Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

सांचौर में एसीबी ने हेड कांस्टेबल को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा!

HBHeeralal Bhati
Sept 06, 2025 10:02:11
Jalore, Rajasthan
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__सांचौर के सरवाना पुलिस थाने में एसीबी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।एसीबी ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल भंवरलाल को परिवादी से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी एवं अन्य के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना में दर्ज प्रकरण की एफ.आई.आर. में नामजद मुल्जिमों के अलावा 02 से अधिक अन्य सह-आरोपितों को प्रकरण में मुल्जिम नहीं बनाने व मुकदमें में सहयोग करने की ऐवज में मुल्जिमों के वकील (परिवादी) से 50,000 रु. रिश्वती राशि की मांग कर आज उपरोक्त तय शुदा रिश्वती राशि 50,000 रू. लेते हुए को पुलिस थाना सरवाना के परिसर में स्थित अपने स्वयं के राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। ए.सी.बी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रकुमार द्वारा एसीबी इकाई बाड़मेर के स्टाफ के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी श्री भंवरलाल हैड कानि. 709, पुलिस थाना सरवाना को परिवादी से 50,000 रू. रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी हैं। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-आरोपी पीले कलर की टी शर्ट में (2)-सरवाना पुलिस थाना
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPreeti Srivastava
Sept 06, 2025 13:17:21
Lucknow, Uttar Pradesh:
_doctor _dna _byte बाइट डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल *DNA Input for today* नारियल पानी का पानी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है अगर उसको काट कर पाइप लगा कर पानी पीया जाए...नारियल के सरफेस पर तमाम किटाणु हो सकते हैं जो आपके शरीर में जा सकते हैं। नारियल से पानी गिलास में निकाल कर पीना ठीक है बाइट डेमो के साथ डॉक्टर
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 06, 2025 13:17:13
Lucknow, Uttar Pradesh:
_doctor _dna _byte बाइट डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल *DNA Input for today* नारियल पानी का पानी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है अगर उसको काट कर पाइप लगा कर पानी पीया जाए...नारियल के सरफेस पर तमाम किटाणु हो सकते हैं जो आपके शरीर में जा सकते हैं। नारियल से पानी गिलास में निकाल कर पीना ठीक है बाइट डेमो के साथ डॉक्टर
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 06, 2025 13:17:05
Delhi, Delhi:
ब्रिटेन की एक टीम ने तिहाड़ जेल का किया दौरा ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की इस टीम ने तिहाड़ जेल का किया इंस्पेक्शन जुलाई में 5 मेंबर्स की एक टीम ने तिहाड़ जेल का दौरा किया था यह दौरा विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों को भारत लाने की कोशिशों को अमली जामा पहनाने के लिए किया गया। यह दौरा इसलिए किया गया ताकि ब्रिटेन की अदालतों में यह साबित किया जा सके कि भारत में प्रत्यर्पित किए जाने वाले आरोपियों को तिहाड़ जेल में मिलेगा सुरक्षित और बेहतर माहौल दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन की अदालतों ने तिहाड़ की स्थिति को लेकर कई मामलों में भारत की प्रत्यर्पण याचिकाएं खारिज की थीं। इसी वजह से भारत सरकार ने ब्रिटेन को यह गारंटी भी दी है कि किसी भी आरोपी के साथ जेल में न तो मारपीट होगी और न ही होगी गैरकानूनी पूछताछ भारत से भागे आर्थिक अपराधियों और फरारों को वापस लाने की कोशिशों में एक अहम कदम उठाया गया है ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) की टीम हाल ही में दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंची और वहां की सुविधाओं का जायज़ा लिया जानकारी के मुताबिक, टीम तिहाड़ की हाई-सिक्योरिटी वार्ड तक गई और वहां मौजूद कैदियों से बातचीत भी की। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर जेल परिसर में खास “एन्क्लेव” बनाया जाएगा, जहां विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपी सुरक्षित रह सकें। अभी तक भारत के 178 प्रत्यर्पण अनुरोध विदेशों में लंबित हैं, जिनमें से करीब 20 अकेले ब्रिटेन में फंसे हैं। इनमें विजय माल्या, नीरव मोदी, हथियार कारोबारी संजय भंडारी और कई खालिस्तानी नेताओं के नाम शामिल हैं
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 06, 2025 13:16:55
Barmer, Rajasthan:
भारत पाकिस्तान की सरहद पर बाड़मेर जिले के चौहटन स्थित मां वांकल के धाम विरात्रा में आयोजित वार्षिक विरात्रा मेला शनिवार को अपने चरम पर पहुंच गया। भादवा शुक्ला चौदस के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच यह आयोजन आस्था का विशाल समंदर बनकर उमड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब विरात्रा धाम पहुंचना शुरू हो गया था, जो दोपहर तक मंदिर परिसर और मेला मैदान में जमा रहा। वी ओ बाड़मेर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर स्थित विरात्रा वांकल माता मंदिर राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि करीब 2000 साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने राक्षसों के संहार के लिए माता से प्रार्थना की थी। कहा जाता है कि राजा जब माता हिंगलाज को अपने साथ उज्जैन ले जाना चाहते थे, तब माता ने कहा—"मैं स्वयं नहीं जा सकती, लेकिन मेरी शक्तिपीठ चल सकती है।" शर्त यह थी कि अगर राजा पीछे मुड़कर देखते हैं, तो शक्तिपीठ वहीं स्थापित हो जाएगी। विरात्रा की पहाड़ियों पर ठहराव के दौरान सुबह राजा ने पीछे देखा और तभी से यह स्थान माता का स्थायी धाम बन गया। हिंगलाज माता से जुड़ी यह मान्यता आज भी भक्तों की श्रद्धा का आधार है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित हिंगलाज धाम तक न पहुँच पाने वाले हजारों श्रद्धालु आज भी विरात्रा धाम में मनोकामना लेकर आते हैं। माता की प्रतिमा की गर्दन टेढ़ी होने के कारण उन्हें वांकल माता भी कहा जाता है। पहले मंदिर पहाड़ी पर था, लेकिन भक्तों की कठिनाई को देखते हुए प्रतिमा नीचे आ गई और नया मंदिर स्थापित किया गया। विरात्रा वांकल माता मंदिर आज आस्था, परंपरा और चमत्कार का जीवंत प्रतीक है, जहाँ हर वर्ष लाखों भक्त दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। मुख्य दिवस होने के कारण शनिवार को विशेष रूप से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वांकल माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बीते दो दिनों से लाखों देवी भक्त मंदिर में हाजिरी लगाते हुए माता से खुशहाली, सुख-समृद्धि और आशीर्वाद की कामना कर रहे हैं। मंदिर परिसर के भीतर और बाहर जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मेला क्षेत्र के साथ-साथ एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों और पैदल यात्रियों की लंबी कतारें लगी रही। आस्था के इस महासंगम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर पूरा जोर लगाया। पुलिस उप अधीक्षक जीवनलाल खत्री और चौहटन थाना प्रभारी राजूराम बामणिया स्वयं लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। बाईट: जीवनलाल खत्री , Dy SP चौहटन ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिनभर विशेष इंतज़ाम किए गए। चौहटन विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखी, वहीं बांकलसर बस्ती के युवाओं ने पैदल यात्रियों के लिए ठंडे पानी, चाय और नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था कर सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। विरात्रा मेले में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेड्स और मार्गदर्शन व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। मेले के चरम पर पहुंचने के साथ ही पूरे धाम और आसपास का क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। शनिवार का दिन आस्था और विश्वास का ऐसा पर्व साबित हुआ, जब लाखों श्रद्धालुओं ने माता वांकल के चरणों में माथा टेक कर मन्नतें मांगी। विरात्रा धाम में उमड़ा यह जनसैलाब न केवल आस्था की गहराई को दर्शाता है, बल्कि लोक परंपराओं और धार्मिक एकता की मजबूत झलक भी पेश करता है। बाइट: भैर सिंह सोढा , अध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 06, 2025 13:16:14
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 6 सितंबर के TVU 77 सर्वर 122 से इंजर्स्ट IT Action स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— आयकर विभाग की 5 वें दिन भी रियल एस्टेट और पान मसाला में केस लेनदेन पर कार्रवाई जारी,,,,,आयकर इंवेस्टिगेशन टीम ने ब्रांड्रेड गुटखा सिग्नेचर,दिलबाग और रजनीगंधा पान मसाला का गोदाम सीज किया,,,,,गौदाम में 10 करोड से अधिक का पान मसाला और गुटखा बताया जा रहा,,,,आयकर टीम यहां तक पहुंचने के लिए जीपीएस के माध्यम से अघोषित माल सीज किया,,,,इसके बाद आयकर विभाग ने सीजीएसटी विभाग को कार्रवाई के लिए सौंपा,,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने मौके पर आयकर की कार्रवाई का जायजा लिया,,,,,, 121
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 06, 2025 13:16:10
Jaipur, Rajasthan:
नेहा जोशी जयपुर बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने विधानसभा का लिया जायजा अतिवृष्टि के चलते खेतों में जाकर देखी जलभराव की स्थिति, पानी में डूबी फसलों का जायजा लेकर पीड़ित परिवारों से मिले विधायक कैलाश वर्मा। विधायक वर्मा ने संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्यवाही कर किसानों को राहत प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Sept 06, 2025 13:16:05
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) एंकर-राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक निजी पैराडाइज में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उपस्थित जनसमूह को केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री ने समारोह के दौरान नगर पालिका के बेरोजगार युवकों को नगरपालिका क्षेत्र में 41 कियोस्क आवंटन का पत्र सौंपा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 186 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का आवंटन किया। कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि मालपुरा क्षेत्र उनकी अपनी विधानसभा का क्षेत्र है क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने मालपुरा शहरी क्षेत्र में आमजन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान आगामी चार महिनों में करवाने का आश्वासन दिया। बाईट कन्हैयालाल चौधरी कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Sept 06, 2025 13:15:54
Sonipat, Haryana:
सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत बीजेपी कार्यालय में पौधारोपण भी किया राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों की ओर रवाना किया पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ट्रक में मच्छरदानी, दवाई व जीवन-यापन की सभी आवश्यक वस्तुएँ भेजी गई इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी कार्यालय में पौधारोपण भी किया सोनीपत में बीजेपी कार्यालय से रवाना हुए ट्रक, सोनीपत जिले से विधायक कृष्ण गहलोत, निखिल मदान, पवन खरखोदा और देवेंद्र कादियान रहे मौजूद
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 06, 2025 13:15:48
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन, शहर में निकली गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा, जलाशयों में हुआ विसर्जन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के गगनभेदी जयकारों से शनिवार सुबह होते ही पूरा डूंगरपुर जिला गूंजने लगा। शहर से लेकर गांव तक गणपति बप्पा की विदाई में लोग उमड़ पड़े। घरों में स्थापित मूर्तियों को दो नदी में विसर्जन किया गया। वही गणेश पांडालों में स्थापित मूर्तियों की गाजे बाजे ओर धूम-धड़ाके के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई। युवा बैंड की धुनों पर जमकर नाचे। एक साथ कई गणेश प्रतिमाएं झांकियों के साथ शहर में घूमते हुए 2 नदी पहुंचे। जहा गणपति बप्पा के जयकारों के साथ विसर्जन किया। बॉडी - गणेशोत्सव के दस दिन पूरे होने पर शनिवार सुबह से ही स्थापित मूर्तियों के विसर्जन का दौर शुरू हो गया।।घरों में स्थापित मूर्तियों की विधि-विधान के साथ पूजा के बाद जलाशयों में जाकर विसर्जन किया गया। शहर के पास दो नदी पर पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।वहीं गणपति प्रतिमा विसर्जन को लेकर सजे धजे गणपति बप्पा को पालकी और झांकियों में विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। डूंगरपुर शहर में हाउसिंग बोर्ड माताजी मंदिर की शोभायात्रा से शुरूआत हुई। इसके बाद पत्रकार कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड विजयगंज कॉलोनी की शोभायात्रा एक साथ गाजे बाजे के साथ निकली। पुराने शहर के गणेश मंडल ओर कई गणेश मंदिरों की प्रतिमाएं भव्य शोभायात्रा में जुड़ती गई। विजय गणपति मंडल, पंच परमेश्वर गणपति मंडल न्यू कॉलोनी, धनेश्वर मंडल, गमीरा गणपति मंडल, सूरमों का चौक, केशव मंडल दर्जीवाड़ा, श्रद्धानंद गणपति मंडल मोचीवाड़ा, सिद्धिविनायक मंडल भोईवाड़ा, मुरला गणेश मंदिर, फौज का बड़ला, निष्कलंक गणपति मंदिर, सादवाड़ा, पातेला, भीमराव अंबेडकर कॉलोनी पातेला, श्रीगणेश मंडल घाटी, शिवाजी मंडल, सुथारवाड़ा, गणेशोत्सव समिति गर्ग मोहल्ला अंबामाता गणेश मंडल पातेला, पत्रकार कॉलोनी गणपति मंडल की ओर शोभायात्राएं निकाली गई है।जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा मोरिया के साथ नाचते गाते पूरे शहर में गुजरे। शोभायात्रा गैपसागर की पाल पर पहुंची ओर इसके बाद सभी शोभायात्रा दो नदी पर आकर एक एक विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा के जयकारे गूंजते रहे। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Sept 06, 2025 13:15:32
Delhi, Delhi:
क्राइम ब्रांच द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 6 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, कुल 5.737 किलोग्राम गांजा (अंतरराष्ट्रीय ओजी गांजा सहित) बरामद। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक दृढ़ कार्रवाई में, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पश्चिमी रेंज-I ने तीन वाहनों के साथ छह सक्रिय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला ओजी गांजा बरामद किया। इस मादक पदार्थ की बरामदगी ने न केवल दिल्ली में नशीले पदार्थों के तत्काल प्रसार को कम किया, बल्कि सीमा पार, यानी थाईलैंड से राजधानी के विभिन्न इलाकों में संचालित एक व्यापक आपूर्ति श्रृंखला के संबंधों को भी उजागर किया। चालू 26.08.2025 को, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते छापेमारी की और दो तस्करों प्रताप सिंह और मेहराज खान को गोल्डन मेंशन होटल, केशोपुर मंडी, दिल्ली के पास दो कारों से 3.708 किलोग्राम ओजी गांजा बरामद करने में सफलता मिली। तदनुसार, एफआईआर संख्या 225/2025 दिनांक 27.08.2025 के तहत धारा 20/25/29 एनडीपीएस अधिनियम, पीएस क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार सिंह, जो थाईलैंड से प्रतिबंधित पदार्थ ला रहा था, को तकनीकी सहायता से हैदराबाद में पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर, उसके पैतृक गाँव आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) में छापेमारी कर उसकी कार से 2.029 किलोग्राम गांजा (ओजी) बरामद किया गया। 03.09.2025 को, हरप्रीत सिंह, राजवंत सिंह और सुरजीत सिंह नामक तीन और आरोपियों को दिल्ली के चंदर विहार से गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने ईशान नामक व्यक्ति के निर्देशों और प्रताप सिंह की मिलीभगत से थाईलैंड से प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी में अपनी सक्रिय भूमिका का खुलासा किया। कुल मिलाकर, 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 05.737 किलोग्राम गांजा (ओजी) बरामद किया गया, 03 वाहन और पासपोर्ट जब्त किए गए, जिससे भारत के विभिन्न शहरों से होते हुए थाईलैंड-दिल्ली मार्ग से संचालित एक सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ। जांच ने अनिल और ईशान के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। बैंकॉक, थाईलैंड से भारत, खासकर दिल्ली-एनसीआर में ओजी गांजा की तस्करी में शामिल। कार्टेल ने थाईलैंड में लगभग ₹1.5 लाख प्रति किलोग्राम ओजी गांजा खरीदा और इसे दिल्ली-एनसीआर में ₹6-7 लाख प्रति किलोग्राम की दर से बेचा। यह आय आरोपी अनिल कुमार सिंह द्वारा कई खातों के माध्यम से दुबई में कथित तौर पर मौजूद ईशान तक पहुंचाई गई। अनिल कुमार सिंह अपने सहयोगियों मेहराज खान और प्रताप सिंह के साथ मिलकर विदेश से नेटवर्क का प्रबंधन करता था। वे विदेश यात्राओं, आसान पैसे और कमीशन का लालच देकर वाहकों की भर्ती करते थे। आरोपी अनिल कुमार सिंह, जो पहले बैंकॉक में रहता था, खेप और उनके प्रेषण की व्यवस्था करता था। सुरजीत सिंह और प्रताप सिंह हरप्रीत सिंह और राजवंत सिंह जैसे वाहकों की भर्ती करते थे, टिकट उपलब्ध कराते थे और पर्यटन का प्रबंधन करते थे। बैंकॉक में, स्थानीय आपूर्तिकर्ता ओजी गांजा के सीलबंद पैकेट वाहकों को सौंपते थे, जो अमृतसर, चंडीगढ़, मुंबई और दिल्ली के हवाई अड्डों पर लौटने पर मेहराज खान और प्रताप सिंह से संपर्क करते थे। ये प्राप्तकर्ता दिल्ली-एनसीआर में आगे वितरण के लिए डिलीवरी एजेंटों के साथ समन्वय करते थे। यह सिंडिकेट एक लाभ-साझाकरण मॉडल, तस्करी, परिवहन और वितरण की एक स्थिर श्रृंखला सुनिश्चित करता है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 06, 2025 13:15:22
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर- आपदा पर सियासत भारी ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पूर्व सीएम अशोक गहलोत का विरोध जलमग्न कॉलोनियों का दौरा कर रहे थे अशोक गहलोत मौके पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई तीखी बहस दोनों दलों ने एक दूसरे पर लगाए राजनीति करने के आरोप
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Sept 06, 2025 13:15:10
Noida, Uttar Pradesh:
लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में मतांतरण का बड़ा खेल! – खुद के बनवाए मंदिर में मां दुर्गा जी की प्रतिमा तोड़ी, इलाके में आक्रोश। एंकर: गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाबू गांव में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मतांतरण के चक्कर में एक युवक ने खुद के बनवाए मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा को ही तोड़ डाला। इस घटना से पूरा गांव सन्न रह गया है। ग्रामीण आक्रोश में हैं और धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इस पूरे प्रकरण को मतांतरण से जोड़ने से इनकार कर रही है। (वीओ – मंदिर, टूटी हुई मूर्ति) गोरखपुर के सोनबरसा बाबू गांव में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना घटी। राम सांवर यादव के बेटे मंजीत यादव ने अपने ही घर के सामने बने मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को तोड़ डाला। यही नहीं, आरोप है कि वह पिछले डेढ़ साल से धर्म परिवर्तन के चक्कर में प्रार्थना सभाओं में शामिल हो रहा था। (वीओ – ग्रामीणों के विजुअल्स) ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बाहरी लोग आकर मीटिंग और प्रार्थना सभा के बहाने लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बहका रहे हैं। कई लोग हर रविवार को ऑटो में भरकर इन सभाओं में जाते हैं और वहीं से ये विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि मूर्ति तोड़ने का विरोध जब मंजीत के बड़े भाई विनोद यादव ने किया, तो परिवार में जमकर कहासुनी और झगड़ा हुआ। बाद में पछतावे में डूबे मंजीत ने पड़ोसी से प्रतिमा को फिर से सही कराने की बात भी कही। लेकिन तब तक गांव में आग फैल चुकी थी। (वीओ – थाना परिसर, पुलिस अफसर के विजुअल्स) इस मामले में हरपुर-बुदहट थाने की पुलिस ने मंजीत यादव को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा का कहना है कि अभी तक की जांच में मतांतरण का एंगल सामने नहीं आया है। आरोपी पर सिर्फ 151 की कार्रवाई की गई है। (वीओ – गुस्साए ग्रामीणों के विजुअल्स) लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतने गंभीर मामले में आरोपी पर केवल मामूली कार्रवाई क्यों की गई? क्या यह धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए खुला अभयदान नहीं है? बाइट: विनोद यादव, शिकायतकर्ता – "मेरे भाई और पिता धर्म परिवर्तन वालों के बहकावे में आ गए हैं। मूर्ति तोड़ने की घटना से मैं बहुत आहत हूं।" सांवर यादव, पिता – "20 साल पहले मैंने मंदिर बनवाया था। इधर घर में कुछ समय से लोग बीमार हो जाते थे और सुख शांति नही थी एक पशु की मौत हो गई थी। जिसके कारण मूर्ति को हटाकर दूसरी दिशा में पुनः स्थापित किया जाएगा। गलती हो गई, लेकिन इसमें धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है।" बाईट: हरिकेश मौर्या, ग्रामीण – "गांव में बाहर के लोग आते हैं और धर्म बदलवाने का लालच देते हैं। मूर्ति तोड़ना उसी खेल का हिस्सा है।" बाईट: उमेश, ग्रामीण – "धर्म परिवर्तन का खेल लंबे समय से चल रहा है। प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।" - आउट: मूर्ति तोड़ने की इस घटना ने गोरखपुर में धर्म परिवर्तन के खेल को बेनकाब कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाते हैं... या फिर आरोपी को मामूली कार्रवाई कर छोड़ देना ही क्या ऐसे मामलों का नया पैमाना बनने जा रहा है?
