Back
कोटा में सड़क हादसे में चार युवाओं की मौत, जानें क्या हुआ!
Baran, Rajasthan
एंकर _इंट्रो। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक यू युवती को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।मृतकों के शवों बारां जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हादसे की सूचना पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह कोतवाली सीआई योगेश चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि एक यूपी नंबर की कार थी जो की कोटा की तरफ जा रही थी, जहां हाडोती पैनोरमा के पास आगे चल रही एक पिकअप से टकरा गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई एक गम्भीर घायल युवती को कोटा रेफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। कार में उत्तर प्रदेश के रहने वाले नमन चतुर्वेदी, दया शर्मा, अंशिका मिश्रा, व राहुल कुमार सवार थे कार सवार चारों नव युवक बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बाइट _ओमेंद्र सिंह डीएसपी बारां।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Katihar, Bihar:
कटिहार: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक जुलूस पर किया पथराव, शांति बनाए रखने की अपील
कटिहार नगर क्षेत्र के नया टोला में ताजिया के जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना उस समय घटी जब सड़क किनारे खड़े लोग जुलूस को देख रहे थे। हमले में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, हालांकि स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा,
> "यह पूरी तरह से घोर निंदनीय कृत्य है। नीतीश सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से निपटा जाएगा। हमने सभी पक्षों से बात कर स्थिति को शांत किया है। सभी नागरिकों से अपील है कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।"
कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया,
> "नगर क्षेत्र में एक जगह यह घटना हुई है, शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। हम स्थानीय लोगों से आग्रह करते हैं कि शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और पूरे क्षेत्र में शांति बनी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।
बाइट -- तार किशोर प्रसाद, सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री
बाइट -- मनेश कुमार मीणा , जिला पदाधिकारी, कटिहार
-- घटना का वायरल विडियो, व अन्य विजुअल
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने चतरा में की मां भद्रकाली की पूजा, झारखंड की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना
चतरा: केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार को चतरा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पूजा के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड की मौजूदा हालात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि "राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।"मंत्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह फेल हो चुकी है। अपराध, भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर है।
इस दौरान उनके साथ चतरा विधायक जनार्दन पासवान तथा सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर में श्रद्धा पूर्वक पूजा की और क्षेत्र की उन्नति एवं शांति की कामना की। चतरा दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कुछ स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से भी मुलाकात की, जहां विभिन्न विकास योजनाओं और समस्याओं पर चर्चा हुई।
बाइट ; अन्नपूर्णा देवी केंद्रीय मंत्री।
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
रील के बढ़ते शौक में युवा किसी भी जगह भी रील बनाने में बाज नहीं आते ।इसी कड़ी में शेखपुरा के नाबालिग ने पुलिस जिप्सी पर चढ़ रील बनाया।जिसमें नाबालिग पुलिस के बिना डर के पुलिस की जिप्सी और बोनट पर चढ़ रील बनाया ।जबकि नाबालिग भोजपुरी गानों पर पुलिस का डर नहीं होना का गाना के धुन पर थिरक थिरकता नजर आ रहा हैं।नाबालिग का वायरल वीडियो शेखपुरा जिले के वाऊघाट थाना क्षेत्र का बताया जाता है । जहां वाऊघाट थाना क्षेत्र के प्रखंड परिसर के पास पुलिस की जिप खड़ा था।जिसके बाद युवक सुनसान पुलिस का गाड़ी देख उसपर चढ़ वीडियो बना वायरल कर दिया।वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है।
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूंटी
स्लग - भारी बारिश के कारण पर्यटक स्थल नदियों में उफान, खतरनाक जगह जाने से जिला प्रशासन ने लगाई रोक।
एंकर - खूँटी में हो रही बारिश के कारण नदियां रूद्र रूप लेकर अपना परिचय देने लगी है। भयावह आवाज के साथ भरी नदियाँ उफान करने लगी है। बारिश की पानी से भरी नदियाँ एक तरफ मनमोहन छोटा के बीच सौंदर्यता का परिचय दे रही है तो दूसरी ओर यह खतरनाक भी साबित हो रहा है। जिसके कारण जिला प्रशासन पर्यटक स्थलों में आवागमन भी करने से रोक लगा दी है। खूँटी के पंचघाघ, रानीफॉल, रीमिक्स फॉल, पेरवाँघाघ, पांडुपुडिंग, उलुंग जैसे जलप्रपात में खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है। यही कारण है की मनभावन सौंदर्यता की छटा कहीं घटक ना हो जाए इसलिए जिला प्रशासन पर्यटन मित्रों को तैनात कर पर्यटकों को वैसे जगह हम पर न जाने के लिए सावधानी बरतने की इजाजत दी है।
वहीं पर्यटन मित्र भी समुचित सुविधा के अभाव में भी पर्यटन स्थल पर कार्यरत हैं। भारी बारिश के कारण पर्यटक स्थल में काई जम गया है। जिसके लिए ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं है। और ना ही पर्यटन मित्रों के पास सेफ्टी जैकेट रेनकोट छतरी आदि की भी व्यवस्था नहीं है। इस अभाव ग्रस्त स्थिति के बावजूद पर्यटन मित्र सेवा में तैनात हैं।
खूंटी के पंचघाघ को पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर आवागमन बाधित कर दी गई है। इससे पर्यटक का आवागमन बंद हो गया है। वह जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार पर्यटन स्थल को तत्काल बंद कर दिए जाने से पंचघाघ भी सुनसान पड़ा है।
पर्यटन मित्र बताते हैं कि जिला प्रशासन के निर्देश पर तत्काल पर्यटक पर्यटकों का आवागमन बंद किया गया है। इसे वर्तमान में राजस्व भी संग्रहित नहीं हो पा रही है।
प्रकरण मित्र ने बताया कि उनके पास सेफ्टी जैकेट भी नहीं है। इसके अलावे रैन कोट या छतरी भी नहीं दिया गया है।
बारिश का आनंद के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण सांगा ने बताया कि आज पारेख देखने आए थे लेकिन बैरिकेडिंग होने के कारण से पंचघाघ का पूरा दृश्य देखने का मौका नहीं मिला। लेकिन ऐसे खतरनाक दृश्य होने से पर्यटन मित्रों के पास सेफ्टी जैकेट बरसात में रेनकोट अथवा छतरी का होना भी आवश्यक है। वही उनके पास समुचित व्यवस्था का अभाव के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
खूँटी उपायुक्त और रॉनिटा ने बताई कि खूँटी जिला एक पर्यटन क्षेत्र के नाम से प्रचलित है। जहाँ की नदियाँ बरसात के दिनों में काफी तूफान मारती है। और इधर लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां और भी खतरनाक हो गई है। इसके लिए पर्यटकों को सावधान किया गया है। सही पर्यटन केदो में पर्यटन मित्र लगाए गए हैं जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखरेख करते हैं।
बाइट - पर्यटन मित्र, पंचघाघ, खूँटी ।
बाईट - अरुण संगा, पर्यटक।
बाइट - आर रॉनिटा, उपायुक्त, खूँटी।
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
मथुरा में एक होमगार्ड ने डीएम और एसएसपी को शहर में घुसने से रोक दिया । होमगार्ड की इस कार्रवाई पर अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय उसकी तारीफ कर रहे हैं ।
ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग होमगार्ड की ईमानदारी और नियमों के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही अधिकारियों के व्यवहार की भी सराहना हो रही है ।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- दरग़ाह क्षेत्र
*विधानसभा-शहर अज़मेर *
ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल
नंबर - 9829102621
* संवाददाता- मो नज़ीर कादरी *
* मोबाइल नंबर- 9887933199
कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम कर शौहदा ए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया ।
दौराई में ताजिये व अलम का जुलुस निकाला जा रहा है ।
चिकित्सा विभाग के टिमें मौके पर अपनी सेवाऐं दे रही है ।
ताजिये देर शाम तक कर्बला में सहराब किये जायेंगे ।
दौराई 6 जुलाई । निकवर्ती ग्राम दौराई में रविवार को शिया समुदाय के लोगों ने कर्बला के शहीदो की याद में खूनी मातम कर शौहदा ए कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया । रविवार सुबहा आठ बजे दरगाह हजरत अब्बास पर मौलाना हुसैन मेहंदी साहब ने रोजे आशूरा के आमाल ( विशेष नमाज ) अदा कराई। आमाल के बाद दरगाह हजरत अब्बास पर रोजे आशूरा की पहली मजलिस को मौलाना हुसैन मेहन्दी साहब ने मजलिस को खिताब किया । इसी क्रम मे दूसरी मजलिस हुसैनिया बाबुल मुराद में शुरू हुई जिसे मौलाना तकी जाफर साहब ने खिताब किया। तकरीर के बाद बड़ी मस्जिद से ताजिये के जूलूस के साथ नोजवान व बच्चे सिनाजनी करते हुवे मुख्य बाजार पहुंचे। कार्यक्रम की अंतिम मजलिस अन्दर वाली मस्जिद मे मौलाना सलमान अली साहब कि तकरीर के बाद शिया समुदाय के नौजवान व बच्चे कर्बला के शहीदो कि याद मे खूनी मातम करते हुए मुख्य चौक पहुचें। शोहदा ऐ कर्बला की नजर के बाद ताजियो को कर्बला में सहराब किया गया । नमाजे मग़रेबैन के बाद शामे गरीबा की मजलिस हुई जिसमें शामे गरीबा का मजंर पेश क्या गया । अन्जूमन जाफरया के सचिव सैय्यद आसिफ अली ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि दौराई मे मोहर्रम के कार्यक्रम का आयोजन अन्जूमने शहीदाने फुरात,अंजूमने जाफरिया एवं अंजूमने फातहे फुरात के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया ।
