Back
राज्य सरकार ने एसआई भर्ती 2021 को निरस्त नहीं किया, हाईकोर्ट ने सुनवाई तय की!
MPMahesh Pareek
FollowJul 01, 2025 12:37:11
Jaipur, Rajasthan
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
खबर की फीड TVU 78 से SI JPR नाम से भेजी गई है
इंट्रो- राज्य सरकार ने एसआई भर्ती 2021 को फिलहाल निरस्त नहीं करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले को अंतिम निस्तारण के लिए 7 जुलाई का दिन तय किया है। जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद पेश हुए। उनकी ओर से कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पेश कर कहा कि फिलहाल भर्ती को निरस्त नहीं किया जा सकता। अभी तक की जांच में काफी कम अभ्यर्थी दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया की 313 अभ्यर्थी पहली बार किसी सरकारी सेवा में चयनित हुए हैं। इनमें से सिर्फ 35 अभ्यर्थी ही दोषी पाए गए हैं। वहीं यदि कुल पदों की बात के जाए तो कुल 838 अभ्यर्थियों में से केवल 53 अभ्यर्थी की दोषी पाए गए हैं और 785 अभ्यर्थियों के खिलाफ कोई प्रमाण नहीं मिला है। ऐसे में दोषी अभ्यर्थियों को अलग किया जा सकता है। महाधिवक्ता ने बताया कि छह मंत्रियों की सब कमेटी ने एसआईटी जांच को आगे बढ़ाने और समस्त दोषियों को गिरफ्तार करने, दोषी अभ्यर्थियों की सेवाएं समाप्त कर उन्हें आगामी भर्तियों के लिए अयोग्य घोषित करने और पर्याप्त पदों पर नई भर्ती कर उसमें आयु सीमा में छूट देने के साथ ही इस स्तर पर एसआई भर्ती को निरस्त नहीं करने की सिफारिश की है। कमेटी की इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री स्तर पर भी अप्रूव्ड किया जा चुका है। महाधिवक्ता ने बताया कि सांख्यिकी विभाग की ओर से की तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार पूर्व की भर्तियों की तुलना में इस भर्ती में किसी क्षेत्र विशेष से अधिक अभ्यर्थियों का चयन भी नहीं हुआ है। मामले में जांच सही दिशा में चल रही है। इसलिए अभी भर्ती को रद्द करना जल्दबाजी होगी। दूसरी ओर सफल अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी के निर्णय के बाद अब याचिका सारहीन हो गई है। इसलिए इस याचिका को खारिज किया जाए और याचिकाकर्ता चाहे तो सब कमेटी के इस निर्णय को अलग से याचिका दायर कर चुनौती दे सकते हैं। वहीं याचिकाकर्ता के सीनियर एडवोकेट आरपी सिंह ने कहा की सरकार प्रकरण को किसी भी तरह से टालना चाहती है। अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनकर मामले के अंतिम निस्तारण के लिए 7 जुलाई को सुनवाई तय की है।
BYTE 1 - हरेन्द्र नील, याचिकाकर्ता के वकील
BYTE 2 - विज्ञान शाह, अतिरिक्त महाधिवक्ता
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KBKuldeep Babele
FollowJul 11, 2025 11:03:260
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 11, 2025 11:03:14Gaya, Bihar:
पेट्रोलिंग वाहन से ग्रामीण की मौत पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोलिंग वाहन को किया आग के हवाले, आत्मरक्षा में पुलिस ने किया कई राउंड हवाई फायरिंग, घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पहुँची पुलिस।
बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर से ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला बोला दिया है और वाहन को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे है और मामले की छानबीन कर रहे है।
दरसअल पूरा मामला यह है कि जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कोठी थाना की पुलिस अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी कि थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा के पास मोटरसाइकिल सवार युवक वाहन को आते देख भागने लगा और युवक को भागते देखकर पुलिस को शक हुआ और उसका पीछा करने लगी इस दरम्यान मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और तेज रफ्तार में आ रही पुलिस वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस पर जमकर पथराव किया और पुलिस वाहन को आगे के हवाले कर दिया। वंही इस घटना में पेट्रोलिंग में तैनात दो पुलिसकर्मियों घायल हो गए हैं जिसको स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
वंही इस घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक युवक कोठी थाना क्षेत्र के मेधा स्थान गाँव का रहनेवाला देवबली उर्फ बाबू चौधरी उम्र 40 वर्ष के रूप में पहचान हुई है। वंही इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों शव को लेकर सड़क को जाम कर बवाल काटा रहे है और पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे है और आक्रोशित ग्रामीणों को इमामगंज पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ अमित कुमार समझने का प्रयास कर रहे है और पूरे मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे है।
वहीं इस संबंध इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस शराब कारोबार के शक में देवबली का पीछा कर रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। आकर्षित ग्रामीणों के द्वारा कोठी थाना की गश्ती पुलिस वाहन में आग लगा दी गई है। जबकि पुलिस परिपथराव किया गया है। इस दौरान पुलिस ने देखा और भीड़ को काबू करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी किया है। उन्हें समझाया जा रहा है कि दोषी के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी। शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है।
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 11, 2025 11:03:07Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - श्रावण मास के प्रारंभ होते ही कावड़ यात्राओं का भी दौर शुरू हो जाता है।
आज पहले ही दिन
बड़वाह के महाकाल बेड़ा संघ के बैनर तले सैकड़ों कावड़ियों ने खेड़ीघाट बड़वाह से नर्मदा का जल कावड़ में लेकर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकाली।
उत्तर प्रदेश बरेली के जय श्री महाकाल बेड़ा संघ के स्वर्गीय महेंद्र सिंह सत्यप्रकाश अग्रवाल की स्मृति में सैकड़ों कांवड़ियों ने मां नर्मदा का कांवड़ों मे जल भरकर पूजन आरती की।
पश्चात मां नर्मदा के पवित्र जल को कावड़ में लेकर कावड़िए इंदौर इच्छापुर हायवे से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन की ओर कावड़ यात्रा पर रवाना हुए।
लगभग 120 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बुधवार को यह प्रथम जत्था उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के दरबार में जल अर्पण करेगा।
बोल बम हर-हर महादेव" के जयकारों के साथ उत्साही माहौल में कावड़ यात्रा रवाना हुई ।
कावड़ यात्रा के प्रशांत अग्रवाल ने बताता 19 वर्षों से लगातार कावड़ यात्रा निकाली जा रही है।
लगभग 230 गणमान्य नागरिक इसमें शामिल है।
VISUAL -1
BYTE - प्रशांत अग्रवाल , कावड़ यात्री
rakesh Jaiswal khargone mp
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 11, 2025 11:02:56Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-जबलपुर संभाग के कमिश्नर धनंजय सिंह का आज नरसिंहपुर दौरा हुआ इस दौरान कमिश्नर धनंजय सिंह ने जिले की आंगनवाड़ी केदो का निरीक्षण करते हुए तेंदूखेड़ा में पौधारोपण किया वही मीडिया से कमिश्नर धनंजय सिंह ने बताया कि महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के हमले के साथ उन्होंने बैठक करते हुए यह जानकारी ली की शासन की योजनाओं का लाभ हर उसे पात्र व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं जो उसके लिए पात्र है वही कमिश्नर इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए कमिश्नर के साथ जिले की कलेक्टर शीतल पतले और तमाम आल्हा अधिकारी मौजूद रहे,,,,
बाइट,,,धनंजय सिंह भदौरिया कमिश्नर जबलपुर
0
Share
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 11, 2025 11:02:47Jhabua, Madhya Pradesh:
पेटलावद पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई हे....रतलाम झाबुआ रोड पर आतंक मचाने वाली शिवा_11 गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे....यह बदमाश आए दिन रतलाम झाबुआ रोड पर गुजरने वाले वाहनों को रस्ते में रोककर वारदात को अंजाम देते हे ....राहगीरों के साथ मारपीट पत्थरबाजी आए दिन यह गैंग करती थी....जिसको लेकर पुलिस लगातार इनकी तलाश में थी....इस गैंग के साथियों ओर मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला हे ताकि बदमाशों के पुलिस का खौफ बना रहे...पुलिस की नजरों से यह चोर बच नहीं सकते
.दिनांक 10.07.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि शिवा व उसके साथी भुरालाल ग्राम मोर, खाखरापाडा फाटे पर अपने साथियों के साथ खडे है, यदि तत्काल घेरा बंदी की जाये तो पकड में आ सकते है। चौकी प्रभारी करवड एवं चौकी प्रभारी सारंगी को टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड हेतु भेजा, आरोपियों की घेराबन्दी कर पकडकर पुलिस चौकी करवड पर लाया गया, आरोपियों से नाम पता पूछते अपना नाम भुरा पिता बालु मोरी निवासी खाखरापाडा, शिवा पिता दुधा ताड निवासी छायन, दिलीप पिता धरमसिंह निवासी गुणावद एवं 01 बाल अपचारी एवं उसके साथियों द्वारा घटना को अंजाम देना बताया, आरोपियों को गिरफ्तार किया, घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल जप्त की गई। शिवा-11 गैंग द्वारा आये दिन राहगीरो को व आसपास क्षेत्र के रहवासियों को परेशान किया जा रहा था, उक्त गैंग के मुखिया शिवा एवं उसके साथी जेल जाने से रतलाम-झाबुआ मार्ग में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया है। शिवा-11 गैंग के मुखिया एवं उसके साथियों को जेल भेजे जाने से आम जनता काफी खुश हे.....
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 11, 2025 11:02:24Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - ट्रक ओर कार की जोरदार टक्कर ।
टक्कर के बाद ट्रक फरार ।
ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ट्रक किया जब्त ।
कार में सवार थे जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल (पत्नी) और राहुल अग्रवाल (बेटा )
राजुल होंडा का मालिक है पीड़ित परिवार ।
ऋतु अग्रवाल की मौके पर मौत ।
राकेश ओर राहुल अग्रवाल गंभीर ।
एनएच 30 तिंदनी की घटना । कोतवाली थाना का मामला ।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ।
बाईट - 1 - प्रत्यक्षदर्शी
बाईट - 2 - प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 11, 2025 11:02:16Ranchi, Jharkhand:
रांची/ब्रेकिंग
रिम्स फाइनल इयर छात्र द्वारा रांची यूनिवर्सिटी में किया जा रहा विरोध प्रदर्शन
फाइनल इयर के रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर किया जा रहा विरोध
एग्जाम कंट्रोलर के चैंबर में छात्र रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे
0
Share
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 11, 2025 11:01:07Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने साफ शब्दो में चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा है की चिराग पासवान और उनके सासंद को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। उनकी अपनी पार्टी है निजी पार्टी है वह स्वतंत्र है। यदि अकेले चुनाव लङना चाहते है तो घोषणा करके लङ जाए । नीचे कुछ बोलते है मंच पर कुछ बोलते है।इस तरह की बाते नही होना चाहिए जो भी इनकी इच्छा है वह फैसला ले लें। महेश्वर हजारी ने खगङिया के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मिडिया के सबाल का जबाब दे रहे थे। सूचना जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी से यह सवाल किया गया था कि एनडीए गठबंधन में रहते हुए चिराग पासवान और उनके नेताओं के द्वारा लगातार यह वयान दिया जा रहा है की बिहार में ला एंड आर्डर ध्वस्त हो चुका है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। क्या कहा महेश्वर हजारी ने आप खुद सुनिए
BYTE
महेश्वर हजारी,मंत्री बिहार सरकार
1
Share
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 11, 2025 11:00:56Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
अरवल में डीबीटी से पेंशन मिलने पर लाभार्थियों में खुशी
SANJAY ARWAL
ANC अरवल जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बड़ी राहत की सौगात दी गई। 85 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को डीबीटी के ज़रिए पेंशन की राशि उनके खातों में भेजी गई। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री हरी साहनी और डीएम कुमार गौरव की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संबोधन भी इस दौरान लाभार्थियों को दिखाया गया।
VO कार्यक्रम में डीबीटी माध्यम से 85 हजार लाभार्थियों को करीब 9 करोड़ 35 लाख रुपये की पेंशन राशि सीधे उनके खातों में भेजी गई। पेंशन मिलने से लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की, किसी ने सरकार को धन्यवाद दिया तो किसी ने राशि और बढ़ाने की मांग की। डीएम कुमार गौरव ने बताया कि इस बार पेंशन नई दरों के अनुसार भेजी गई है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही। जिले के सभी प्रखंडों में लाभुकों की उपस्थिति रहे।
BYTE 1 कुमार गौरव डीएम
2 पेंशन लेने वाले लाभुक
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 11, 2025 11:00:45Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर- खैरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा एप की नागपुर ब्रांच को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में सट्टा रैकेट से जुड़े छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य संचालक समेत कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, 2.28 लाख रुपये बैंक खातों में, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक, 8 आधार कार्ड, पासपोर्ट, वाई-फाई राउटर और सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर समेत करीब 7.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर सायबर सेल और थाना छुईखदान की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नागपुर में दबिश दी। एक फ्लैट में मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा खिलाया जा रहा था। फ्लैट से आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो ‘शिवा बुक’ एप पर देश के विभिन्न राज्यों में सट्टा संचालन कर रहे थे।
देशभर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क के तार पहले भी ‘महादेव बुक’ और ‘अन्ना रेड्डी’ जैसे बड़े रैकेट से जुड़े रहे हैं, जिनके लिंक दुबई तक पाए गए हैं। तथ्य यह भी सामने आया है कि महादेव बुक, अन्ना रेड्डी, लोटस, शिवनाथ और अब शिवा बुक जैसे एप असल में एक ही सोर्स कोड और सर्वर से ऑपरेट होते हैं। शातिर ठग बस इन एप्स के नाम बदलकर अलग-अलग पहचान के साथ एक ही अवैध नेटवर्क को संचालित करते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह ऑनलाइन सट्टा एक ही सोर्स कोड पर चलता है, बस सर्वर,नाम और लोगो बदलकर पुलिस और जनता को गुमराह कर नए ग्राहकों को फंसाते रहते हैं।
एजेंसियों के अनुसार यह नेटवर्क हवाला, ड्रग्स और बिटकॉइन के संदिग्ध लेनदेन में भी शामिल रहा है। खैरागढ़ पुलिस जब्त डेटा और बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है
बाइट- लक्ष्य शर्मा, एसपी खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 11, 2025 11:00:36Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में महिला प्रोफेसर की लाश संदिग्ध हालत में उन्हीं के घर में मिली है मामला जबलपुर के गढ़ा इलाका का है जहां पर रहने वाली प्रज्ञा अग्रवाल जो की होम साइंस कॉलेज में प्रोफेसर थी उनकी लाश उनके घर में ही संदिग्ध में मिली है मामले की सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस बल और सी एस पी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर के शरीर में कट की निशान भी है इसलिए पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है साथी महिला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है आगे कार्रवाई में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि महिला होम साइंस कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर पद पर थी और अपने घर पर रहती थी लेकिन उनके साथ कौन रहता था इस बात की जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिल पाई है फिलहाल पूरा मामला भी जांच के दायरे में है
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Share
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 11, 2025 11:00:31Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के किसानों को बढ़े बिजली टैरिफ का झटका. बिजली नियामक आयोग ने बिजली दर का नया टैरिफ किया है जारी. किसान नेता पारस नाथ साहू ने पुनर्विचार करने की मांग. पहले की तरह रखा जाए बिजली का दर. बिजली बिल बढ़ोतरी को बताया निंदनीय. किसानों का आय दिन ब दिन गिरता जा रहा है और बिजली का दर बढ़ाया जा रहा है- पारसनाथ साहू
बाईट- पारसनाथ साहू, किसान नेता, छत्तीसगढ़.....
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के जनेटा में दरगाह की आड़ में अवैध अस्पताल संचालित किए जाने और सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे के मामले में आरोपी जनेटा दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाहिद मियां की मुश्किलें बड़ सकती है
शिकायतकर्ता जावेद मोहम्मद ने ED, NIA ,ATS सहित गृह मंत्री को पत्र भेज कर शाहिद मियां की बेनामी प्रॉपर्टी की जांच की मांग की है ,शिकायत कर्ता ने दरगाह की आड़ में खाड़ी के देशों से अकूत संपत्ति इकठ्ठा किए जाने की आशंका जताई ।
बता दे ,शिकायतकर्ता मोहम्मद जावेद की शिकायत पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 महीने पहले दरगाह पर अवैध अस्पताल .पकड़ा था और सरकारी तालाब की 40 बीघा जमीन को भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया था ,बनियाठेर थाना इलाके के जनेटा की दरगाह शरीफ का मामला ।
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 11, 2025 11:00:21Koderma, Jharkhand:
लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने वाली देश की पहली और एकमात्र हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए कोडरमा के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना आज से शुरू हो गया है। ट्रेन के जरिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का आज विधि पत्र रूप से उद्घाटन किया गया।
वीओ :- 1
हावड़ा दिल्ली में लाइन के कोडरमा जंक्शन के आउटर लाइन पर खड़ी यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी है। जिसके जरिए आज से कोडरमा के लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। यह ट्रेन 30 जुलाई तक यहीं खड़ी रहेगी और इसके जरिए आंख, कान, नाक, गला दांत समेत अन्य बीमारियों का न सिर्फ इलाज किया जाएगा, बल्कि ऑपरेशन भी प्रसिद्ध चिकित्सकों के टीम के द्वारा किया जाएगा।
बाइट :- डॉ रोहिणी बी चौगुले, प्रमुख, लाइफलाइन एक्सप्रेस
वीओ :-2
स्वास्थ्य मंत्रालय और रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से चलाई जाने वाली यह मल्टी सुपर सपेशिलिटी हॉस्पिटल ट्रेन के दो डब्बे में ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है जबकि बाकी के कोच में जांच लैब और प्री- पोस्ट केयर यूनिट बनाए गए हैं। 20 दिनों तक लगातार इस ट्रेन के माध्यम से लोग अपने बीमारियों के इलाज के लिए यहाँ स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। लोगों को यहां तक लाने -ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बाइट :- ऋतुराज, उपायुक्त, कोडरमा
वीओ :- 3
इस ट्रेन के जरिए न सिर्फ लोगों की बीमारियों का इलाज होगा बल्कि आंख के लिए चश्मा और कान के लिए यंत्र भी वितरित किए जाएंगे। इलाज और ऑपरेशन के अलावा यहां बीपी-शुगर के मरीजों के जांच की भी व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले लोगों का मानना है की ट्रेन के जरिए उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए अनोखी पहल की गई है।
बाइट :- इलाज कराने पहुंचे लोग
अंतिम वीओ :-
कोडरमा जंक्शन के आउटर लाइन पर खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस से सटे सीएच स्कूल मैदान में ओपीडी बनाया गया है। जहां पूछताछ केंद्र, रजिस्ट्रेशन एरिया और वेटिंग एरिया में बारी-बारी से लोग पहुंच रहे हैं और अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव के अलावे जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
0
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 11, 2025 10:52:20Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान बडहलगंज जाने वाले पुल के पास एक शातिर चेन स्नैचर अंशू मिश्रा निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से छीनी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना और देवरिया व गोरखपुर में भी ऐसी घटनाओं को कबूला। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है, जबकि बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। गिरफ्तारी में थाना दोहरीघाट की पुलिस
2
Share
Report