Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Samastipur848101

समस्तीपुर में 42 वार्ड पार्षदों का धरना, महापौर ने किया समर्थन!

MKMANTUN KUMAR ROY
Jul 26, 2025 07:03:57
Bihar
मंटून कुमार रॉय,समस्तीपुर समस्तीपुर नगर निगम में ठप विकास कार्यों के खिलाफ 42 वार्ड पार्षदों का धरना प्रदर्शन, महापौर ने भी धरने का किया समर्थन । ढ़ाई साल से विकास की बाटजोह रहा समस्तीपुर नगर निगम एंकर :समस्तीपुर नगर निगम के 42 वार्ड पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय की तालाबंदी कर छह सूत्री मांगों को लेकर धरना बैठे ।जिसमें महापौर और उप महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं।जिसमें वार्ड पार्षद का बताना है कि जब से चुनाव जीते है उसके बाद से कोई काम नहीं हो पाया जिससे जनता गुस्से में है ।यही वजह है कि आज हम लोग एक दिवसीय धरना पर बैठे हैं । कमलेश कुमार वार्ड पार्षद 24 का सदस्य हैं उनका बताना है कि किसी भी वार्ड में पानी सही से पीने योग्य नहीं है कहीं पाइप फटी हुई है तो कहीं मोटर जला हुआ है । नगर निगम के गठन के बाद जिन 16 पंचायत को नगर निगम में जोड़ा गया वहां भी मूलभूत सुविधा नहीं है लाइट की व्यवस्था नहीं हुई है ,सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है यही वजह से हमलोग आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही धरना स्थल पर पहुंचे महापौर अनीता राम को देखते हुए वार्ड पार्षद आक्रोशित हो गए ,उसके बाद महापौर ने उनके समर्थन में ही धरना पर बैठ गई ।बताते चले की वार्ड पार्षदों की समस्या कोई नई-नहीं है जब से नगर निगम बना है तभी से इन लोगों की समस्या बना हुआ है वार्ड पार्षदों का आरोप रहता है कि नगर निगम बने हुए 2 साल से ऊपर हो गया लेकिन कोई भी काम समस्तीपुर नगर निगम के द्वारा नहीं किया गया है । मीडिया से बातचीत करते हुए महापौर अनीता राम का बताना है कि यह धरना प्रदर्शन देखकर मुझे खुशी हो रही है कि आज हम महापौर हैं और मेरे सारे पार्षद की समस्या यह है कि इससे पूर्व के नगर आयुक्त ने जो विभागीय काम था उसे स्थगित कर दिया गया था । आज उसी का क्रॉस है कि हमारे पार्षदों ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी जो समस्याएं हैं नगर आयुक्त को बुलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा । वाइट : कमलेश कुमार,वार्ड पार्षद 24 वाइट : अनिता राम, महापौर,समस्तीपुर नगर निगम
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKuldeep Singh
Jul 26, 2025 16:03:37
Gobindpura, Punjab:
बनूड़ राजपुर रोड पर फोकल प्वाइंट में स्थित स्थित एक प्लास्टिक का सामान तैयार करने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। भयंकर आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू डाला।
3
Report
Jul 26, 2025 16:03:36
Madhubani, Bihar:
FESTIVAL,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR सावन का महीना आते ही मिथिलांचल में पर्व त्योहार शुरू हो जाता है।ऐसा ही एक महापर्व है नवविवाहिताओं के लिए मधुश्रावणी पर्व है।लोक पर्व मधुश्रावणी नव विवाहिताएं मना रही हैं। पति की लंबी आयु की कामना के लिए चैदह दिवसीय यह पूजा सिर्फ मिथिलांचल में ही मनाया जाता है । यह पावन पर्व मिथिला की नवविवाहिता बहुत ही धूम-धाम के साथ दुल्हन के रूप में सजधज कर मनाती है। मैथिली संस्कृति के अनुसार शादी के प्रथम वर्ष सावन माह में नव विवाहिताएं मधुश्रावणी का व्रत करती हैं। सावन के कृष्ण पक्ष के पंचमी दिन से मधुश्रावणी व्रत प्रारम्भ हुआ और 26 जुलाई को समापन हुआ।दो सप्ताह के पर्व में मिथिला हाट में प्रतिदिन डाली सज्ज़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ विजेता को पुरष्कृत किया गया।
0
Report
Jul 26, 2025 16:02:18
Mallawan, Uttar Pradesh:
मल्लावां हरदोई। कोतवाली क्षेत्र क एक गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर 84000 की नगदी व जेवर पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है । माहिमपुर निवासी मंशाराम परिवार के साथ गुरुवार की रात को छत पर सो रहे थे। मकान के नीचे की कुंडी खोलकर अज्ञात चोर घर में घुसे, कमरे में रखे बक्से को उठाकर पप्पू के खेत में ले गए जहां उन्होंने उसमें रखे 84000 रुपया नगद , कई बेस कीमती ज्वेलरी चुरा ले गए । पुलिस पूरे मामले की जांच में डटी हुई है ।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 26, 2025 16:02:13
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सहारनपुर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है CLOSE PTC- आरोपी के पास से पुलिस को 1 लाख 48 हजार रुपए, दो मोबाइल और 1 बैग बरामद हुआ है
0
Report
PTPawan Tiwari
Jul 26, 2025 16:01:58
Balrampur, Uttar Pradesh:
पुलिस द्वारा बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय वाला गेम का किया गया खुलासा के संबंध में P2C
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 16:01:50
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के विश्वकर्मा से बड़ी खबर पानी की टंकी पर चढ़ा एक युवक विश्वकर्मा की आँकेड़ा डूंगर ग्राम पंचायत का मामला टंकी पर चढ़कर युवक कर रहा ड्रामा विश्वकर्मा पुलिस ACP अशोक चौहान मौके पर युवक को नीचे उतरने का कर रहे प्रयास नरेश मीणा की रिहाई की कर रहा मांग
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 26, 2025 16:01:41
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- 35 किलो नमकीन नष्ट, 6.76 लाख मूल्य का मैदा सीज, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई -उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी व सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नगर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत छाया चौराहा स्थित सरस्वती स्वीट्स से नमकीन, देशी घी, लड्डू व छेना के नमूने लिए गए। जांच में नमकीन की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई, रंग की मात्रा अधिक थी और पैकेट पर जरूरी जानकारी अंकित नहीं थी। करीब 35 किलो नमकीन मौके पर ही नष्ट कराई गई, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये आंकी गई। इसके बाद पल्हरी स्थित फतेह फ्लोर मिल पर छापा मारा गया, जहां भारी गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। सूजी, मैदा और आटा की बोरियां सीधे फर्श पर रखी गई थीं। मौके से मैदा व सूजी के 4 नमूने लिए गए। मिल परिसर में बाहरी जिलों की दो फर्मों हिना फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. (रनिया, कानपुर देहात) और केयस फ्लोर मिल प्रा. लि. (चंदौली) के नाम से मैदा की पैकिंग हो रही थी, लेकिन संबंधित दस्तावेज मौजूद नहीं थे। संदेह के आधार पर 6.76 लाख के मैदा के 451 बोरे सीज कर दिए गए। इसके अलावा बाबा स्वीट्स, लखपेड़ाबाग चौराहा से भी बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया। सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 9 खाद्य नमूने लिए गए और फतेह फ्लोर मिल को नोटिस जारी किया गया है। अनुपालन न करने पर मिल का संचालन बंद किया जाएगा। प्रवर्तन टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 26, 2025 16:01:32
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली बच्ची के अपहरण कर हत्या मामले में बड़ा खुलासा... 5 लोगों ने मिलकर की बलि प्रथा के लिए बच्ची लाली की हत्या... बच्ची की भाभी,भैया तांत्रिक ओर उनके साथियों ने मिलकर की बच्ची की हत्या... जमीन में गड़ा धन पाने तंत्र मंत्र कर तांत्रिक के साथ मिलकर दी बच्ची की बलि... संदिग्धों का पुलिस ने कराया था ब्रेन मैपिंग,पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट.... मुंगेली एसपी ने 7 सदस्यीय टीम बनाकर कर रही थी जांच... 11 अप्रैल की रात 12 बजे गायब हुई तो 7 साल की बच्ची लाली... 6 मई को बच्ची का मिला था कंकाल... लोरमी थाना के कोसाबाड़ी का मामला...
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 26, 2025 16:01:08
Unnao, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- यूपी में तकनीकी शिक्षा को नई उड़ान मिली है...क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में देश की पहली AI बेस्ड यूनिवर्सिटी का लोकार्पण किया है CLOSE PTC- बता दें कि योगी सरकार में यूपी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम छू रहा है...वहीं अब नई AI बेस्ड यूनिवर्सिटी से यूपी के युवाओं को नई दिशा मिलेगी
0
Report
AMAbhishek Mathur
Jul 26, 2025 16:00:57
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ के पिलखुवा में दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 पर एक सवारियों से भरा ऑटो खड़े ट्रक में जा घुसा. हादसे में एक महिला सहित एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार सवारी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हापुड़ से गाजियाबाद की ओर एक ऑटो सवारियों को लेकर जा रहा था. जैसे ही ऑटो पिलखुवा में टोल प्लाजा से पहले पहुंचा, तभी एक हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा. हादसे में मौके पर ही हापुड़ की रहने वाली 60 वर्षीय कुसुम और मेरठ के रहने वाले 24 वर्षीय सोहेल की मौत हो गई. जबकि चार अन्य आस्था, सागर, शहनाज और दशक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही थाना पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले में अपनी कार्रवाई में जुट गई है.
0
Report
ASAJEET SINGH
Jul 26, 2025 16:00:50
Jaunpur, Uttar Pradesh:
धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR- जौनपुर थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान बासमती देवी (58 वर्ष) पत्नी रामअजोर बनवासी और उनके पुत्र लोधी बनवासी (35 वर्ष) निवासी उत्तरगांवा के रूप में हुई है। दोनों अपने परिजनों के साथ बगल के गांव के एक खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के चारों ओर फसल की सुरक्षा के लिए लोहे की तार से घेराव किया गया था। खेत से लगभग 70 मीटर दूर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर लोहे की बाड़ पर गिर पड़ा, जिससे उसमें करंट दौड़ने लगा। उसी दौरान रोपाई करते हुए बासमती देवी और उनका बेटा करंट की चपेट में आकर तार से चिपक गए और मौके पर ही तड़पते हुए उनकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए खुद को खेत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना के लगभग 10 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद की गई, तब जाकर शवों को खेत से हटाया जा सका। सूचना पर पहुंची जफराबाद थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लोधी बनवासी के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 26, 2025 16:00:41
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम- जिले में तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। वही तवा बांध कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते बांध में जल की आवक बढ़ रही है। जिससे तवा डेम का जल स्तर अपने गवर्निंग लेवल 1161 पर पहुंच गया है जिसके चलते तवा डेम के 9 गेट को 10 -10 फिट खोल कर डेम से 1 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट खुलने की सूचना मिलते ही। इस खुबसूरत नजारें को देखने के लिए शानिवार को बड़ी संख्या में नर्मदापुरम, इटारसी,सहित आसपास के क्षेत्र से पर्यटक पहुंचें। जहां पर्यटकों ने इस सुंदर नजारे को अपने कमरे में कैद करते नजर आए।
0
Report
KBKuldeep Babele
Jul 26, 2025 16:00:31
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश शातिर वाहन चोर गिरफ्तार एंकर। क्राइम ब्रांच और ओमती पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जबलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है एक शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिससे चुराए हुए 11 दो पहिया वाहन जिनकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है जप्त किए गए हैं गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा चौक अन्ना मोहल्ला थाना गढ़ा बताया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज के और मुखबिरों की सूचना पर इस आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है आरोपी से 11 मोटरसाइकिल जप्त की गई है जिनकी कीमत 8 लाख रुपए ब है बताया जाता है कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध 19 अपराध चोरी आर्म्स एक्ट और मारपीट आदि के पंजीबद्ध हैं फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन मालिकों की पतासाजी की जा रही है बाइट पल्लवी शुक्ला एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Report
MTMadesh Tiwari
Jul 26, 2025 16:00:16
Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/26.07.2025 FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ SLUG:- 2607_ZBJ_GOP_MURDER_R ANCHOR :- गोपालगंज में एक पति ने संपत्ति विवाद में अपनी ही पत्नी की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदोली गांव की है। आरोपी बहारण यादव ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाहरण यादव ने हाल ही में अपने पिता महंत यादव की पुश्तैनी जमीन और घर बेच दिया था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी नाराज थी और वह अपने मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले ही बाहरण उसे समझा-बुझाकर वापस घर लेकर आया था, लेकिन कल रात फिर से इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर बाहरण ने घर में रखे धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि "घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। आरोपी बहारन यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।" बाइट :- विजय कुमार मिश्रा, हेडक्वार्टर डीएसपी, गोपालगंज
0
Report
KSKuldeep Singh
Jul 26, 2025 15:58:10
Gobindpura, Punjab:
First on Zee कुलदीप सिंह बनूड़ - बनूड़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां दोस्तों ने मिलकर अपने दोस्त का कत्ल कर दिया और शव एसवाईएल नहर में दबा दिया। युवक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की मामला 20 जुलाई का है। बनूड़ क्षेत्र के गांव उड़दन का 30 वर्ष युवक तरसेम 20 जुलाई से घर से लापता था। और उसका शव syl नहर से बरामद हुआ है। मामले के संबंध में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है।
2
Report
Advertisement
Back to top