Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल पुलिस ने आतंक से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे, 39 लोगों को हिरासत
WMWaqar Manzoor
Nov 11, 2025 06:35:47
Continuing its unwavering efforts to eradicate the remnants of terror networks and to dismantle the ecosystem supporting subversive activities, Ganderbal Police carried out a series of coordinated raids across multiple locations in the district. During the extensive searches conducted in the houses of J&K Nationals Operating from Pakistan/Pak-Occupied-Kashmir (JKNOPs) and Surrendered/Ex-Militants, the police detained 39 Persons under preventive measures and lodged them Dignibal Jail, after credible inputs suggested their involvement in activities detrimental to public peace and security. The operation, led by senior officers of Ganderbal Police, aimed at disrupting the local support network that facilitates anti-national elements and ensures sustained peace and stability in the district. A number of digital devices and incriminating materials were also seized during the raids and have been sent for detailed forensic analysis. Such proactive measures are part of a comprehensive strategy to neutralize the terror ecosystem and safeguard the youth from being influenced by anti-social and anti-national narratives. Ganderbal Police reaffirmed its commitment to maintaining peace and harmony in the district and urged the general public to continue cooperating with law enforcement agencies to strengthen the collective fight against terrorism and its supporters.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 11, 2025 08:10:08
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सोमवार को गोरखपुर हनुमान मंदिर मार्ग बेतियाहाता में स्थित डाॅक्टर धनंजय मिश्रा और डॉक्टर शैलजा त्रिपाठी के अविराज हार्ट एण्ड मैटरनिटी सेंटर में एक दिवसीय मुफ्त हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय मिश्रा के द्वारा अपने हृदय स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे 400से अधिक लोगों के हृदय स्वास्थ्य जांच के लिए उनकी ईको,ईसीजी,शुगर, बीपी फास्टिंग, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच की गई तथा मुफ्त दवाएं भी दी गईं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इलाज के लिए पहुंचे लोगों में 50 फीसदी से अधिक लोग हृदय से संबंधित परेशानियों से पीड़ित मिले जांच के बाद उनका उचित निदान किया गया,बताया कि हृदय स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हर आयु वर्ग के मरीज पाए गए, पीड़ितों में महिलाओं की तुलना में पुरूषों की संख्या अधिक रही।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 11, 2025 08:06:23
:Indian Army Celebrates World Science Day in Gurez, Inspires Youth Toward Innovation and Learning The Indian Army organized a vibrant event in the border Gurez sector of North Kashmir’s Bandipora district to celebrate World Science Day for Peace and Development, drawing enthusiastic participation from school children and local youth. The celebration aimed to encourage scientific thinking, innovation, and curiosity among the younger generation living in this remote region. Students from various schools in Gurez presented scientific models, experiments, and creative ideas, showcasing their growing interest in science and technology. Army officials urged the students to pursue studies in science and research, emphasizing the importance of scientific advancement for national growth and everyday life. They commended the enthusiasm of local youth and appreciated their eagerness to learn and explore new ideas. Speaking at the event, an Army representative highlighted the value of such initiatives in shaping young minds. “Science plays a key role in building the future of our nation. By nurturing scientific curiosity, we empower the next generation to contribute meaningfully to society,” he said. A local resident, while speaking to the media, expressed gratitude to the Army for organizing the event. “This initiative brings hope and motivation to our children. It’s heartening to see the Army supporting education and helping our youth dream beyond the mountains of Gurez,” he said.
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 11, 2025 08:06:01
Noida, Uttar Pradesh:राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही भाजपा सरकार को जनहित और विकास के मोर्चे पर बेहतर और प्रभावी शासन बताया है। पब्लिक रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज (PRAS) के राजस्थान तुलनात्मक जनमत सर्वेक्षण – नवंबर 2025 में यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि जनता को भजनलाल सरकार की नीतियों और योजनाओं से वास्तविक बदलाव का अनुभव हुआ है। राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से 10 हज़ार नागरिकों की राय पर आधारित इस सर्वे में जनता ने माना कि मौजूदा सरकार ने पानी, बिजली, कानून व्यवस्था, उद्योग, कृषि और रोजगार जैसे जीवन से जुड़े मुद्दों पर ठोस काम किया है। 58% लोगों ने कहा कि पानी की आपूर्ति में सुधार हुआ है, जबकि 52% ने बिजली व्यवस्था को पहले से बेहतर बताया। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी लोगों ने स्थिर और प्रगतिशील माना। जनता का यह विश्वास बताता है कि सरकार की नीतियाँ ज़मीनी स्तर पर असर डाल रही हैं। उद्योग, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में सरकार को सबसे अधिक समर्थन मिला। 64% नागरिकों ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक माहौल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। कृषि क्षेत्र में 63% किसानों ने माना कि वर्तमान सरकार की योजनाओं से उनकी आय और सुविधाओं में वृद्धि हुई है। कानून व्यवस्था को लेकर 62% नागरिकों ने मौजूदा सरकार को पिछली सरकार से बेहतर माना। लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “सुरक्षित राजस्थान” का लक्ष्य अब हकीकत में बदल रहा है। युवा नीति और रोजगार कार्यक्रमों को लेकर भी 56% लोगों ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर और सक्रिय है। भ्रष्टाचार नियंत्रण और शासन की पारदर्शिता पर 49% नागरिकों ने माना कि सरकार की कार्यशैली ईमानदार और जवाबदेह है। खेल, सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजनाओं में भी जनता ने कहा कि सरकार संतुलित दिशा में काम कर रही है और बदलाव दिखाई दे रहा है। 48% नागरिकों ने भजनलाल सरकार का प्रदर्शन बेहतर बताया...जबकि 21% ने सामान्य प्रदर्शन और केवल 31% ने कमजोर प्रदर्शन बताया। सर्वे का परिणाम इस बात की ओर इशारा करता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में जनता का भरोसा, स्थिरता और विकास तीनों मजबूत हुए हैं। जनता का यह मत न केवल सरकार की नीतियों पर विश्वास को दर्शाता है, बल्कि इस भावना को भी प्रकट करता है कि “भजनलाल सरकार काम कर रही है और जनता उसे पसंद कर रही है।”
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 11, 2025 08:05:00
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में लिब्बरहेड़ी हाईवे पर सड़क हादसा देखने को मिला है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में दो लोग सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई。
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 11, 2025 08:04:15
Noida, Uttar Pradesh:DEADBODY
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 11, 2025 08:04:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम निलंबित, अवैध लेनदेन की शिकायत प्रमाणित। सुरेन्द्र कुमार श्रीवास की शिकायत पर SSP रजनेश सिंह ने की कार्रवाई सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम को मृतक दुर्गेश टण्डन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में अवैध राशि 12000 की मांग करने और संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह द्वारा की गई है, जिन्होंने कोतवाली CSP गगन कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ढोलाराम मरकाम के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया। जांच में यह पुष्टि हुई कि मृतक के परिजन, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास, जो ग्राम केरा, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं, ने शिकायत की थी कि चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए उनसे ऑनलाइन लेन-देन की मांग की थी। चौकी प्रभारी ने स्टैंड संचालक के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजिक्शन कराया था जिसके सबूत भी मिला जिससे इसके बाद यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा और जांच का जिम्मा कोतवाली सीएसपी को दिया गया था, कोतवाली CSP गगन कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यता साबित होने के बाद, मामले में विभागीय कार्रवाई की गई…
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 11, 2025 08:01:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top