Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheikhpura811105

दशहरा पर डीजे पर रोक: शेखपुरा पुलिस ने एक सेट जब्त किया

RKRohit Kumar
Sept 28, 2025 03:35:48
Sheikhpura, Bihar
राज्य मुख्यालय और जिला प्रशासन द्वारा पूजा के दौरान डीजे बजाने के पूर्ण प्रतिबंध के बाबजूद भी डीजे बजाने बालों पर बड़ी कारवाई किया गया।जिला प्रशासन के निर्देश पर एक डीजे सेट को जब्त कर थाने लाया है।शेखपुरा पुलिस की नगर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कमासी गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजाने पर यह करवाई किया है।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि राज्य मुख्यालय और जिला प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व के दौरान डीजे बजाने पर सख्त मनाही है।इसको लेकर शहर के डीजे संचालकों के साथ थाना में बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया।जिसके बाद भी कमासी के झंकार डीजे संचालक नियमों की अनदेखी कर रहा था।जिस पर यह करवाई किया गया और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच डीजे सेट को जब्त किया है।जबकि वरीय अधिकारी के निर्देश पर आगे की कारवाई की बात कही।साथ ही डीजे संचालकों को पर्व के दौरान सरकार के गाइडलाइन मानने की अपील की नहीं तो अन्य डीजे संचालकों के डीजे जब्त करने की बात कही है। वाईट - राजकुमार प्रसाद - अपर थानाध्यक्ष टाऊन थाना शेखपुरा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Sept 28, 2025 05:15:13
Jaipur, Rajasthan:अहमदाबाद में बन रहा है मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब आमजन को परिवहन की मिलेगी बेह्तरीन सुविधा बुलेट ट्रेन होगी जल्द शुरू बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर मल्टी मॉडल परिवहन हब लाएगा नई क्रांति, यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा नेहा जोशी अहमदाबाद ,गुजरात एंकर--- अहमदाबाद के साबरमती में देश का पहला मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनकर तैयार हो गया है...यह अत्याधुनिक इमारत है मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना का हिस्सा है और यात्रियों को रेलवे स्टेशन, मेट्रो, बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) और बुलेट ट्रेन तक एक ही परिसर से पहुंचने की सुविधा देगा.... इससे यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस हब में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए भी स्थान उपलब्ध कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित यह परियोजना भारत में परिवहन व्यवस्था को नया आयाम देने वाली है। भवन का डिजाइन आधुनिकता और इतिहास दोनों का संगम है। इसके फ्रंट पर स्टेनलेस स्टील से बनी विशाल भित्ति चित्र साबरमती के ऐतिहासिक दांडी मार्च आंदोलन को दर्शाती है। हब के लैंडस्केप क्षेत्र को स्वदेशी पौधों और आकर्षक स्टेप गार्डन से सजाया गया है, जो इसकी सुंदरता को बढ़ाता है... हब का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी कनेक्टिविटी है। बुलेट ट्रेन प्लेटफॉर्म महज 150 मीटर की दूरी पर होगा, जबकि रेलवे स्टेशन 300 मीटर, मेट्रो स्टेशन 700 मीटर और हवाई अड्डा 7 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं BRTS का स्टैंड भी केवल 150 मीटर की दूरी पर होगा। इस तरह एक ही स्थान से यात्रियों को सभी साधनों तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। कॉरपोरेशन के अनुसार यह हब ग्रीन बिल्डिंग मानकों पर आधारित है। इसमें टैरेस पर सौर पैनल, ऊर्जा उपकरण, प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग और विस्तृत लैंडस्केपिंग की गई है। इन सुविधाओं से ऊर्जा की खपत कम होगी और यात्रियों को प्राकृतिक बवातावरण का अनुभव मिलेगा। यह मल्टीमॉडल हब भारत की परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देगा और यात्रियों को जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्रदान करेगा Walk through...
0
comment0
Report
Ankit WaikerAnkit Waiker
Sept 28, 2025 05:10:09
0
comment0
Report
Mayank Kumar KashyapMayank Kumar Kashyap
Sept 28, 2025 05:06:37
2
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 28, 2025 05:01:13
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर आ रहे है उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, 15 साल पुरानी मन्नत पूरी होने पर करेंगे माँ चामुण्डा की पूजा... पूर्व पीएम चंद्रशेखर भी आ चुके हैं कटरा चामुंडा जी के दर्शन के लिए Anchor - भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित प्रमुख शक्तिपीठ माँ चामुण्डा स्थान आएंगे और पूजा करेंगे. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद पहली यात्रा पर आ रहे है जहाँ मुजफ्फरपुर में वो पूजा करेंगे. इसको लेकर बीते कई दिनों से तैयारी जोरशोर से चल रही है. माँ चामुण्डा मंदिर के सचिव सुरेश कुमार साह ने बताया कि ये मंदिर प्रमुख शक्तिपीठ में से एक शक्तिपीठ है. यहाँ देश विदेश से भक्त आते है. सीपी राधाकृष्णन 10 जून 2010 को पहली बार मंदिर में आए थे तब वो बीजेपी के नेता थे, तब यहाँ के एक स्थानीय व्यक्ति से उनकी दोस्ती थी, जिन्हे सीपी राधाकृष्णन ने शक्तिपीठ घुमाने के लिए कहा था. 2010 में सीपी राधाकृष्णन ने मंदिर में पूजा अर्चना की और मन्नत मांगी. फिर वो झारखण्ड के राज्यपाल बने, फिर महाराष्ट्र के राज्यपाल बने. राज्यपाल बनने के बाद भी वो यहाँ आने वाले थे लेकिन तब किसी कारण से नहीं आ सके. अब उपराष्ट्रपति बन गये है तो माँ की पूजा करने आ रहे है. मंदिर के सचिव ने बताया कि इस मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी आ चुके है और माँ चामुण्डा का आशीर्वाद ले चुके है. हर साल देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुँचते है. शक्तिपीठ चामुण्डा स्थान में तंत्र मंत्र के लिए भी साधना की जाती है.कहा जाता है कि जब मां सती हुई थी तो उनका स्कंद यहीं पर गिरा था इसलिए इस जगह को असली चामुण्डा माता के रूप में पूजा जाता है. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन दोपहर में मुजफ्फरपुर के कटरा पहुंचेंगे, मंदिर से 3 किलोमीटर पहले धनौर में तीन हेली पैड बनाये गये है. उपराष्ट्रपति एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से आएंगे फिर मंदिर जाएंगे. इसको लेकर तमाम व्यवस्थाए कर ली गई है. मुजफ्फरपुर के कटरा माँ चामुण्डा स्थान में मंदिर के सचिव से बात की संवाददाता मणितोष कुमार ... WT बाइट - सुरेश प्रसाद साह, सचिव, माँ चामुण्डा मंदिर, कटरा *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 28, 2025 05:01:02
Baran, Rajasthan:SUPER FATS 2809ZRJ_BRN_MATA_R शाहाबाद (बारां) राम मेहता बारां नवरात्रा में श्रृद्धालुओं की जमकर भीड़ आरती समय उमड़ती है भीड़ बारां जिलें शाहाबाद क्षेत्र के देवरी कस्बे के प्राचीन कंकाली माता मंदिर परिसर में जय मां काली सेवा समित के सदस्यों के सहयोग से पंडाल लगाया गया है और मां दुर्गा आरती में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आरती से पहले संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ, राम नाम गायन, और मां दुर्गा की तीन आरती गाई जाती है फिर दुर्गा स्तुति के वाद रामायण ग्रन्थ से दो सवाल पूछे जाते हैं सही उत्तर देने वाले को मां काली की तस्वीरें भेंट की जाती हैं। यहां प्रतिदिन तीन विशेष आरती होती हैं आरती में देवरी सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु शामिल होने आते हैं। नौवीं तिथी के दिन होगी 1008 दीपकों से मां दुर्गा की महा आरती। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं अपने घर से पूजा की थाली लेकर कंकाली मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा की महा आरती में शामिल होकर आरती करती है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 28, 2025 05:00:33
