Back
करनाल में एचएसवीपी कर्मचारियों का उल्टी झाड़ू प्रदर्शन, तीन महीने से वेतन बकाया!
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 17, 2025 09:40:56
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल में एचएसवीपी सफाई कर्मचारियों का उल्टी झाड़ू , रंबा पकड़कर किया गया प्रदर्शनप्रदर्शन, तीन महीने से वेतन बकाया
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने वेतन बकाया और नौकरी से हटाए जाने के विरोध में मंगलवार को एचएसवीपी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर उल्टी झाड़ू पकड़कर अपने गुस्से का इजहार किया, जिसके चलते शहर के सेक्टरों और पार्कों में सफाई कार्य पूरी तरह ठप रहा।
एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन के सर्कल प्रधान सेवा राम ने कहा कि पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इसके बावजूद, अब उन्हें काम से हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एचएसवीपी के संपदा अधिकारी बजट की कमी का हवाला देकर कर्मचारियों की जरूरत न होने की बात कह रहे हैं। बागवानी विभाग के कर्मचारी, जो शहर के पार्कों की सफाई का जिम्मा संभालते हैं, भी तीन महीने से वेतन से वंचित हैं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने एचएसवीपी कार्यालय से नगर निगम, लघु सचिवालय, और सेक्टर-12 पेट्रोल पंप तक मार्च किया। इस दौरान उन्होंने उल्टी झाड़ू पकड़कर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
कर्मचारियों का कहना है कि वे इमानदारी से काम करते हैं, लेकिन विभाग में ठेकेदार की अनुपस्थिति के कारण उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से पुराने ठेकेदार को दोबारा ठेका देने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।सेवा राम ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
एचएसवीपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने की आशंका बढ़ गई है।
वहीं महिला कर्मचारियों का कहना है कि हम कैसे अपना घर चलाएंगे कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे जब हमें हमारा वेतन ही नहीं दिया जा रहा और हमें हटाया जा रहा इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और यह प्रदर्शन हमारा जब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती
बाइट कर्मचारी नेता सेवा राम
बाइट प्रदर्शन में मौजूद महिलाएं
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement