Back
गोकुल सेतिया की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग, सिरसा में हड़कंप!
Sirsa, Haryana
एंकर रीड सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जंग शुरू कर दी है। गोकुल सेतिया के निशाने पर सिरसा के भ्रष्ट अफसर और कर्मचारी लगातार आ रहे है। पिछले दिनों सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए गोकुल सेतिया ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से एक्शन लेने की गुजारिश की थी जिसके बाद सीएम सैनी ने तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। उसके बाद अब गोकुल सेतिया ने एक पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसके भ्रष्टाचार के सबूत जल्द ही गोकुल सेतिया सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा को सौंपेंगे। गोकुल सेतिया ने खुले आम सिरसा के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली है कि अगर किसी भी अफसर या कर्मचारी ने सिरसा में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोकुल सेतिया के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए इस अभियान से भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचना शुरू हो गया है। इसके साथ ही गोकुल सेतिया ने कहा कि अगर मेरे को मेरे किसी साथी के बारे में भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए जानकारी मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करुगा। गोकुल सेतिया का दावा है कि सिरसा के डीसी ऑफिस में भी एक कर्मचारी ने 5 लाख की रिश्वत ली थी जिसके सूचना मिलने के बाद सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा ने तुंरत प्रभाव से उस कर्मचारी को अपने ऑफिस से हटा दिया है। गोकुल सेतिया ने सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा के भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदम की जमकर तारीफ भी की है। गोकुल सेतिया का कहना है कि डीसी सिरसा और मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और सिरसा को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे। गोकुल सेतिया आज सिरसा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
वोल 1 सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का कहना है कि किसी भी सूरत में सिरसा में करप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोकुल सेतिया की सिरसा के अफसरों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि सिरसा में भ्रष्ट अफसर हो जाए सावधान जब तक गोकुल सेतिया जिन्दा है तब तक भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देने दूंगा। गोकुल सेतिया का दावा है कि सिरसा के डीसी ऑफिस में भी एक कर्मचारी ने 5 लाख की रिश्वत ली थी जिसकी जानकारी
डीसी शांतनु शर्मा को मिली तो डीसी सिरसा ने मामले में संज्ञान लेने के बाद कर्मचारी को अपने ऑफिस से हटा दिया है। गोकुल सेतिया ने डीसी सिरसा की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीसी सिरसा और मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
वोल 2 गोकुल सेतिया ने कहा कि सिरसा के पूर्व तहसीलदार के भ्रष्टाचार के सबूत सरकार के सामने रखे थे।
सरकार ने भ्रष्ट तहसीलदार के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर सस्पेंड किया है ।
गोकुल सेतिया का कहना है कि एक पटवारी के खिलाफ भी भ्रष्टाचार की शिकायते मिली है जल्द ही सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा को पटवारी की शिकायत दूंगा। एक जुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ सिरसा वासी लड़ाई लड़ेंगे।
भ्रष्टाचार को खत्म करने में अब सिरसा ने पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया है । जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे। भ्रष्टाचार को खत्म करके क्लीन सिरसा करेंगे। जिला प्रशासन के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जीतेंगे। मेरे को सब पता है कि कौन कौन सा अफसर भ्रष्टाचार में शामिल है। मेरा कोई साथी मलाई खाने का इच्छुक है तो वो सावधान हो जाए। मेरे लिए सबसे पहले मेरी छवि है मेरी छवि को कभी भी कोई दाग नहीं लगने दूंगा। मेरे कोई भी साथी भ्रष्टाचार में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी मैं एक्शन लेने से पीछे नहीं हटूंगा।
मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था। भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीरता से रणनीति बनानी होगी।
तहसीलदार भ्रष्टाचार के मामले में रेड सिंगल में था। उसके टच में आने वाले कर्मचारी येलो सिंगल में है।
अगर वो कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो वो भी भ्रष्टाचार के मामले में रेड सिंगल में आ सकते है।
रेड सिंगल में आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वोल 3 सिरसा पुलिस द्वारा गली चौराहे पर पब्लिक के चालान काटने के सवाल पर गोकुल सेतिया का कहना है कि मैं इस बारे में सिरसा के एसपी से बातचीत करुगा। सिरसा पुलिस अगर बेवजह सिरसा की जनता को परेशान करेगी तो उन पर रोक लगनी चाहिए। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के संगठन के विस्तार को लेकर गोकुल सेतिया का कहना है कि हमने अपने विचार हाई कमान को दे दिए है। अब फैसला हाईकमान ने करना है।
पिछले दिनों मैं दिल्ली की मीटिंग में भी गया था। गोकुल सेतिया का कहना है कि जिन कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का विरोध किया अगर उन लोगों को संगठन में पद मिलता है तो ऐसे संगठन का कोई फायदा नहीं है। ऐसे लोगों को तवज्जो मिलने पर विधायक या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मनोबल को ठेस पहुंचेगी।
बाइट गोकुल सेतिया , कांग्रेस विधायक , सिरसा।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement