Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Koderma825410

कोडरमा में लाइफलाइन एक्सप्रेस से मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा!

GSGajendra Sinha
Jul 11, 2025 11:00:21
Koderma, Jharkhand
लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने वाली देश की पहली और एकमात्र हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए कोडरमा के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना आज से शुरू हो गया है। ट्रेन के जरिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का आज विधि पत्र रूप से उद्घाटन किया गया। वीओ :- 1 हावड़ा दिल्ली में लाइन के कोडरमा जंक्शन के आउटर लाइन पर खड़ी यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी है। जिसके जरिए आज से कोडरमा के लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। यह ट्रेन 30 जुलाई तक यहीं खड़ी रहेगी और इसके जरिए आंख, कान, नाक, गला दांत समेत अन्य बीमारियों का न सिर्फ इलाज किया जाएगा, बल्कि ऑपरेशन भी प्रसिद्ध चिकित्सकों के टीम के द्वारा किया जाएगा। बाइट :- डॉ रोहिणी बी चौगुले, प्रमुख, लाइफलाइन एक्सप्रेस वीओ :-2 स्वास्थ्य मंत्रालय और रेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन की ओर से चलाई जाने वाली यह मल्टी सुपर सपेशिलिटी हॉस्पिटल ट्रेन के दो डब्बे में ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है जबकि बाकी के कोच में जांच लैब और प्री- पोस्ट केयर यूनिट बनाए गए हैं। 20 दिनों तक लगातार इस ट्रेन के माध्यम से लोग अपने बीमारियों के इलाज के लिए यहाँ स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। लोगों को यहां तक लाने -ले जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बाइट :- ऋतुराज, उपायुक्त, कोडरमा वीओ :- 3 इस ट्रेन के जरिए न सिर्फ लोगों की बीमारियों का इलाज होगा बल्कि आंख के लिए चश्मा और कान के लिए यंत्र भी वितरित किए जाएंगे। इलाज और ऑपरेशन के अलावा यहां बीपी-शुगर के मरीजों के जांच की भी व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले लोगों का मानना है की ट्रेन के जरिए उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए अनोखी पहल की गई है। बाइट :- इलाज कराने पहुंचे लोग अंतिम वीओ :- कोडरमा जंक्शन के आउटर लाइन पर खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस से सटे सीएच स्कूल मैदान में ओपीडी बनाया गया है। जहां पूछताछ केंद्र, रजिस्ट्रेशन एरिया और वेटिंग एरिया में बारी-बारी से लोग पहुंच रहे हैं और अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव के अलावे जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top