ग्राम पंचायत दौराई ने अशरा ऐ मोहर्रम के दौरान दस दिनो तक साफ सफाई, बिजली, पानी आदि सभी व्यवस्थाओं को बा खूबी निभाया। इसके साथ ही चिक्तिसा विभाग व रामगंज पुलिस ने भी प्रोग्राम में जाप्ते के साथ चाक चौंबंद हो कर अपनी सेवाएं दी। इसके लिए शिया समुदाय की तीनो समितियों ने ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
नागौर
देश मे आज चार्टेड एकाउंटेट का परिणाम घोषित हुआ. जिसमे नागौर जिले के साडोगन गांव की लाडली अनुष्का सांगवा का प्रथम प्रयास मे ही चयन हुआ. गांव की पहली सीए बनने पर सभी ने अनुष्का सांगवा बधाईया दी. इस दौरान अनुष्का सांगवा के दादा राधेश्याम सांगवा ने बताया कि अनुष्का का आठवीं कक्षा से ही सीए बनने का सपना था. लगातार वह सीए बनने के लिए मेहनत करती थी वही प्रथम प्रयास मे ही बिना कोचिंग किए चार्टेड एकाऊंटेट मे चयन हुआ है. वही देश भर मे 10 प्रतिशत ही परीक्षार्थी इस परीक्षा मे पास हुए है. वही अनुष्का ने इस परीक्षा मे टोटल 600 अंको मे से 405 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. वही चार्टेड एकाउंटेट बनने पर अनुष्का सांगवा ने बताया कि लगातार पांच साल से तैयारी की.और पढाई के दौरान परिवार से दूर रहकर मेहनत की. अनुष्का ने बताया की इस सफलता का श्रेय अपने दादा राधेश्याम सांगवा,दादी गीता देवी,पिता सुरेंद्र सांगवा, माता सुमित्रा को दिया. वही अनुष्का ने बताया कि उसकी इस मेहनत को देखकर उसकी छोटी बहिन वंशिका सांगवा भी सीए की तैयारी कर रही है. सीए का परिणाम आते ही घर पर शुभकामनाऐ देने के लिए प्रसंशको का तांता लगा रहा.
बाइट - अनुष्का सांगवा, नव चयनित सीए
बाइट - राधेश्याम सांगवा, अनुष्का के दादा.
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम में आज मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट है और रोहतास के एसपी रौशन कुमार सासाराम में खुद निगरानी कर रहे हैं। सासाराम के लश्करी गंज में कुछ हल्की-फुल्की तनाव की सूचना पर एसपी रौशन कुमार खुद मौके पर पहुंचे तथा रास्ते से जा रहे ताजिया के जुलूस को शांतिपूर्ण आगे बढ़ाया। बता दे की मोहर्रम को लेकर सासाराम में काफी तनाव रहता है और कुछ इलाके काफी संवेदनशील है। जहां जिला प्रशासन के अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तमाम जगहों पर दंडाधिकारी एवं सभी तरह के सुरक्षा के जवान लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है और रोको ठोको अभियान भी चल रहा है। बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक की भी जांच की जा रही है।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Share
Report
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा में बड़े ही शानो शौकत के साथ मुहर्रम की दसवीं का जुलूस निकाला गया। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जामा मस्जिद के समीप से जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में पाकिस्तान के विरुद्ध चलाएं गए ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां भी देखने को मिली। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की झलकियां भी देखने को मिली। एपीजे अब्दुल कलाम को जनता के राष्ट्रपति के रूप में भी जाना जाता है। वही ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को भी प्रस्तुत करने का किया गया था। हाथों में पारंपरिक हथियार लेकर बड़ी संख्या में बड़े बुढ़े और बच्चें इस जुलूस में शामिल हुए थे। लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
Bihar:
मोहर्रम जुलूस के दौरान समस्तीपुर में पूजा दुकान पर तोड़फोड़, पुलिस ने किया मामला शांत
एंकर :समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित एक पूजा दुकानदार के दुकान पर तोड़फोड़ की गई है ।बताया जाता है कि मोहर्रम जुलूस के दौरान पूजा की दुकान पर तोड़फोड़ किया गया। वही सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया ।दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि जिस समय जुलूस मारवाड़ी बाजार से गुजर रही थी उसी वक्त उपद्रवियों ने शटर गिरा दिया। और उस पर लाठी चलाया और फिर रखे हुए सामानों को तोड़फोड़ दीया ।जुलूस में शामिल और असमाजिक तत्वों ने मारपीट भी की है ।इस संबंध में सदर एसडीपीओ एसपी संजय पांडे ने बताया कि जुलूस के सभी लोग इसको लेकर दोषी नहीं है ।कुछ उपद्रवियों ने उपद्रव किया है ।जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जाएगी
वाइट: संजय पांडे , एएसपी समस्तीपुर सदर
वाइट : राजा बाबू ,दुकानदार
0
Share
Report