Back
डूंगरपुर में गिव अप अभियान की अवधि बढ़ी, अब 31 अगस्त तक!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन- सरकार ने फिर बढाई गिव अप अभियान की अवधि, अब 31 अगस्त तक चलेगा अभियान, डूंगरपुर में 3 हजार 514 परिवारों ने किया खाद्य सुरक्षा योजना से गिव अप, 27500 नए परिवार जुड़े
एंकर इंट्रो- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र परिवारो के नाम स्वेच्छा से हटाने के लिए राज्य सरकार ने एक बार गिव अप अभियान की अवधि बढ़ा दी है | पहले ये अवधि 30 जून तक थी लेकिन अब सरकार ने ये अवधि 31 अगस्त तक कर दी है | अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में अभी तक अपात्र 3 हजार 514 परिवारों के 13169 लोगो ने खाद्य सुरक्षा योजना से अपने नाम कटवा लिए है | वही गिव अप अभियान के बाद डूंगरपुर में खाद्य सुरक्षा योजना में 27500 नए परिवार जुड़े है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अवैध रूप से लाभ लेने वाले लाभार्थियो के लिए गिव अप अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास चौ पहिया वाहन हो, आयकर दाता हो, ग्रामीण क्षेत्रो में 1500 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन पर मकान बना हो और आर्थिक रूप से सक्षम होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा योजना में अवैध रूप से लाभ उठा रहे हो वे स्वयम इस अभियान के तहत योजना से गिव अप कर सकते है | सरकार की ओर से ऐसे लोगो को लगातार मौका दिया जा रहा है | जिसके तहत पहले अभियान की अंतिम तिथि 30 जून थी लेकिन सरकार ने इस अवधि को बढ़ाते हुए अब अभियान की तारीख 31 अगस्त तक कर दी है |
अपात्र 3514 परिवारों के 13169 लोगो ने किया गिव अप
जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के चलाए जा रहे गिवअप अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 2 लाख 87 हजार 469 परिवार चयनित है | इसमें से चौ पहिया वाहनधारी, आयकर दाता, ग्रामीण क्षेत्रो में 1500 स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन पर मकान वाले और आर्थिक रूप से सक्षम अपात्र 3514 परिवारों के 13169 लोगो ने अपने नाम योजना से कटवा लिए है |
31 अगस्त 2025 तक का समय, फिर होगी 27 रुपए के हिसाब से वसूली
जिला रसद अधिकारी मणिलाल खिंची ने ने बताया की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने अवैध रूप से योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को अब 31 अगस्त 2025 तक का अब अंतिम समय दिया है | जिसके तहत वे स्वयम योजना से गिव अप करके विभागीय कार्रवाई से बच सकते है | वही उन्होंने बताया की यदि 31 अगस्त 2025 तक अवैध रूप से योजना के लाभार्थी गिव अप नहीं करते है तो विभाग ऐसे लोगो से विभागीय नियमानुसार अब तक उठाये गए गेंहू की 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूली करेगा |
गिव अप अभियान के बाद जिले में जुड़े 27500 नए परिवार
इधर जिला रसद अधिकारी मणिलाल खीची ने बताया की गिव अप अभियान के चलते डूंगरपुर जिले में नए पात्र लोगो को खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने का भी मौका मिला है | उन्होंने बताया की वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले 15 हजार 500 परिवारो के साथ वर्ष 2025 में 26 जनवरी से पोर्टल खुलने के बाद 12 हजार परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल होने का मौका मिला है |
बाईट-1 मणिलाल खिंची जिला रसद अधिकारी डूंगरपुर
बाईट-2 मणिलाल खिंची जिला रसद अधिकारी डूंगरपुर
बहरहाल डूंगरपुर जिले में अभी तक 3 हजार 514 अपात्र परिवारो ने अपने नाम योजना से कटवाए है | वही सरकार ने गिव अप अभियान की अवधि दो माह ओर बढ़ा दी है | ऐसे में तय समय में नाम नहीं कटवाने पर अपात्र परिवारों को वसूली का सामान करना पड़ेगा | वही विभाग के इस अभियान से जहा सक्षम लोग योजना से बाहर हो रहे वही पात्र होते हुए भी योजना से वंचित लोगो को योजना का लाभ मिल सकेगा |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement