Back
श्रावण की पहली सोमवारी: भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का सैलाब!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 14, 2025 09:03:39
Chatra, Jharkhand
श्रावण की पहली सोमवारी पर भद्रकाली मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
चतरा : श्रावण मास की पहली सोमवारी पर चतरा स्थित मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सहस्त्र शिवलिंग पर हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी नदी का जल चढ़ाकर जलाभिषेक किया। इसमें चतरा समेत आसपास के जिलों से श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर पहुंचने लगे थे। सुबह होते-होते लंबी कतारें लग गईं और पूरा वातावरण ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज उठा।
बाइट : धीरेंद्र शास्त्री, पंडित।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSHIV KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:08:22Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में कृषि विभाग ने खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। छापेमारी में कृषि विभाग ने जिंक सल्फेट उर्वरक की 60 बोरे नकली बरामद की है। फिलहाल कृषि विभाग और प्रशासन की टीम ने दुकान को सील करके कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही नकली खाद के नमूने भी दिए गए हैं। कृषि विभाग की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा रहा। कृषि विभाग की टीम ने बंडा ब्लाक के श्याम खाद भंडार पर अचानक छापेमारी की। कृषि विभाग को मौके पर जिंक सल्फेट की 60 बोरिया मिली, जो कि नकली सल्फेट होने की आशंका के चलते कृषि विभाग और प्रशासन की टीम ने सैंपल लेकर दुकान को सील कर दिया है। जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि दुकान को सील करने के साथ-साथ इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल कृषि विभाग के छापेमारी से उर्वरक की दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कृषि विभाग का कहना है कि इस तरह की छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
बाईट - विवेक शर्मा, जिला कृषि अधिकारी
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 14, 2025 12:07:24Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में वाहनों के अवैध पार्किंग से सड़क जाम लोगोवको आवाजाही में हो रही है काफी दिक्कतों का सामना।
बताते चले बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया बियाडा मे बड़े वाहनों के अवैध पार्किंग से सड़क जाम हो गयी है लिहाजा लोगों के आवागमन मे काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी व भाजपा के नेता अविनाश कुमार ने बताया कि बियाडा मे सैकड़ों फैक्ट्रीयां है जिनके द्वारा बाहर से कंपनी मे उपयोग होने वाले कच्चे मालो को मंगवाई जाती है. लेकिन इन कंपनियों द्वारा उनके यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से वाहनों को सड़क पर खड़े करवा दिए जाते है लिहाजा मुख्य सड़क के साथ साथ सम्पर्क पथ भी जाम हो गए है. वाहनों के अवैध पार्किंग के कारण न केवल सड़क जाम होते है बल्कि दुर्घटनाएं भी होती है. खास तौर पर बच्चों को स्कुल जाने मे भी परेशानियों का सामना करना पडती है.स्थानीय लोगों ने सड़क जाम होने पर आक्रोश ब्यक्त किया है, तथा सड़क चौडीकरण की मांग किया है।वहीं बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सड़क जाम होने से परेशानी होती है, इसका चौडीकरण आवश्यक है.
बाइट -- अविनाश कुमार सिंह,
टाइगर फोर्स सह भाजपा नेता
बाइट -- नवीन कुमार सिंह
थाना प्रभारी, बालीडीह
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 14, 2025 12:07:05Dhanbad, Jharkhand:
एंकर--- धनबाद में बालू घाटों की नीलामी परिक्रिया जल्द शुरू होगी.हेमंत सरकार ने जिला प्रशासन को इस मामले में अश्वस्त किया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि सरकार से गाइड लाईन प्राप्त हुआ है.मुख्यमंत्री ने अश्वस्त किया है कि बालू घाटों की नीलामी को लेकर अब कोई समस्या नहीं आएगी. NGT का प्रतिबंध जैसे ही हटेगा नीलामी परिक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा. यह बातें उन्होंने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में मिडिया से बातचीत में कही. उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में खनीजो के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
भीओ--- धनबाद में जल्द ही बालू घाटों की नीलामी होने जा रही है. नीलामी होने से सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा साथ ही बालू के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर भी रोक लगेगी.झारखण्ड सरकार ने इस मामले में विस्तृत गाइड लाईन जिला प्रशासन को जारी किया है. उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के पश्चात् पत्रकारों को यह जानकारी दी. उपायुक्त की अध्यक्षता में हुईं बैठक में कोयला बालू पत्थर समेत अन्य खनिज के अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा bccl के अधिकारियों को एक समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध किए जानेवाले सीजर रेड FIR पर विस्तृत चर्चा बैठक में हुईं है साथ ही कोयला खनन एवं परिवहन से एयर पोलियूशन की जो समस्या आ रही है उसे कंट्रोल करने पर भी चर्चा हुईं है.
