Back

परेशान पिता ने बेटे के हाथ बांधकर पहुंचाया थाने, कोटे का राशन बेचने और मारपीट का आरोप
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई - जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबटापुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हरकतों से तंग आकर अनोखा कदम उठाया। कलयुगी बेटे की करतूतों से परेशान पिता रामकुमार ने बेटे अमित के हाथ बांधकर उसे खुद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसका बेटा अमित आए दिन घर से चोरी करता है और गेंहू सहित अन्य सामान बेच देता है। यहां तक कि कोटे का यहां तक कि कोटे का राशन भी बेंच डाला। जब उसे समझाने की कोशिश की जाती है, तो वह गाली-गलौज करता है।
14
Report