Back

रिन्द नदी पर ग्रामीण चंदा कर खुद बना रहे लकड़ी का पुल,
Bakewar, Uttar Pradesh:
*जनप्रतिनिधियों की अनदेखी:रिन्द नदी में चंदा कर ग्रामीण बना रहे है लकड़ी का वैकल्पिक पुल*
*----जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आईना दिखा रहा हैं दो ग्रामीण महिलाओं का साहस*
जनपद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र व देवमई ब्लॉक के के अंतर्गत रिन्ध नदी किनारे बसे कृपालपुर गांव की महिलाओँ ने रिन्ध नदी में आवागमन आसान बनाने के लिए लकड़ी का एक वैकल्पिक पुल बनाने का काम युद्घस्तर शुरू कर दिया है। आसपास के ग्रामीण तीन दशकों से सांसदों व विधायकों से नदी पर पुल की निरन्तर मांग करते चले आ रहे है। पर सुनवाई नही
0
Report