बाइट--- आदित्य रंजन, उपायुक्त
भीओ --- जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में एक अहम मुद्दे पर भी चर्चा की गई है कि बीसीसीएल एवं CISF के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों के द्वारा FIR दर्ज करायी जाती है. FIR दर्ज करने से पहले झड़प मामले की पूरी जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं.जाँच के बाद ही FIR होगा.एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बैठक में अवैध खनन के विरुद्ध की गई अबतक के रेड FIR, सीजर की कार्रवाई की समीक्षा की गई है.अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई है.
बाइट--- प्रभात कुमार, एसएसपी
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 12:06:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1407ZRJ_PRTP_CONGRESS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : नगर परिषद प्रतापगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात और कार्यप्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : नगर परिषद प्रतापगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात और कार्यप्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद में योजनाओं का संचालन पूरी तरह से अपारदर्शी हो गया है और चहेती फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
सुशील गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद में घर-घर कचरा संग्रहण, श्रमिक नियुक्ति, सुपरवाइजर तैनाती और नरेगा कार्यों में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। इन कार्यों के लिए कितने वाहन, कर्मचारी लगाए गए और कितना भुगतान किया गया, इसकी जानकारी आज तक पार्षदों को भी नहीं दी गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्माण शाखा द्वारा कई कार्यों के टेंडर निकाले गए लेकिन अधिकांश ठेके चहेती फर्मों को दिए गए, वहीं बाकी ठेकेदारों के भुगतान लंबित हैं। वार्षिक टेंडर, सफाई व्यवस्था, स्टोर शाखा की खरीद व कोटेशन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता नहीं है। सुशील गुर्जर ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान आयुक्त द्वारा ठेकेदारों से व्हाट्सएप पर रिश्वत मांगी गई, जिसके स्क्रीनशॉट भी ज्ञापन के साथ संलग्न किए गए हैं। उन्होंने मांग की कि समस्त बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
बाईट-सुशील गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 14, 2025 12:06:25Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर नगरपरिषद सभापति के खिलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा,
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने निभाई नाराज पार्षदों को मनाने में अहम भूमिका
शहर में भाजपा कार्यकताओं में उत्साह
राजकरण चौधरी ही रहेंगे भाजपा से नगरपरिषद सभापति
सरदारशहर नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में विपक्षी पार्षदों के पास पार्षद पूरे नहीं होने के कारण वह पार्षद आज सुबह 11 बजे होने वाली नगरपरिषद की बैठक में नहीं पहुंचे, 12 बजे तक निर्वाचन अधिकारी सरदारशहर एसडीम डॉक्टर दिव्या चौधरी ने पार्षदों का इंतजार किया, लेकिन पार्षदों के नहीं पहुंचने के बाद डॉक्टर दिव्या चौधरी ने विश्वास प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया। शनि मंदिर से लेकर नगरपरिषद के आगे तक राजकरण चौधरी को जुलूस के रूप में लाया गया। नगरपरिषद के आगे एक मंच सजाया गया जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सारण, सरदारशहर प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित आदि भाजपा नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सभापति राजकरण चौधरी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास ना दल की कोई गरिमा है और ना ही सिद्धांत है और वह कहते हैं कि जो हम कहते हैं वह ही सही, अब उनके चेहरे से नकाब उतर चुका है, राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं इस शहर में कई दिनों के बाद आया हूं, मेने जब चौड़ी चौड़ी सड़कों को देखा, चमचमाते सरदारशहर को देखा, तब मुझे पता चला कि सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाया गया, तब मुझे समझ में आया कि कुछ लोग चाहते हैं कि इस शहर के अंदर विकास का कुछ नया इतिहास नहीं लिखा जाए, कुछ लोग सोचते हैं हम ही शहर के आका हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी से बगावत की अब उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देने आया हूं, उन्होंने राजकरण चौधरी से कहा कि मैं सिर्फ आपसे एक ही बात कहना चाहता हूं आप लगातार काम करते रहिए जहां आपका पसीना गिरेगा, वहां पर हमारा खून गिरेगा।
बाइट- राजेंद्र राठौड़, भाजपा नेता
बाइट- डॉ दिव्या चौधरी, एसडीएम
बाइट- राजकरण चौधरी, सभापति
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 14, 2025 12:06:17Barmer, Rajasthan:
कृपया खबर को वेबसाइट के उपयोग में भी लें।
धन्यवाद।
स्क्रिप्ट
बाड़मेर के गड़रा रोड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खबड़ाला में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप सामने आया है। खबड़ाला निवासी प्रताप सिंह और दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए वर्तमान सरपंच गोरधनसिंह के कार्यकाल में हुए विभिन्न वित्तीय घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2020 से 2024 तक सरपंच रहे गोरधनसिंह ने कई विकास कार्यों की स्वीकृति तो ली, लेकिन अधिकांश कार्य धरातल पर कभी पूरे हुए ही नहीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं की आड़ में करोड़ों रुपये की राशि का गबन किया गया।
ज्ञापन में लगाए गए मुख्य आरोप:
1. फर्जी मेटों की वसूली: सरपंच द्वारा अपने कार्यकाल में मनरेगा योजनाओं में फर्जी मेटों से अवैध वसूली की गई।
2. स्वीकृत कार्यों का कागजों में ही निर्माण: राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कई कार्य पंचायत में शुरू तक नहीं हुए, परंतु बजट की सम्पूर्ण राशि सरपंच द्वारा निकाल ली गई।
3. इंटरलिंकिंग रोड घोटाला (2021-22): पंचायत भवन तक रोड निर्माण के लिए ₹14,44,794 स्वीकृत हुए, परंतु आज तक कोई रोड बनी ही नहीं।
4. श्मशान घाट तक ग्रेवल सड़क (2024-25): गांव से श्मशान तक सड़क के लिए ₹32,76,224 स्वीकृत हुए, लेकिन आज दिन तक सड़क का कोई अस्तित्व नहीं है।
5. नाड़ी निर्माण में धोखाधड़ी: नोहड़ियाला गांव में ₹29,23,742 की लागत से नाड़ी निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन उस स्थल पर मिट्टी खोदकर मुरड़ा बेच दिया गया और नाड़ी का निर्माण नहीं किया गया।
6. खेल मैदान निर्माण में लापरवाही: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नोहड़ियाला में ₹14,70,124 की लागत से खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन आज तक स्कूल में कोई मैदान नहीं बना।
7. प्राथमिक स्कूल में खेल मैदान का बजट भी निगला: ₹14,40,277 स्वीकृत होने के बावजूद प्राथमिक विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण नहीं करवाया गया।
8. मॉडल तालाब का कार्य भी अधूरा: ₹असंख्य राशि स्वीकृत होने के बावजूद नोहड़ियाला गांव में मॉडल तालाब का निर्माण नहीं कराया गया।
ज्ञापन में कहा कि सरपंच द्वारा योजनाओं को केवल कागजों में पूरा दर्शाकर सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने मांग की कि इन सभी मामलों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल
गौरतलब है कि उक्त आरोप ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो यह पंचायत स्तर पर शासन की योजनाओं को पलीता लगाने का गंभीर मामला होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की तस्वीर आज भी वैसी ही है—सड़कें अधूरी, तालाब सूखे और खेल मैदान केवल कागजों में।
अब प्रशासन की बारी
इस मामले में अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कदम उठाता है। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत में हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवा कर दोषियों को जवाबदेह बनाया जाए।
बाइट : ग्रामीण
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 14, 2025 12:06:08Dindori, Madhya Pradesh:
खाद्य के लिए परेशान अन्नदाता! खरीदी केंद्र का काट रहे चक्कर
Anchor _ एक तरफ सरकार किसानों के हित के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले में खाद्य के लिए किसानों को बेहद जद्दोजहद करना पड़ रहा है, किसान दूर दूर से आकर भूखे प्यासे खाद्य के लिए परेशान हो रहे हैं , यहां अव्यवस्थाओ के बीच खाद्य का वितरण किया जा रहा है ओर जिम्मेदार बेखबर हैं।
VO 01_ रबी की फसल के लिए खाद लेने किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समनापुर ब्लाक मुख्यालय स्थित खाद खरीदी केंद्र में टोकन व्यवस्था होने के बावजूद भी हालात बेकाबू हैं। किसानों को टोकन और खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि कुछ किसान तो खाद लेने के लिए भूखे प्यासे तीन चार दिनों से आ रहे है लेकिन उन्हें खाद नसीब नहीं हो पा रही है खाद न मिलने की वजह से किसान अपने खेतों में रोपा नही लग पा रहा है। किसानो का कहना है कि वे कई किमी दूर से लगातार किराया लगा के आते हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर घर लौटने पर मजबूर होना पड़ता है।
