Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पप्पू यादव ने एनडीए पर वोटर लिस्ट सत्यापन का आरोप लगाया!

Sunny Kumar
Jul 04, 2025 10:00:39
Patna, Bihar
Patna रिपोर्टर : Sunny वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला.... पप्पू यादव के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग वोटर सत्यापन के नाम पर बिहार में मानसून और बाढ़ के समय में इस तरह का कृत कर रही है... जिसमें युवा पलायन का दंस झेल रहे लोग अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज के लोगों को वोट से वंचित करने का कवायद हैँ... हमने पहले भी कहा था 8 करोड़ मतदाताओं का पुनरीक्षण कम समय में कैसे संभव हैँ..... बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस.... भाजपा ने कहा की पप्पू यादव जी आप बिहार की जनता को ब्राह्मण ना डालें आपकी भाषा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है... चुनाव आयोग द्वारा जो काम किया जा रहा है वह संविधान के अनुरूप है... 1952 से 2004 तक कई बार ऐसे कार्य हुए हैं... बिहार की जनता आपके भाषाई मर्यादा को जानती है आपको उन्हें सीख देने की आवश्यकता नहीं है.... बाइट : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता..... Jdu ने कहा की पप्पू यादव जी चुनाव आयोग के द्वारा जो फ़ैसला लिया गया है उस पर आपको लगता है कि मतदाता का नाम छूट रहा है तो आप सहयोग कीजिए... आप अपना आपत्ति दर्ज करवाई है ना कि बिहार बंद कर के तोड़ फोड़ करके मीडिया माइलेज पा सकते हैं... अपना दुकानदारी चला सकते हैं बिहार के मतदाता का भला नहीं कर सकते है आप जिस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं उस पार्टी को जनता पसंद नहीं करती है वोट देने वाली नहीं है.... चुनाव से पहले सत्यापन के बहाने चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ रहे हैं... बाइट : मनीष यादव jdu प्रवक्ता.... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक़ जो चुनाव आयोग के द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है वो दिख रहा है अभी तक किसी किसी गाँव और मोहल्ले में BLO पहुँचे तक नहीं हैं...आज 10 दिन गुज़ार चुके हैं 25 तारीख़ तक ही यह कार्य किया जाना है किस तरीक़े से कार्य होगा वो स्पष्ट रूप से दिखता है.... केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन के सरकार के इशारों पर काम हो रहा है तभी तो NDA के लोगों कुछ नहीं बोल रहे हैं. बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement