Back
गिरिडीह के वाटर फॉल ने विकराल रूप धारण किया, सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत!
MSMrinal Sinha
FollowJul 10, 2025 09:35:32
Giridih, Jharkhand
एभीबी : लगातार हो रही मुश्लाधर बारिश के बाद केवल खेतो व तालाबों में ही पानी जमा नहीं हो रही है. बल्कि बारिश के कारण कई नदियां भी उफान पर है. उसरी नदी पर अवस्थित वाटर फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया है. हम जो तस्वीर आपको दिखा रहे है यह गिरिडीह के लोगों ने शायद ही पहले कभी देखा होगा. क्योंकि वाटर फॉल एक ऐसा पर्यटक स्थल है जंहा सालों भर सैलानियों का आना लगा रहता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल यंहा पर्यटक नहीं पहुंच रहे है. लेकिन कुछ लोग अभी भी भारी बारिश के बीच यंहा पहुंच रहे है. ऐसे में अगर यंहा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम नहीं किए जाते है तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. फिलहाल अभी वाटर फॉल पहुंचना खतरे को आमंत्रण देना जैसा है.
बाईट : पर्यटक
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArjun Devda
FollowJul 10, 2025 17:32:30Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की सतर्कता और बहादुरी से एक महिला की जान बच गई। मामला अजनाल नदी के खेड़ीपुरा नाका पुल का है, जहां एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
VO1 हरदा शहर के खंडवा रोड पर आज शाम को एक महिला
गुड्डी बाई, उम्र 50 वर्ष, निवासी खेड़ा — पारिवारिक विवादों और पति द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर, पुल से कूदने का प्रयास कर रही थीं। वह पुल की रेलिंग से लटक रही थीं और कुछ ही क्षणों में नीचे गहरी नदी में गिरने वाली थीं।
इसी दौरान सूचना मिलते ही थाना यातायात की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए साहसिक कदम उठाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया।
हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने तत्परता और बहादुरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों — बंसल चौधरी, विमल पटेल, कपिल इवने और देवेंद्र पांडे — को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
VO2यह घटना डॉ मोहन की सरकार में पुलिस की सतर्कता और जनसेवा के प्रति समर्पण का एक जीवंत उदाहरण है। समय पर की गई कार्रवाई ने एक जान बचाई — और एक परिवार को टूटने से रोक दिया।
बाइट 01 बंसत चौधरी, पुकिसकर्मी,
बाइट 02 अभिनव चौकसे एसपी
हरदा से अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट
1
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 10, 2025 17:32:18Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक ढाबे पर खाना पैक कराने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद 5 युवकों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद नाराज परिजनों और लोगो ने जीरापुर में चौराहे पर शव रखकर करीब 3 घंटे तक आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम किया। पुलिस ने बताया कि मृतक संजू मालवीय अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी बीच खाना पैक कराने की बात को लेकर ढाबे पर पहले से मौजूद सोनू सोनी, मोनू परमार, श्रीओम मंडलोई, वीरम सौध्या और राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ने संजू से नशे की हालत में दीपक से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि सोनू और मोनू ने चाकू से संजू मालवीय पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे जीरापुर अस्पताल से गंभीर हालात में राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर इंदर चौराहे पर धरना देते हुए मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी, दो नाबालिग बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। घटना को देखते हुए करीब 6 थानो का पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
बाइट
केएल बंजारे, एएसपी
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 17:30:57Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के वार्ड नंबर 22 कबीर कॉलोनी में पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे लोगों का रात को धरना प्रदर्शन.
कॉलोनी में हो रही पानी की बोरिंग का स्थान बदलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया.
स्थानीय लोग तब भड़क उठे जब बोरिंग की जगह चिन्हित होने के बाद आई मशीन को कहीं और ले जाने की बात सामने आई. आरोप है कि वार्ड के पूर्व पार्षद ने राजनीतिक दबाव बनाकर बोरिंग दूसरी जगह शिफ्ट कराने की कोशिश की. इसको लेकर कॉलोनी की महिलाओं ने बोरिंग मशीन के सामने ही धरना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि काफी संघर्ष के बाद यह बोरिंग स्वीकृत हुई थी. और अब इसे रोकना अन्याय है. महिलाओं ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है. मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची, लेकिन बिना कार्रवाई के लौट गई. अब सभी की नजर प्रशासन पर है कि वह जनता की आवाज सुनेगा या राजनीति के दबाव में झुकेगा.
बाइट_ दीना स्थानीय महिला
(गुलाबी शूट काली चुन्नी में)
बाइट__पुष्पा स्थानीय महिला
(साड़ी में)
2
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 10, 2025 17:30:50Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
Breaking-
ब्लॉक कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष के टावर पर चढ़ने का मामला
8 घण्टे बाद भी सरपंच पति नहीं उतरे टावर से निचे
घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा
मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, एडिशनल एसपी पुलिस उपाधीक्षक सहित कहीं आला अधिकारी मौके पर मौजूद
मामले को देखते हुए शकरगढ़, हनुमान नगर, जहाजपुर, कोटडी और शाहपुरा जाप्ता बुलाया
मुकेश जाट सरपंच पत्नी माया जाट को पदभार ग्रहण नहीं करने को लेकर है खफा
3 दिन से पदभार को लेकर चल रहे गतिरोध के चलते चढ़े थे टॉवर पर
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 10, 2025 17:30:44Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
महिला के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने मजदूरी से लौटते वक्त अगवा कर जंगल में किया गैंगरेप।
शक्करगढ़। थाना क्षेत्र में मजदूरी कर घर लौट रही एक महिला के साथ दो युवकों ने नशीली दवा सुंघाकर अगवा करने के बाद रातभर गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि 25 वर्षीय महिला मजदूरी कर शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौट रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक मोतीलाल रैगर व कैलाश रैगर उसे मिले। दोनों ने महिला को घर छोड़ने की बात कहकर उसे अपनी बाइक पर बैठने को कहा, लेकिन महिला के इनकार करने पर जबरन उसके मुंह पर कपड़ा लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
इसके बाद दोनों युवक उसे बाइक पर बांकरा रोड स्थित जंगल में ले गए, जहां पूरी रात दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। सुबह लगभग 5 बजे जब महिला को होश आया, तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। किसी तरह पास के एक मकान तक पहुंची और वहां से मकान मालिक के फोन से अपने पति को सूचना दी। पति के आने पर महिला ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता शक्करगढ़ थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपित फरार
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थानाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 10, 2025 17:30:38Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के बीच बाजार में युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे गंभीर अवस्था मे टीएमएच मे भर्ती करवाया गया है, युवक अपने पुरे परिवार के साथ बिस्टुपुर खाओ गली में खाना खा रहा था, घटना के बाद पूरे बाजार अफरा तफरी का माहौल बन गया है, बाइक सवार दो अपराधियों नें इस घटना को अंजाम देने के बाद हुए फरार हो गए है, आनन फानन में घायल युवक को टीएमएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जंहा घायल युवक का इलाज चल रहा है, युवक की पहचान रमेश सिंह से हुई है, जो चक्रधरपुर का रहने वाला है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का मामला है, बताया जा रहा है कि युवक अपने पूरे परिवार के साथ यंहा खाने आया हुआ था, ठीक उसी समय दो बाइक सवार अपराधी आए और युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे युवक घायल हो गया, वंही घटना की सूचना मिलते ही बिस्टुपुर थाना प्रभारी और डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर मौक़े पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेज कर पूरे मामले की छानबीन मे जुट गए है, साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है।
बाईट..... मनोज ठाकुर, डीएसपी, सीसीआर, जमशेदपुर।
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 10, 2025 17:30:30DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़:
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर ली जा रही हैं बैठक
बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े कई पहलुओं पर हो रही हैं चर्चा
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव डॉ सुमिता मिश्रा , डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी हैं मौजूद
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 10, 2025 17:30:19Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग पर हाईकोर्ट सख्त
समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का बड़ा कदम, विदेश मंत्रालय सहित विभागों को नोटिस जारी।
एंकर - कटनी जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग अब कानूनी मोर्चे पर पहुंच चुकी है।समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ द्वारा दायर जनहित याचिका पर माननीय हाईकोर्ट जबलपुर ने गंभीर रुख अपनाते हुए विदेश मंत्रालय और संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।याचिका की पैरवी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अधिवक्ता योगेश सोनी ने की। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया याचिका को जनहित से जुड़ा मानते हुए समयबद्ध जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
Vo 01- याचिकाकर्ता दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ ने माननीय हाई कोर्ट से मांग की है कि कटनी जैसे तेजी से बढ़ते हुए शहरी और वाणिज्यिक जिले में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की तत्काल आवश्यकता है।
याचिका में बताया गया कि कटनी में अब तक पासपोर्ट से संबंधित कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जबलपुर, सतना या रीवा जैसे दूरस्थ जिलों में जाना पड़ता है। दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि 20 महीने पहले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर केंदीय मंत्री और विदेश मंत्री भारत सरकार को पत्र जरूर लिखा था, लेकिन वह पत्र सिर्फ दिखावटी साबित हुआ। उसके बाद न तो कोई कार्रवाई हुई, न ही कोई समीक्षा। इसी उपेक्षा से आहत होकर दिव्यांशु मिश्रा ने 5 मार्च 2025 को विदेश मंत्रालय और डाक विभाग को औपचारिक पत्र भेजकर कटनी में पास पोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी। मगर कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया। देवांशू मिश्रा ने बताया कि कटनी जिले में 10 लाख से अधिक की जनसंख्या है,बड़ा रेलवे जंक्शन और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र है,महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक हब है,इसके बावजूद आज तक जिले को पासपोर्ट सेवाओं से जोड़ा नहीं गया, जो कि प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है और समानता के अधिकार अनुच्छेद 14 तथा जीवन के अधिकार अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। माननीय हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका पर संबंधित विभागों को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जवाब मिलने के बाद माननीय हाई कोर्ट जबलपुर अगली सुनवाई में यह तय करेगा कि कटनी में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना होनी चाहिए या नहीं। कटनी वासियों की वर्षों पुरानी मांग को अब न्यायिक समर्थन मिलने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही जिले को पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात मिल सकती है।..यह याचिका सिर्फ एक सुविधा की नहीं, बल्कि हर नागरिक को सुलभ और समान अधिकार दिलाने की लड़ाई है।
बाइट - देवांशू अंशु मिश्रा समाज सेवी।
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के कस्बा सवायजपुर स्थित महाराजा हरिश्चंद्र कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक डॉ राहुल तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। इससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि जलवायु संतुलन भी बना रहेगा। प्रबंधक अजय पांडेय सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। इस दौरान राज सोमवंशी,आशुतोष दीक्षित, बृजेश राजपूत, आस्था मिश्रा आज लोग मौजूद रहे।
12
Share
Report
Kota Shiv Pratap S, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के भक्तवा मोहल्ला निवासिनी 25 वर्षीया बबीता पत्नी धर्मेंद्र धरकार अपने घर में पंखे का कटा तार जोड़ रही थी उसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलसकर अचेत हो गई। घर में मौजूद अन्य महिलाओं तथा बच्चों के शोरगुल मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस सेवा पर सूचना दी ।सूचना पर पहुंचे 102 एम्बुलेंस के पायलट अरुण यादव ईएमटी संतोष भारती ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया जहां पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अवधेश कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आकर झुलसकर अचेत हुई महिला का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है
5
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 10, 2025 17:10:28Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम जिले की नारी शक्ति अब हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है। जिले की निवासी श्रीमती मुनमुन सिंह ने संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर अपने सपनों को साकार किया है। योजना से प्राप्त राशि एवं शासन द्वारा प्रदत्त अनुदान की सहायता से श्रीमती सिंह ने समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं की एजेंसी का व्यवसाय प्रारंभ कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्
2
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 10, 2025 17:03:15Seoni, Madhya Pradesh:
*जबलपुर पुलिस एव सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना कुरई के पेंच क्षेत्र के रिसोर्ट से 4 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार*
थाना ओमती जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के सह आरोपी की सूचना थाना कुरई के पेंच क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई थी इसी तारामतय में पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता ने त्वरित टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आनंद कलादगी एव sdop बरघाट श्री ललित गठरे के नेतृत्व में पेंच के रिसोर्ट में कार्यवाही की गई
थाना ओमती जिला जबलपुर के अपराध क्रमांक 113/23, 101/24, 374/24, में ओलिव रिसोर्ट से गिरफ्तार आरोपियों 01-अजहर पिता रियाज खान अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419,467,468,471,384,386,506,406,120b,34 IPC 02-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद दोनो निवासी जबलपुर अपराध क्रमांक 113/23 धारा 429, 467, 468, 471, 120b, 109, 34 IPC को गिरफ्तार किया गया।
थाना कुरई जिला सिवनी. के अपराध क्रमांक 334/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट में एक देशी कट्टा पिस्टोल मिलने पर गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मकसूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 906 बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर
*गिरफ़्तार आरोपी*
01-अजहर पिता रियाज खान
02-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद दोनो निवासी बड़ी ओमती जबलपुर
03) मोहम्मद मकसूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 906 बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर
04) मुहम्मद सज्जाक पिता मुहम्मद अकवास निवासी बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर
पूरी कार्यवाही लगभग 6 घंटे चली जिसमें थाना प्रभारी कुरई कृपालशाह टेकाम,थाना प्रभारी अरी आशीष खोबरागाड़े के साथ लगभग 25 पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे |
बाइट ललित गठरे sdop बरघाट
8
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 10, 2025 17:03:03Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली। पवित्र सावन माह की शुरुआत होते ही डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। पूरा स्टेशन परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा है। कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद दिखी। यात्रियों और कावड़ियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक करने में जुटे हैं।
VO : 01:- कांवरिए डीडीयू स्टेशन से सुल्तानगंज जाएंगे। वहां से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैजनाथ धाम पहुंचेंगे। रेल प्रशासन ने कांवरियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरपीएफ के जवान लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पूर्वांचल से बड़ी संख्या में कांवरिए डीडीयू स्टेशन होकर बैजनाथ धाम जाते हैं। ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए आरपीएफ कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से भेजने में जुटी है।
Byte/टिकटैक : कवड़िया,
VO:02:- डीडीयू रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने यात्रियों और कांवरियों से एक-दूसरे का सहयोग कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। कांवरियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। डीडीयू रेल मंडल के हर स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किया गया है। आरपीएफ कमांडेंट ने यात्रियों और कांवरियों से अपील की है कि आपसी समझ और जागरूकता के साथ ट्रेन में यात्रा करें और एक-दूसरे की परेशानियों का ख्याल रखें।
Byte / टिकटैक : जेथिन बी राज, RPF कमांडेंट, पीडीडीयू रेल डिवीजन.
10
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 10, 2025 17:02:37Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
LDA की अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई
राजधानी में 7 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
काकोरी और गोसाईगंज में हुई कार्रवाई
मानको के विपरीत चल रहा था अवैध निर्माण
एलडीए वीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
3
Share
Report
जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 10, 2025 17:02:20Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के गांव समामई व रुहेरी तिराहा व अन्य स्थानों का श्रावण मास/कावड़ यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कावड़ियों के मुख्य रूट मार्ग का भ्रमण व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा के कांवड़ियों के आने जाने वाले रूट का भ्रमण किया गया तथा रूट में पर्याप्त पुलिस प्रबंध करने तथा आने-जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
3
Share
Report