोली गांव स्थित मूसा माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर, श्री मूसा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष काशीनाथ दरक ने गर्मजोशी से राज्यपाल का स्वागत और अभिनंदन किया।
राज्यपाल के पहुंचने पर, पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात्, राज्यपाल बागड़े ने मूसा माता चैरिटेबल ट्रस्ट किशनगढ़ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में, उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि व्यक्ति का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब वह आध्यात्मिक और संस्कारवान हो।
युवा भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने भी राज्यपाल का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर, एसडीएम किशनगढ़ सहित पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रुकने के बाद, राज्यपाल सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए, जिससे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
परबतसर
डिडवाना-कुचामन जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर रहे परबतसर दौरे पर
उपखण्ड के ग्राम पंचायत खोखर मे की जनसुनवाई
एंकर
डिडवाना-कुचामन जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत परबतसर उपखण्ड के ग्राम खोखर पहुचे। पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने खोखर स्थित खेड़ापति बालाजी के दर्शन कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण किया। वही जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने ग्राम पंचायत खोखर मे जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे कुल 14 प्रकरण आए। जिनमे राजस्व विभाग के 5, विधुत विभाग के 2, जलदाय विभाग के 2, पंचायत सें समन्धित 2 और अन्य 2 प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारीयो को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी कविता जसोरिया सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
MURDER
ANCHOR: अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के फ़ुटानी चौक के समीप बांस की झाड़ी में गुरुवार दोपहर सोलह साल के युवक साकिम का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। साकिम पिता मो.नसीम सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी चकना गांव का रहने वाला था और दो दिनों से घर से लापता था।वह घर से मोबाइल खरीददारी करने के नाम पर निकला था।जो घर नहीं लौटा था और परिजनों के द्वारा उनकी काफी तलाश की जा रही थी।बांस बिट्टी में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने सिकटी थाना को इसकी सूचना दी।जिसके बाद मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत सिकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।
मामले को लेकर मृतक के परिजन मो.आजम और अब्दुल मतीन ने बताया कि मृतक साकिम फुटानी चौक की हो रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था और उसी प्यार को पाने के लिए बैचेन रहता था।दो दिन पहले घर से वह मोबाइल की खरीददारी के लिए निकला था।लेकिन मोबाइल की खरीददारी के बजाय वह फुटानी चौक के ही रहने वाले दोस्त बाबू लाल के फोन पर उसके बुलाने पर वहां पहुंच गया।जहां बाबू लाल ने उस लड़की को लेकर आने का वायदा किया था।जिसके बाद फुटानी चौक के पास ही बांस की झाड़ी में युवक का शव मिला।परिजनों ने बताया कि प्रेमिका काफी खूबसूरत थी और बाबू लाल ने ही युवक की हत्या कर उसे बांस की झाड़ी में लटका दिया और उस लड़की अर्थात दोस्त की प्रेमिका को लेकर फरार हो गया!
इधर मामले में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि युवक दो दिनों से घर लापता था और ऐसी जानकारी मिल रही है कुआड़ी थाना क्षेत्र में लड़का रह रहा था।उन्होंने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।अब युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या,यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।युवक के मुख में खून का निशान था और उनके हाथ में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है।जिसकी सत्यता की पता लगाई जा रही है।एसडीपीओ ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया।
बाइट : परिजन
बाइट ::रामपुकार सिंह एसडीपीओ अररिया
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। बड़नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पत्नी द्वारा घूंघट नहीं करने से नाराज एक पिता ने अपने तीन साल के मासूम बेटे को सड़क पर बेरहमी से पटक दिया था। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने आरोपी पिता पर हत्या की धारा 302 में केस दर्ज कर लिया है।
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, 29 जून को उमरिया गांव निवासी आजाद शाह और उसकी पत्नी मुस्कान किसी पारिवारिक विवाद के चलते बड़नगर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। थाने से लौटते वक्त बारिश शुरू हो गई, तो आजाद ने बेटे तनवीर को गोद में ले लिया। चौपाटी क्षेत्र में गांव के कुछ लोगों को सामने आते देख उसने पत्नी से घूंघट डालने को कहा। मुस्कान के मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
गुस्से में आजाद ने तीन साल के तनवीर को जमीन पर पटक दिया। बच्चे को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
