Back
जहानाबाद में बाइक टक्कर: रिटायर्ड कर्मी की मौत, युवक घायल
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 01-07-2025
SLUG - ACCIDENT
A.INTRO - खबर जहानाबाद से है जहां एनएच-22 पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार एक रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के मई गांव के समीप की है। मृतक की पहचान मखदुमपुर थाना अंतर्गत सबदलपुर गांव निवासी घुटनराम के रूप में की गई है। जो जिला कल्याण विभाग के रिटायर्ड कर्मी बताये जाते है। वही घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने पेंशन संबंधित कार्य को लेकर मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से समाहरणालय आये थे। जहां से वह अपना कार्य कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मई गांव के समीप एनएच-22 के टर्निंग प्वाइंट पर सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनो घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में दोनो को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरा इलाजरत है। परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। वही घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार बताया जाता है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। इस संबंध पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक 65 वर्षीय रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गयी है। जबकि दूसरा एक युवक घायल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Byte - गुड्डू सिंह,परिजन
एम बारी,पुलिस अधिकारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement