Back
महिला ने जनसुनवाई में जहर लेकर दी आत्महत्या की धमकी!
Neemuch, Madhya Pradesh
नीमच। चेनपुरा गांव की एक महिला मंगलवार को जनसुनवाई में अपने साथ जहर की शीशी लेकर पहुंची, यह कहते हुए कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी। महिला, अनुकुँवर पति गोवर्धनसिंह, का आरोप है कि दबंगों ने उसके घर का रास्ता बंद कर दिया है और प्रशासन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
जनसुनवाई में उपस्थित लोगों की नजर पड़ने से अनुकुँवर जहर खाने से रुक गईं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसियों ने अतिक्रमण कर उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कहीं से भी मदद नहीं मिली। इसी निराशा के कारण वह आज जहर के साथ जनसुनवाई में पहुंची थीं।
इस घटना के बाद, एसडीएम संजीव साहू ने मामले का संज्ञान लिया और कहा कि वे दोनों पक्षों को तहसील कार्यालय बुलाकर इस विवाद का समाधान करेंगे। वहीं, तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने मौके का मुआयना किया है और पाया कि महिला के घर का रास्ता पूरी तरह से बंद नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों पक्षों ने अतिक्रमण कर रखा है। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि अगर दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं होता है, तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती पेश करती है, जिसमें एक आम नागरिक को न्याय के लिए इस हद तक मजबूर होना पड़ा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले का क्या समाधान निकालता है और क्या अनुकुँवर को न्याय मिल पाता है।
BITE 01 अनुकुँवर पति गोवर्धनसिंह, फरियादी
BITE 02 संजीव साहू, एसडीएम नीमच
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement