Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Araria854312

अररिया में प्रेम प्रसंग के चलते 16 वर्षीय युवक की हत्या का मामला!

Ravi Kumar
Jul 03, 2025 14:03:06
Araria, Bihar
RAVI KUMAR/ ARARIA MURDER ANCHOR: अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के फ़ुटानी चौक के समीप बांस की झाड़ी में गुरुवार दोपहर सोलह साल के युवक साकिम का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। साकिम पिता मो.नसीम सिकटी थाना क्षेत्र के सालगुड़ी चकना गांव का रहने वाला था और दो दिनों से घर से लापता था।वह घर से मोबाइल खरीददारी करने के नाम पर निकला था।जो घर नहीं लौटा था और परिजनों के द्वारा उनकी काफी तलाश की जा रही थी।बांस बिट्टी में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने सिकटी थाना को इसकी सूचना दी।जिसके बाद मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत सिकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया। मामले को लेकर मृतक के परिजन मो.आजम और अब्दुल मतीन ने बताया कि मृतक साकिम फुटानी चौक की हो रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था और उसी प्यार को पाने के लिए बैचेन रहता था।दो दिन पहले घर से वह मोबाइल की खरीददारी के लिए निकला था।लेकिन मोबाइल की खरीददारी के बजाय वह फुटानी चौक के ही रहने वाले दोस्त बाबू लाल के फोन पर उसके बुलाने पर वहां पहुंच गया।जहां बाबू लाल ने उस लड़की को लेकर आने का वायदा किया था।जिसके बाद फुटानी चौक के पास ही बांस की झाड़ी में युवक का शव मिला।परिजनों ने बताया कि प्रेमिका काफी खूबसूरत थी और बाबू लाल ने ही युवक की हत्या कर उसे बांस की झाड़ी में लटका दिया और उस लड़की अर्थात दोस्त की प्रेमिका को लेकर फरार हो गया! इधर मामले में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि युवक दो दिनों से घर लापता था और ऐसी जानकारी मिल रही है कुआड़ी थाना क्षेत्र में लड़का रह रहा था।उन्होंने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।अब युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या,यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।युवक के मुख में खून का निशान था और उनके हाथ में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ है।जिसकी सत्यता की पता लगाई जा रही है।एसडीपीओ ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया। बाइट : परिजन बाइट ::रामपुकार सिंह एसडीपीओ अररिया
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement