Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

गहलोत की चिंता: IPD टावर का काम कब होगा पूरा?

APAvaj PANCHAL
Sept 06, 2025 06:45:42
Jaipur, Rajasthan
एवज पांचाल जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती पूर्व PWD मंत्री भरत सिंह से मिलने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने IPD टावर को लेकर जताई चिंता। IPD टावर को लेकर फिर पूर्व CM अशोक गहलोत ने जताई चिंता। गहलोत बोले– हमारी सरकार में 24 मंजिला टावर का था दिसंबर 2024 तक लक्ष्य, अब तक पूरा नहीं हुआ काम। गहलोत बोले– 2024 चला गया, 2025 भी निकल जाएगा, ऐसे ही चलता रहा तो 2026 भी चला जाएगा। पूर्व CM गहलोत– हम चाहते हैं जल्दी पूरा हो IPD टावर, मरीजों को मिले इलाज। पूर्व UDH मंत्री शांति धारीवाल का हमला– 2 साल में 5 मंजिल भी नहीं बना पाई सरकार। धारीवाल बोले– हमारी सरकार में एक साल में खड़ा कर दिया था 19 मंजिल का ढांचा। धारीवाल– इस सरकार की मंशा ही नहीं है IPD टावर में मरीजों को इलाज दिलाने की।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 06, 2025 10:05:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
हजरत मोहम्मद के 1500 सौवे जन्मदिवस के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। हजरत मोहम्मद का जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था। हजरत मोहम्मद मुस्लिम समाज के आखिरी पैगम्बर है। हजरत मोहम्मद की जन्म दिवस पर खूब खुशियां मनाते हैं इस दिन सफेद कुर्ता पजामा सर पर टोपी पहन कर नमाज पढ़कर हाथों में इस्लामी झंडा लेकर अपने घरों से निकलते है। गंगा घाट के लगभग एक दर्जन मोहल्लों से छोटे-छोटे जुलूस निकालकर राजधानी मार्ग स्थित जामा मस्जिद पर एकत्रित होते हैं। जहां पर नगर के सभी इमाम जुलूस की सरपरस्ती करते है
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 10:04:22
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: देश को बाँटने वाली नफरत की राजनीति और कटुता के माहौल को प्यार और भाईचारे ने करारा जवाब दिया है। मांडलगढ़ में मानन्दा जयंती पर हिंदू माली समाज का जुलूस निकला गया तो मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस पर फूल बरसाकर साम्प्रदायिक सौहार्द का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने न केवल दोनों समाजों को करीब लाया, बल्कि पूरे देश को भी एक अहम संदेश दिया। माली समाज के जुलूस के स्वागत में स्टैच्यू सर्किल पर बुलडोजर में खड़े होकर मुस्लिम युवकों ने फूल बरसाए, जुलूस में शामिल प्रबुद्धजनों का अभिनन्दन किया, जुलूस में शामिल लोग भी “भारत माता की जय” और “हिंदू–मुस्लिम भाईचारा जिंदाबाद” के नारों के साथ झूम उठे। यह नजारा बताता है कि भारत की असली पहचान नफरत नहीं बल्कि गंगा–जमुनी तहज़ीब है। जहां त्यौहार सिर्फ एक धर्म तक सीमित नहीं रहते, बल्कि पूरे समाज की खुशियों में तब्दील हो जाते हैं। और सबसे अहम बात — यह संदेश उन लोगों के लिए है जो नफरत फैलाकर समाज को बाँटने की कोशिश करते हैं। आज हिंदू और मुस्लिम समाज ने मिलकर नफरती तत्वों को करारा जवाब दे दिया है। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Sept 06, 2025 10:04:10
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ପ୍ରେମିକାକୁ ତଣ୍ଟିଚିପି ହତ୍ୟା କରି ପ୍ରମାଣ ନଷ୍ଟ କରିବାକୁ ପରିତ୍ୟକ୍ତ ଖଣିରେ ପୋତିଲା ପ୍ରେମିକ, ୬ ମାସ ପରେ ଯୁବତୀଙ୍କ ନରକଙ୍କାଳ ଉଦ୍ଧାର, ଅଭିଯୁକ୍ତ ଗିରଫ ।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 06, 2025 10:04:03
Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में 4 दिन पहले टूटी मंगेशपुर ड्रेन की स्ट्रैंथनिंग के लिए पहुंची सेना। ड्रेन के किनारों को मजबूत करने में जुटी। मारुति कम्पनी के स्टॉकयार्ड में खड़ी सैंकड़ों गाड़ियां भी डूबी। सेना के 80 और एसडीआरएफ के 40 जवान मौके पर। सेना की 8 और एसडीआरएफ की 4 नांव भी राहत बचाव कार्य मे जुटी। सिंचाई विभाग और नगर परिषद के 100 से ज्यादा कर्मचारी भी काम मे जूटे। सेना ने कर्मचारियों के लिए मौके पर ही लगाया मेडिकल कैंप। कर्मचारियों को खाने पीने के लिए चाय, फल और सूखे राशन की सिंचाई  विभाग ने व्यवस्था करी। शहर की विवेकानंद नगर कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न। घरों में घुसने लगा है पानी। एंकरः-बहादुरगढ़ में बाढ़ राहत प्रबंधन के लिए सेना की टीम बुलाई गई है। आर्मी की डोट डिविजन हिसार के 80 से ज्यादा जवान बाढ़ राहत प्रबंधन में जुटे हुए हैं। दरअसल मंुगेशपुर ड्रेन टूटने से बहादुरगढ़  के साथ दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। औद्योगिक क्षेत्र के साथ छोटूराम नगर और विवेकानन्द नगर में लोगों के घरों में चार से पांच फीट तक पानी जमा हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र में मारूति के स्टाॅकयार्ड में भी पानी भर गया है जहां 150 से ज्यादा गाड़ियां पानी के डूबी हुई हैं। भारी बारिस के कारण मुंगेशपुर ड्रेन ओवरफ्लो होकर कई जगहों से टूट गई है। औद्योगिक क्षेत्र के पास करीबन 12 से 15 फीट चैड़ा कट ड्रेन में बना हुआ है जहां से लगातार पानी खेतों के साथ औद्योगिक और रिहायशी एरिया में बह रहा है। मुंगेशपुर ड्रेन के कट  को जोड़ने,  मंगेशपुर ड्रेन की स्ट्रैंथनिंग   का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। सेना की टीम 8 नाव लेकर और एसडीआरएफ की टीम 4 नाव लेकर मुंगेशपुर ड्रेन के तटबंध को ठीक करने में जुटी हुई है। लेकिन तेज बहाव के कारण दिक्कतें भी आ रही है। जिसके लिए लोहे के बड़े बड़े जालनुमा बाॅक्स बनाकर तटबंध के कट पर लगाए गए है और उन लोहे के बाॅक्स में मिट्टी के कट्टे प्लास्टिक बैग्स में डालकर लगाए गए हैं। तटबंध ठीक कर पानी के बहाव को रोकने और राहत कार्यों में सेना , एसडीआरएफ के साथ सिंचाई विभाग और नगर परिषद के कर्मचारी भी लगे हुए  हैं। राहत कार्यों में जुटे कर्मचारियों के लिए सेना ने मैडिकल कैम्प भी पास में लगा रखा है। वहीं कर्मचारियों के खाने पीने की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग ने संभाल रखी है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन इशान सिवाच दिन रात मौके पर ही डटे हुए हैं और तटबंध को दुरूस्त करवाने में जुटे हुए हैं। कर्मचारियों के लिए चाय नाश्ता , खाना , बिस्कुट और फलों की व्यवस्था भी सिंचाई विभाग की तरफ से की गई है । बाईट ईशान सिवाच एक्सईएन सिंचाई विभाग बहादुरगढ़ औद्योगिक एरिया की कई फैक्ट्रियों में भी पानी भरा हुआ है । मुंगेशपुर ड्रेन के तटबंध को ठीक करने के लिए ट्रैक्टरों के सहारे मिट्टी के बैग ड्रेन के तटबंध कटाव से 100 मीटर पहले तक भेजे जाते हैं । वहां से सेना की नाव में मिट्टी के बैग आगे ले जाए जाते हैं और उसके बाद कटाव को बंद करने का काम हो पा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज मुंगेशपुर ड्रेन का कटाव बंद होसकताहै जिसके बाद थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है। छोटूराम नगर और विवेकानन्द नगर में लोगों को बाढ़ राहत के लिए एसडीएम कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गयाहै। अगर जरूरत पड़ती है तो प्रशासन अस्थाई आशियाने भी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 10:03:52
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ सांवलता खुर्द गांव की रेडियो नदी की रपट पर बहा टैक्टर - ट्रॉली, नदी की रपट पर बह रहा 2 फीट से ज्यादा पानी, बहते पानी को पार करने के दौरान हुआ हादसा, ड्राइवर सहित 3 युवक नदी में कूदे, नदी में फंसे 3 युवकों को पुलिस व प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर, जेसीबी मशीन की सहायता से रस्सों के सहारे निकाला बाहर हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी पर मौजूद, रोहट पुलिस सहित प्रशासन रहा मौके पर मौजूद ।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 10:03:45
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के आयड़ नदी में बैठ कर दो युवकों को मछली पकड़ना उसे वक्त महंगा पड़ गया। अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और दोनो युवक नदी के अंदर एक टापू पर फंस गए। इस दौरान एक युवक ने वहां से निकलने की कोशिश की तो वह युवक नदी के पानी में बह गया। सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रेस्क्यू करने की कार्रवाई शुरू की। वहीं दूसरे युवक का ढूंढा जा रहा है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 10:03:36
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला बनेड़ा क्षेत्र में हादसा – बाइक बारले (नाले) में बही* रायला। बनेड़ा उपखण्ड के राक्षी पंचायत बेसकलाई नारदा खेड़ा इलाके में शनिवार को एक बाइक बारले (छोटे नाले) के तेज बहाव में बह गई। यह हादसा एक फार्म के पास हुआ बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसाती पानी के चलते बारले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, इसी दौरान बाइक सवार बहाव में फंस गया और बाइक पानी में बह गई। गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से सवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 06, 2025 10:03:29
Delhi, Delhi:
[06/09, 12:32 pm] Syed Zee Media: सैय्यद सादातुल्लाह हुसैनी प्रेसिडेंट जमात ए इस्लामी हिंद बिस्मिल्लाह रहमान रहीम मैं भी आप सबका आज के एक्सप्रेस वार्ता में स्वागत करता हूं पर आज बात की जाएगी सबसे पहले जो इशू है वह उस के टैरिफ का हमारे भारत की अर्थव्यवस्था पर खासतौर पर जो गरीब लोग हैं उन पर जो प्रभाव पड़ रहा है सर पढ़ रहा है हम समझते हैं जो स्टैटिसटिक्स आ रहे हैं उसके मुताबिक सिर्फ सूरत में जो डायमंड कटिंग इंडस्ट्री है उसमें 15 लाख से ज्यादा वर्क्स वह मुदस्सिर हुए हैं उत्तर प्रदेश में ढाई हजार करोड़ से ज्यादा की कार्पेट सटक है तिरुपुर जहां पर तमिलनाडु में कोयंबटूर के करीब जो टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट कपड़ा मार्क्स है वहां बहुत सारी यूनिट्स बंद होने के करीब पहुंच चुकी है यह हमारी जीडीपी पर बहुत बुरा असर डालेंगे और खास तौर पर जो गरीब लोग हैं मजदूर हैं छोटे-छोटे व्यापारी हैं उन पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा हम यह समझते हैं कि गवर्नमेंट को इस मसले को बहुत ही सीरियसली लेना चाहिए कई सजेशन हमने एक्सप्रेस नोट में लिखेंहम चाहते हैं कि आपका जरिए इस सजेशन गवर्नमेंट तक पहुंचे सबसे पहले हमारा सजेशन यही है कि डिप्लोमेटिक इंगेजमेंट उस के साथ बिगर मुल्कों के साथ गवर्नमेंट का और ज्यादा डिप्लोमेटिक इंगेजमेंट बनना चाहिए और इस टैरिफ को रिड्यूस करने की राशनलाइज करने की हर मुमकिन कोशिश होनी चाहिए दूसरा इंपॉर्टेंट सजेशन यह है कि जो लोग हैं उनको एक इमरजेंसी रिलीफ पैकेज डिक्लेअर करना चाहिए [06/09, 12:32 pm] Syed Zee Media: इस दफा बारिश ने पूरे मुल्क में एक है पैनिक क्रिएट किया हमारे पड़ोसी पंजाब में और उसके अलावा कर्नाटक में महाराष्ट्र में जम्मू कश्मीर में हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड में इन सब जगह पर काफी तबाही आई है लोगों के इकोनामिक में रहने पर मजबूर है लोगों के घर तबाह हो गए हैं जगह-जगह नदियां ओवरफ्लो कर रही है इंफ्रास्ट्रक्चर इस पर प्रभाव पड़ा है इस मसले की भी जड़ को समझने की कोशिश करना चाहिए कि बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट हम बनाते हैं लेकिन करप्शन की वजह से उनकी क्वॉलिटी मेंटेन में रह पार्टी रोड्स बनाते हैं एक ही बारिश में हो तबाह हो जाती है डांस बनाते हैं बृजेश बनाते हैं तो एक बड़ा रीजन करप्शन है जब तक करप्शन को कंट्रोल नहीं करेंगे उसे वक्त किस तरह के मसाइल बराबर आते रहेंगे बहुत ज्यादा असर फार्मर्स पर किसानों पर पड़ा है उनके लिए पैकेज डिक्लेयर किया जाना चाहिए क्लाइमेट चेंज के मसले को हल करने के लिए और ज्यादा कोशिश की और ज्यादा मेहनत की जरूरत है हमारे मुल्क को भी इस हवाले से खास वजह देनी चाहिए [06/09, 12:32 pm] Syed Zee Media: उसे मुतालिक आप जानते हैं कि आज शाम के कई जिला में खासतौर पर गोल पाड़ा कामरूप दिमासा इन सब जिलों में बंगाली बोलने वाले मुसलमान और ट्राईबल ग्रुप्स उनका निशाना बनाकर उन पर तरह-तरह के मसले उठाए जा रहे हैं सिर्फ गोल पाड़ा में 1700 से ज्यादा फैमिली को फोर्स सिबलिंग ताकत के सर्जरी है कि इनमें से अक्सर के पास 1948 से सिटीजनशिप के डॉक्यूमेंट वोटर लिस्ट में रेवेन्यू पेपर्स मौजूद है ऐसे लोगों को जबरदस्ती घरों से किया जा रहा है बांग्लादेशी के नाम पर जिस तरह पुलिस का एक्शन हुआ और 19 साल के बच्चे को गोली मार के खत्म कर दिया गया इसके नतीजे में कम्युनल टेंशन लिंग्विस्टिक टेंशन यह सब पैदा होने का इंकार है मामला सिर्फ अब असम तक में दूध नहीं रहा बल्कि बड़े शहरों में दिल्ली में मुंबई में हर जगह बंगाली स्पीकिंग लोगों को टारगेट किया जा रहा है तो हमने इस सवाल से चार-पांच लिखे हैं सबसे पहले तो यह के जब तक हाई कोर्ट ज्यूडिशल रिव्यू कंप्लीट नहीं करता और सब के क्लेम सेटल नहीं होते उसे वक्त तक इविक्शन ड्राइव को इम्मीडिएटली रोका जाए हॉट किया जाए जो पुलिस एक्शंस हुए हैं और खास तौर पर जो सबकोहार अली की डेथ हुई है 19 साल पुलिस फायरिंग में उसके इंडिपेंडेंट इंक्वारी होनी चाहिए जो फैमिली को डिस्प्ले किया गया है उनको सॉरी रिहैबिलिटेशन किया जाना चाहिएऔर हर जगह माइनॉरिटी और ट्राईबल्स के लाइन राइट्स को प्रोटेक्ट किया जाना चाहिए जो डिस्क्रिमिनेटरी चैंपियंस है और खास तौर पर बड़े ऊंचे ऊंट पर बैठकर चीफ मिनिस्टर के होते पर बैठकर जिस तरह के प्रोवोकेटिव और डिस्क्रिमिनेटरी स्टेटमेंट इशू हो रहा है [06/09, 12:32 pm] Syed Zee Media: एक्टिविस्ट उमर खालिद सर्जरी इमाम और उनके अलावा भी कई एक्टिव है वह 2020 से 5 सालों से मुसलसल उप के तहत जेल में बंद है उनका ट्रायल तक शुरू नहीं हुआ है और अब हाई कोर्ट ने उनका बिल देने से भी इनकार किया है तो हम समझते हैं बड़ा जालिमाना है यह हमारी कोर्ट के मुताबिक रनिंग मौजूद है कि बिल यह रूल है और जेल इस एक्सेप्ट एक्सेप्शन है जय बिल्कुल सूरत में होनी चाहिए और बैल दी जानी चाहिए तो बगैर प्रॉपर ट्रायल के ट्रायल शुरू हुए 5-5 साल तक लोगों को जेल में बंद रखना डायरेक्ट यह कोई इंसाफ की अतुल की बात नहीं है बहुत ही बड़ा जुल्म है यह प्रक्रिया खुद एक पनिशमेंट बन गया सारे के लीगल प्रोसेस है अदालत में मुकदमा चलेगा और अगर कुसूर साबित होता है तो सजा होगी साबित नहीं होगा तो बड़ी होंगे तो सजा कुसूर साबित होने के बाद जुर्म साबित होने के बाद सजा मिलनी चाहिए बाल के प्रॉपर तरीके से ट्रायल शुरू किए बगैर इतने सालों तक जेल में बंद रखना यह जाहिर की दुनिया के किसी जमुरी मुल्क को किसी ऐसे मुल्क को जहां रूल ऑफ़ लॉ है जहां कोर्स इंडिपेंडेंट काम करती है उसको सेव नहीं देता तो हमारे नजदीक यह बहुत ही नमूना से बात है जो प्रॉपर प्रॉसीक्यूशन है उसको भी उसे वाले से आदिलाना और उनसे खाना तरीके तैयार करने चाहिए और अदालत कल तो इसको इन लेटर एंड स्पिरिट फॉलो करना चाहिए [06/09, 12:32 pm] Syed Zee Media: परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव बार-बार मसलेवा कर रहा है तो इस कैंपेन में जो हमारे मुल्क की कैंपेन है जो गांधी जी के जमाने से हमारे मुल्क में बहुत ही हमारा डियर इशू रहा है फलस्तीन की आजादी में अगर कोई शख्स आगे आता है हमारा कोई शहरी आगे आता है तो यह इलीगल कैसे हो गया इसराइल के हामी है ऐसा इजरायल के बड़े सपोर्टर माने जाते हैं यूरोप के मालिक वहां बड़े-बड़े इतिहास हो रहे हैं हजारों लोग सड़कों पर निकल गए थे जांच कर रहे हैं तो डेमोक्रेटिक सोसाइटीज में तो लोगों को अपनी बात कहने का अपने कोर्स को पश्चिम करने का हर डेमोक्रेटिक सोसायटी हब देती है राइट देती है यह सिविलाइजेशन डेमोक्रेटिक सोसायटी है बल्कि फलस्तीन के कोर्स के हम ही भी तो यहां पर कानून नहीं हो सकता है उसके बारे में ट्रेनिंग हासिल करें [06/09, 12:32 pm] Syed Zee Media: जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना महमूद मदनी के rss के बयान के जवाब में जमात इस्लामी हिंद का जवाब हमारे पास ऐसा कोई ऑफर आता है हम देखेंगे बात करना चाहते हैं और भविष्य में जो कुछ होता रहा है उसके बारे में क्या वह सोचते हैं वह सब हम देखकर सब का स्टैंड तो मौलाना से पूछ लिया बाकी जहां तक हमारे स्टैंड का मामला है जब हमारे पास इस तरह की कोई दावत आएगी तब हम उसे पर कोई स्टैंड लेंगे
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 10:03:25
Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 सादड़ी व देसूरी क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है वही नदी नाले भी उफान पर है ऐसे में जोधपुर एम्स असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कुंतल व उनकी पत्नी सुदेशना के सादड़ी से देसूरी जाते समय बीच में एक बरसाती नाले में कार सहित फस गए। जिसकी सूचना पर सादड़ी थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा,हेड कांस्टेबल रामकेश मीणा,कॉस्टेबल अमरचंद व टाइगर रेस्क्यू टीम के सदस्य मौके पर पहुचे वह कार से दम्पती व कार को बाहर निकाला।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 06, 2025 10:03:14
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी –ब्लाईंड मर्डर केस में पुलिस का खुलासा..... रूममेट्स ने गला घोंटकर की हत्या...... एक ही कमरे में रहते थे तीन दोस्त...... कमरा खाली करने को लेकर हुआ था विवाद...... एंकर – रेवाड़ी में हुय ब्लाईंड मर्डर केस में पुलिस ने खुलासा करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे आरोपी के ठिकाने पर पुलिस दस्तक दे दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कमरे के किराये को लेकर झगड़ा हुआ था। उसकी झगड़े की रंजिस रखते हुये आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को रेवाड़ी के बावल रोड मिंडा कट के पास एक अज्ञात युवक शव मिला था। जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे। एक दिन बाद सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान यूपी जोनपुर के रहने वाले राकेश के रूप में हुई। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि राकेश निजी कंपनी में काम करता था। जिसके साथ कमरे पर यूपी के ही जिला सुल्तानपुर निवासी विनोद और सन्नी यादव भी रहते थे। जिनके बीच कमरे के किराये को लेकर झगड़ा हुआ था, और कमरा खाली भी करना पड़ गया था। जिसकी विनोद और सन्नी ने रंजिश मान ली और फिर हत्या कि साजिश रच दी। 2 सितंबर को दोनों आरोपियों ने राकेश को शराब पीने के लिए बुलाया और फिर साथ शराब पी। जब नशा ज्यादा हो गया तो दोनों आरोपियों ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी। डीएसपी क्राइम सुरेन्द्र श्योरण ने कहा कि विनोद नाम के आरोपी को बीती शाम गिरफ्तार कर किया गया। जबकि दूसरा आरोपी सन्नी को भी यूपी से राउंडअप कर लिया गया है। जिसे रेवाड़ी लाया जा रहा है। बाइट – सुरेन्द्र श्योरण – डीएसपी – रेवाड़ी