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Sept 06, 2025 13:04:31
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) एंकर-टोंक जिले के मालपुरा में श्री गणपति महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज विशाल गणेश महोत्सव व गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। मालपुरा शहर के 81 स्थानों पर गणेश चतुर्थी को गणेश जी की स्थापना की गई थी। आज अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के जयपुर रोड, व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधी पार्क होते हुए पुरानी तहसील स्थित तेजाजी घाट पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा का कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी व पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी सहित गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अर्जुन दास, एडवोकेट कृष्णकांत जैन, एडवोकेट राजकुमार जैन सहित समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 13:04:22
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर जोधपुर दौरे पर है इस दौरान उन्होंने लूणी पंचायत समिति में अधिकारियों की मीटिंग में हिस्सा लिया और अधिकारियों से साफ सफाई के बारे में सवाल जवाब किया इस दौरान उन्होंने मंडोर पंचायत समिति के वी डी ओ से भी सवाल पूछा इस पर मंडोर वी डी ओ ने उन्हें कहा कि उनके क्षेत्र में सब जगह साफ-सफाई है इस पर मंत्री जी ने उन्हें टोका और कहा कि मैं सुबह आपकी पंचायत समिति मंडोर में देवरिया में मौका निरीक्षण करके आया हूँ। और वहां साफ सफाई नही होती हैं वही वी डी ओ के जवाब से मंत्री मदन दिलावर काफी नाराज नजर आए और उन्हें भरी मीटिंग में कहा कि आपके जैसा झूठा इंसान मैंने मेरी जिंदगी में नहीं देखा है जब मैं खुद मौके पर जाकर आया हूं इसके बाद भी आप मुझे गुमराह कर रहे हैं। उसके बाद उन्हें उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी साफ-सफाई को लेकर सवाल किया और बाद में अधिकारियों को कहा कि मैं कहीं भी निरीक्षण कर सकता हूं और अगर मुझे कहीं कमी दिखाई दी तो मैं उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा भले ही हमारे साथी मंत्री यहां बैठे हैं लेकिन मैं उनसे माफी मांग लूंगा लेकिन साफ-सफाई को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि निश्चित रूप से इस बार अतिवृष्टि हुई है ऐसे में सभी अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उसके अलावा स्कूलों के जर्जर भवन को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 1 लाख के करीब कमरे और स्कूले जर्जर है ऐसे में सभी जिलों के जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि जो जर्जर भवन है उन्हें जमींदोज किया जाए और बच्चों की पढ़ाई खराब नहीं हो इसके लिए अन्य सुरक्षित स्थानों पर उनके पढ़ने की व्यवस्था की जाए। बाईट: मदन दिलावर जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 06, 2025 13:04:02
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,भाषण बाइट राजगढ़ उपखण्ड के ग्राम बलदेवगढ़ में स्थित नारायणी धाम में चल सैन समाज के पदयात्रा महासंगम 2025 के कार्यक्रम में शनिवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा अपने परिवार के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने नारायणी माता के समक्ष ढोक लगा. सैन महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय नारायणी धाम महासभा के अध्यक्ष विनोद करेल, कन्हैयालाल सैन, महामंत्री हरिराम, कोषाध्यक्ष दुर्गालाल सहित सैन समाज के गणमान्य जनों ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सम्बोधित करते हुए कहा. कि मैं अभिभूत हूँ कि मुझे नारायणी माता का दर्शन करने का अवसर मिला. नारायणी माता केवल एक देवी नही बल्कि जीवन दर्शन है. वह अपने साहस और धैर्य का प्रतिनिधित्व करती है. नारायणी शब्द स्वंय में बहुत ही महत्व रखता है. क्योकि यह नाम नारायण से आया है. शास्त्रो में कहा गया है कि इस देवी ने सम्पूर्ण जगत को शक्ति दी है. जिनकी कृपया से सृष्टि का संचालन हो रहा है. वही नारायणी माता है. अगर हम स्थान की बात करे तो राजस्थान के अलवर जिले में नारायणी माता का मंदिर प्रसिद्ध है. नारायणी माता की महिमा का वर्णन करना शब्दो से बसकी बात नही है. वह केवल एक मूर्ति नही बल्कि साक्षात चेतना का स्वरूप है. माता हमे सिखाती है साहस करो, डरो मत ,सत्य के साथ खड़े रहो ,भले ही रास्ता कठिन हो. पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहो. इस अवसर पर सैन समाज के गणमान्य जन मौजूद रहे. माईक बाइट__डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री, राजगढ़
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top