Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
बर्फबारी में फंसे यूपी के पर्यटक वाहन को गांदरबल पुलिस ने सुरक्षित निकाला
WMWaqar Manzoor
Jan 28, 2026 07:17:57
After heavy snowfall, a tourist vehicle from Uttar Pradesh got stranded due to snow accumulation on the Srinagar–Leh National Highway. The Kangan Police team promptly reached the spot and extended timely assistance, ensuring the safe rescue of the stranded tourists. The tourists expressed their gratitude and praised the Ganderbal Police for their swift response and support during the harsh weather conditions. The prompt action by the police helped prevent any untoward incident and ensured the safety of the visitors. Meanwhile, authorities have advised commuters and tourists to follow traffic advisories and take necessary precautions while travelling amid the prevailing weather conditions.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 28, 2026 08:56:26
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी के सिद्धौर विकास खंड क्षेत्र में मंगलवार रात से हो रही बेमौसम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इस वर्षा से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, खासकर सरसों, आलू और मटर की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है किसानों के अनुसार, यह समय फसलों के लिए अत्यंत संवेदनशील है। किसान राकेश वर्मा ने बताया कि सरसों की फसल इस समय फूल पर थी। बारिश के कारण फूल झड़ने और दानों के हल्के रह जाने का डर है, जिससे पैदावार सीधे तौर पर प्रभावित होगी। किसान सुरेश, दिनेश और रामजी ने आलू और मटर की फसलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि खेतों में पानी भरने से आलू के सड़ने और मटर की फलियों को नुकसान पहुंचने का खतरा है। अच्छी फसल की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को अब आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। बारिश का असर केवल खेतों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण इलाकों के बुनियादी ढांचे पर भी पड़ा है। गलियों और नालियों में पानी भर जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कच्ची सड़कों पर भारी कीचड़ के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप के कारण ठंड से मिली राहत बेमौसम बारिश के बाद खत्म हो गई है। अचानक हुए मौसम परिवर्तन से तापमान में गिरावट आई है और क्षेत्र में एक बार फिर ठंड लौट आई है, जिससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 08:55:30
Jaipur, Rajasthan:अवैध खनन मामले में एनजीटी सख्त, डीएफओ अलवर से व्यक्तिगत शपथपत्र तलब जयपुर-एनजीटी ने अवैध खनन मामले में सख्ती दिखाते हुए वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए.यह मामला अलवर में वन भूमि के भीतर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित है, जिसकी जांच संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. सुनवाई के दौरान यह गंभीर आरोप लगाए गए कि स्थानीय वन अधिकारियों की लापरवाही अथवा मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई.अधिकरण ने इस तथ्य पर भी संज्ञान लिया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किए गए थे, जबकि बाद में उन्हीं क्षेत्रों को वन भूमि बताया गया, जिससे विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.इन परिस्थितियों में अधिकरण ने प्रभागीय वन अधिकारी अलवर को निर्देश दिया कि वे स्थिर वास्तविक माप के साथ तथ्यों का विवरण देते हुए, बिना समुचित सत्यापन के पूर्व में एनओसी जारी किए जाने के कारणों को स्पष्ट करते हुएव्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करें.अधिकरण ने आदेश की प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) और वन बल प्रमुख (HoFF) को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि वन विभाग की परस्पर विरोधाभासी रिपोर्टों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.साथ ही, PCCF ओर HoFF को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र की वैज्ञानिक पद्धति से पहचान, सीमांकन और सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएं, जिससे भूमि की स्थिति को लेकर कोई भ्रम न रहे.प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 28, 2026 08:55:14
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 28/1/2026 संभल । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद विवाद और UGC मामले में नहीं थम रही सपा की सियासत ... अब संभल के सपा विधायक इकवाल महमूद ने शंकराचार्य और UGC मामले की आड में सरकार पर साधा निशाना। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ...योगी सरकार में पहले मुस्लिम टारगेट थे ..अब हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद से शंकराचार्य पद का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है ...जबकि पी एम ने अपनी डिग्री आज तक नहीं दिखाई। UGC बिल ने सरकार की सोच की पोल खोल दी है ....UGC में खोट है इसीलिए विरोध हो रहा है । सरकार की गलत नीतियों से 2027 में बीजेपी का बड़ा नुकसान तय है । बाइट, इकवाल महमूद सपा विधायक ,संभल
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 08:54:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-एनजीटी ने अवैध खनन मामले में सख्ती दिखाते हुए वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए.यह मामला अलवर में वन भूमि के भीतर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित है, जिसकी जांच संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. सुनवाई के दौरान यह गंभीर आरोप लगाए गए कि स्थानीय वन अधिकारियों की लापरवाही अथवा मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई. अधिकरण ने इस तथ्य पर भी संज्ञान लिया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किए गए थे, जबकि बाद में उन्हीं क्षेत्रों को वन भूमि बताया गया, जिससे विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.इन परिस्थितियों में अधिकरण ने प्रभागीय वन अधिकारी अलवर को निर्देश दिया कि वे स्थिर वास्तविक माप के साथ तथ्यों का विवरण देते हुए, बिना समुचित सत्यापन के पूर्व में एनओसी जारी किए जाने के कारणों को स्पष्ट करते हुए व्यक्तिगSh शपथपत्र प्रस्तुत करें. अधिकरण ने आदेश की प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) और वन बल प्रमुख (HoFF) को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि वन विभाग की परस्पर विरोधाभासी रिपोर्टों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही, PCCF ओर HoFF को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र की वैज्ञानिक पद्धति से पहचान, सीमांकन और सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएं, जिससे भूमि की स्थिति को लेकर कोई भ्रम न रहे.प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 08:54:46
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में मलिन बस्ती में पानी घुसने से भड़के लोग! फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगाकर किया हंगामा। हल्की बारिश ने ही नाले को तोड़ दिया, घरों में पानी भर गया। आइए जानते हैं पूरी घटना। मंगलवार-बुधवार रुक-रुककर हुई बारिश के बाद फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नेकपुर कला में गंभीर जलभराव। नगर पालिका के नाले के टूटने से पानी मुख्य मार्ग पर भर गया और मलिन बस्ती के घरों में घुस गया। नाराज़ मोहल्लेवासियों ने सभासद के नेतृत्व में फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग जाम कर दिया। 45 मिनट तक यातायात ठप रहा, वाहनों की लंबी कतारें लगीं। स्थानीयों का कहना है, स्कूली बच्चे गिरते हैं, ई-रिक्शा-पलटने की घटनाएं आम हैं। आरोप है कि नाला घटिया गुणवत्ता का है, शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया। नगर पालिका के दो टैंकर पहुंचे, पानी निकासी शुरू। निवासी लगातार परेशान, शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं। फर्रुखाबाद में जलभराव की यह समस्या बनी हुई है। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग। बाइट: अभय त्रिवेदी, सभासद पुत्र बाइट: वीरेंद्र सिंह,निवासी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jan 28, 2026 08:51:53
Patna, Bihar:पटना सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई, जब हथियार के साथ दो बदमाश कोर्ट परिसर में दाखिल होने की कोशिश करते पाए गए। गेट पर नियमित जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सिविल कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी-1 ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान पीयूष कुमार, निवासी वैशाली के रूप में हुई है। उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। पुलिस युवक की निशानदेही पर फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैंपस के भीतर और बाहर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 08:50:58
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में भी आज यूजीसी बिल को लेकर के सवर्ण आर्मी के हजारों लोगों ने गोंडा के अंबेडकर चौराहे से विरोध प्रदर्शन करते हुए गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर सवर्ण आर्मी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी योगी तेरी कब्र खुदेगी के नारे भी लगाए हैं। इसके साथ ही साथ गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंच करके सवर्ण आर्मी के लोगों ने हजारों लोगों के साथ खड़े होकर के हनुमान चालीसा का पाठ किया है। ज्ञापन लेने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को सवर्ण आर्मी के लोगों ने ज्ञापन देने के बजाय उन्हें वापस कर दिया और डीएम को ज्ञापन देने पर अड़े रहे। अंत में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सवर्ण आर्मी के लोगों बुला करके उनका ज्ञापन लिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान यूजीसी बिल वापस लिए जाने को लेकर के हजारों लोगों के हाथों में पोस्टर और बैनर लिए थे। लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने बताया कि जिस तरीके से यह बिल लाया गया है इस बिल में कहा गया है। कि अगर अनुसूचित जाति या बैकवर्ड जाति के लड़कों के साथ कोई भेदभाव होता है तो उसके लिए सामान्य जाति का व्यक्ति जिम्मेदार होगा। एक तरीके से सामान्य जाति के व्यक्ति को गुंडा और मावली बता दिया गया है यह कानून वापस लिया जाना चाहिए अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। वही शंकराचार्य विवाद को लेकर के कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य है जिस तरीके से विवाद हुआ है। पहले धर्म दंड होता था लेकिन आज राजतंत्र है जो धर्म दंड पर हावी है। जैसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वैसे ही हमारे हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हमारे शंकराचार्य हैं जो भी हुआ बहुत ही गलत हुआ है। वही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान परी नाम की एक लड़की ने बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से हम लोग सत्ता में बैठना जानते हैं। उसी तरीके से हम लोग सप्ताह से बेदखल करना जानते हैं एक तरीके से आप कैंपस के अंदर भेदभाव फैलाना चाह रहे हैं इसीलिए बिल्कुल लाया गया हम लोग चाहते हैं कि इस बिल को तत्काल वापस लिया जाए।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 28, 2026 08:48:31
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top