Wkt _
Byte 01_ जेहर सिंह किसान
Vo 02_ समनापुर इलाके के सैंकड़ों किसान खाद्य लेने के लिए खरीदी केंद्र में सुबह से शाम तक इंतजार करते हैं जब उन्हें खाद्य नहीं मिलता तो किसान बैरंग घर वापस लौट जाते हैं खरीदी केंद्र में खाद्य विततक प्रभारी से जब हमने बात किया तो उनका कहना है कि बड़ी तादात में किसान खाद्य लेने के लिए पहुंच रहे है जिससे यह परेशानी बढ़ रही है ,अब सवाल यह है कि समय से अगर किसानों को खाद्य ने मिला तो फसल नुकसान हो सकता है ,अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन अन्नदाताओं के परेशानियों को देखते हुए क्या व्यवस्था करवाता है।
Byte 02 _ प्रशांत सैनी खाद्य वितरक समनापुर
0
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:06:00Gaya, Bihar:
बीएलओ के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल की खबर चलने पर जिलाधिकारी ने दिए जाँच व विभागीय कार्रवाई का आदेश। अवैध वसूली के मामले में तत्काल प्रभाव से बीएलओ को हटाया गया।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र तत्काल प्रभाव से हटाए गए बीएलओ पर मामला हुआ दर्ज।
मानपुर प्रखंड में बीएलओ के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल की खबर के बाद ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने गौरीशंकर (सहायक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है एवं गौरीशकर के विरूद्ध मुफसिल थाना में प्राथमिकी संख्या-681/25 दर्ज की गई है साथ ही उनके निलंबन हेतु अनुशंसा किया गया है।
BYTE- शशांक शुभांकर, जिलाधिकारी
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 14, 2025 12:04:52Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में फिल्मी स्टाइल में तलवार से केक काटना एक युवक को भारी पड़ गया
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ केस कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 14, 2025 12:04:12Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी
स्टोरी : सोमवार की सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद इन स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया। प्रशांत विहार का सीआरपीएफ स्कूल इन्हीं स्कूलों में से एक था। बम की धमकी के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। ऐसे में कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी। रोहिणी जिले के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल पुलिस अब ये जांच कर रही है कि आखिर ये धमकी भरा मेल कहा से और किसने भेजा। ताकि जल्द से जल्द इन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
TT : राजीव रंजन, डीसीपी, रोहिणी
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 14, 2025 12:03:36Delhi, Delhi:
रोहिणी इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान को लूटने आए नकाबपोश लुटेरों जिसका CCTV सामने आया
लुटेरों के हाथों में कुछ ओजार भी थे लुटेरों ने दुकान का ताला तोड़ा लेकिन तभी पड़ोसी की आवाज सुनकर सभी के सभी भाग उठे
घटना रोहिणी इलाके के मोना ज्वेलर्स की बताई जाती है पड़ोसी के जग जाने से वारदात टल गई
3
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 12:03:20Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_बजरी डंपर चालक को गिरफ्तार कर दो डम्पर किये जब्त
उलाणा में बजरी डंपर चालक द्वारा गोवंश को मारने व तीन युवकों पर डंपर चढ़ाने का मामला
पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रयास में किया मामला दर्ज
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो डंपर व डंपर चालक चेतराम को किया गिरफ्तार
एंकर_डिडवाना जिले के नावां क्षेत्र के उलाणा ग्राम कल देर रात को अवैध बजरी डंपर द्वारा रास्ते मे बैठी गो माता को डंपर चढ़ाकर मार दिया था जिस पर ग्राम के ग्रामीणो ने डंपर चालक को रोकना चाहा लेकिन डंपर चालक मौके से तीन युवकों को घायल कर मौके से डंपर भगा ले गया। उलाणा ग्राम के लोगो ने देर रात को थाने पर प्रदर्शन किया व थाने पर धरना देकर बैठ गए और उलाणा में महिला पुरुषों ने ग्राम का मुख्य रास्ता जाम कर दिया था। थानाधिकारी नन्दलाल चौधरी ने समझाइस कर रास्ता खुलवाया व धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया। ग्रामीणो की तरफ से दी गई जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान किया गया। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर दो डंपरों को जब्त कर घटना कारित करने वाले डंपर चालक चेतराम बुरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। ग्रामीणो का कहना है कि ग्राम से अवैध बजरी के डंपरों पर पूर्णतया रोक लगाई जावे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावती नही हो। शहर में सेकड़ो बिना नम्बरी डम्पर सड़को पर सरपट दौड़ते नजर आते है ।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 14, 2025 12:03:09Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
नरेश मीणा जेल से रिहा होने पर जहाजपुर मनाई खुशियां,
चलाएं फटाके मिठाईयां बांटी
जहाजपुर नरेश मीणा के जेल से रिहा होने पर समर्थकों ने चावंडिया चौराहे पर फटाके चलाएं मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई।
गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मारने, आगजनी, उपद्रव और हिंसा के मामले में आरोपी नरेश मीणा को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। नरेश 8 महीने बाद सोमवार को जेल से बाहर निकलें। हाईकोर्ट के आदेश के बाद टोंक कोर्ट में जमानती मुचलका भरने की कानूनी प्रक्रिया सोमवार को पूरी हुई। इससे पहले नरेश मीणा की दो जमानत याचिकाएं 14 फरवरी और दूसरी 30 मई को खारिज हुई थीं। 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। इसी दौरान जबरन मतदान का आरोप लगाकर नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। बाद में समर्थकों ने आगजनी की थी।
इस दौरान मागट विकास समिति अध्यक्ष रामगोपाल मीणा अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष रामजस मीणा, पूर्व सरपंच खेमराज मीणा, चंचल मीणा, ओमप्रकाश, मुकेश, मानसिंह, जय सिंह, रामेश्वर मीणा सहित कई समर्थक मौजूद थे।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 14, 2025 12:03:01Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के पीपल्दा गांव में खेत में झूलते हुए विद्युत तारों ने एक किसान की जान ले ली। खेत मालिक पूरालाल खरपतवार उखाड़ रहा था। उसी दौरान इस दौरान विद्युत लाइन का झूलता हुआ तार उसको छू गया और किसान की मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन को बंद करवाया।
घटना की जानकारी मिलने पर गंगधार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव को खेत से उठाने से इंकार कर दिया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बीते दो माह पहले भी उनके द्वारा डिस्कोम अधिकारियों को तारों को सही करवाने की शिकायत की गई थी,लेकिन लापरवाह कर्मचारियों ने मेंटेनेंस कार्य नहीं किया। जिसके चलते आज यह हादसा हो गया।
उनकी मांग है कि डिस्काम के लापरवाह कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए तथा मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, अन्यथा परिजन शव को मुख्य मार्ग पर रखकर प्रदर्शन कर देंगे और जाम लगा देंगे।
फिलहाल पुलिस द्वारा ग्रामीणों और परिजनों की समझाईश की जा रही है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 14, 2025 12:02:53Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 14/7/2025
टॉपलाइन ..संभल के ख़ग्गू सराय के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिले प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में आज कांवड़ियों ने 46 साल बाद श्रावण माह के पहले सोमवार को रुद्राभिषेक कर महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की है ।
मंदिर में कांवड़ियों की पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर इलाके में पुलिस के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है ।
बता दे ,संभल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके दीपा सराय इलाके के ख़ग्गू सराय में लगभग 10 महीने पहले अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान प्रशासन को प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर मिला था , जिसके बाद प्रशासन ने पिछले 46 से मंदिर के बंद कपाट को खुलवाकर मंदिर में पूजा अर्चना शुरू करवाई थी ..आज श्रावण के पहले सोमवार को यह पहला अवसर है ,जब कांवड़ियों ने श्रावण के पहले सोमवार को 46 साल बाद भगवान भोले शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है ।
बाइट ,मंदिर के पुजारी
बाइट , श्रद्धालु
नखासा थाना इलाके के ख़ग्गू सराय के प्राचीन कार्तिकेश्वर मंदिर का मामला ।
0
Share
Report