Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001

सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकम निलंबित: 12 हजार रिश्वत मांग के आरोप

SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 11, 2025 08:04:05
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर। सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम निलंबित, अवैध लेनदेन की शिकायत प्रमाणित। सुरेन्द्र कुमार श्रीवास की शिकायत पर SSP रजनेश सिंह ने की कार्रवाई सिम्स चौकी प्रभारी ढोलाराम मरकाम को मृतक दुर्गेश टण्डन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में अवैध राशि 12000 की मांग करने और संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह द्वारा की गई है, जिन्होंने कोतवाली CSP गगन कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर ढोलाराम मरकाम के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया। जांच में यह पुष्टि हुई कि मृतक के परिजन, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास, जो ग्राम केरा, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं, ने शिकायत की थी कि चौकी प्रभारी ढोला राम मरकाम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए उनसे ऑनलाइन लेन-देन की मांग की थी। चौकी प्रभारी ने स्टैंड संचालक के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजिक्शन कराया था जिसके सबूत भी मिला जिससे इसके बाद यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा और जांच का जिम्मा कोतवाली सीएसपी को दिया गया था, कोतवाली CSP गगन कुमार ने बताया कि शिकायत की सत्यता साबित होने के बाद, मामले में विभागीय कार्रवाई की गई…
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 09:30:45
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर — एनडीपीएस न्यायालय जोधपुर के विशिष्ट न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा ने 13 साल पुराने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी को 5 वर्षों का कठोर कारावास और पचास हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। विशिष्ट लोक अभियोजक एनडीपीएस joशपुर गोविन्द जोशी ने बताया कि दिनांक 14/10/2012 को पुलिस थाना चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के तत्कालीन थानाधिकारी अमित सिहाग ने चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के प्रथम पुलिए से प्रकाश पुत्र भूराराम विश्नोई निवासी गांव सदरी, लोहावट जोधपुर से 180 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा बाद अनुसंधान आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की। वर्तमान में अवैध मादक पदार्थों के मामलों में उतरोतर वृद्धि होने, अवैध मादक पदार्थों के अपराध गंभीर किस्म की प्रकृति के अपराध होने और उसका समाज में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की वजह से आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की जबकि आरोपी ने नरमी बरतने का आग्रह किया। विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस ने अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत कुल 9 गवाह, 27 दस्तावेजी साक्ष्य और 3 आर्टिकल के आधार पर अभियुक्त प्रकाश पुत्र भूराराम विश्नोई निवासी गांव सदरी, लोहावत जोधपुर को दोषी ठहराते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखने के आरोप में 5 वर्ष की कठोर सजा व पचास हजार रुपए के जुर्माने की कठोर सजा सुनाई।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 11, 2025 09:29:25
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने मतदान किया। डीवीसी कॉलोनी बरारी स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ जिलाधिकारी पहुंचे यहां उन्होंने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार भी किया जिलाधिकारी महिलाओं को आगे कर वोटिंग करवाया साथ ही मतदाताओं से बात भी की है। जिलाधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। एक प्रतिशत से भी कम मतदान केंद्रों पर एवं खराबी की सूचना मिली थी लेकिन उसे तुरंत दुरुस्त भी कर लिया गया है कहीं कोई बाधा नहीं है जिलाधिकारी ने लोगों से घर से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की है。
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 11, 2025 09:28:46
Jasa, Bihar:110 वर्षीया कालिया देवी खटिया पर मतदान केंद्र तक पहुंचीं। मोहनिया विधानसभा के अमरपुरा गाँव में 110 साल की कालिया देवी को बेटों ने खटिया पर टांगकर मतदान केंद्र तक लाया, लोकतंत्र के प्रति अनोखा उत्साह दिखा। कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुरा में लोकतंत्र की सबसे सुंदर तस्वीर देखने को मिली, जब 110 वर्षीया बुजुर्ग महिला कालिया देवी अपने बेटों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचीं। चलने में असमर्थ कालिया देवी को उनके पुत्रों ने खटिया पर टांगकर मतदान केंद्र तक लाया और गोद में उठाकर मतदान कराया। बुजुर्ग कालिया देवी ने बताया कि अब उनके पैरों में ताकत नहीं रही, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना उनका कर्तव्य है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब चला नहीं जाता, लेकिन वोट देने आई हूं।” उनके पुत्र जयप्रकाश यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को घर से खटिया पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया ताकि एक भी वोट बेकार न जाए। उन्होंने कहा कि वह बिहार में ऐसी सरकार चाहते हैं जो विकास के रास्ते को आगे बढ़ाए और आम लोगों के जीवन में सुधार लाए। 110 वर्ष की उम्र में मतदान केंद्र तक पहुंचने का उनका जज़्बा पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन गया है। अमरपुरा गांव के लोगों ने कहा कि कालिया देवी ने साबित किया कि लोकतंत्र में उम्र नहीं, इच्छाशक्ति मायने रखती है। उनका यह कदम समाज को मतदान के महत्व का संदेश देता है। लोकतंत्र के इस पर्व में कालिया देवी का उत्साह सचमुच अद्भुत और अनुकरणीय है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 11, 2025 09:28:27
Chandauli, Uttar Pradesh:चन्दौली... ज्वैलर्स के साथ छिनैती के घटना में चकिया पुलिस ने किया खुलासा ज्वैलर्स की घटना मे 06 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों के पास तमन्चा व कारतूस सहित नगदी पुलिस ने किया बरामद बीते 31 अक्टूबर की देर शाम संजय ज्वेलर्स की दुकान बन्द कर घर जाते समय छिनैती की घटना को आरोपियों ने दिया था अजामं संजय सेठ को सर व गर्दन पर राड व कड़े से वार कर छिनैती के घटना को दिया गया था अजाम चार अभियुक्त वाराणसी जनपद व एक शहाबगंज एक चकिया कोतवाली क्षेत्र के है निवासी राहुल व धीरज पर शहाबगंज व चकिया कोतवाली में पहले से विभिन्न मुकदमे है दर्ज पुलिस ने लुटे गये सोने का झुमका ज्वैलरी शाप व सटर आलमारी की चाभी किया बरामद स्वाट, सर्विलांस व चकिया कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली सफलता चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव समीप 31 अक्टूबर देर शाम हुई थी घटना
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 11, 2025 09:27:52
Noida, Uttar Pradesh:एकीकृत नगर निगम जयपुर में प्रशासनिक कामकाज को लेकर जारी हुआ नया आदेश। निगम ग्रेटर और निगम हैरिटेज-अब कहलाएंगे पार्ट-प्रथम और पार्ट-द्वितीय। फिलहाल आगामी आदेशों तक दोनों भाग इसी नाम से संचालित होंगे। पार्ट-1 की पत्रावलियां अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र कुमार बंसल के माध्यम से भेजी जाएंगी। पार्ट-2 की पत्रावलियां अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के जरिए निस्तारण हेतु भेजी जाएंगी। यदि किसी विषय पर संयुक्त आदेश जारी करना हो तो। पत्रावली अतिरिक्त आयुक्त प्रथम के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। पार्ट-1 और पार्ट-2 के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर एकीकृत निगम के कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 11, 2025 09:27:34
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर।एकीकृत नगर निगम जयपुर में प्रशासनिक कामकाज को लेकर जारी हुआ नया आदेश。 निगम ग्रेटर और निगम हैरिटेज-अब कहलाएंगे पार्ट-प्रथम और पार्ट-द्वितीय。 फिलहाल आगामी आदेशों तक दोनों भाग इसी नाम से संचालित होंगे。 पार्ट-1 की पत्रावलियां अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र कुमार बंसल के माध्यम से भेजी जाएंगी。 पार्ट-2 की पत्रावलियां अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के जरिए निस्तारण हेतु भेजी जाएंगी。 यदि किसी विषय पर संयुक्त आदेश जारी करना हो तो। पत्रावली अतिरिक्त आयुक्त प्रथम के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी。 पार्ट-1 और पार्ट-2 के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर एकीकृत निगम के कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 11, 2025 09:26:26
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधान सभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर जिले की गुजरात रतनपुर सीमा पर माइनिंग विभाग की स्टेट विजिलेंस की टीमों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस टीमों ने अलग अलग मिनरल्स से भरे 14 डंपर और ट्रेलर डिटेन किए है। कारवाई के बाद से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। वही विजिलेंस की टीम रोयल्टी चोरी, अवैध खनन सहित अन्य बिंदुओं की जांच कर रही है स्टेट विजिलेंस की फ्लाइंग संख्या 3 की रतनपुर सीमा पर गुजरात ले जाए जाने वाले अलग अलग खनिजों को लेकर लंबे समय से निगरानी चल रही थी। निगरानी में बड़े स्तर पर अवैध खनन से निकाले गए खनिजों की तस्करी सहित रॉयल्टी चोरी, ओवरलोड और ई-वे बिल की आड़ में रॉयल्टी चोरी के मामले सामने आ रहे थे। इस पर फ्लाइंग ने रविवार रात से मंगलवार दोपहर तक 14 ट्रेलर और डंपर डिटेन कर लिए। अचानक हुई कारवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की टीमें अब जप्त किए गए क्वार्ट्ज, मार्बल, क्रेशर गिट्टी, फेल्सपार, मैंगनीज जैसे खनिजों के माइनिंग से लेकर रॉयल्टी चुकाओं जाने तक की संपूर्ण गतिविधियों की जांच कर रही है। कार्रवाई को लेकर हालांकि विभाग के विजिलेंस विभाग के ADM एसपी शर्मा का यही कहना है कि जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इधर डिटेन किए गए वाहनों के चालकों का कहना है कि फ्लाइंग की टीम के सदस्य कारवाई किए जाने के कारणों को लेकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं उन्हें तीन से चार दिनों से बैठाकर रखा हुआ है जबकि उनके पास सभी तरह के दस्तावेज मौजूद है। बाइट-1 वनराज गुर्जर चालक बाइट-2 भंवर चालक अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 11, 2025 09:24:18
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल 110 वर्षीया कालिया देवी खटिया पर पहुंचीं मतदान केंद्र मोहनिया विधानसभा के अमरपुरा गांव में 110 साल की कालिया देवी को बेटों ने खटिया पर टांगकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया, लोकतंत्र के प्रति अनोखा उत्साह दिखा। कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुरा में लोकतंत्र की सबसे सुंदर तस्वीर देखने को मिली, जब 110 वर्षीया बुजुर्ग महिला कालिया देवी अपने बेटों के सहारे मतदान केंद्र पहुंचीं। चलने में असमर्थ कालिया देवी को उनके पुत्रों ने खटिया पर टांगकर मतदान केंद्र तक लाया और गोद में उठाकर मतदान कराया। बुजुर्ग कालिया देवी ने बताया कि अब उनके पैरों में ताकत नहीं रही, लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना उनका कर्तव्य है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “अब चला नहीं जाता, लेकिन वोट देने आई हूं।” उनके पुत्र जयप्रकाश यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मां को घर से खटिया पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया ताकि एक भी वोट बेकार न जाए। उन्होंने कहा कि वह बिहार में ऐसी सरकार चाहते हैं जो विकास के रास्ते को आगे बढ़ाए और आम लोगों के जीवन में सुधार लाए। 110 वर्ष की उम्र में मतदान केंद्र तक पहुंचने का उनका जज़्बा पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन गया है। अमरपुरा गांव के लोगों ने कहा कि कालिया देवी ने साबित किया कि लोकतंत्र में उम्र नहीं, इच्छाशक्ति मायने रखती है। उनका यह कदम समाज को मतदान के महत्व का संदेश देता है। लोकतंत्र के इस पर्व में कालिया देवी का उत्साह सचमुच अद्भुत और अनुकरणीय है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top