तनवीर को पहले बड़नगर अस्पताल, फिर जिला चिकित्सालय और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पहले आजाद शाह के खिलाफ सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, लेकिन अब बच्चे की मौत के बाद उस पर हत्या की धारा 302 जोड़ दी गई है। फिलहाल आरोपी जेल में है।
बाइट - एसपी प्रदीप शर्मा
0
Share
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
शराबी शिक्षक को डीईओ ने किया निलम्बित
स्कूल में शराब के नशे में बच्चों के साथ डांस करने का वीडियो सोसल मीडिया में हुआ वायरल
क्लास रूम में नशे में धुत शिक्षक बच्चों के साथ कर रहा है डांस
मोबाइल में गाना बजाकर क्लास में ही नाच रहे है गुरुजी
बच्चों ने शिक्षक पर रोज शराब पीकर स्कूल आने का लगा रहे है आरोप
शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट करने का भी लग रहा है आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक को किया गया निलम्बित
इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जिले में शिक्षकों को स्कूल टाइम पर शराब नही पीकर आने की हिदायत दी गई है ,,इसके बाद भी अगर कोई मामला निकलकर सामने आएगा तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
वाड्रफनगर विकासखण्ड के पशुपति पुर गांव का मामला
बाइट डीएन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
\\BONLY NORMAL\\B
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
301 गांवों की 201 महिलाओ और कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा, सात दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू
भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा क्षेत्र स्थित खामोर में आगुचा रोड पर स्थित रामनिवास दास महाराज के समाधी स्थल से विशाल तृतीय सप्तदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत हुईं।
आयोजक गोपाल तेली ने बताया की विशाल शोभायात्रा निकाली गई बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों के साथ 201 महिलाओ और कन्याओं ने कलश धारण किए। 301 गांवो की प्रभातफेरियों ने राम नाम के संकीर्तन से गांव को गुंजायमान कर दिया।हरोबोल प्रभातफेरियो, कलश यात्रा, श्रीमद भागवत पुराण के साथ नृसिंह मंदिर के महंत छेलबिहारी दास महाराज और अयोध्या से पधारे गोपाल दास महाराज को घोड़ी पर विराजित कर शोभायात्रा निकाली।नृसिंह मंदिर से रवाना हुई शोभायत्रा राज्यास रोड होते हुए दरोगा बस्ती, स्कूल चौराहा, तेजाजी चौक, मानक चौक, चारभुजा मंदिर से बावरी मोहल्ला होकर भजन कीर्तन और नाचते गाते खाखी जी महाराज समाधी स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में गोपाल तेली के पुत्र भेरू तेली ने श्रीमद भागवत कथा को अपने सिर पर धारण किया। यात्रा में जगह जगह भागवत पुराण की आरती उतारी और घर घर के बाहर पूजा अर्चना की गई तथा गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा के समाधी स्थल पर पहुंचने पर कलश धारण करने वाली महिलाओं का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथा वाचक पंडित केदार तिवाड़ी ने व्यासपीठ पर विराजित होकर कथा प्रारंभ की। कथा प्रारंभ में कथा व्यास केदार तिवाड़ी ने बताया की भगवान का नाम स्मरण मात्र से ही कही कर्मो के पापो का विनाश हो जाता हैं। कथा का समापन 9 जुलाई को होगा तथा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-3-7-25
Slug-Loot
Anchor-बांका में हथियार के बल पर लूटपाट का कोशिश रहा असफल हो हल्ला होने पर बदमाश सब भाग निकला।
Vo -घटना बांका जिला के कटोरिया बाजार कंचन गली निवासी नीरज शाह के यहां हुई निरज साह अपने आभूषण के दुकान पर बैठे हुए थे तभी नकाबपोश बदमाश अंदर प्रवेश किया और हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश की शोरगुन होने पर बदमाश भागने में सफल रहा मौके पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर छानबीन कर रही है। तीन बाइक पर छह बदमाश आए हुए थे घटना दिन का 2:30 बजे की है
Byite -ExMukya-Pradeep gupta
Repirt-Birendra banka
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- प्रयागराज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब विजय बहादुर नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई...
CLOSE PTC- परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है...वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा री है
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
देवकीनंदन ठाकुर को एक महीने में उड़ा दिया जाएगा !
प्रियाकांत जु मंदिर संस्थापक, प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी !
प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के फोन पर आया धमकी भरा ऑडियो मैसेज
ज्यादा होशियारी न करने की चेतावनी, एक महीने में उड़ाने का ऐलान !
अनुयायियों में धर्मगुरु की सुरक्षा को लेकर भय ! पुलिस को दी शिकायत ?
देवकीनंदन महाराज को पूर्व में भी से मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां,
पाकिस्तान से भी आई थी धमकी भरी कॉल, मंदिर पर पत्र भेजकर दी थी सामूहिक कत्लेआम की धमकी !
पूर्व में कार पर हो चुका है हमला, ड्राइवर की सूझ बूझ से बची थी जान !
अभी वृंदावन, मांट के वंशीवट पर भागवत कथा कह रहे हैं देवकीनंदन महाराज
विजय शर्मा,
सचिव, प्रियाकांत जु मंदिर, वृंदावन
0
Share
Report