Back
भीलवाड़ा में 301 गांवों की महिलाएं निकालीं भव्य शोभायात्रा!
Bhilwara, Rajasthan
\\BONLY NORMAL\\B
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
301 गांवों की 201 महिलाओ और कन्याओं ने निकाली शोभायात्रा, सात दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू
भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा क्षेत्र स्थित खामोर में आगुचा रोड पर स्थित रामनिवास दास महाराज के समाधी स्थल से विशाल तृतीय सप्तदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत हुईं।
आयोजक गोपाल तेली ने बताया की विशाल शोभायात्रा निकाली गई बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों के साथ 201 महिलाओ और कन्याओं ने कलश धारण किए। 301 गांवो की प्रभातफेरियों ने राम नाम के संकीर्तन से गांव को गुंजायमान कर दिया।हरोबोल प्रभातफेरियो, कलश यात्रा, श्रीमद भागवत पुराण के साथ नृसिंह मंदिर के महंत छेलबिहारी दास महाराज और अयोध्या से पधारे गोपाल दास महाराज को घोड़ी पर विराजित कर शोभायात्रा निकाली।नृसिंह मंदिर से रवाना हुई शोभायत्रा राज्यास रोड होते हुए दरोगा बस्ती, स्कूल चौराहा, तेजाजी चौक, मानक चौक, चारभुजा मंदिर से बावरी मोहल्ला होकर भजन कीर्तन और नाचते गाते खाखी जी महाराज समाधी स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में गोपाल तेली के पुत्र भेरू तेली ने श्रीमद भागवत कथा को अपने सिर पर धारण किया। यात्रा में जगह जगह भागवत पुराण की आरती उतारी और घर घर के बाहर पूजा अर्चना की गई तथा गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की। शोभायात्रा के समाधी स्थल पर पहुंचने पर कलश धारण करने वाली महिलाओं का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथा वाचक पंडित केदार तिवाड़ी ने व्यासपीठ पर विराजित होकर कथा प्रारंभ की। कथा प्रारंभ में कथा व्यास केदार तिवाड़ी ने बताया की भगवान का नाम स्मरण मात्र से ही कही कर्मो के पापो का विनाश हो जाता हैं। कथा का समापन 9 जुलाई को होगा तथा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement