Back
इटावा के केदारेश्वर मंदिर में भक्तों की बाढ़, क्या है वजह?
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 14, 2025 06:08:14
Etawah, Uttar Pradesh
स्लग:-केदारेश्वर मंदिर में भीड़ उमड़ी/इटावा/अन्नू चौरसिया/14/07/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में सावन के पहले सोमवार को केदारेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालु,इस निर्माणाधीन मंदिर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।
वी. ओ.-इटावा जनपद के लायन सफारी के पास समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा केदारनाथ के तर्ज पर केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है इस केदारेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार के दिन भक्तों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है सावन के पहले दिन दूर-दराज से आकर भक्त मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी तक मंदिर का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है लेकिन भक्तों की भक्ति में कमी नहीं है जिसके चलते काफी संख्या में भक्त सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है जिससे कि किसी भी भक्त को दर्शन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े वही मंदिर परिसर में कांवर लेकर अपना गंगा जल चढ़ाने के लिए भी कांवरिया पहुंचे रहे हैं मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन भी कराया जा रहा है।
बाइट:-प्रिया - श्रद्धालु
बाइट:- कृष्णा प्रकाश - श्रद्धालु
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 14, 2025 09:08:00Kurustikur, Chhattisgarh:
kanker breaking
कांकेर:- खाद की लगातार किल्लत से नाराज़ किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार कर रहे प्रदर्शन....किसानों के चक्काजाम से सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें.... कुछ दिन पहले भी खाद की कमी को लेकर कर चुके है चक्काजाम। भानुप्रतापपुर अंतागढ मार्ग के ग्राम केवटी किया गया चक्काजाम। प्रशासन की ओर से किसानों से बातचीत की कोशिश की जा रही है। लेकिन फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भानुप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम केवटी का मामला
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 14, 2025 09:07:52Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
नीम के पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, मुंबई से 20 दिन पूर्व किशोरी हुई थी लापता, पुलिस जांच व कार्यवाही में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकपाठा गांव में नीम के पेड़ पर युवक और किशोरी की दुपट्टे के सहारे लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। सूचना के बाद मौके पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष, सीओ सदर व फील्ड यूनिट के साथ पहुंचे। बताया जा रहा कि जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के पंदहा गांव में दोनों युवक और किशोरी रह रहे थे। वहीं मां के साथ किशोरी मुंबई गई 23 जून 2025 को लापता हो गई थी, जहां मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। पुलिस इस मामले की जांच व विवेचना कर रही है।
V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में चकपाठा गांव की सिवान में नीम के पेड़ से एक ही दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। मामले की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुटी है। यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया गया, जहां जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में पन्दहा के रहने वाला घनश्याम यादव का प्रेम प्रसंग घर से कुछ दूरी पर अपने ननिहाल में रह रही 16 वर्षीय नंदनी यादव से काफी समय से चल रहा था। नंदनी यादव जौनपुर जिले के कोटवा गांव की रहने वाली बताई गई। नंदिनी अपने ननिहाल पन्दहा गांव में विगत 10 वर्षों से रह कर यहीं से पढ़ाई करती थी। दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे थे। मृतक किशोरी नंदनी के परिजन ने बताया कि दोनों एक वर्ष पहले घर से भाग चुके थे, उस दौरान शिकायत जिले के मेंहनगर थाने पर की गई जहां दोनों के बीच बाद में सुलह समझौता भी हुआ था। लड़की की मां के मुताबिक दोबारा घटना ना हो वह अपनी लड़की को लेकर मुंबई चली गई। उसकी नाबालिक लड़की से वह लगातार संपर्क करने की कोशिश करता था। मुंबई से 23 जून को मेरी लड़की गायब हो गई थी, किसी काम से जब घर आये तो पता चला। वहीं मृतक लड़के की मां ने कहा कि दोनों ने शादी कर लिया था।
Bite :- 1. मृतक लड़की की मां व परिजन
2. मृतक युवक की मां
V.O. 2 :- इस पूरे मामले में एसपी सिटी ने बताया कि जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकपाठा गांव में एक नीम के पेड़ पर एक लड़का और एक लड़की हैंगिंग अवस्था में मिले हैं। सूचना पर फील्ड यूनिट और पुलिस फोर्स मौके का निरीक्षण किया। दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूछताछ में जानकारी मिली कि यह दोनों पंदहा गांव के निवासी हैं। लड़की मुंबई से 23 जून 2025 से गायब थी, जहां पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच तथा कार्यवाही में जुटी है।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 14, 2025 09:07:44Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
हरियाणा के 4 व्यक्तियों के साथ मारपीट, वीडियो वायरल,एफआईआर दर्ज
रामपुर में हरियाणा के चार व्यक्तियों के साथ मारपीट किए जाने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस घटना को लेकर दो पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है,
दरअसल शाहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयतौली में यही के एक युवक के साथ हरियाणा की रहने वाली एक महिला अपने बच्चों और परिवार को छोड़कर चली आई थी। हरियाणा में उसका पति और 1 पुत्र रहता है जबकि एक बेटे को वह अपने साथ ले आई थी। पति अपने तीन साथियों के साथ जयतौली में उसकी और अपने पुत्र की तलाश में आ पहुंचा जहां पर महिला और कुछ ग्रामीणों ने उन सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो गया।
एसपी विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक शाहाबाद थाना क्षेत्र के गांव जयतौली कि यह घटना है जिसमें दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
बाइट। विद्यासागर मिश्रा एसपी रामपुर
वायरल वीडियो
4
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 14, 2025 09:07:21Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी हर्षित शर्मा को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार
आरोपी पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप
आरोपी पहले चौमूं के निजी स्कूलों में करता था काम
स्कूल छोड़कर मोबाइल बन्द चला गया था कलकत्ता
चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एंकर-चौमूं पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी हर्षित शर्मा पर करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। वह पहले चौमूं के निजी स्कूलों में कार्यरत था, लेकिन कुछ समय बाद स्कूल छोड़कर कलकत्ता चला गया और मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी सहायता और इनपुट्स के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद चौमूं थाना पुलिस टीम ने SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उड़ीसा पहुंचकर हर्षित को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को चौमूं लाकर पूछताछ कर रही है। आरोपी ने परिवादी से 10 लाख रुपए उधार लेकर ...बदले में अपनी पत्नी का चेक स्वयं का बताकर उसे दे दिया... बाद में चौमूं शहर छोड़ कर कोलकाता चला गया और मोबाइल बंद कर लिया... पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 14, 2025 09:06:14Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
लुहारुका गेस्ट हाउस मलसीसर में भाजपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्षा श्रीमती हर्षिनी कुल्हरी का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पूजन से हुआ । कार्यक्रम के संयोजक पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुधीर चोमाल मलसीसर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमेन जमीला बानो ने की व विशिष्ठ अतिथि प्रजापति ने की
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 09:06:02Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर सावन मास के पहले सोमवार को बालेसर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शिव भक्तों की श्रद्धा और आस्था की अनुपम छटा देखने को मिली। राता भाखर स्थित गुरु जलंधरनाथ महादेव मंदिर में प्रात: काल से ही जलाभिषेक, अमृताभिषेक एवं दुग्धाभिषेक की दिव्य रस्में महंत मूलगिरी जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुईं। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा व पुष्प अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। वहीं दूसरी ओर बालेसर कस्बे के कालोर नाड़ी स्थित महादेव मंदिर, खनन क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर और चामुंडा माता मंदिर परिसर में स्थित शिवालय में भी शिवभक्तों का भारी सैलाब उमड़ा। इसी क्रम में कुई जोधा, खारी बेरी, धोरावास सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किए गए। महिलाओं, बालिकाओं पारंपरिक वेशभूषा में मंदिरों की ओर जाती दिखाई दीं। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन और शिव चालीसा पाठ का आयोजन भी हुआ, जिससे माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक और पवित्र हो गया।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 14, 2025 09:05:54Mumbai, Maharashtra:
date)-14.07.25
report)-manish kumar singh ara bihar
Anchor)-श्रावण माह के पहले सोमवारी को लेकर भोजपुर जिले के हर शिवालय में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में आज आरा में प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर में अहले सुबह से ही शिव भक्तों का कतार देखने को मिल रहा है ।वही पूजन करने के लिए भारी संख्या में स्त्री और पुरुष अपने-अपने बारी का इंतजार करते दिखाई दिए ।पूजन अर्चन के बाद आरा के सिद्धनाथ मंदिर में लोगों ने अपनी मनोकामना मांगी है।कहा जाता है कि आरा के सिद्धनाथ मंदिर में जो भी मनोकामना मांगता है। उसकी मनोकामना भगवान शिव पूरी करते हैं। पौराणिक मान्यता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान आरा के सिद्धनाथ मंदिर में आकर पूजन अर्चन किए थे और उसके बाद आगे की ओर प्रस्थान किए थे ।तब से लेकर आज तक इस प्राचीन मंदिर में भक्तों की तांता लगी रहती है।
बाइट/-पुजारी जी(प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर आरा)
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 09:05:47Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
छात्रसंघ चुनाव की मांग पकडने लगी जोर,
चुनवा की माग को लेकर छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन,
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के बाहर छात्रों ने अर्धनग्न हो कर किया प्रदर्शन,
वीसी के खिलाफ की नारेबाजी,
प्रताप नगर पुलिस मौके पर है मोजुद,
छात्र नेता प्रवीण टांक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन,
4
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 14, 2025 09:05:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-आसपुर
हेडलाइन- पिछले 24 घंटे में आसपुर में करीब 5 इंच हुई वर्षा, पुंजेला और बोडीगामा तालाब पर चली चादर
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हलकी बारिश का दौर जारी है | इधर बीती रात आसपुर विधानसभा क्षेत्र में मुसलाधार बारिश हुई | आसपुर क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश से पूंजेला व बोडीगामा तालाब पर चादर चल गई है तो वही संभाग के दूसरे बड़े सोम कमला आम्बा बाँध में 550 क्यूसेक पानी की आवक हुई है | इधर बारिश के चलते पूंजपुर - कान्थली मार्ग अवरुद्ध हो गया है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर जारी है | डूंगरपुर जिले में मानसून की अभी तक 320 एमएम बारिश दर्ज की गई है | बीती रात आसपुर विधानसभा क्षेत्र के सोमकमला आम्बा बाँध क्षेत्र, आसपुर और गणेशपुर में मुसलाधार बारिश हुई | जिसके तहत सोमकमला आम्बा बाँध क्षेत्र में करीब 6 इंच, आसपुर में 5 इंच और गणेशपुर में साढ़े 3 इंच बारिश दर्ज की गई है | आसपुर क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश से जलाशयों में पानी की जबरदस्त आवक हुई है | जिसके चलते पूंजेला व बोडीगामा तालाब लबालब भर गए है और दोनों तालाबो पर चादर चल रही है | वही बारिश के चलते पूंजपुर - कान्थली मार्ग अवरुद्ध हो गया है | सडक पर करीब 4 से 5 फीट पानी चल रहा है | उदयपुर जिले की सोम और गोमती नदियों से सोम कमला आंबा बांध में पानी की आवक हो रही है। खेरवाड़ा और केसरियाजी में अच्छी बारिश के चलते पानी तेजी से आ रहा है। जल संसाधन विभाग के जेईएन विकेश डामोर ने बताया कि सोम कमला आंबा बांध में 550 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। सोमवार सुबह बांध का गेज 208.05 मीटर दर्ज किया गया। इसकी भराव क्षमता 213.50 मीटर है। अब यह सिर्फ 3.45 मीटर खाली है। सोम नदी से 0.30 मीटर गेज से पानी आ रहा है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 14, 2025 09:05:15Charkhi Dadri, Haryana:
दूसरों को नसीहत, खुद मियां फजीहत : डेंगू का बढ़ रहा डंक
: अब तक डेंगू के तीन केस सामने आए, घरों में मिल रहा लारवा
: अस्पताल परिसर में गंदे पानी के भराव से डेंगू फैलने का भी खतरा बढ़ा
: अलग से बनाया डेंगू का स्पेशल वार्ड, पुख्ता प्रबंधों का दावा
चरखी दादरी। बरसात का मौसम जारी है और गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं। इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल परिसर में गंदे पानी के भराव से डेंगू फैलने का भी खतरा बना है। मरीजों का इलाज करने का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग के हालात ऐसे हैं कि मरीज स्वस्थ होने के बजाये डेंगू लेकर निकल रहे हैं। हालांकि अब तक डेंगू के तीन केस सामने आए हैं बावजूद गंदे पानी पर पनप रहा लारवा संख्या बढ़ाने के लिए काफी है। विभाग का दावा है कि स्थित कंट्रोल में है और विभाग की टीमें फील्ड में उतरी हुई हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष दादरी जिले में डेंगू के ज्यादा थे वहीं अबकी बार इस समय डेंगू के मात्र तीन केस ही सामने आये हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए टीमें बनाकर फील्ड में उतारी हैं। दूसरों को नसीहत खुद मियां फजीहत कहावत स्वास्थ्य विभाग पर सटीक बैठती है। दादरी जिला में स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तक जिले में डेंगू के तीन मामले मिल चुके हैं। सिविल अस्पताल में जगह-जगह जलभराव के चलते डेंगू का खतरा बन रहा है। आरएमओ व मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल अरोड़ा ने बताया कि डेंगू को लेकर स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है तथा ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे है। इसके अलावा टीमें बनाकर घर-घर भेजा जा रहा है लोगों को स्टोरेज किया गया पानी में तेल आदि डालकर बचाओ का प्रयास करना चाहिए। बताया कि अब तक अनेक घरों में लारवा मिला है। विभाग द्वारा लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं और नहीं मानने पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं डेंगू के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है और दूसरे विभागों से भी डेंगू पर अंकुश लगाने बारे मदद ली जा रही है।
इनपुट : सिविल अस्पताल में गंदे पानी का भराव, अस्पताल में पहुंचे मरीज व अस्पताल के शाटस
बाइट : डा. राहुल अरोड़ा, आरएमओ व मीडिया प्रभारी
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 14, 2025 09:04:36Sirsa, Haryana:
सिरसा।
सिरसा में हुई झमाझम बारिश।
जी मीडिया संवाददाता विजय कुमार ने सिरसा में मौसम की स्थिति का जायजा लिया।
बारिश से मौसम हुआ सुहावना।
बरसात में तापमान में आई गिरावट।
बारिश से आमजनों को मिली राहत।
सिरसा में जगह जगह हुआ जलभराव।
सिरसा में बरसाती पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोगों को हुई परेशानी।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सिरसा में बारिश होने की संभावना।
बारिश से कपास नरमा , धान और मूंग की फसल को मिलेगा फायदा।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 09:04:06Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
खेड़ली से सोखर गांव जाने वाले व्यस्तम प्रकाश मार्ग की हालत खराब. ग्राम पंचायत ने नहीं बनाया नाली, हमेशा भरा रहता है सड़क पर जलभराव. हजारों लोगों का रात-दिन होता है आवागमन.वहीं काफी गांवों को जोड़ता है यह प्रकाश मार्ग.आएदिन चोटिल हो रहे हैं स्कुली बच्चे तथा लोग.महिलाओं का कहना है वोट के समय पैर पकड़ते हैं. अब हाथ भी नहीं पकड़ते हैं नेता. वोट मांगने के समय में तों पैरों में गिर जाते हैं बाद में कोई नहीं लेता सुध. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अनदेखी के प्रति रोष व्याप्त.
सांसद, विधायक, प्रधान, सरपंच सहित प्रशासनिक अधिकारी इसी रास्ते से पर नहीं पड़ती है उनकी नज़र इस बदहाल रास्ते पर.
इसी मार्ग से जुड़ा है क्षेत्र का सुप्रसिद्ध डूंगर वाली हनुमान मंदिर, जहां जाते हैं हजारों श्रद्धालुओं. बारिश के समय में तो हालात हो जाते हैं भारी गंभीर.
बाइट__स्थानीय महिला
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 14, 2025 09:03:56Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
DM के खिलाफ धरने पर बैठा जिले का पूरा पंचायत विभाग,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच जिले में DM के खिलाफ धरने पर उतरे पंचायत विभाग के सभी राज्य कर्मचारी,
लगातार एक हफ्ते तक धरने पर बैठे रहने का दिया नोटिस
विकास भवन प्रांगण में DM के खिलाफ हल्ला बोल जारी
अधिकारी व सैकड़ो कर्मचारी काली पट्टी बांधकर दे रहे धरना
DM द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों से बदसलूकी करने का आरोप,
बहराइच की DM मोनिका रानी पर लगा DPO, DDO व DPRO को समीक्षा बैठक के दौरान मीटिंग से फटकार कर भगाने का आरोप,
DM ने भरी मीटिंग में अधिनस्थ अधिकारियों को बेइज्जत कर भगाने का लगा इल्ज़ाम,
DM को हटाए जाने की मांग पर अड़े अधिकारी व कर्मचारी,
विकास भवन के गेट पर चल रहा DM के खिलाफ विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का वृहद विरोध प्रदर्शन,
*बाइट: सर्वेश पांडेय, DPRO बहराइच*
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
अल्पसंख्यक कांग्रेस वाराणसी महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद डोडे के सयोज में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को लाइन में लगे दूर-दराज से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आए हुए दर्शनार्थियों को गोदौलिया चौराहे के समीप जल वितरण कर सेवा की गयीं व पुष्प वर्षा कर अभिनदंन किया गया!
कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे,अब्दुल हमीद डोडे,अशलम खान,प्रमोद वर्मा,नरसिंह दास वर्मा,आकाश त्रिपाठी कुश,किशन यादव,बदरे आलम,आकाश राजभर, मनोज पाण्डेय,,मिश्टर भाई, समेत अनेकों कांग्रेस जान उपस्थित रहे!
2
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 14, 2025 09:03:39Chatra, Jharkhand:
श्रावण की पहली सोमवारी पर भद्रकाली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
चतरा : श्रावण मास की पहली सोमवारी पर चतरा स्थित मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सहस्त्र शिवलिंग पर हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी नदी का जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इसमें चतरा समेत आसपास के जिलों से श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। सुबह होते-होते लंबी कतारें लग गईं और पूरा वातावरण ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज उठा।
बाइट : धीरेंद्र शास्त्री, पंडित।
0
Share
Report