Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khordha752055
ଖୋର୍ଦ୍ଧାରେ ମହିଳାଙ୍କୁ ହତ୍ୟା: ଖଣିରେ ପୋତିଲା ପ୍ରେମିକ!
SMSURYA MOHANTY
Sept 06, 2025 10:04:10
Khordha, Odisha
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ପ୍ରେମିକାକୁ ତଣ୍ଟିଚିପି ହତ୍ୟା କରି ପ୍ରମାଣ ନଷ୍ଟ କରିବାକୁ ପରିତ୍ୟକ୍ତ ଖଣିରେ ପୋତିଲା ପ୍ରେମିକ, ୬ ମାସ ପରେ ଯୁବତୀଙ୍କ ନରକଙ୍କାଳ ଉଦ୍ଧାର, ଅଭିଯୁକ୍ତ ଗିରଫ ।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Sept 06, 2025 13:31:43
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 06-09-2025 SLUG - PRECEDENT A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है। जहां सिर्फ 9 साल की बच्ची ने अपनी जान की परवाह न करते हुए चार बच्चों की जान बचा ली, लेकिन खुद नहर में डूबकर अपनी जान गंवा बैठी। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के बनवरिया गांव की है। मृत बच्ची की पहचान राम ईश्वर मांझी के बच्ची शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को गांव के पांच बच्चे नजदीकी नहर में नहाने गए थे। जहां नहाते समय अचानक चार बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिवानी ने हिम्मत दिखाते हुए एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक शिवानी खुद पानी में डूब गई। बाद में शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और काफी देर बाद शिवानी के शव को बाहर निकाला गया। शव मिलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही लोगों को अपनी बेटी शिवानी की वीरता पर गर्व भी है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार को उचित सरकारी सहायता मिले। Byte - हरदीप मांझी,परिजन
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Sept 06, 2025 13:31:33
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - सिरसा सांसद कुमारी शैलजा आज रतिया, घग्घर नदी क्षेत्र और बाढ़ संभावित इलाकों का किया दौरा, प्रदेश सरकार को लिया आड़े था, कहा प्रशासन से अधिक शासन जिम्मेवार, समय रहते होते प्रबंध तो आज प्रदेश के लोगों को न झेलनी पड़ती ये विभिषिका, शैलजा ने कहा सरकार जल्द से जल्द बाढ़ और जलभराव क्षेत्रों के लिए जारी करे पैसा, लोग तरस रहे हैं मूलभूत सुविधाओं को वायस - प्रदेश में बरसात और नदियों में आई बाढ़ के कारण हालत बेहद खराब हैं, सरकार को जल्द से जल्द मदद के लिए पैसा जारी करना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने यह बात कही। कुमारी शैलजा आज रतिया क्षेत्र में घग्घर नदी क्षेत्र और बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थी। मीडिया से बातचीत में कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की जो हालत बनी हुई है उसके लिए सीधे तौर प्रदेश की सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार कड़े निर्देश देकर प्रशासन से काम लेती और बाढ़ प्रबंधों को सही समय पर करवाती तो यह लोगों का यह हाल न होता। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में हालत बेहद खराब हो रहे हंै, लोगों के मकान दरक रहे हैं, पशुधन को हानि हो रही है, रोजमर्रा की चीजों का अभाव हो रहा है, मगर सरकार आंखे मूंदे हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों के फंड जारी कर राहत प्रदान करनी चाहिए। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र में और राज्य में दोनों जगह भाजपा की सरकार हैं, उनको न तो लोकसभा में बोलने देते हैं और न ही यहां। उन्होंने कहा वे सांसद हैं और वे पूर जोर से जनता की आवाज को लोकसभा में उठाएंगी। बाईट - कुमारी शैलजा, सांसद, सिरसा
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 06, 2025 13:31:24
Sirsa, Haryana:
एंकर रीड - पिछले एक सप्ताह से सिरसा में बरसात का दौर जारी है। आज दोपहर भी तकरीबन एक घंटे तक जमकर बरसात हुई। बरसात के बाद सारे शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। शहर की तमाम सड़कें पानी में डूबी हुई हैं और निचले इलाको में 2 से 3 फ़ीट तक पानी भर गया है जिसके चलते आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिरसा के बस स्टैंड से लेकर अम्बेडकर चौक,परशुराम चौक,कीर्ति नगर,सूरतगढिया बाजार ,शिव चौक,रानिया रोड,जनता भवन और तमाम शहर में 2 से 3 फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। शहर भर में स्ट्रोम वाटर प्रोजेक्ट के चलते कई सड़कों पर खुदाई का काम चल रहा है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियों में और भी इजाफा हुआ है वहीं सड़कों में गड्ढो की वजह से वाहन चालकों को भी असुविधा हो रही है। जल भराव के चलते वाहन बीच सड़क पर ही बंद हो रहे हैं और कहीं कहीं तो गिरने की वजह से लोगों को चोटें भी आ रही है। वहीं पानी के जमा होने से कहीं न कही बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है। वी ओ -सिरसा शहर वासियों का कहना है कि अभी पिछले दिनों हुई बारिश का पानी निकला भी नहीं था कि आज फिर से बरसात हो गई और एक बार फिर से सारा शहर पानी में डूबता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि आने जाने में काफी दिक्क्त हो रही है क्युकी सड़के टूटी पड़ी हैं और जगह जगह गड्ढे हैं। वहीं निचले इलाको में सीवर ओवर फ्लो हो रहे हैं और पीने का साफ पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा। आम लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सिरसा में जल निकासी के उचित प्रबंध किये जाएँ ताकि लोगों को असुविधा न झेलनी पड़े। बाइट -नरेश गोदारा बाइट -अमित सोनी बाइट -राहुल
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Sept 06, 2025 13:30:54
Fatehpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मैनपुरी में कचरा डालने को लेकर हुआ विवाद खूनी संग्राम में बदल गया CLOSE PTC- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 06, 2025 13:30:47
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में करंट लगने से ससुर बहू की मौत -मोटर का बटन दबाते ही महिला को लगा था करंट -बहू को बचाने के चक्कर में ससुर भी आया करंट की चपेट में -दोनो को पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से गांव के बाहर फिर एम्बुलेंस से लाया गया जिला अस्पताल -जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किये जाते ही परिजनों में मचा कोहराम -लोनार कोतवाली क्षेत्र के मलवा गांव का मामला एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में करंट की चपेट में आकर ससुर बहू की मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।घटना तब घटी जब महिला ने पानी भरने के लिए मोटर का स्विच ऑन किया था। वीओ-1 ससुर बहू की मौत का यह मामला लोनार कोतवाली इलाके के मलवा गांव का है।यहां की रहने वाली 30 वर्षीया मोनी सिंह पत्नी मोनू सिंह अपने घर मे लगे मोटर से पानी भरने के लिए मोटर का बटन खोलने के लिए गयी थी।जैसे ही उन्होंने मोटर खोला तो उसमें करंट आ गया और मोनी सिंह तड़पने लगी यह देखकर उनकी 6 साल की बेटी दौड़कर अपने दादा महेंद्र सिंह उम्र 70 साल को बुलाकर लाई।जैसे ही मोनी सिंह के ससुर महेंद्र सिंह ने बहू को छुड़ाने के प्रयास किया वह भी करंट की चपेट में आ गए।इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।परिजनों के द्वारा गांव के रास्ते पर पानी भरा होने के कारण दोनो को ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से गांव के बाहर लाया गया जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।ससुर बहू की मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बाईट-रावेंद्र सिंह,परिजन
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 06, 2025 13:30:42
Lucknow, Uttar Pradesh:
बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में आज जिला प्रशासन के बुलडोजर ने बड़ी कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी में बने अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद लगातार रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर कार्यवाही की मांग हो रही थी छात्रों ने आरोप लगाया कि यहां पर बिना मान्यता लॉ की पढ़ाई कराई जा रही है इसी के साथ यूनिवर्सिटी में अवैध निर्माण भी है। आज जिलाधिकारी बाराबंकी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण करके यूनिवर्सिटी के एक कोने में मौजूद टीन शेड का स्ट्रक्चर अवैध पाया इसके बाद उस पर बुलडोजर चला दिया गया। Adm राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यही स्ट्रक्चर अवैध पाया गया है जिसको जमींदोज किया जा रहा है अन्य निर्माण की भी जांच होगी अगर वह भी अवैध पाए गए तो उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई होगी। Wt
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 13:30:22
Paliya Shahzadi, Uttar Pradesh:
अयोध्या। कचहरी के सेट नंबर पांच में संदिग्ध बैग में तमंचा और कारतूस मिलने के बाद से अब कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त होगी। संदिग्ध बैग मिलने के बाद जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ सभी एंट्री प्वाइंटों का जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर गहन मंथन भी किया। संदिग्ध बैग में देसी तमंचा और कारतूस मिलने के बाद अब अयोध्या प्रशासन कचहरी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मंथन कर रहा है। इसके साथ ही कचहरी परिसर में सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए जाने पर भी चिंतन किया जा रहा है।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Sept 06, 2025 13:30:08
Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA DATE-06-09-2025 REPORT-RAJENDRA TIWARI महोबा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई जहां एक भाई की मौत की खबर सुनकर दूसरे भी की सदमे से मौत हो गई ।।
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 13:23:46
Naikanapura, Uttar Pradesh:
महोबा में कबरई थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने विस्फोटक की चार गाड़ियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रवर्तन कार्य के दौरान सोमनाथ स्टोन मिल में विस्फोटक की चार गाड़ियों को देख जांच के दौरान एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाबजूद सरकारी प्रपत्र न दिखाने पर सीज कर दिया गया है । जबकि विस्फोटक सामग्री को वैध लाइसेंस धारक के सुपर्द कर दिया गया है । महोबा सदर एसडीएम ने बताया कि कबरई कस्बे के समीप सोमनाथ स्टोन मिल में विस्फोटक सामग्री को ले जाने वाली चार गाड़ियों
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 06, 2025 13:21:31
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के ओरछा थाना इलाके के बोण्डोस, नेंदुर, गवाडी व आसपास के क्षेत्रों में पूर्व बस्तर डिवीजन के सक्रिय कैडर के माओवादियों के उपस्थिति होने की सूचना पर नारायणपुर और दंतेवाडा की डीआरजी की सयुक्त टीम भारी बरसात और मानसून जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद संयुक्त टीम ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 08 लाख रूपये के ईनामी प्लाटून नंबर-16 के कमांडर (पीपीसी सचिव) सोढ़ी विमला को मार गिराया। सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 01 महिला माओवादी का शव, 01 नग प्वाईंट 303 रायफल, 01 नग 315 बोर रायफल और 02 नग बीजीएल लांचर जैसे घातक हथियार सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान हुआ बरामद। सर्च दौरान मिला तक़रीबन ⁠19 kg तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) जो आईईडी बनाने के उपयोग की जा सकती थी। वी.ओ. 01 - जिला नारायणपुर डीआरजी, एसटीएफ व दंतेवाडा डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नेंदुर-गवाडी के जंगल पहाड़ में पहुंचे थे कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई, पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ माओवादियों के विरूद्ध जवाबी कार्यवाही की गई। माओवादियों ने पुलिस बल को भारी पड़ता देख भागने का निश्चय किया और आड़ लेकर दिनभर पुलिस पार्टी के उपर फायरिंग किया। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस पार्टी ने 01 वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराया साथ ही आर्म्स/एम्युनेशन, विस्फोटक पदार्थ एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की है। सर्च अभियान के दौरान घटना घटना स्थल में पाये गये खून के धब्बों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में माओवादियों को गोली लगी है और घायल हुये हैं। मारे गए माओवादी कैडर की प्रारंभिक पहचान इस प्रकार हैः सोढ़ी विमला, प्लाटून नंबर-16 कमांडर (पीपीसी सचिव) निवासी डब्बाकोंटा थाना चिंतागुफ़ा जिला सुकमा, (पिता स्वः सोढी हड़मा, माता -रामे)मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार व सामग्रीः 1.⁠ ⁠प्वाईंट 303 रायफल - 01 नग। 2.⁠ ⁠बीजीएल लांचर - 02 नग। 3.⁠ ⁠315 बोर रायफल - 01 नग। 4.⁠ ⁠बी.जी.एल. सेल - 05 नग। 5.⁠ ⁠तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) - 09 नग (19 kg) 6.⁠ ⁠रेडियो - 01 नग। 7.⁠ ⁠इलेक्ट्रॉनिक स्वीच (कार) - 01 नग। 8.⁠ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया ने कहाः “प्लाटून 16 माड़ डिवीज़न अंतर्गत सक्रिय रहकर कई नक्सल घटनों में शामिल रहा है। न्यू कैम्प एडजूम स्थापित होने से इंद्रावती और पूर्व बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों में घबराहट है।अबूझमाड़ अब नक्सलियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा और लगातार मानसून में चुनौतीपूर्ण परिस्थियों में भी ऑपरेशंस से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अबूझमाड़ से नक्सलवाद को समाप्त करने के निर्णायक चरण में हम प्रवेश कर चुके हैं। जो लोग नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से भ्रमित हैं और विकास की राह में बाधा बन रहे हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।“
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 06, 2025 13:21:20
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्य समिति का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री सुरेंद्र मेहता ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब चारा घोटाले में जेल गए थे। चोरी के केस में उन्हें 37 साल की सजा मिली है।जमीन के मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों को जेल जाना तय है।सुरेंद्र मेहता ने दावा किया कि बिहार की जनता जंगलराज को कभी वापस नहीं आने देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा और बेगूसराय की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। कुल मिलाकर, बेगूसराय से एनडीए ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने विजय का शंखनाद कर दिया है। बाइट सुरेंद्र मेहता खेल मंत्री
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 06, 2025 13:20:42
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़- नरेश मीणा हुए जेल से रिहा, नरेश मीणा की रिहाई पर समर्थकों में उत्साह, समर्थकों के काफिले के साथ जेल से हुए रवाना, बाद में मीडिया से भी की बातचीत, झूठे आरोपों से गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक दबाव बताया, बोले -पिपलोदी हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए करते रहेंगे संघर्ष, अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले, स्थिति रही अनुकूल तो चुनाव में निभाएंगे भागीदारी, फिलहाल महाकाल के दर्शनों के बाद बनाएंगे अगली रणनीति @maheshparihar77
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Sept 06, 2025 13:20:33
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने जिले में अतिवृष्टि से हुए हालातों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारी आमजन से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान करें। जिला प्रभारी सचिव ने गिरदावरी फसल नुकसान के सर्वे, पीएम फसल बीमा योजना के दावों, मुआवजा प्रक्रिया की समीक्षा कर इस कार्य में पारदर्शिता एवं तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि के दौरान हुई जन व पशु हानि, लोगों के घरों व सम्पतियों के हुए नुकसान का आंकलन कर आर्थिक सहायता के प्रस्ताव भिजवाए जाएं, ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके। प्रभारी सचिव ने बारिश के बाद मौसमी बीमारियों को लेकर सीएमएचओं शैलेन्द्र सिंह चौधरी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। जल भराव वाले क्षेत्रों एंटी लार्वा गतिविधियों को अंजाम दिया जाएं। रेपिड रेस्पोन्स टीम निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्य करें। उन्होने पशुओं की बीमारियों को लेकर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक छोटू लाल बैरवा को प्रो. एक्टिव रहने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान एवं 18 सितम्बर से गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। जनोपयोगी कार्य सम्पादित करने के लिए इस अभियान का व्यापक प्रचार सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही आमजन को दिए जाने वाले लाभ की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को तीनों अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जिले के पंच गौरव की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्य योजना बनाकर इनके विकास को लेकर कार्य करने को कहा। खेतों में जाकर देखा फसल खराबा टोंक जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने उपखण्ड निवाई के ग्राम पहाड़ी के खेतों में जाकर जलमग्न फसलों का निरीक्षण किया। प्रभावित किसानों से बात कर उन्हें सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया किसानों ने बताया की उनकी मूंग, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, की फसल अत्यधिक बारिश से गल गई है। साथ ही खेतों में पानी भरा होने के कारण रबी की फसल के लिए भी परेशानी होगी। जिला प्रभारी सचिव ने मौके पर पटवारी मनोज कुमार द्वारा की गई ई गिरदावी की प्रक्रिया को देखा तथा कियानों को स्वयं गिरदावारी करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निवाई के उपखण्ड अधिकारी रामकरण सिंह, तहसीलदार नरेश गुर्जर भी मौजूद रहें।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 06, 2025 13:20:22
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर:- 40 वां चक्रधर समारोह में शिरकत करने आए देश के बड़े सुफियाने अंदाज के गायक कैलाश खेर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश, समाज, संस्कृति जोड़ने से ही जुड़ता है और तभी वह बड़ा कहलाता है। उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्रीय संगीत हो या कोई भी संगीत उसके जड़ में लोक संगीत ही है । कैलाश खेर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोक संगीत भारत के रग रग में बसा है। यहां तो भिक्षा मांगने वाला भी गाना गाकर भिक्षा मांगता था। शास्त्रीय संगीत की उम्र तो 500-600 साल ही है  और यह लोक संगीत का ही परिष्कृत रूप है। यही हमारी मूल संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि देश के बिखरे लोक संगीत को एक मंच देने का प्रयास उनके एकेडमी के द्वारा किया जा रहा है। उनसे जब यह पूछ गया कि क्या उस लोक संगीत में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत भी शामिल है तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल उनके एकेडमी में लोक संगीत विभाग में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत को भी शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी संगीत यात्रा के बारे में बताया कि उन्होंने संगीत के कारण अपना घर छोड़ दिया था और वहीं से खट्टा, मीठा और ठंडा खाना भी छोड़ दिया था यही कारण है कि वे आज भी ऊर्जावान और फुर्तीले बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षा में जो पुलिस लगी हुई है वे भी उनसे ज्यादा तेज नहीं दौड़ पाते हैं। उन्होंने कहा कि जब आप स्वास्थ के लिए स्वाद का त्याग करते हैं तब ऐसा होता है। उन्होंने रायगढ़ के श्रोताओं, चक्रधर समारोह और जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें सुनने वाले, चाहने वाले बहुत देखे है लेकिन रायगढ़ के लोग भोले हैं और संगीत के सच्चे प्रेमी भी हैं रायगढ़ की जनता से अपार प्यार मिला है कल का कार्यक्रम सफल आयोजन रहा चक्रधर सामारोह ऐतिहासिक समारोह है जो लगातार 40 वर्षों से चला आ रहा है। शॉर्ट्स:- कैलाश खेर के शॉटस।
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 06, 2025 13:17:21
Lucknow, Uttar Pradesh:
_doctor _dna _byte बाइट डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव मेडिकल सुपरिटेंडेंट सिविल अस्पताल *DNA Input for today* नारियल पानी का पानी सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है अगर उसको काट कर पाइप लगा कर पानी पीया जाए...नारियल के सरफेस पर तमाम किटाणु हो सकते हैं जो आपके शरीर में जा सकते हैं। नारियल से पानी गिलास में निकाल कर पीना ठीक है बाइट डेमो के साथ डॉक्टर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top