Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251002

मुज़फ्फरनगर में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

AMAnkit Mittal
Sept 28, 2025 02:00:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE - 28.09.2025 गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू (आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाते हुए पांच लोग गिरफ्तार, प्रिंटिंग प्रेस से बड़ी तादाद में पोस्टर को पुलिस ने किए जप्त, जनपद में धारा 144 की बीएनएस धारा 163 लागू ) एंकर - आई लव मोहम्मद के पोस्टस विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो आई लव मोहम्मद के पोस्टर घरों और वाहनों पर चिपकाने का काम कर रहे थे साथ ही पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस से बड़ी तादाद में आई लव मोहम्मद के पोस्टर और मशीन भी जप्त करने की कार्यवाही की है। आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद और आगामी त्योहारों के मध्य नजर मुजफ्फरनगर जनपद में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा धारा 144 की बीएनएस धारा 163 को भी लागू कर दिया गया है। दरसअल जनपद की खालापार थाना पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ युवक वाहन और घरों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए मौके से दो अभियुक्त नावेद और सिंदबाद को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस से आई लव मोहम्मद के बड़ी तादाद में पोस्टर भी बरामद किए हैं जिसके चलते पुलिस ने इस प्रिंटिंग प्रेस की मशीन को भी जप्त करने का काम किया है। दूसरी तरफ तितावी थाना पुलिस ने भी आई लव मोहम्मद पोस्टर के मामले में 3 अभियुक्त हमजा ,ओसामा और नज़ाकत को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। आपको बता दे कि जनपद की पुलिस लगातार आई लव मोहम्मद पोस्ट विवाद और आगामी त्योहारों के मध्य नजर संवेदनशील इलाकों में जहाँ लागतात फ्लैग मार्च कर रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है इन सबको देखते हुए शनिवार को मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा जनपद में धारा 144 की बीएनएस धारा (163) को भी लागू कर दिया है। जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देखिए कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे थे और इसमें कुछ स्टिकर और कुछ पोस्टर घरों में और गाड़ियों में लगा रहे थे इसमें पुलिस को टीपॉप मिल जाता है जिसमें पुलिस नियमनुसार अभियोग दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की गई है इसमें तीन लोग थे तितावी थाना क्षेत्र से ओर दो खालापार थाना क्षेत्र से जिन पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है इनके पास से जिस कंप्यूटर से जिस लैपटॉप से उस कंप्यूटर को सीज किया गया है तथा जिस प्रिंटर से इनका प्रिंट किए थे उसको भी सीज करके नियमनुसार कारवाही की गई है। देखिए निश्चित तौर से माहौल और अफवाह जो होती है बड़ी खतरनाक चीज होती है अफवाह फैलाने से या माहौल खराब करने से स्थितियां विपरीत हो जाती हैं इसलिए मैं आपके माध्यम से अपील भी करना चाहूंगा कि लोग इस तरह की अफवाहों के चक्कर में ना आए अन्यथा वैधानिक कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी। हां डीएम साहब ने धारा 144 उसको लागू किया है। बाइट - संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी मुजफ्फरनगर )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSUNIL SINGH
Sept 28, 2025 03:37:56
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 28/9/2025 संभल । बीजेपी नेता के बेटे ने फांसी लगाकर सुसाइट किया । पत्नी से विवाद के चलते किया सुसाइट .. 11 साल पहले हुई थी शादी .. 7 साल की बेटी के साथ मायके में रह रही थी पत्नी ...2 पेज का सुसाइट नोट मिला। सुसाइट नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप ,पत्नी की कोर्ट कचहरी में केस की धमकियों से परेशान था मृतक । लखनऊ में बैंक में कैशियर था मृतक अंशुल . पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद मामले की जांच शुरू की । बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल वार्ष्णेय का बेटा था मृतक अंशुल । बहजोई थाना इलाके का मामला नोट .उक्त खबर में परिजन और पुलिस की बाइट नहीं है
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 28, 2025 03:37:49
Mathura, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर हमले का साजिशकर्ता गिरफ्तार: महेश बादल घायल मथुरा। कोसीकलाँ पुलिस को आज तड़के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब बीजेपी जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय पर हुए जानलेवा हमले की साजिश में शामिल एक मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। तड़के हुई मुठभेड़ यह घटना आज 28.09.2025 की सुबह करीब 04:10 बजे हुई। थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि 24/09/2025 को हुए हमले की साजिश में शामिल वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने आगरा कैनाल की अजीजपुर की तरफ जाने वाली पटरी पर गोपालबाग पुल से लगभग 1 किलोमीटर आगे जाल बिछाया। जैसे ही अभियुक्त महेश बादल (उम्र करीब 35 वर्ष) मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर महेश बादल ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी और बचाव में की गई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी और बरामदगी का विवरण गिरफ्तार किया गया महेश बादल पुत्र गोपाल प्रसाद, निवासी ख्यारा (थाना छाता) है, जो वर्तमान में लाजपतनगर, मथुरा में रह रहा था ।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से सामान बरामद किया गया है: * एक अवैध तमंचा .315 बोर। * 03 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस। * एक चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल। गंभीर है आपराधिक इतिहास पुलिस के अनुसार, महेश बादल का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। वह न केवल जिलाध्यक्ष पर हमले की साजिश में शामिल था, बल्कि उसके खिलाफ फिरोजाबाद में धारा 307 (हत्या का प्रयास) और एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ अधिनियम) जैसे गंभीर धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं। कोसीकलाँ पुलिस इस गिरफ्तारी को बीजेपी जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमले की गुत्थी सुलझाने की दिशा में एक अहम कड़ी मान रही है और अब इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 28, 2025 03:37:30
Patna, Bihar:Patna Reporter : patna मुंबई गोवा और सिंगापुर जैसे वाटर मेट्रो का आनंद पटना वासी जल्द उठा पाएंगे.. राजधानी पटना में जल्द ही शुरू होने वाला है वाटर मेट्रो जिसको लेकर कोलकाता से एक इलेक्ट्रिक जहाज पटना पहुंच चुका है... पटना के गायघाट टर्मिनल पर इस जहाज को अभी सुरक्षित रखा गया है संभवत 2 अक्टूबर से यह जहाज राजधानी पटना में कँगनघाट से दीघा घाट तक चलाई जाएगी.... 21 किलोमीटर का यह सफर काफी आनंददायक होगा... हाल ही में लगभग 900 करोड़ का क करार बिहार सरकार ने किया है और राजधानी पटना में अब वाटर कनेक्टिविटी भी शुरू हो रही है... इस जहाज में लगभग 75 लोग एक बार में सफर कर पाएंगे और अगले महीने से जहाज की संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी.... Wt, visual....photos
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 28, 2025 03:37:23
Chandigarh, Chandigarh: चंडीगढ़, 27 सितंबर - हरियाणा सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है कि राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा खरीदे जा रहे बाजरे के मूल्य में 50 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करते हुए खरीद संस्थानों द्वारा बाजरे की खरीद 2200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद करेगी और भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत 575 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित किए जायेंगे। इससे किसानों को सरकार द्वारा खरीद किये जा रहे बाजरे पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 रुपये की अदायगी होगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  पहले यह राशि 2150 रुपए प्रति क्विंटल थी और भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत 625 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खातों में स्थानांतरित किए गए जिसके फलस्वरूप राज्य के किसानों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन की अदायगी हो रही है। उन्होंने बताया कि बाजरे के बाजार भाव की समीक्षा करने के उपरांत किसान भाइयों के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा निजी व्यापारियों द्वारा राज्य के किसानों से ई - खरीद  माध्यम से बाजरे की खरीद 2200 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक किसी भी दर पर खरीदा जाता है तो उस स्थिति में भी सरकार किसानों को भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत निर्धारित 575 रुपये प्रति क्विंटल राशि का भुगतान करेगी।  प्रवक्ता ने बताया कि इस स्थिति में राज्य के किसानों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक राशि का लाभ होगा।  उल्लेखनीय है कि राज्य के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में खरीफ सीजन  2025 - 26 के दौरान बाजरे की खरीद जो 1 अक्टूबर शुरु की जानी थी को 23 सितंबर से शुरू किया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि राज्य में बाजरे की खरीद हेतु 92 मण्डियां / खरीद केंद्र खोले गए हैं। राज्य में बाजरे की खरीद हैफेड एवं हरियाणा राज्य भण्डारण निगम खरीद संस्था द्वारा खरीद की जा रही है।  उन्होंने यह भी बताया कि  इस वर्ष प्रदेश के 5, 06, 313 किसानों द्वारा बाजरे के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया गया है। 
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 28, 2025 03:37:17
Agra, Uttar Pradesh:\Bजिस कमरे से गिरफ्तारी हुई उस कमरे के वॉक थ्रू\B\B \B \Bरिपोर्टर कपिल अग्रवाल \B\B \B आगरा ब्रेकिंग .... दिल्ली का 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार। आगरा के होटल द फर्स्ट गोयल हॉटिलियर्स ताजगंज से किया गिरफ्तार, ताजगंज के होटल से देर रात 3:30 बजे पुलिस ने दबोचा। 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में था फरार। दिल्ली पुलिस की कई टीमें कर रही थीं लगातार छापेमारी यूपी, हरियाणा और दिल्ली में डर्टी बाबा की गिरफ्तारी का बड़ा तलाश का अभियान लोकेशन आगरा से मिलते ही दिल्ली पुलिस ने कसा था शिकंजा आरोपी बाबा लंबे समय से आगरा में बनाया था छिपने का ठिकाना स्वामी चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली। दिल्ली पुलिस ने ताजगंज के होटल से किया गिरफ्तार। लंबे समय से आगरा में छिपा बैठा था आरोपी बाबा। करोड़ों की जमीन हड़पने और छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप बाबा पर जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने का भी आरोप दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर के बाद कसा शिकंजा। बाइट भरत होटल रिसेप्शनिस्ट शिव चौहान आगरा
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 28, 2025 03:37:05
Nuh, Haryana:Story :- पुलिस टीम पर हमला, राइफलों और अवैध हथियारों से की गई फायरिंग, 13 आरोपी गिरफ्तार वाहन चोरी व साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर इंदाना गांव में शनिवार को आरोपियों के परिजनो ने पथराव सहित राइफलों और अवैध हथियारों से हमला कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, पहले आरोपियों और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव किया और बाद में राइफल व कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। पुनहाना के बिछोर पुलिस ने मामले में चार दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, सीआईए तावडू की टीम आरोपी आजाद पुत्र सुबे खा उर्फ सुब्बा, साहिद पुत्र खुर्शीद, शाहरूख पुत्र याकूब व अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव इंदाना में रेड डालने पहुंची थी। आरेापियों पर पंजाब, आध्रप्रदेश व अन्य जगहों पर मुकदमें दर्ज है। जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दबिश दी, आरोपी आजाद ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया। गोली सिपाही समीर के हाथ को छूकर निकल गई जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार, फायरिंग के बाद आजाद मौके से भागने लगा, इस दौरान उसकी पिस्टल मौके पर गिर गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आजाद ने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को उकसाया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान अरसद पुत्र सुबेदार ने जेसीबी मशीन को रास्ते में खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया। पुलिस के मुताबिक खालिद पुत्र सौकत ने राइफल से फायरिंग की जबकि वसीम अकरम पुत्र सौकत ने देशी कट्टे से पुलिस टीम पर सीधा फायर किया। भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की। घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सीएचसी पुनहाना में भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस ने दबिश देकर चार महिलाओं समेत 13 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि करीब 50-60 लोग पथराव और हमला करने में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। मौके से राइफल, देशी कट्टा और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 28, 2025 03:36:41
Sheikhpura, Bihar:राज्य मुख्यालय और जिला प्रशासन द्वारा पूजा के दौरान डीजे बजाने के पूर्ण प्रतिबंध के बाबजूद भी डीजे बजाने बालों पर बड़ी कारवाई किया गया।जिला प्रशासन के निर्देश पर एक डीजे सेट को जब्त कर थाने लाया है।शेखपुरा पुलिस की नगर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कमासी गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर यह करवाई किया है।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि राज्य मुख्यालय और जिला प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व के दौरान डीजे बजाने पर सख्त मनाही है।इसको लेकर शहर के डीजे संचालकों के साथ थाना में बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया।जिसके बाद भी कमासी के झंकार डीजे संचालक नियमों की अनदेखी कर रहा था।जिस पर यह करवाई किया गया और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच डीजे सेट को जब्त किया है।जबकि वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कारवाई की बात कही।साथ ही डीजे संचालकों को पर्व के दौरान सरकार के गाइडलाइन मानने की अपील की नहीं तो अन्य डीजे संचालकों के डीजे जब्त करने की बात कही है। वाईट - राजकुमार प्रसाद - अपर थानाध्यक्ष टाऊन थाना शेखपुरा।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 28, 2025 03:36:32
