Back
गांजा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने दबिश में पकड़ा शातिर युवक!
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा
बलौदा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की दबिश में चढ़ा शातिर युवक,,,
पुलिस को मुखबिर से सूचना पर छापा, मौके से मिला 350 ग्राम गांज,,,
आरोपी शांतनु पटेल निवासी ग्राम बेलदियाडीह को किया गया गिरफ्तार,,,
बरामद गांजा की कीमत ₹3500 तस्करी की तैयारी में था आरोपी,,
NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत केस दर्ज,आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
बलौदा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Delhi, Delhi:
**पूर्वी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, हत्या के मामले में वांछित महिला अपराधी गिरफ्तार**
पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रही वांछित महिला अपराधी पूनम उर्फ मंजू उर्फ लंगड़ी (उम्र 38 वर्ष) को न्यू अशोक नगर के डल्लूपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पूनम मधु विहार स्थित मजबूर नगर की रहने वाली है और दर्जी का काम करती थी।
पूनम के खिलाफ थाना मधु विहार में हत्या, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वह लंबे समय से फरार थी और अदालत से भगोड़ा घोषित की जा चुकी थी। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी व मैनुअल सूचना के आधार पर 50 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद उसे दबोच लिया।
पूर्व में भी पूनम पर हत्या के प्रयास और अवैध शराब से जुड़े मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल 112 या नजदीकी थाने में दें।
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/Ratlam
रतलाम में जिला स्तरीय लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप राशि का प्रतीकात्मक डमी चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री चेतन काश्यप मौजूद रहे।
उन्होंने 1207 विद्यार्थियों को सम्मानित किया और कहा कि यह प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मंत्री काश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि लैपटॉप कोई उल्लासिता की वस्तु नहीं, बल्कि यही आज जे समय मे आवश्यकता है यह ज्ञान को तेज गति से आगे बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस राशि का उपयोग वास्तव में लैपटॉप खरीदने के लिए करें,। इस अवसर पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
बाइट = चेतन कॉश्यप ( केबिनेट मंत्री एमपी
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट मे हुई भारी बारिश....
नदी-नाले आये उफान पर....
बालाघाट से नैनपुर मार्ग हुआ बंद....
भीमा नाला मे बाढ़ आने से नैनपुर मार्ग बंद....
नाले के उफान पर फंसा ट्रक....
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 10 घंटे बाद खुला,सैकड़ों कावड़ यात्री और श्रद्धालु फंसे रहे मार्ग में
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पापड़गाड़ के पास सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें और पहाड़ी से मलवा आने के कारण सड़क पर भूधंसाव हो रहा है इस कारण मार्ग सुबह से ही बंद था गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण मार्ग में सैकड़ों कावड़ यात्री एवं श्रद्धालु करीब 10 घंटे तक फंसे रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि BRO ने बड़ी पोकलैंड मशीन नहीं भेजी जिस कारण मार्ग खुलने में काफी देर लगी इसके बाद पुलिस ने स्थानीय ठेकेदार की बड़ी पोकलैंड मशीन मंगवाई और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग को खुलवाया स्थानीय लोगों ने BRO पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बाइट-राजेश स्थानीय निवासी आपदा स्वयं सेवक।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
न्याय न मिलने पर बिलख पड़े परिजन, बोले – अब भगवान की अदालत से ही उम्मीद है
जौनपुर केराकत।बेलाव घाट दोहरे हत्याकांड मामले में 15 साल बाद आया अदालत का फैसला पीड़ित परिवारों के जख्मों पर नमक जैसा साबित हुआ। गुरुवार को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया। जैसे ही फैसले की खबर मृतक संजय निषाद के परिजनों को मिली, कोर्ट परिसर में कोहराम मच गया।
"हमें इंसाफ नहीं मिला... अब भगवान से ही उम्मीद है,"– कहते हुए संजय के पिता राजेंद्र प्रसाद कोर्ट में फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने कहा, "ईश्वर के घर देर है, लेकिन अंधेर नहीं।"
15 साल पहले हुई थी दोहरी हत्या
घटना 1 अप्रैल 2010 की सुबह करीब 5 बजे की है, जब ठेकेदारी के विवाद को लेकर बेलाव घाट पर संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजन दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए बनारस ले जा रहे थे, लेकिन चंदवक के पास ही दोनों ने दम तोड़ दिया था। इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया था।
संजय की मौत से उजड़ गया घर
संजय निषाद अपने छह भाइयों में सबसे छोटे और होनहार थे। महज 29 साल की उम्र में उन्होंने ठेकेदारी में बड़ा नाम कमा लिया था। उनकी तरक्की से कुछ लोगों में ईर्ष्या भी थी। हत्या के बाद उनके सभी ठेके बंद हो गए। परिजन अधिकारियों के दबाव में लगभग 25 लाख रुपये खुद खर्च करके काम चलाते रहे, जिससे आर्थिक स्थिति चरमरा गई। छह साल बाद उनके पिता अभयराज की भी मौत हो गई, जिससे परिवार पूरी तरह टूट गया।
फैसले से निराश, पर ईश्वर से उम्मीद बाकी
अदालत के फैसले से न केवल संजय के परिवार, बल्कि नंदलाल निषाद के परिजन भी टूट गए हैं। उनका बेटा आजीविका के लिए प्रदेश से बाहर मजदूरी करने को मजबूर है। परिजन कहते हैं कि उन्हें कानून से नहीं, अब ऊपर वाले से इंसाफ की उम्मीद है।
15 साल तक न्याय की आस में जले इन परिवारों के लिए यह फैसला केवल कानूनी नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहरा झटका है। अब उनकी आखिरी उम्मीद भगवान की अदालत से है – जहां न गवाहों की जरूरत होती है और न सबूतों की।
अधिवक्ता उमेश शुक्ला ने बताया कि जांच एजेंसी ने धनंजय सिंह समेत चार लोगों पर चार्ज फ्रेम किए थे. लेकिन न्यायालय में इन चारों लोगों पर घटना में सम्मिलित होने जैसा कोई भी साक्ष्य नहीं मिला. न्यायालय ने इन चारों लोगों को बाइज़्ज़त बरी कर दिया.
शुक्ला ने कहा कि यह जांच एजेंसियों का काम था कि वह यह पता करती कि आखिर में डबल मर्डर किसने किया था. धनंजय सिंह समेत चार लोगों को पॉलिटिकल इंप्लिकेट किया गया था.
0
Share
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
60 सेंटी मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही गंगा
पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश से गंगा का जल स्तर पहुचा चेतावनी बिंदु पर
गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 136.50 सेंटीमीटर पर है खतरे का निशान 137.10 सेंटीमीटर पर है
गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों की खेतों में खड़ी फसल हुई जलमग्न
जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है
बाढ़ आने के बाद लोगो को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के लिए तीनो तहसील में 24 शरणालय बनाये गए हैं
बाढ़ में फंसे लोगों सुरक्षित जगह तक पहुचाने के लिए 97 नाव को लगाया गया है
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी और बाढ़ पीड़ितों की मदत के लिए 64 बाढ़ चौकियों को बनाया गया है
जिला अधिकारी ने कहा कि 60 गोताखोरों को तैनात किया गया है किसी तरह की जनहानि न हो सके
जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है
बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदत देने के लिए तैयार है
बाइट-- आशुतोष कुमार द्विवेदी जिला अधिकारी
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
स्लग- शिक्षा व्यवस्था चरमराई
लोकेशन- दुर्ग
एंकर- कहते हैं शिक्षा इंसान की जिंदगी बदल सकती है, लेकिन जब बच्चों को पढ़ने का ही मौका न मिले तो वो बदलाव कैसे आएगा? युक्त युक्तिकरण के कारण मौजूदा शिक्षा व्यवस्था इस सवाल पर गहराई से सोचने को मजबूर करती है आंकड़े और जमीनी हकीकत दोनों ही बताते हैं कि यहां शिक्षा की नींव हिल चुकी है.
वी/ओ-1- दुर्ग जिसे कभी शिक्षा धानी कहा जाता था आज खुद सवालों के घेरे में है जर्जर भवन शिक्षकों की कमी और प्रशासनिक उदासीनता बच्चों का भविष्य निगल रही है दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक से करीब 30 किलोमीटर दूर एक स्कूल में 11 वीं की छात्राएं कॉमर्स की पढ़ाई के लिए संघर्ष कर रही हैं वहाँ एक ही शिक्षक हैं वो भी दिव्यांग है ब्लैकबोर्ड पर पढ़ा नहीं सकते छात्राएं मजबूरी में खुद पढ़ रही हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
बाईट-1- स्कूल की बच्ची
वी/ओ-2- इसी तरह ग्राम थनौद की प्राथमिक शाला में स्थिति और भी चिंताजनक है पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं चलती हैं लेकिन महज तीन शिक्षक हैं जर्जर भवन के कारण पांच में से केवल तीन कमरे इस्तेमाल हो रहे हैं। बाकी बच्चों को किसी तरह एकसाथ बिठाकर पढ़ाया जा रहा है.
बाईट-2- संतोष कुमार साहू, हेडमास्टर थनौद प्राथमिक स्कूल( ब्लू कलर का चेक सेट)
वी/ओ-3- पाटन विकासखंड के प्राथमिक शाला सुरपा में तो बच्चे और शिक्षक जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं स्कूल की छत से प्लास्टर गिर चुका है, वो भी क्लासरूम बालिका शौचालय और मिड-डे मील किचन में शुक्र है कि हादसे के वक्त वहां कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
बाईट-3- खेमलाल साहू, प्रधान पाठक,ग्राम सुरपा प्राथमिक स्कूल (चश्मा लगाया हुआ है) पीछे पर्दा दिख रहा है..
वी/ओ-4-इस पूरे मसले पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा का कहना है कि प्राथमिक शालाओं में 109 पद रिक्त हैं और हायर सेकेंडरी स्तर पर व्याख्याता के 248 पदों में से 168 अब भी खाली हैं कुछ पदों पर अतिशेष शिक्षकों की व्यवस्था की गई है लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है फिलहाल शिक्षकों की कमी और युक्त युक्तिकरण के कारण छात्रों को खासी परेशानियां हो रही है.
बाईट-4- अरविंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग( पॉकेट में लाल पेन)
0
Share
Report
Patna, Bihar:
Patna
रिपोर्टर : Sunny
वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला.... पप्पू यादव के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि
चुनाव आयोग वोटर सत्यापन के नाम पर बिहार में मानसून और बाढ़ के समय में इस तरह का कृत कर रही है... जिसमें युवा पलायन का दंस झेल रहे लोग अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज के लोगों को वोट से वंचित करने का कवायद हैँ... हमने पहले भी कहा था 8 करोड़ मतदाताओं का पुनरीक्षण कम समय में कैसे संभव हैँ.....
बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस....
भाजपा ने कहा की पप्पू यादव जी आप बिहार की जनता को ब्राह्मण ना डालें आपकी भाषा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है... चुनाव आयोग द्वारा जो काम किया जा रहा है वह संविधान के अनुरूप है... 1952 से 2004 तक कई बार ऐसे कार्य हुए हैं... बिहार की जनता आपके भाषाई मर्यादा को जानती है आपको उन्हें सीख देने की आवश्यकता नहीं है....
बाइट : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता.....
Jdu ने कहा की पप्पू यादव जी चुनाव आयोग के द्वारा जो फ़ैसला लिया गया है उस पर आपको लगता है कि मतदाता का नाम छूट रहा है तो आप सहयोग कीजिए... आप अपना आपत्ति दर्ज करवाई है ना कि बिहार बंद कर के तोड़ फोड़ करके मीडिया माइलेज पा सकते हैं... अपना दुकानदारी चला सकते हैं बिहार के मतदाता का भला नहीं कर सकते है आप जिस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं उस पार्टी को जनता पसंद नहीं करती है वोट देने वाली नहीं है....
चुनाव से पहले सत्यापन के बहाने चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ रहे हैं...
बाइट : मनीष यादव jdu प्रवक्ता....
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक़ जो चुनाव आयोग के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है वो दिख रहा है अभी तक किसी किसी गाँव और मोहल्ले में BLO पहुँचे तक नहीं हैं...आज 10 दिन गुज़ार चुके हैं 25 तारीख़ तक ही यह कार्य किया जाना है किस तरीक़े से कार्य होगा वो स्पष्ट रूप से दिखता है....
केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन के सरकार के इशारों पर काम हो रहा है तभी तो NDA के लोगों कुछ नहीं बोल रहे हैं.
बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
0
Share
Report
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर के हरनोल गांव के पास एक संदिग्ध गाड़ी देखकर चौकी इंचार्ज पंच तीर्थ ने सतर्कता दिखाते हुए अपनी निजी गाड़ी से उस गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में छह से सात युवक सवार थे, जिनके व्यवहार पर शक होने पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जैसे ही गाड़ी रोकी गई, उसमें सवार युवक खेतों की ओर भाग गए। इस पर पुलिस ने तत्परता से पीछा करते हुए थाना प्रबंधक और अन्य पुलिस टीमों को मौके पर बुलाया। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से अपराध जांच टीम सीए-वन और सीए-टू को भी मौके पर भेजा गया।
वीओ -- घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने खेतों और ईंख के बीच मैन्युअल सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां तीन से साढ़े तीन फुट तक पानी भरा हुआ था। ड्रोन की मदद से भी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान के दौरान चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया। इनमें जसबीर उर्फ टोनू, शिवम, लक्ष्य और शाह मोहम्मद शामिल हैं।जसबीर उर्फ टोनू उत्तर प्रदेश के बाबा गैंग से जुड़ा हुआ है और इस पर हत्या, लूट जैसे 14 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शिवम पर भी पहले से 307 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बाइट -- राजेश डीएसपी जगाधरी(PC)
वीओ -- गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था, जिसे लेकर सवाल उठे कि कहीं किसी राजनीतिक संरक्षण के तहत तो यह सब नहीं हो रहा। इस पर पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आरोपी झंडे का दुरुपयोग कर रहे थे ताकि वे राजनीतिक व्यक्ति समझकर पुलिस जांच से बच सकें। इनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।पुलिस जांच में पता चला है कि इन बदमाशों का संपर्क यमुनानगर के एक स्थानीय युवक मोहित से था, जिसने उन्हें किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वारदात से पहले ही इन्हें दबोच लिया गया।
बाइट -- राजेश डीएसपी जगाधरी(PC)
फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब मोहित की तलाश में है ताकि वारदात की साजिश का पूरा खुलासा हो सके।
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
कांग्रेस की प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठक जारी.. पीसीसी चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में चल रही बैठक.. बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मो. अकबर, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद.. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर चल रही बैठक..
0
Share
Report