Back
यमुनानगर में संदिग्ध गाड़ी से भागे युवक, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
KSKULWANT SINGH
FollowJul 04, 2025 10:00:30
Yamuna Nagar, Haryana
एंकर -- यमुनानगर के हरनोल गांव के पास एक संदिग्ध गाड़ी देखकर चौकी इंचार्ज पंच तीर्थ ने सतर्कता दिखाते हुए अपनी निजी गाड़ी से उस गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में छह से सात युवक सवार थे, जिनके व्यवहार पर शक होने पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जैसे ही गाड़ी रोकी गई, उसमें सवार युवक खेतों की ओर भाग गए। इस पर पुलिस ने तत्परता से पीछा करते हुए थाना प्रबंधक और अन्य पुलिस टीमों को मौके पर बुलाया। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से अपराध जांच टीम सीए-वन और सीए-टू को भी मौके पर भेजा गया।
वीओ -- घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने खेतों और ईंख के बीच मैन्युअल सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां तीन से साढ़े तीन फुट तक पानी भरा हुआ था। ड्रोन की मदद से भी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान के दौरान चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया। इनमें जसबीर उर्फ टोनू, शिवम, लक्ष्य और शाह मोहम्मद शामिल हैं।जसबीर उर्फ टोनू उत्तर प्रदेश के बाबा गैंग से जुड़ा हुआ है और इस पर हत्या, लूट जैसे 14 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शिवम पर भी पहले से 307 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बाइट -- राजेश डीएसपी जगाधरी(PC)
वीओ -- गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था, जिसे लेकर सवाल उठे कि कहीं किसी राजनीतिक संरक्षण के तहत तो यह सब नहीं हो रहा। इस पर पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आरोपी झंडे का दुरुपयोग कर रहे थे ताकि वे राजनीतिक व्यक्ति समझकर पुलिस जांच से बच सकें। इनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।पुलिस जांच में पता चला है कि इन बदमाशों का संपर्क यमुनानगर के एक स्थानीय युवक मोहित से था, जिसने उन्हें किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वारदात से पहले ही इन्हें दबोच लिया गया।
बाइट -- राजेश डीएसपी जगाधरी(PC)
फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अब मोहित की तलाश में है ताकि वारदात की साजिश का पूरा खुलासा हो सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement