Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

बेगूसराय में सड़क हादसे ने मचाई तबाही, गुस्साए लोगों ने किया जाम!

RKRajiv Kumar
Jul 17, 2025 09:43:00
Begusarai, Bihar
राजीव कुमार-बेगूसराय 17 जुलाई 2025 स्लग-ACCIDENT एंकर-बेगूसराय में सड़क हादसे में एक निजी सफाई कर्मी की मौत हो गई जिससे आक्रोशित लोगों ने एन एच 31 को बांस बल्ला लगाकर जाम कर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बांस लेकर कई चार पहिया वाहन को निशाना बनाने का भी प्रयास किया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर एनएच 31 को जाम किया गया है और भीड़ में शामिल युवक के द्वारा बड़ा सा बांस लेकर चार पहिया वाहन पर प्रहार करने की कोशिश कर रहा है। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की है। बताया जाता है कि तेघरा थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल मलिक शहर के हर्रख मोहल्ले में रहकर सफाई कर्मी का काम करता था। 16 जुलाई की दोपहर वह काम कर अपने डेरा वापस लौट रहा था तभी सुभाष चौक के पास अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे अनिल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन शहर में दो अस्पतालों में इलाज करने के बाद पटना रेफर किया गया लेकिन पटना ले जाने के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ सुभाष चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और जाम को खत्म कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक घर का एक कमाऊ सदस्य था , मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी अनिल मलिक की बाइक की ठोकर से घायल हो गए थे जिनका आज मौत हो गया है। परिजनों ने सड़क जाम किया था जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया है जो भी सरकारी प्रावधान है उस तरह से उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा। बाइट- परिजन बाइट- अरुण कुमार- थाना अध्यक्ष नगर थाना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top