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 06, 2025 10:02:51
Jodhpur, Rajasthan:
* *महिलाओं के मुद्दों सहित सहकार, कृषि, सामाजिक और नशा उन्मूलन पर विभिन्न संगठनों के कार्यों और अनुभवों पर चर्चा* _*अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा संपन्न हुई*_ जोधपुर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के पहले और दूसरे दिन, संघ शताब्दी वर्ष (विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026) के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। विविध संगठनों ने अपने कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर जानकारी दी। प्रमुख रूप से *सक्षम* (समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसन्धान मण्डल) द्वारा रामदेवरा में 1 अगस्त से 2 सितंबर तक, सामाजिक समरसता सहित श्रद्धा के केंद्र लोक देवता बाबा रामदेव के मेला अवधि में संपन्न हुए नेत्र कुंभ की जानकारी दी गई। इस 33 दिनों की अवधि में नेत्र कुंभ, रामदेवरा में 1,00,797 लाभार्थियों के नेत्र जांच करके 85,337 को चश्मा वितरण किया गया साथ ही 6,234 रोगियों को नेत्र ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। जिनका शीघ्र ही ऑपरेशन करवाया जाएगा। इस प्रकार सीमा क्षेत्र में सक्षम का यह अनूठा प्रयोग प्रथम बार हुआ। स्थानीय लोगों सहित बाबा रामदेव मेले में देशभर से आने वाले भक्तों के मध्य इसका उत्कृष्ट प्रतिसाद रहा। सहकारिता के भाव को समाज में सुदृढ़ कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने हेतु दुग्ध संघ विषयक चर्चा हुई। साथ ही, * *विश्व हिंदू परिषद* द्वारा समाज में व्याप्त नशा एवं उसके दुष्प्रभावों के उन्मूलन हेतु जनजागरण अभियान तथा * *भारत विकास परिषद* द्वारा किए जा रहे एनीमिया मुक्त *भारत अभियान की जानकारी दी गई। * *महिला समन्वय* द्वारा समाज जीवन में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु विविध गतिविधियाँ एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। * *भारतीय किसान संघ* द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने और रासायनिक कृषि से हटकर जैविक पद्धति अपनाने हेतु कृषक वर्ग को प्रेरित करने की योजनाओं पर चर्चा हुई। * *स्वदेशी जागरण मंच* द्वारा *स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं समृद्धि की दिशा में जनजागरण के कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई। इस बीच, समन्वय बैठक स्थल पर दोपहर और सायंकाल भोजन वितरण की व्यवस्था नगर के शाखा कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही है। परिसर की सुंदरता एवं सज्जा में रंगोली, पौधों की सजावट, संस्कृति एवं पर्यावरण दृष्टि से भोजन पात्र और जलपान व्यवस्था में धातु पात्र का ही उपयोग किया गया है।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 06, 2025 10:02:46
Ganderbal, :
Ganderbal, Sept 6: Residents of several flood-affected areas in Ganderbal, including Authkuro and Lati Gundroshan, continue to suffer as water entered homes and damaged standing crops. Jammu Kashmir United Movement President and former MLA Ganderbal, Sheikh Ishfaq Jabbar, who visited the affected villages on Friday, said the situation reflects the government''''s failure to learn lessons from the 2014 floods. On Saturday, Sheikh Jabbar Foundation under the supervision of Sheikh Ishfaq Jabbar distributed food items and first aid among the distressed families. “We appeal to the government to immediately drain out the water, begin restoration work, and ensure essential supplies like food and drinking water reach the affected people.,” he said. He also urged the government to construct concrete bunds along Nallah Sindh to prevent future flooding and safeguard villages in the area.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 06, 2025 10:02:42
