Back
मैहर में नकली सोने से बैंक को ठगने वाला गिरोह पकड़ा गया!
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 02, 2025 13:00:57
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
मैहर में बैंक को नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो सगी बहनों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इन तीनों ने मिलकर बैंक से 17 लाख रुपये का लोन लिया और जब कर्ज चुकाने की बारी आई, तो सारा खेल खुल गया।
मैहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपियों में शामिल पूजा सिंह और पूनम सिंह, मैहर की रहने वाली हैं, जबकि तीसरा आरोपी हितेंद्र शर्मा पन्ना जिले का निवासी है। गिरोह की मुख्य सदस्य पूजा सिंह ने बैंक में सोना गिरवी रखकर 17 लाख रुपये का लोन लिया था। बैंक प्रबंधन के अनुसार, गिरवी रखा गया सोना हॉलमार्क वाला था और सभी मानकों की जांच के बाद ही उसे स्वीकार किया गया था समस्या तब शुरू हुई जब पूजा सिंह लोन की किस्तें चुकाने में असमर्थ हो गई। उसने बैंक का कर्ज चुकाने के लिए वही गिरवी रखा सोना एक स्थानीय सराफा व्यापारी को बेच दिया और बैंक का क़र्ज़ चुकाया । व्यापारी ने भी हॉलमार्क देखकर सोने को असली मान लिया और उसे खरीद लिया लेकिन जब व्यापारी ने सोने को गलाने के लिए हॉलमार्क सेंटर में जांच करवाई, तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई। जांच में पाया गया कि सोना पूरी तरह से नकली था। यह खुलासा होते ही सराफा व्यापारी ने 18 मई को मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — पूजा सिंह, पूनम सिंह और हितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस गिरोह के तार किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़े हैं।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने सोने की आड़ में बेहद चालाकी से बैंक को ठगने की साजिश रची थी, लेकिन सराफा व्यापारी की सतर्कता और सही समय पर की गई जांच ने एक बड़े बैंक घोटाले को उजागर कर दिया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement