Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराह में रात का तापमान शून्य से नीचे, जलप्रपात और नाले जम गए
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 20, 2025 04:45:14
Forest Block,
Intense cold conditions have gripped Bhaderwah as night temperatures plunged well below the freezing point, causing several water bodies, nallahs, and natural waterfalls to turn solid. The icy layers formed overnight have transformed the region into a striking winter landscape. Prolonged cold and dry weather has led to the freezing of multiple water bodies across the Bhaderwah region, significantly intensifying the winter chill. The persistent cold wave has disrupted normal life, with temperatures dipping far below seasonal averages. Locals reported that even continuously flowing waterfalls in upper Bhaderwah have partially frozen, underlining the severity of the cold spell. Small streams, ponds, and roadside water channels have developed thick sheets of ice, affecting daily water usage in several nearby villages. Meanwhile, residents are pinning hopes on an approaching western disturbance for some relief. According to the Meteorological Department, the region is likely to witness light to moderate rain and snowfall between December 20 and 22, which may help ease the prolonged dry spell and bring temporary respite from the biting cold. The cold wave continues to dominate weather conditions in Bhaderwah, with authorities advising people to take necessary precautions, especially during night and early morning hours.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Dec 20, 2025 06:20:13
Ambala, Haryana:बढ़ती सर्दी के हस्पताल में ओपीडी भी बढ़ने लगी है। खांसी,जुकाम के साथ अस्थमा के मरीज भी लगातार हसपताल पहुंच रहे हैं। वहीं सर्दी के चलते बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सावधान रहने की सलाह लोगों की दी है। जैसे-जैसे सर्दी जोर पकड़ रही है वैसे-वैसे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। खांसी, जुकाम, शरीर में अकड़न और नाक की एलर्जी से पीड़ित मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा समस्या छोटे बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार की देखने को मिल रही है। नागरिक हस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि नागरिक अस्पताल में बच्चों की ओपीडी में रोजाना करीब 70 से 80 मरीज पहुंच रहे हैं। 14 वर्ष तक बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार के साथ नाक में एलर्जी की समस्या आ रही है और अस्थमा के मरीज भी ओपीडी में आ रहे हैं। घर से बाहर निकलने वाले ज्यादातर बच्चों को सर्दी के कारण दिक्कत हो जाती है। ऐसे में डॉक्टरों ने बढ़ती सर्दी के चलते सावधान रहने की सलाह दी है।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Dec 20, 2025 06:19:41
New Delhi, Delhi:दिल्ली की सियासत भले ही विकास के बड़े-बड़े दावों से भरी हो, लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कई इलाकों में सवाल खड़े कर रही है। उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र की नंदलाल बस्ती और उसके आसपास का इलाका इन दिनों गंदगी और बदबू की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। एक तरफ राजधानी पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े से उठती दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तिमारपुर विधानसभा की नंदलाल बस्ती और गोपालपुर के आसपास के इलाकों में जगह-जगह खुले में कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं। यहां न तो कोई बड़ा कूड़ादान मौजूद है और न ही नियमित रूप से कूड़ा उठाने की व्यवस्था। मजबूरी में लोग सड़क किनारे, खाली प्लॉट्स और नालों के पास कचरा फेंक रहे हैं। धीरे-धीरे यही कचरा पहाड़ का रूप ले चुका है, जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा कई-कई दिनों तक नहीं उठाया जाता। गर्मी और उमस के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। बच्चों और बुजुर्गों में खांसी, जुकाम, एलर्जी, त्वचा रोग और पेट से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रहीं हैं। स्थानीय लोगो का आरोप है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। बदबू इतनी तेज़ होती है कि रात को सोना भी मुश्किल हो जाता है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कदम उठता नजर नहीं आ रहा। स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन बाद में बुनियादी सुविधाओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती। इलाके में आवारा पशु भी खुले कूड़े को फैलाते रहते हैं, जिससे सड़क पर गंदगी और बढ़ जाती है। कई जगहों पर कूड़ा नालियों में चला जाता है, जिससे जलभराव की समस्या भी पैदा हो रही है। बरसात के दिनों में यही नालियां जाम होकर बीमारियों को न्योता देती हैं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि नंदलाल बस्ती और गोपालपुर के आसपास तुरंत बड़े कूड़ादान लगाए जाएं, कूड़ा उठाने की व्यवस्था को नियमित किया जाए और सफाई कर्मचारियों की निगरानी बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। फिलहाल अब सवाल यह है कि क्या तिमारपुर विधानसभा के जनप्रतिनिधि और नगर निगम इस समस्या को गंभीरता से लेंगे, या फिर नंदलाल बस्ती के लोग यूं ही गंदगी और बदबू में रहने को मजबूर रहेंगे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 20, 2025 06:19:19
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील ऑन नगरपालिका निकाल जळगाव जिल्ह्यामध्ये पाचोरा भडगाव धरणगाव चोपडा मुक्ताईनगर, आणि नशिराबाद या ठिकाणी आम्हाला यश मिळेल... असा विश्वास देखील मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी व्यक्त केला आहे.. ऑन मुंबई महापालिकेत ठाकरे बंधूंच्या युतीचा आव्हान असेल का? शिवसेना आणि भाजपची युती होऊन जागा कशा वाटप होतात.. त्यानंतर पुढच्या गोष्टी अवलंबून आहेत, शिवसेना शिंदे गट आणि भाजप एकत्र राहिले तर मला वाटतं आम्ही त्या ठिकाणी मजबुतीने निवडून येऊ.. ऑन राष्ट्रवादीची महापालिका निवडणुकीत भूमिका महापालика निवडणुकांमध्ये काय भूमिका घ्यायची हा त्यांचा विषय आहे.. ऑन राज ठाकरे यांच्याकडून मोर्चे बांधणी सुरू ते नेते आहेत शेवटी त्यांचं कामच आहे. त्यांच्यापेक्षा करता फिरणे हे त्यांचं कामच आहे. ऑन लालबाग परळ दादर, माहीम , या ठिकाणी भाजप आणि शिंदे सेनेत समसमान जागावाटप या कमिटीमध्ये मी नसल्यामुळे यावर बोलणं उचित होणार नाही.. उदय सामंत आणि आमचे आमदार प्रकाश सुर्वे त्या कमिटी मध्ये आहेत.. त्यामुळे ते निर्णय घेतील.. ऑन सामना एकनाथ शिंदे टीका एकनाथ शिंदे यांच्यावरच सामना पेपर चालतो आहे... नाहीतर सामना पेपर वाचतो कोण बाईट मंत्री गुलाबराव पाटील..
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Dec 20, 2025 06:19:03
Agra, Uttar Pradesh:आगरा से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। बच्चा चोरी के शक में सिर्फ रंग के अंतर की वजह से एक मां को भीड़ ने घेर लिया और हंगामा मच गया। लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आया कि बच्चा उस महिला का अपना ही है。 उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार, नमक की मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला भीख मांग रही थी। महिला का रंग सांवला था, जबकि उसकी गोद में मौजूद बच्चा काफी गोरा। बस इसी अंतर को देखकर वहां मौजूद लोगों को शक हो गया कि बच्चा महिला का नहीं है और ये बच्चा चोरी का मामला है।लोगों ने महिला को टोका, पूछताछ शुरू की। महिला के घबराने और जल्दी जाने की कोशिश करने पर शक और बढ़ गया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला से पूछताछ की गई और उसके दस्तावेज चेक किए गए। जांच में पता चला कि बच्चे के जन्म संबंधी सभी कागजात महिला के नाम पर हैं और बच्चा उसका अपना ही है। पुलिस ने दस्तावेजों की तस्दीक करने के बाद महिला को बच्चे सहित सम्मानपूर्वक घर भेज दिया।पुलिस का कहना है कि महज रंग के आधार पर किसी पर शक करना गलत है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 20, 2025 06:17:14
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मे पुलिस और गौतस्करो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ मे पुलिस की गोली से घायल हुए 2 गौतस्कर जबकि 2 हुए फरार, पकड़े गए गौकशो के नाम सेबू और आसिफ है, 14 दिसंबर कों बिलारी थाना क्षेत्र के जंगलो मे गौकशी की घटना करके गए थे अब पुनः कार से चारो गौकश वारदात कों अंजाम देने कों जंगल मे थे जा रहे, मुखवीर की सूचना पर जब थाना पुलिस चेकिंग मे लगी तो रोकने के इशारे पर कार मे सवार चार गौकशो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, पुलिस की जबाबी कार्यवाही मे 2 गौतस्करो के लगी पैर मे गोली जबकि 2 मौका देख हुए फरार, पुलिस ने दोनों घायलों कों कराया ईलाज के लिए CHCBilari मे भर्ती, पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, 2 तमंचे एवं जिंदा व खोखा कारतूस और गौकशी के हथियार किए बरामद, एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी गौकशी के कई मुकदमे अलग अलग थानो मे है दर्ज, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का पूरा मामला。
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 20, 2025 06:16:50
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 20, 2025 06:16:29
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली के ऊँचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पूरी तरह से ठप कर दिया है। पहाड़ों पर सर्दी अपने चरम पर है और हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं。 चमोली के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि नदी-नालों, गदेरे और झरने पूरी तरह जम चुके हैं। रात के समय तापमान माइनस 15 से माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच रहा है, जिससे पूरे इलाके में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। गाँवों में सुबह और शाम के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज़्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पशुओं पर देखने को मिल रहा है。 वीओ 1 - लेकिन इस भीषण ठंड के बीच भी आस्था की गर्माहट कम नहीं हुई है। चमोली की नीति घाटी में स्थित छोटे अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध टिमर सैन महादेव के दर्शनों के लिए श्रद्धालु लगातार पहुँच रहे हैं। बर्फीले रास्ते, जमा देने वाली ठंड और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भक्त भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि टिमर सैन महादेव के प्रति उनकी अटूट आस्था हर कठिनाई को आसान बना देती है। वहीं प्रशासन की ओर से मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानियाँ अपनाने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 06:11:25
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 20, 2025 06:03:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि हर शिकायत का प्रभावी समाधान कराया जाएगा। शनिवार सुबह गोरखपुर मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विदेश भेजने के नाम पर ठगी से जुड़ी शिकायत सामने आने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि ऐसे फर्जी एजेंटों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों की पूरी धनराशि वापस कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गलत तरीके से विदेश जाने के चक्कर में कई लोग वहां जेल तक पहुंच जाते हैं, इसलिए आमजन ऐसे एजेंटों से सावधान रहें। उन्होंने पीड़ित महिला को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनता दर्शन में पुलिस से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने विधيسम्मत कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाएगी। अस्पतालों से जुड़े इस्टीमेट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को स्नेहपूर्वक चॉकलेट दी और उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा घबराएं नहीं, हर समस्या का प्रभावी निराकरण कराया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top