Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदरवाह में कड़ाके की ठंड, जलप्रपातों में जम गई पानी की धारा
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 26, 2025 06:18:41
Forest Block,
Bhaderwah: Intense cold conditions have gripped Bhaderwah as night temperatures plunged well below the freezing point, causing several water bodies, nallahs, and natural waterfalls to turn into solid sheets of ice especially after start of ongoing Chillai kalan. However cloudy weather is being witnessed across Chenab Valley since morning. The icy formations developing overnight have transformed the region into a striking yet harsh winter landscape. Prolonged cold and dry weather has led to the freezing of multiple water bodies across the Bhaderwah region, significantly intensifying the winter chill. The persistent cold wave has disrupted normal life, with temperatures dipping far below seasonal averages. Local residents reported that even continuously flowing waterfalls in upper reaches of Bhaderwah have partially frozen, highlighting the severity of the cold spell. Small streams, ponds, and roadside water channels have developed thick layers of ice, affecting daily water usage in several nearby villages. Meanwhile, residents are pinning hopes on an approaching western disturbance for some relief. The cold wave continues to dominate weather conditions in Bhaderwah, with authorities advising people to take necessary precautions, especially during night and early morning hours. It is notable that Jammu and Kashmir is going through Chillai Kalan, the region's harshest 40-day winter phase.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPARAS GOYAL
Dec 26, 2025 08:02:01
:मेरठ राज्य मंत्री दिनेश खटीक का हस्तिनापुर को श्रापित और तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ने का बयान स्कूल में दिए गए बयान को तोड़ मोड़ के किया गया पेश हस्तिनापुर की जनता मेरे लिए भगवान के समान स्कूली बच्चों के द्रोपदी के चीर हरण के प्रस्तुति के दौरान हो गया था भावुक मोदी और योगी सरकार में प्रदेश में हस्तिनापुर में हुआ सबसे ज्यादा काम हस्तिनापुर में मेरी पूर्ण आस्था हस्तिनापुर की जनता ने दो बार दिया आशीर्वाद चुनाव कहां से लडूंगा यह केंद्रीय नेतृत्व का विषय विरोधियों को यह पता है कि दिनेश खटीक के आगे वह टिक नहीं पाएंगे योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही हस्तिनापुर हो गई थी श्राप मुक्त विपक्ष और मेरे विरोधी लोग मामले को दे रहे तूल जनता देगी जवाब
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 26, 2025 08:01:45
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य सिख इतिहास के वीर बालकों साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह के अदम्य साहस, बलिदान और धर्मनिष्ठा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कविताओं और नाट्य मंचन के माध्यम से वीर बालकों के बलिदान को जीवंत किया। सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि वीर बाल दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं को राष्ट्र, संस्कृति और मूल्यों से जोड़ने का माध्यम है। साहिबज़ादों का बलिदान आज भी देशवासियों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसे ऐतिहासिक प्रसंगों से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत को समझ सकें।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 26, 2025 08:01:29
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में लंबे समय से चल रहे नाले विवाद ने अब सियासी और प्रशासनिक स्तर पर बड़ा मोड़ ले लिया है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बांसवाड़ा से चित्तौड़गढ़ जाते समय अपना रास्ता बदलकर प्रतापगढ़ পৌঁचलकर नाले का मौके पर निरीक्षण किया। मंत्री ने न सिर्फ भौतिक स्थिति देखी, बल्कि पूरे विवाद से जुड़े सभी कागजात भी तलब कर उनका अध्ययन किया। मंत्री खर्रा ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नाले विवाद को लेकर दो दिनों के भीतर निर्णय लेकर स्थाई समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने कहा, जो भी जनता के हित में उचित होगा, वही निर्णय लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद सभापति, विधायक प्रतिनिधि और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के बीच हुए पत्राचार की जानकारी मंत्री को दी गई। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर के कथित एरियल रवैये की शिकायत भी मंत्री के सामने रखी। इस पर मंत्री खर्रा ने दो टूक कहा कि नौकरशाही को जनता और जनप्रतिनिधियों पर हावी नहीं होने दिया जाएगा और जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने बताया कि उन्हें उदयपूर और बांसवाड़ा दौरे के दौरान प्रतापगढ़ की स्थिति की गंभीर जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति समझना जरूरी समझा। उन्होंने कहा कि केवल कागजों के आधार पर नहीं, बल्कि जमीन पर हालात देखकर ही निर्णय लिया जाएगा। प्रतापगढ़ में नाले को लेकर कलेक्टर और नगर परिषद सभापति के बीच चल रहा टकराव अब राज्य सरकार के सीधे संज्ञान में आ गया है। मंत्री के इस दौरे के बाद साफ संकेत हैं कि सरकार अब एक्शन मोड में है और नाले विवाद का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 26, 2025 08:01:04
Bikaner, Rajasthan:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीकानेर में वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा रानीबाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतह सिंह के बलिदान, शौर्य को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, मंत्री ने कहा - बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतह सिंह के शौर्य को याद रखा जाएगा, सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक अद्भुत प्रेरणा की तरह याद रखा जाएगा, PM मोदी की सोच से उनके शौर्य को पिछले चार सालों से स्मरण किया जा रहा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह के बलिदान और अद्वितीय शौर्य को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह का बलिदान सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक अद्भुत प्रेरणा है, जिसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप पिछले चार वर्षों से वीर बाल दिवस के रूप में इन महान बलिदानों को देशभर में स्मरण किया जा रहा कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, उपाध्यक्ष दीपक पारीक, राजेंद्र पंवार, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला और दिलीप सिंह आड़सर सहित कई नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 26, 2025 08:00:28
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story For Digital- दिहाड़ी मजदूर की बेटी पूजा पाल बनी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक, राष्ट्रपति से मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 बाराबंकी में सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत डलई पुरवा गांव की निवासी छात्रा पूजा पाल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। पूजा पाल की यह प्रेरक यात्रा इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला एवं मण्डलीय प्रतियोगिता से शुरू होकर राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँची। उच्च प्राथमिक विद्यालय अगेहरा में कक्षा 8 में पढ़ते हुए पूजा ने विपरीत परिस्थितियों में भूसा-धूल पृथक्करण यंत्र का निर्माण किया। उसकी वैज्ञानिक सोच को गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने पहचाना और उसे निरंतर मार्गदर्शन दिया। मण्डलीय स्तर पर सफलता के बाद पूजा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से चयनित 10 प्रतिभागियों में स्थान बनाया। इसके बाद अक्टूबर 2023 में राष्ट्रीय स्तर की इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में वह विजयी रही, जहाँ उसे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। जनवरी 2024 में IRIS नेशनल फेयर में भी पूजा को देशभर से चुने गए 100 प्रतिभागियों में स्थान मिला। यहीं से उसकी प्रतिभा राष्ट्रीय पहचान की ओर अग्रसर हुई। वर्तमान में पूजा फतेहचंद जगदीश राय इंटर कॉलेज सफदरगंज में कक्षा 12 की छात्रा हैं दिहाड़ी मजदूर पुत्ती लाल और प्राथमिक विद्यालय अगेहरा में 2000 रुपये मानदेय पर कार्यरत रसोईया सुनीला की पुत्री पूजा ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जज़्बे और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में पूजा की लगन और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की भावना ने उसे लगातार आगे बढ़ाया। पूजा की उपलब्धियों को देखते हुए उसके गाइड शिक्षक ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन किया। पूरे देश से चयनित 20 बच्चों में पूजा का नाम शामिल होते ही शिक्षक और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के बाद भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी 20 पुरस्कार विजेता बच्चों से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों पर संवाद किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों को देश के भविष्य का प्रेरणास्रोत बताते हुए संबोधित भी किया। गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज के सहयोग से उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट के साथ लखनऊ एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मिले इस सम्मान से बच्चों और शिक्षकों का हौसला कई गुना बढ़ जाता है। पूजा ने बताया कि नई दिल्ली पहुंचने पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें होटल अशोका ले जाया गया। वहाँ मंत्रालय की ओर से स्वागत-सत्कार के साथ रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 26, 2025 08:00:17
Balrampur, Uttar Pradesh:विधान सभा:चाकसू ब्रेकिंग, चाकसू (जयपुर) केमिकल से भरे कैप्सूल टेंकर और ट्रेलर की भिड़ंत हादसे में चालक की मौत, एक घायल हादसे के बाद दोनों वाहनों के बीच चालक फंसा, पुलिस ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकालकर पहुंचाया मोर्चरी में चाकसू NH-52 बायपास पर हुकण गांव के पास की घटना। एंकर: चाकसू नेशनल हाईवे 52 बायपास पर हुकण गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया केमिकल से भरी कैप्सूल टेंकर और बजरी से लदे ट्रेलर की भीड़त में चालक दोनों वाहनों और बजरी के बीच फंस गया। दुर्घटना थाना के इंचार्ज राम रतन ने बताया कि कि कैमिकल टैंकर का टायर फट गया था, जिसे ठीक करने के लिए चालक वाहन के पास काम कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बजरी के ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति पूरी तरह फंस गया। घटना के बाद क्रेन मदद से पुलिस ने चालक को वाहनों बीच से बाहर निकाला लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को चाकसू मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की शिनाख्त बूंदी निवासी कैलाश मीणा के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति भगवान सहाय बरेडा करौली का रहने वाला बताया जा रहा है.... पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 07:59:53
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 26, 2025 07:50:59
Chaka, :मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने X और Facebook जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से "चेयरमैन, ऑल पार्टीज़ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस" हटा दिया है। यह एक अहम घटनाक्रम है कि अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से अपना पदनाम "ऑल पार्टीज़ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस चेयरमैन" हटा दिया है। 2019 में इस संगठन पर बैन लगने के बाद यह पहला ऐसा कदम है। मीरवाइज़ ने इस कार्रवाई को "हॉब्सन की पसंद" बताया, और दावा किया कि अधिकारियों ने उन पर यह पद हटाने या अकाउंट सस्पेंड होने का दबाव डाला। यह दबाव इसलिए था क्योंकि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सभी घटक, जिसमें उनकी अपनी आवामी एक्शन कमेटी (AAC) भी शामिल है, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत बैन हैं। मीरवाइज़ ने कहा कि उन्होंने यह कदम क्षेत्र में सीमित सार्वजनिक जगह को देखते हुए जनता के साथ अपने कम्युनिकेशन चैनल बनाए रखने के लिए उठाया। उनके अपडेटेड बायो में अब सिर्फ़ उनका नाम और लोकेशन दिख रहा है। यह बदलाव 2019 में शुरू हुई अलगाववादी समूहों पर कार्रवाई के बीच भी देखा जा रहा है, जिसमें उनके संगठन, AAC को 2025 की शुरुआत में आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत आधिकारिक तौर पर बैन कर दिया गया था। यह कदम जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादियों के हमदर्दों और अलगाववादी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बीच भी आया है। पुलिस ने दशकों पुराने मामले फिर से खोल दिए हैं और पूर्व आतंकवादी कमांडरों को गिरफ्तार किया है। कश्मीर घाटी में दर्जनों जाने-माने अलगाववादी हमदर्दों की संपत्तियों को भी ज़ब्त कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने "आतंकवादी इको सिस्टम" को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य बनाया है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 26, 2025 07:50:43
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में कार धू-धू कर जलने लगी। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यह तस्वीरें बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास की हैं, जहां बेगूसराय से खगड़िया जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार चालक जैसे ही रघुनाथपुर के समीप पहुंचा, तभी चलती गाड़ी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। चालक ने हालात को भांपते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।फिलहाल चलती कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 26, 2025 07:50:19
Jaipur, Rajasthan:पंचायत निकाय चुनाव-ओबीसी आयोग वक्त पर नहीं दे पाएगा रिपोर्ट, दूसरा बार बढ़ेगा कार्यकाल. जयपुर-पंचायत-निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आयोग समय पर रिपोर्ट नहीं दे पाएगा. आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. सूत्रों की मानें तो ओबीसी सीटों के निर्धारण की रिपोर्ट तैयारी नहीं हो पाई है. ऐसे में सरकार ओबीसी आयोग का कार्यकाल फिर से बढ़ा सकती है. 31 दिसंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल- पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी सीटों के निर्धारण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग 31 दिसंबर तक राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट नहीं दे पाएगा. आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होगा, लेकिन सूत्रों के मानें तो ओबीसी सीटों के निर्धारण की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक आयोग का 50 प्रतिशत से अधिक का काम बाकी है. अदालत के दिशा निर्देशों के आधार पर निर्वाचन आयोग को 15 अप्रैल तक चुनाव कराने हैं. ऐसे में अब दूसरा मौका होगा जब चुनाव संबंधित ओबीसी आयोग का कार्यकाल बढ़ेगा. इससे पहले 21 अगस्त को आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया था. आयोग का कार्यकाल बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है. यह तय माना जा रहा है कि एक महीना या इससे अधिक का समय आयोग को और मिल सकता है. 14635 पंचायतें,450 पंचायत समिति में आरक्षण तय होगा- ओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग की रिपोर्ट पर ही 14635 ग्राम पंचायतों, 450 पंचायत समिति और 41 जिला परिषदों में ओबीसी आरक्षण के आधार पर वार्ड से lekar सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख तय होंगे. वार्डों का प्रतिशत तय होगा. निकायों में भी आरक्षण इसी के आधार पर तय होगा. 3 जनवरी तक जनसंवाद- ओबीसी राजनैतिक प्रतिनिधित्व आयोग की ओर से 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय जनसंवाद करेगा. आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदनलाल भाटी 29 दिसंबर को गंगानगर और हनुमानगढ़, 30 दिसंबर को पाली में व्यस्त रहेंगे. आयोग के सदस्य प्रो. राजीव सक्सेना एवं मोहन मोरवाल संयुक्त रूप से 30 दिसंबर को अलवर-खैरथल, 2 जनवरी को झालावाड़, 3 जनवरी को बांरा-बूंदी में जनसंवाद कार्यक्रम व्यस्त रहेगा. इसके बाद सर्वे का प्रोसेस पूरा कराया जाएगा. 7 महीने से चल रही है आयोग की वर्किंग- ओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग का गठन 9 मई 2023 को हुआ था और तीन माह के कार्यकाल की समय सीमा निर्धारित थी. ऐसी स्थिति में समय पर रिपोर्ट नहीं बनने पर 21 अगस्त को कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया था. अब आयोग की वर्किंग सात महीने गुजरने के बाद फिर से कार्यकाल बढ़ने जा रहा है.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 26, 2025 07:50:08
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-पंचायत-निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आयोग समय पर रिपोर्ट नहीं दे पाएगा. आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा. सूत्रों की मानें तो ओबीसी सीटों के निर्धारण की रिपोर्ट तैयारी नहीं हो पाई है. ऐसे में सरकार ओबीसी आयोग का कार्यकाल फिर से बढ़ा सकती है. 31 दिसंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल- पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी सीटों के निर्धारण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग 31 दिसंबर तक राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट नहीं दे पाएगा. आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होगा, लेकिन सूत्रों की मानें तो ओबीसी सीटों के निर्धारण की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक आयोग का 50 प्रतिशत से अधिक का काम बाकी है. बहरहाल कोर्ट के दिशा निर्देशों के आधार पर निर्वाचन आयोग को 15 अप्रैल तक चुनाव कराने हैं. ऐसे में अब दूसरा मौका होगा जब चुनाव संबंधित ओबीसी आयोग का कार्यकाल बढ़ेगा. इससे पहले 21 अगस्त को आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया था. आयोग का कार्यकाल बढ़ाने के लिए से राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है. ये तय माना जा रहा है कि एक महीना या उससे अधिक का समय आयोग को और मिल सकता है. 14635 पंचायतें,450 पंचायत समिति में आरक्षण तय होगा- ओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग की रिपोर्ट पर ही 14635 ग्राम पंचायतों, 450 पंचायत समिति और 41 जिला परिषदों में ओबीसी आरक्षण के आधार पर वार्ड से लेकर सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख तय होंगे. वार्डों का प्रतिशत तय होगा। निकायों में भी आरक्षण इसी के आधार पर तय होगा. 3 जनवरी तक जनसंवाद- ओबीसी राजनैतिक प्रतिनिधित्व आयोग की ओर से 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय जनसंवाद करेगा. आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदनलाल भाटी 29 दिसंबर को गंगानगर और हनुमानगढ़,30 दिसंबर को पाली में व्यस्त रहेंगे. आयोग के सदस्य प्रो. राजीव सक्सेना एवं मोहन मोरवाल संयुक्त रूप से 30 दिसंबर को अलवर-खैरथल,2 जनवरी को झालावाड़, 3 जनवरी को बांरा-बूंदी में जनसंवाद कार्यक्रम व्यस्त रहेगा. इसके बाद सर्वे का प्रोसेस पूरा कराया जाएगा. 7 महीने से चल रही है आयोग की वर्किंग- ओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग का गठन 9 मई 2023 को हुआ था और तीन माह के कार्यकाल की समय सीमा निर्धारित की गई थी. ऐसे में समय पर रिपोर्ट तैयार नहीं होने पर 21 अगस्त को कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया था. आयोग की वर्किंग को सात महीने गुजरने के बाद अब दोबारा से आयोग का कार्यकाल बढ़ने जा रहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top