Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002
भोपाल में निशुल्क शव वाहन धूल खा रहे, लोग हाथ ठेले से शव ले जा रहे!
DDDeepak Dwivedi
Jul 28, 2025 08:46:44
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
NOTE- 2C INPUT मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित निशुल्क शव वाहन धूल और पानी खाते हुए नजर आ रहे हैं और लोग वहीं प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्से में हाथ ठेले रिक्शा से शव ले जाते नजर आ रहे हैं बता दे की इंतजार है तो उन्हें हरी झंडी दिखाने का है.. रहवासियों ने बताया कि करीब 4 महीने से यहीं पर इसी स्थिति में यह वहां पड़े हुए हैं और हम यदि कोई समस्या होती है तो पैसे देकर शव वाहन बुलाते हैं.. भाजपा सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है जिसको मार्च में कैबिनेट में लेकर आए थे उसके बाद करीब 4 महीने से यह धूल खा रही है विभाग मुख्यमंत्री की मंशा पर पलीता लगा रहा है... WT..121...रहवासी और गार्ड
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPriyadarshan
Jul 28, 2025 15:13:08
New Delhi, Delhi:
उत्तर अफ्रीकी देश मोरक्को की एम्बेसी ने सोमवार को नई दिल्ली में शानदार म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया। इसका मकसद भारतीय कलाप्रेमियों को मोरक्कन कल्चर और संगीत के बारे में बताना था। इस म्यूजिकल इवनिंग में मोरक्को एम्बेसी के कई बड़े अधिकारी और उनके परिवार शामिल हुए।
0
Report
Jul 28, 2025 15:08:46
Jalore, Rajasthan:
जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों में देरी सहित जिले स्थानीय जनहित मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के प्रति विरोध करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन इस दौरान,जिला प्रभारी सुमन यादव, लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, प्रदेश सचिव हरीश परिहार,आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,प्रदेश महासचिव उमसिंह राठौड़,जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बोकड़ा,प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत,कृष्ण कुमार वनिका सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
2
Report
Jul 28, 2025 15:05:54
Hulasganj, Bihar:
प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का हुआ उद्घाटन हुलासगंज प्रखंड कार्यालय में आज सोमवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के साथ साथ समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रीबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
3
Report
Jul 28, 2025 15:03:27
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल (महराजगंज)। वार्ड नंबर दो वल्लभ नगर निवासी चन्द्रकेश शुक्रवार रात एनएच-730 पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। परिजनों ने आरोपी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
1
Report
SPSANDIP PRAMANIK
Jul 28, 2025 15:02:51
Kolkata, West Bengal:
পাহেল গাও হামলার মৃত সমীর গুহ স্ত্রীর বাইট পেহেল গাও হামলার পরে প্রায় 14 সপ্তাহ কেটে যাওয়ার পর সিআরপিএফ এবং কাশ্মীর পুলিশের যৌথ অভিযানে তিন জঙ্গি খতমের ঘটনায় একটু হলেও স্বস্তি পেয়েছে বেহালার পরিবার। কাশ্মীর রে আর তারা যাবেনা, সেদিন কার আতঙ্ক এখনো তাদের চোখে মুখে রয়েছে।
2
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 28, 2025 15:01:27
Jalore, Rajasthan:
#Jalore : जिला कांग्रेस की बैठक में भाजपा सरकार पर लगाए गम्भीर आरोप,कानून-व्यवस्था, स्मार्ट मीटर, चुनाव टालने को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन राजीव गांधी भवन में हुई बैठक, वैभव गहलोत, सुमन यादव, सुखराम विश्नोई सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने रखे विचार, कलेक्टर कार्यालय तक निकाली रैली जालोर जालोर जिला मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक राजीव गांधी भवन में जिला प्रभारी सुमन यादव, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री पुखराज पाराशर और जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की मौजदूगी में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दो साल में एक भी उपलब्धि नहीं गिना पाई है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन की योजनाओं के नाम बदलकर क्रियान्वयन दिखाया है और कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कहा कि प्रदेश में अपराध, लूटपाट, बजरी माफिया का आतंक बढ़ा है और पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। वहीं, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने सांचौर को जिला का दर्जा निरस्त करने को आमजन के साथ अन्याय बताया। पुखराज पाराशर ने स्मार्ट मीटर लगाने को उपभोक्ताओं पर बोझ बताया। बैठक के बाद कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी भवन से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी की और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, स्मार्ट मीटर का विरोध, और पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों में देरी के मुद्दे उठाए गए। इस दौरान प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली, NSUI सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, युवा जिलाध्यक्ष दीपक मेघवाल, महिला जिलाध्यक्ष शोभा सुंदेशा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाइट___01 सुमन यादव जिला प्रभारी कांग्रेस कमेटी जालौर
2
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 28, 2025 15:01:01
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय अपडेट खबर एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां करंट लगने से चाचा भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र की है। आपको बताते चले वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 भैरव स्थान टोला में उस समय कोहराम मच गया। जब चाचा और भतीजी की विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह खबर जंगल में आग लगने की तरह फ़ैल गई। देखते ही देखते हजारों कि संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार और एएसआई अजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 भैरव स्थान टोला के भूवनेश्वर चौधरी के लगभग 35 वर्षीय पुत्र चुन चुन चौधरी और उन्हीं की 11 वर्षीय भतीजी आंचल कुमारी के रूप में किया गया है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि चुनचुन चौधरी ई रिक्शा चलाता था और ई रिक्शा चलाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था। आज वही ई रिक्शा चार्ज करने के लिए अपने घर के सामने बिजली का पोल के पास गया था। तभी पहले से बिजली का तार टूटा हुआ था। जिससे चुन-चुन चौधरी करंट के चपेट में आ गया। उन्होंने बताया है कि जब चाचा चुनचुन चौधरी को करंट से झटपटा रहा था। तभी भतीजी आंचल कुमारी अपने चाचा चुन चुन चौधरी को बचाने के लिए गया। लेकिन दुर्भाग्य बच नहीं पाया और दोनों की करंट लगने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने भी बताया है कि आसपास लोग नहीं रहने के कारण स्कीम दोनों की मौत हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद घटना घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई है। बताया जा रहा है कि मृतक चुनचुन चौधरी दिव्यांग था। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने बताया कि करेंट लगने से चाचा और भतीजि की बिजली के करंट लगने से मौत हुई है। फिलहाल मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। बाइट विजय कुमार परिजन बाइट राजेश कुमार परिजन
2
Report
Jul 28, 2025 14:58:59
Jalore, Rajasthan:
कांग्रेसजनो द्वारा राजीव गांधी भवन से कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी जालौर द्वारा बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, पंचायती राज व नगर निकाय चुनावों में देरी सहित जिले स्थानीय जनहित मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के प्रति विरोध-प्रदर्शन किया इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
4
Report
Jul 28, 2025 14:54:07
Jalore, Rajasthan:
जिला प्रभारी सुमन यादव ने की वार्ता - राजस्थान में भाजपा की सरकार बने लगभग 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं लेकिन सरकार अपनी एक भी उपलब्धि जनता को नही बता पा रही हैं क्योंकि 2 वर्षों में भाजपा ने केवल पुरवर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने का ही कार्य किया है। कहने को डबल इंजन की सरकार हैं लेकिन दोनों इंजन विपरीत दिशा में काम कर रहे है जिससे आमजन को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा।लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल रहे मौजूद
4
Report
RNRandhir Nidhi
Jul 28, 2025 14:49:16
Gumla, Jharkhand:
*बाबा टांगीनाथ धाम में श्रद्धालु की मौत, चढ़ाई के दौरान बिगड़ी तबीयत, रास्ते में तोड़ा दम* गुमला - गुमला के डुमरी स्थित बाबा टांगीनाथ धाम में सावन सोमवार को दर्शन को आए सिमडेगा निवासी रविन्द्र साय की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मंदिर की अंतिम सीढ़ियां चढ़ते समय उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत प्राथमिक जांच कर उसे डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक को पहले से चक्कर आने की शिकायत थी। भीड़, गर्मी और थकान से स्थिति और बिगड़ गई। इस दुखद घटना से धाम में श्रद्धालुओं के बीच शोक का माहौल है। वाइट - 1डॉ अल्बर्ट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डुमरी 2 रितेश (साथ में रहे दोस्त प्रत्यक्षदर्शी )
5
Report
STSharad Tak
Jul 28, 2025 14:48:50
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही फर्जी पुलिस बनकर दो लोगों का अपहरण करने का मामला केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपये आबूरोड रीको थाना पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा मुख्य आरोपी दिनेशगिरी को किया गया गिरफ्तार पार्टी के लिए होटल में बुलाकर शातिर गिरोह ने रची पूरी साजिश फर्जी पुलिस बनकर गाड़ी में बैठाकर की दो लाख की मांग पीड़ित ने बेटे से एक लाख रुपए मंगवाकर आरोपी लेकर हुए फरार अन्य 6 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम एसपी प्यारेलाल शिवरान ने निर्देश पर हुई कार्रवाई
5
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 28, 2025 14:48:42
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर- झुंझुनूं जिले के मलसीसर के वार्ड नंबर 28 में एक छोटी सी कहासुनी देखते ही देखते गंभीर मारपीट में बदल गई। गांव की एक दुकान के बाहर बच्चों से हुई बहस के बाद युवक पर अचानक हमला कर दिया गया। हमलावरों ने युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पूरा घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें हमलावरों को युवक पर बेल्ट और लात-घूंसों से हमला करते हुए देखा जा सकता है। घटना में घायल युवक की पहचान कल्फान बडगुजर पुत्र सलीम निवासी वार्ड 28, मलसीसर के रूप में हुई है। वह रोज की तरह गांव की एक दुकान पर खड़ा था, जहां कुछ छोटे बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। कल्फान ने बच्चों को डांटते हुए गाली देने से मना किया। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और कल्फान से उलझ पड़े। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने पीछे से आकर कल्फान को धक्का दिया और फिर तीन-चार लड़कों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक के गिरते ही उस पर बेल्ट से हमला किया गया। एक अन्य हमलावर ने लोहे की रॉड जैसे किसी हथियार से वार करने की कोशिश की। घायल हालत में कल्फान को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसे सिर में गहरी चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी में भी चोट की आशंका है। परिजनों ने बताया कि वह फिलहाल बोल पाने की स्थिति में नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
8
Report
DSDharmindr Singh
Jul 28, 2025 14:48:08
Khanna, Punjab:
खन्ना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बी कैटेगरी के गैंगस्टर रवि राजगढ़ को काबू कर पांच पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किए हैं। गैंगस्टर रवि राजगढ़ पर कुल 15 मामले दर्ज हैं, वह कुछ साल पहले गुजरात की साबरमती जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी दो बार मिलकर आया था। एसएसपी खन्ना डॉ ज्योति यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गैंगस्टर रवि पर गंभीर धाराओं के तहत जिसमें कत्ल, नाजायज असला रखना, लड़ाई झगड़े के 15 केस दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया है कि गैंगस्टर रवि ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को विदेश भगाने के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की थी। दोराहा पुलिस ने उसके खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं। दोराहा के गांव चांकोइया खुर्द में फायरिंग मामले भी केस दर्ज है। गैंगस्टर रवि को रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। बाइट - डा. ज्योति यादव बैंस 
3
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 28, 2025 14:47:40
Bhiwani, Haryana:
बाइट : बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार , एवं सचिव मुनीश नागपाल सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2025 का परिणाम आज घोषित, परीक्षा का परिणाम रहा 71.90 प्रतिशत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में आयोजित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी कम्पार्टमैंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 71.90 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार , उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में 16,300 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 10,072 छात्र एवं 6,228 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर के 65 केन्द्रों पर 04 जुलाई, 2025 को संचालित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 16,300 परीक्षार्थियों में से 11,719 उत्तीर्ण हुए तथा 4,422 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10,072 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 7,206 छात्र पास हुए व 2,774 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 71.54 रही तथा 6,228 प्रविष्ट छात्राओं में से 4,513 पास हुई व 1,648 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 72.46 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
5
Report
MDMahendra Dubey
Jul 28, 2025 14:47:14
Damoh, Madhya Pradesh:
जब बाल आयोग की टीम ने देखी एससी छात्रावास की दुर्दशा तो उड़ गए टीम के होश... एंकर/ सूबे में एससी एसटी के बच्चों को लेकर सरकार लगातार कोशिश कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत सरकार की मंशा पर पलीता लगाती दिख रही हैं ये हम नही कह रहे बल्कि बाल सरंक्षण आयोग की टीम ने ऐसा माना है। क्या है पूरा मामला देखिए दमोह से इस रिपोर्ट में.. वीओ- इस शख्स से बच्चों को सुबह मिलने वाले नाश्ते की जानकारी लेते और बीच बीच मे हड़काते मेडम को जरा ध्यान से सुनिए, ये पता लगा रही है कि बच्चों को सुबह के नाश्ते में क्या दिया जा रहा है और जब नियमो के मुताबिक नाश्ता न मिले तो मेडम का नाराज होना जायज है क्योंकि ये आम महिला या किसी बच्चे की अभिभावक नही है बल्कि सरकार ने उन्हें बच्चो के अधिकारो की रक्षा करने की ड्यूटी दी है और बाल सरंक्षण आयोग का सदस्य बनाया है, नाम डॉ निवेदिता शर्मा है, डॉ शर्मा अपने आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ठाकुर और बाल कल्याण समिति के जिले के अध्य्क्ष दीपक तिवारी और टीम के साथ दमोह जिले के दौरे पर हैं और इसी दौरान टीम ने जिले के हिंडोरिया में जनजाति विभाग द्वारा संचालित एससी छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और जो हालात देखे उन्हें देखकर नाराजगी जाहिर की। अब हालात आप भी देखिए कि आखिर इस सरकारी हॉस्टल में चल क्या रहा है। आयोग की टीम ने पाया कि पहला गड़बड़ झाला बच्चो की उपस्थिति का है। यहां 43 बच्चे दर्ज है लेकिन सिर्फ 12 यहां रह रहे हैं, जबकि कागजो में सबकी मौजूदगी दर्शाई जा रही है, आयोग के सदस्यों ने जब बच्चो से पता किया तो मालूम चला कि 12 बच्चे ही यहां रह रहे हैं। बात इतनी ही नही बल्कि जो आधे अधूरे बच्चे यहां हैं उन्हें न तो सही नाश्ता मिल रहा है न ही भोजन और ये सब बच्चो ने टीम को बताया। बाईट- 1 ओमकार सिंह ( सदस्य बाल सरंक्षण आयोग एमपी) बाईट- जैसे तैसे बच्चे रह रहे हैं कम सही पर उतना मिल ही जाता है जो ज़िंदा रहने के लिए जरूरी है लेकिन इससे अलग इन बच्चो के ऊपर हर दिन हर रात मौत का साया मंडराता रहता है वो इसलिए कि जिस इमारत में ये रह रहे हैं वो कब धरासाई हो जाये कहा नही जा सकता, अब आप खुद इस दुर्दशा को देखिए जो इस वक़्त बाल आयोग की टीम देख रही है। दीवाले जर्जर है हाँथ लगाने से भसक रही है, छप्पर हर मिनिट में गिर रहा है और बारिश के दिनों में इस हॉस्टल के कमरे तालाब में बदल जाते है। आयोग की टीम ने खुद ठोक पीटकर जर्जर इमारत को देखा और माना कि ऊपर वाला ही इन बच्चों के साथ है कि अब तक कोई अनहोनी नही हुई। बाईट- ओमकार सिंह ठाकुर(सदस्य बाल सरंक्षण आयोग एमपी) वीओ- बहरहाल ये तश्वीरें सब बयान कर रही है कि हालात क्या है, बच्चो की जान पर खतरा मंडरा रहा है और अव्यवस्थाओं का अंबार है, ऐसे में सरकार जो पैसा यहां दे रही है आखिर वो कहाँ जा रहा है? एससी वर्ग के इन बच्चो के जींवन से खिलवाड़ आखिर क्यों हो रही है? क्या जिम्मेदार अफसर सिर्फ कागजों को देखकर ही संतुष्ट हो जाते है और क्या कभी मौके पर आकर हालात नही देखे? बाल आयोग की टीम अब जब खुद अपनी आंखों से सब देख चुकी है कानो से बच्चों की आपबीती सुन चुकी है तब टीम का कहना है कि इस मामले में आयोग कार्यवाही करेगा , सरकार को हालातो से रूबरू कराया जाएगा औऱ दोषियों के खिलाफ भी एक्शन होगा।
5
Report
Advertisement
Back to top