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना मोदीनगर थाना क्षेत्र की किदवईनगर और आदर्श कॉलोनी के अलावा थाना मुरादनगर के मलिकनगर इलाके में भी “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर और बैनर जगह-जगह लगाए मिले। कॉलोनियों की गलियों से लेकर घर की रेलिंग तक पोस्टर नजर आने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया और पुलिस से शिकायत की। बजरंग दल पदाधिकारी मधुर नेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसीपी अमित सक्सेना से मिलकर पोस्टर हटवाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे खुद पोस्टर हटा देंगे। दबाव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टर व बैनर हटवा दिए। फिलहाल पुलिस पोस्टर लगाने वालों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशि7श कर रही है कि किस मंशा से इस तरह की हरकत की गई। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति में शहर का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। शॉट्स बाइट मधुर नेहरा जिला संयोजक बजरंग दल अपडेट गाजियाबाद आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लगाने पर पुलिस का एक्शन। देहात जोन के मोदीनगर थाना क्षेत्र और मुरादनगर थाना क्षेत्र में तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 28, 2025 03:36:21
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा कबीरधाम में नवरात्रि उत्सव: नेवारीगुड़ा का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र नवरात्रि पर्व पर जिलेभर में भक्ति का वातावरण छाया हुआ है। कवर्धा शहर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम दुल्लापुर ,नेवारीगुड़ा ,कारीमाटी दुर्गा उत्सव पंडाल इस साल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पौराणिक ग्रंथों में वर्णित दुनिया के 51 शक्तिपीठों की झलक के साथ मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडाल समिति के सदस्यों ने बताया कि तैयारियां लगभग 15 दिन पहले शुरू कर दी गई थीं। मूर्तिकारों ने बड़ी मेहनत और बारीकी से प्रतिमाओं का निर्माण किया। नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान से इन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की गई। रंग-बिरंगी लाइटें, आकर्षक झूमर और धार्मिक झांकियों से पंडाल को सजाया गया है, जिससे वातावरण और भी भव्य प्रतीत हो रहा है। इस बार पंडाल का मुख्य थीम “51 शक्तिपीठ” रखा गया है। यहां श्रद्धालु देवी सती के विभिन्न शक्तिपीठों को देख पौराणिक कथाओं को सजीव रूप में अनुभव कर रहे हैं। वहीं, मां दुर्गा के नौ स्वरूप – शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री – भी भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। समिति ने व्यवस्था हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती की है, ताकि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बॉइट- प्रमोद चौहान, समिति सदस्य Wt- सतीश तंबोली जी मीडिया कवर्धा
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 28, 2025 03:36:00
Chatra, Jharkhand:BREAKING CHATRA चतरा : टंडवा कोयलांचल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में पहुंचे तीन शूटरों को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों अपराधी गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शूटर बताए जा रहे हैं। चतरा एसपी संजीव अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी बसरिया मगध संघमित्रा होते हुए NTPC मुख्य गेट की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुवे पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव की टीम ने पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ तीनों शूटरों को धर दबोचा। गिरफ्तार तीनों अपराधियों में से एक ऐशपौंड कांड में टंडवा में गोलीबारी करने के मामले का एक आरोपी अभिशेक आनंद है। 
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 28, 2025 03:35:48
Sheikhpura, Bihar:राज्य मुख्यालय और जिला प्रशासन द्वारा पूजा के दौरान डीजे बजाने के पूर्ण प्रतिबंध के बाबजूद भी डीजे बजाने बालों पर बड़ी कारवाई किया गया।जिला प्रशासन के निर्देश पर एक डीजे सेट को जब्त कर थाने लाया है।शेखपुरा पुलिस की नगर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कमासी गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर यह करवाई किया है।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि राज्य मुख्यालय और जिला प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व के दौरान डीजे बजाने पर सख्त मनाही है।इसको लेकर शहर के डीजे संचालकों के साथ थाना में बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया।जिसके बाद भी कमासी के झंकार डीजे संचालक नियमों की अनदेखी कर रहा था।जिस पर यह करवाई किया गया और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच डीजे सेट को जब्त किया है।जबकि वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कारवाई की बात कही।साथ ही डीजे संचालकों को पर्व के दौरान सरकार के गाइडलाइन मानने की अपील की नहीं तो अन्य डीजे संचालकों के डीजे जब्त करने की बात कही है। वाईट - राजकुमार प्रसाद - अपर थानाध्यक्ष टाऊन थाना शेखपुरा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top