Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में कुश्ती का भविष्य: राजीव दत्ता की खास बातचीत!
RVRaunak Vyas
Jul 25, 2025 13:00:45
Bikaner, Rajasthan
Assign desk Feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता बीकानेर में, ज़ी मीडिया से की ख़ास बातचीत कहा - पूरे प्रदेश में कुश्ती कैसे बढ़े इसको लेकर कर रहे काम, सरकार के साथ साथ संघ भी कुश्ती को बढ़ा रहा आगे, राज्य और केंद्र सरकार के बीच में एक पूल का काम कर रहे, पटना, नागपुर में खेलो प्रतियोगिता हुई, राजस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया मेडल जीते, संघ की तरह से गोल्ड मंडल को एक लाख का इनाम देंगे, खेल को कैरियर से जोड़ रहे, राजस्थान से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खिलाड़ी जाये,नाम करे 2036 ओलंपिक में सबसे ज़्यादा मेडल राजस्थान से आए ये प्रयास संवाददाता रौनक व्यास ने की राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता से खास बातचीत Logsheet shorts 121 बाइट - राजीव दत्ता (राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 26, 2025 07:25:42
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई - जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबटापुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हरकतों से तंग आकर अनोखा कदम उठाया। कलयुगी बेटे की करतूतों से परेशान पिता रामकुमार ने बेटे अमित के हाथ बांधकर उसे खुद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसका बेटा अमित आए दिन घर से चोरी करता है और गेंहू सहित अन्य सामान बेच देता है। यहां तक कि कोटे का यहां तक कि कोटे का राशन भी बेंच डाला। जब उसे समझाने की कोशिश की जाती है, तो वह गाली-गलौज करता है।
0
Report
CSCharan Singh
Jul 26, 2025 07:19:29
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत लोकेशन — द्वारका, स्टोरी :-- दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोयला डायरी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गटर की सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग के गटर में काफी समय से सफाई नहीं हुई थी, जिससे उसमें जहरीली गैस जमा हो गई थी। एक मजदूर जब गटर साफ करने नीचे उतरा तो कुछ देर बाद बाहर नहीं आया। उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर भी गटर में घुसा, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार सहित संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
4
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 26, 2025 07:18:03
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा मसूदा स्थानीय संवाददाता प्रवीन 9829633730 जिला रिपोर्टर अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - झालावाड़ के स्कूल में छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में भी हादसे को लेकर डर बना हुआ है इसी क्रम में अजमेर जिले की भिनाय पंचायत समिति के देवरिया स्कूल के ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल के हालात देखकर तो वहां हालात चौंकाने वाले सामने आए दीवारों में दरारें वही छत से लगातार पानी से बह रहा है ग्रामीणों का कहना है की जिम्मेदार नागरिक इस तरह की जर्जर बिल्डिंग है हादसों का न्योता दे रही हैं ऐसे में उनके जो निहाल बच्चों को स्कूल में भेजने से वह कतरा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया ऐसे में ना तो प्रशासन की ओर से उन्हें संतुष्ट पूर्ण जवाब मिल रहा है ना ही किसी जनप्रतिनिधि के बीच क्या आखिर में अब कौन इसकी जिम्मेदारी लगा बाइट...आलम ...SMC अध्यक्ष बाइट...शंकर ...ग्रामीण
2
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 26, 2025 07:17:55
Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर दतवास-मित्रपुरा रोड पर ग्रामीणों ने लगाया जाम स्कूल भवन के जर्जर होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम सूचना पर थानाधिकारी पहुंचे मौके पर ग्रामीणों के साथ कर रहे समझाइश पिछले एक घंटे से ग्रामीण जाम लगाकर कर रहे प्रदर्शन
1
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 07:17:51
Dholpur, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद खबरों के साथ साथ जमीनी हकीकत जानने जी राजस्थान न्यूज़ पहुंचा धौलपुर जिले के जर्जर स्कूलों को देखने जहां जी मीडिया संवादाता भानु शर्मा ने जानी स्कूलो की जमीनी हकीकत सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबे पुरा की बिल्डिंग जर्जर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल स्टाफ ने छात्र छात्राओं को कमरों बाहर निकलवाकर खुले में बैठाया ताकि पोखर किनारे बने जर्जर कमरों में कोई हादसा न घटित हो स्कूल स्टाफ ने बताया कि कई बार लिखित में इसकी सूचना व शिकायत विभाग को दी लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई बारिश के इस मौसम में खुले में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर स्कूल स्टाफ
3
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 07:16:55
Dholpur, Rajasthan:
डिस्कॉम के ऑपरेशन एसी अभियान ने बिजली चोरों के छुड़ाए पसीने , उपखंड के चांदपुरा एवं बीलोनी गांव में बिजली चोरों के खिलाफ चलाया अभियान ,8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा , मौके पर लगाया 1.50 लाख रुपये का जुर्माना , इस दौरान जेईएन शिवसिंह मीणा सहित डिस्कॉम टीम रही मौजूद सरमथुरा , धौलपुर डिस्कॉम टीम ने सरमथुरा क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए ऑपरेशन एसी अभियान चलाकर बिजली चोरों के पसीने छुड़ा दिये हैं। डिस्कॉम टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि सबडिवीजन सरमथुरा बीलौनी एवं चांदपुरा गांव में डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ सघन सतर्कता अभियान चलाकर लाखों रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की छूट के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा धडल्ले से बिजली चोरी की जा रही थी। जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा था। और कहा कि क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर मैंढारी , चांदपुरा सहित अन्य स्थानों पर करीब 8 केस बनाकर 1.50 लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई में जेईएन शिवसिंह मीना, साजिद खान सहित डिस्कॉम टीम मौजूद रही ।
4
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 26, 2025 07:16:49
Gaya, Bihar:
होम गार्ड भर्ती गौड़ प्रक्रिया के दौरान गैंगरेप मामले में नगर पुलिस अधीक्षक का बयान गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि 25 जुलाई को होम गार्ड की बहाली में महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गयी।वहां पर रिकवर करने का प्रयास किया गया।लेकिन स्थिति को देखते हुए इलाज के अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया।पुलिसकर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।जिसके कुछ देर बाद महिला अभ्यर्थी ने एम्बुलेंस कर्मियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है।जिसके बाद तुरंत कार्यवाई करते हुए एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।लेकिन उसका जबाब संतोष जनक नही पाया गया।महिला अभ्यर्थी के द्वारा पहचान की गई।महिला सुरक्षाकर्मी के साथ नही भेजे जाने के सवाल पर कहा कि महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी ग्राउंड में थी।अभ्यर्थी के परिवार गेट कर बाहर रहते है।घटनास्थल से अस्पताल ले जाने में 20 मिनट का समय लगा।इस दौरान अभ्यर्थी के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे। बाइट:-रामानंद कुमार कौशल, नगर पुलिस अधीक्षक गया
2
Report
ASARUN SINGH
Jul 26, 2025 07:16:37
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
*फर्रुखाबाद अरुण सिंह पुलिस का सराहनीय कार्य युवक की बचाई जान थाना बेचने पुलिस की गाड़ी में डाल घायल को पहुंचा समय से अस्पताल *सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक* *थाना अध्यक्ष पुलिस सरकारी वाहन से लाए घायल को सीएचसी* *समय रहते युवक को उपचार मिलने से बची युवक की जान* *स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने* *40 मिनट तक घायल को नहीं मिली एम्बुलेंस* *कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है 108 की तीन व 102 की दो एम्बुलेंस* *डॉक्टर मानसिंह वर्मा ने बताया की युवक के सिर में गंभीर चोट व एक पैर भी हुआ फ्रैक्चर* *स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने* *कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज का निवासी है घायल शिवम दुबे* *हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया किया गया रेफर* *फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज का पूरा मामला* बाइट--आकाश- भाई घायल
4
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 26, 2025 07:16:28
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली..... - पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में नहर टूटने का मामला - नहर टूटने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी और अधिकारी - मौके पर पहुंचे मुग़लसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल - ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर की शिकायत - आक्रोषित और प्रभावित किसानों ने मुगलसराय चकिया मार्ग कुछ देर के लिए किया जाम - पूरा प्रशासनिक हमला मौके पर जुटा, NHAI की टीम भी पहुंची - नहर का पानी कई घरों में घुसा, अचानक कहीं बाढ़ से लोग हुए परेशान - मिर्जापुर के नारायणपुर पंप कैनाल को कराया गया बंद - गंगा नहर में पानी की रफ्तार धीरे-धीरे हो रही है कम - हाईवे 19 के किनारे पहुंचा गंगा नहर का पानी - नहर के टूटे तटबंध को ठीक करने की व्यवस्था में जुटा जिला प्रशासन. - मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स नहर को दोनों किनारो पर पुलिस की गयी तैनात. Byte: / टिकटैक
3
Report
ASAmit Singh01
Jul 26, 2025 07:16:19
Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : पंचायत चुनाव की तैयारियों को मिला अंतिम रूप, डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत 1 लाख 42 हजार मतदाता करेंगे 970 प्रत्याशियों का फैसला एंकर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न पदों पर दावेदारी कर रहे 970 प्रत्याशियों की जीत का फैसला ब्लॉक अंतर्गत 1 लाख 42 हजार मतदाता करेंगे। जिसको लेकर प्रत्याशियों के साथ - साथ मतदाता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। बाइट : विनय सिंह ( निर्वाचन अधिकारी, डोईवाला ब्लॉक ) वी.ओ : गांव की छोटी सरकार को चुनने का यह अवसर कई न कई महिलाओं के अंदर खास उत्साह भर रहा है, कारण यह है कि इस बार चुनावी मैदान में महिलाओं के आरक्षण करीब 60 प्रतिशत है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओ को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए यह सरकार ने निर्वाचन आयोग के सामने यह सिफारिश की है। जिसको लेकर महिला प्रत्याशी बड़ी संख्या में चुनावी मैदान में है। बाइट : स्वाति सेमवाल ( प्रत्याशी, ग्राम प्रधान ) वी.ओ (2) : देश की छोटी सरकार चुनने के इस महापर्व पर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को परख लिया है। डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत 108 मतदान केंद्र और 273 बूथ बनाए गए है। जिनमें 89 बूथ संवेदनशील और 28 बूथ अति- संवेदनशील है। वॉक थ्रू : अमित कंडियाल ( संवाददाता, ऋषिकेश)
2
Report
ASARUN SINGH
Jul 26, 2025 07:16:03
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह ज़ी मीडिया की खबर का असर नोटिस जारी पिछले माह दिखाई गई थी खबर जल दोहन को लेकर जिला अधिकारी ने दिखाई शक्ति लाखों की कमाई कर रहे लोग लोग मुफ्त पानी जमीन से खींचकर लाखों कमा रहे जल दोहन को लेकर जमीन से खींचा जा रहा अनाप-सनाप पानी नोटिस के बावजूद नहीं चेते उद्योगपति, अब चलेगा छापेमारी अभियान 168 को नोटिस, पंजीकरण एक ने भी नहीं कराया आदेश के एक माह बाद भी स्थिति जस की तस फर्रुखाबाद भूजल दोहन पर प्रशासन की सख्ती के बावजूद अधिकांश उद्योगपति अब भी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं हैं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा 168 औद्योगिक, वाणिज्यिक और सेवा आधारित प्रतिष्ठानों को पंद्रह दिन के भीतर एनओसी और पंजीकरण कराने के निर्देश के बावजूद न तो आनलाइन आवेदन हुए और न ही कोई ठोस कार्रवाई की पहल दिखी। लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि 20-25 लोग जरूर जानकारी लेने उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन एक भी उद्योग या संस्था ने पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्होंने बताया कि अब मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त जांच अभियान चलाने की तैयारी है, जिसके लिए जिलाधिकारी के समक्ष फाइल प्रस्तुत की जा रही है। गौरतलब है कि ज़ी न्यूज़ ने इस विषय पर पांच जून को विशेष रिपोर्ट प्रकाशित कर प्रशासनिक निष्क्रियता को उजागर किया था, जिसके बाद जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 21 जून को आरओ प्लांट, ईंट भट्ठों, होटल, मैरिज लान, शीतगृह, वाहन धुलाई केंद्र जैसी इकाइयों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि स्थिति अभी भी जस की तस है। भूगर्भ जल (प्रबंधन व विनियमन) अधिनियम के तहत वाणिज्यिक, औद्योगिक और सामूहिक उपभोक्ताओं को बोरिंग से पहले अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) लेना जरूरी है। बावजूद इसके जिले में दर्जनों आरओ प्लांट, होटल, मैरिज होम, वाहन धुलाई केंद्र, वाटर पार्क, स्वीमिंग पूल, छपाई कारखाने और शीतगृह बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। विभागीय जिम्मेदारों की कार्रवाई केवल नोटिस देने और पत्राचार तक सीमित हैं। जबकि नियमों के अनुसार दोषी पर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना और एक वर्ष की कैद तक का प्रविधान है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में संबंधित विभागों से प्राप्त सूचियों के आधार पर 97 शीतगृहों, सात छपाई कारखानों और 64 ईंट भट्ठों को नोटिस दिए गए थे। नोटिस के बावजूद अभी तक एक भी पंजीकरण नहीं कराया गया है। नोटिस अवधि पूर्ण होने के क्रम में अब छापामार कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से मजिस्ट्रेट नामित कराने को पत्रावली तैयार की जा रही है। शीघ्र ही डीएम के अनुमोदन से कार्रवाई शुरू की जाएगी। - बाइट--विपिन कुमार, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई।
4
Report
BBBindu Bhushan
Jul 26, 2025 07:15:39
Madhubani, Bihar:
2607 ZBJ MDB CM_MDB_R1 LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर CM नीतीश कुमार लौकही स्थित हेलीपैड पर उतरे,रोड शो करते पहुंचे प्रतिमा अनावरण स्थल पर ,पूर्व मंत्री स्व हरिप्रसाद साह के प्रतिमा का किया अनावरण, CM के साथ सांसद संजय झा भी पहुंचे। मंत्री लेसी सिंह शीला मंडल विजेन्द्र प्रसाद सांसद विधायक सहित के नेता कार्यकरता थे मौजूद। सीएम प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 649 करोड़ की 5 योजनाओं का किया शिलान्यास। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम,किया गया बैरिकेटिंग,।
2
Report
Jul 26, 2025 07:13:05
Fatehpur, Uttar Pradesh:
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला रानी कॉलोनी मार्ग, जो जिले के मुख्य मार्गों में गिना जाता है, आज सुबह हुई मात्र दो घंटे की बारिश से ही जलमग्न हो गया। सड़क पर इतना पानी भर गया कि आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
1
Report
SKSundram Kumar
Jul 26, 2025 07:04:13
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना डाक विभाग अब पार्शल की डिलीवरी की जानकारी SMS के माध्यम से देगा बिहार सर्किल के डाकघरो मे पार्शल के रियल टाइम ट्रैकिंग और UPI पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है यह नई सुविधा IT 2.0 सॉफ्टवेयर के जरिये उपलब्ध कराई गई है इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाकघर की सेवाएं तेज और पारदर्शी होगी अब लोग खुद ही रियल टाइम ट्रैकिंग कर पाएंगे अब राज्य के किसी भी डाकघर के काउंटर पर UPI से पेमेंट की सुविधा मिलेगी पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के मोतिहारी, कटिहार, और पटना सहीब के लगभग 900 डाकघरों मे यह सुविधा शुरू कर दी गई है बैंकिंग एवं तमाम सेवाएं अब एक प्लेटफार्म पर मिलेगी डाकिये द्वारा कैश ऑन डिलीवरी से भी भुकतान लिया जायेगा
2
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 26, 2025 07:03:57
Bihar:
मंटून कुमार रॉय,समस्तीपुर समस्तीपुर नगर निगम में ठप विकास कार्यों के खिलाफ 42 वार्ड पार्षदों का धरना प्रदर्शन, महापौर ने भी धरने का किया समर्थन । ढ़ाई साल से विकास की बाटजोह रहा समस्तीपुर नगर निगम एंकर :समस्तीपुर नगर निगम के 42 वार्ड पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय की तालाबंदी कर छह सूत्री मांगों को लेकर धरना बैठे ।जिसमें महापौर और उप महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं।जिसमें वार्ड पार्षद का बताना है कि जब से चुनाव जीते है उसके बाद से कोई काम नहीं हो पाया जिससे जनता गुस्से में है ।यही वजह है कि आज हम लोग एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं । कमलेश कुमार वार्ड पार्षद 24 का सदस्य हैं उनका बताना है कि किसी भी वार्ड में पानी सही से पीने योग्य नहीं है कहीं पाइप फटी हुई है तो कहीं मोटर जला हुआ है । नगर निगम के गठन के बाद जिन 16 पंचायत को नगर निगम में जोड़ा गया वहां भी मूलभूत सुविधा नहीं है लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है ,सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है यही वजह से हमलोग आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही धरना स्थल पर पहुंचे महापौर अनीता राम को देखते हुए वार्ड पार्षद आक्रोशित हो गए ,उसके बाद महापौर ने उनके समर्थन में ही धरना पर बैठ गई ।बताते चले की वार्ड पार्षदों की समस्या कोई नई-नहीं है जब से नगर निगम बना है तभी से इन लोगों की समस्या बना हुआ है वार्ड पार्षदों का आरोप रहता है कि नगर निगम बने हुए 2 साल से ऊपर हो गया लेकिन कोई भी काम समस्तीपुर नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है । मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर अनीता राम का बताना है कि यह धरना प्रदर्शन देखकर मुझे खुशी हो रही है कि आज हम महापौर हैं और मेरे सारे पार्षद की समस्या यह है कि इससे पूर्व के नगर आयुक्त ने जो विभागीय काम था उसे स्थगित कर दिया गया था । आज उसी का क्रॉस है कि हमारे पार्षदों ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी जो समस्याएं हैं नगर आयुक्त को बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा । वाइट : कमलेश कुमार,वार्ड पार्षद 24 वाइट : अनिता राम, महापौर,समस्तीपुर नगर निगम
3
Report
Advertisement
Back to top