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन आज अनंत चतुर्दशी पर हो रहा है। जिला मुख्यालय पर गणेश चतुर्थी पर घरों में स्थापित की गई लगभग डेढ़ हजार प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के डायलाब, नाथेलाव सहित अन्य जलाशयों पर दोपहर पूर्व किया गया। श्रद्धालु अपने घरों से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष लगाते हुए निकले। बप्पा की विदाई की वेला में उनकी आंखों से आंसू छलक उठे। बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर दोपहर कों पंडाल में स्थापित भगवान गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकली, इन प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक किया जाएगा। भव्य शोभायात्रा कों लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है। जिले के सभी कस्बे में भी आज गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन किया जा रहा है वीओ - विसर्जन
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 06, 2025 10:02:15
Delhi, Delhi:
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी कर दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कैटेगरी वाइज सभी कॉलेज की लिस्ट के नाम की घोषणा भी कर दी गई है। इस बार NIRF Ranking 2025 की मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में एम्स दिल्ली और फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट में जामिया हमदर्द ने टॉप किया है। यह पहला मौका नहीं है जब जामिया हमदर्द ने यह मुकाम हासिल किया हो पिछले लगातार 7 सालों से जामिया हमदर्द अपनी पोजीशन और मकान को बरकरार रखे हुए हैं जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अफ़शार आलम से खास बातचीत
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 06, 2025 10:02:11
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__सांचौर के सरवाना पुलिस थाने में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।एसीबी ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल भंवरलाल को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी एवं अन्य के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना में दर्ज प्रकरण की एफ.आई.आर. में नामजद मुल्जिमों के अलावा 02 से अधिक अन्य सह-आरोपितों को प्रकरण में मुल्जिम नहीं बनाने व मुकदमें में सहयोग करने की ऐवज में मुल्जिमों के वकील (परिवादी) से 50,000 रु. रिश्वती राशि की मांग कर आज उपरोक्त तय शुदा रिश्वती राशि 50,000 रू. लेते हुए को पुलिस थाना सरवाना के परिसर में स्थित अपने स्वयं के राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। ए.सी.बी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रकुमार द्वारा एसीबी इकाई बाड़मेर के स्टाफ के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री भंवरलाल हैड कानि. 709, पुलिस थाना सरवाना को परिवादी से 50,000 रू. रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी हैं। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-आरोपी पीले कलर की टी शर्ट में (2)-सरवाना पुलिस थाना
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top