Noida, Uttar Pradesh:SUPER FATSUPDATE SCRIPT update SCRIPT SUPER FATS 2809ZRJ_BRN_HINDI_R बारां जिले के अंता में हिंदी दिवस पखवाड़े को लेकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया । खबर-अंता( बारां) राम मेहता बारां जिले के अंता में हिंदी दिवस पखवाड़े को लेकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया । कवियो का सम्मान किया गया बाद में भरतपुर से आई श्रृंगार रस की कवयित्री निभा चौधरी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई । कवि सम्मेलन के दौरान फिरोजाबाद के राष्ट्रीय कवि ओमपाल सिंह निडर की रचनाओं को खूब सराहा गया वही टिमरनी से आए हास्य कवि मुकेश शांडिल्य चिराग तथा देवदास के हास्य कवि कुलदीप रंगीला द्वारा अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया गया वही आगरा से आए श्रृंगार रस के कवि कुंवर प्रांजल प्रताप के रस भरे गीतों पर श्रोता झूम उठे । विजुअल _अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 28, 2025 05:00:21
Noida, Uttar Pradesh:UPDATE SCRIPT SUPER FATS 2809ZRJ_BRN_HINDI_R बारां जिले के अंता में हिंदी दिवस पखवाड़े को लेकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया । खबर-अंता( बारां) राम मेहता बारां जिले के अंता में हिंदी दिवस पखवाड़े को लेकर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया । कवियो का सम्मान किया गया बाद में भरतपुर से आई श्रृंगार रस की कवयित्री निभा चौधरी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई । कवि सम्मेलन के दौरान फिरोजाबाद के राष्ट्रीय कवि ओमपाल सिंह निडर की रचनाओं को खूब सराहा गया वही टिमरनी से आए हास्य कवि मुकेश शांडिल्य चिराग तथा देवदास के हास्य कवि कुलदीप रंगीला द्वारा अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया गया वही आगरा से आए श्रृंगार रस के कवि कुंवर प्रांजल प्रताप के रस भरे गीतों पर श्रोता झूम उठे । विजुअल _अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 28, 2025 05:00:14
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 28, 2025 05:00:08
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग  हरियाणा में लिंगानुपात सुधारने के लिए हरियाणा सरकार कई तरह के कदम उठा रही है अब हरियाणा सरकार में एक और नई पहल की है। जिसके तहत सरकार उन गर्भवती महिलाओं पर नजर रखेगी जिन महिलाओं को पहले से बेटी है लेकिन बेटा नहीं है। सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर्स की इस काम के लिए ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश के गांव और शहरों के पिछड़े क्षेत्रों में करीब 21 हजार गर्भवती महिलाएं चिह्नित की गई हैं, जिनके पास बेटा नहीं है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि जिन महिलाओं के पास एक या एक से ज्यादा बेटी है लेकिन बेटा नहीं है और वह महिलाएं गर्भवती है ऐसे में उन महिलाओं द्वारा लिंग जांच और गर्भपात कराने की अधिक आशंका होती है, इसलिए इन पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष नजर रखेंगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की पहचान करने का जिम्मा सौंपा गया था। अवैध गर्भपात में निजी अस्पतालों या फिर अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों की अधिक भूमिका रहती है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए है कि कोई निजी अस्पताल या मेडिकल स्टोर संचालक अवैध लिंग जांच और भ्रूणहत्या में शामिल मिलता है तो तुरंत उसका लाइसेंस रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 28, 2025 04:47:57
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर बेरोजगार युवाओं के आंदोलन से जहां प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है ... वहीं अब भाजपा के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी इस मामले में खुलकर सामने आए हैं। भाजपा के वरिष्ठ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्नातक स्तरीय परीक्षा नकल प्रकरण की जांच स्पेशल टास्क फोर्स बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से कर रही है। अब तक सेक्टर मजिस्ट्रेट, असिस्टेंट प्रोफेसर और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को निलंबित किया जा चुका है। किस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले नकल जिहादी खालिद और साबिया की भी गिरफ्तारी हो चुकी है... इसके साथ ही माननीय हाईकोर्ट के रिटायर न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच आगे बढ़ रही है। बाइट मुन्ना सिंह चौहान वरिष्ठ विधायक भाजपा भाजपा विधायक ने कहा कि अब कुछ सफेदपोश नेता युवाओं की आड़ में अपनी राजनीति चमकाना चाहते है । भाजपा विधायक ने कहा कि अगर युवा अपनी मांगों को एक सूचीवद तरीके से सरकार के सामने रखते है तो फिर उनकी मांगों को सुना जा सकता ओर ओर कार्यवाही की जाएगी। बाइट - मुन्ना सिंह चौहान, विधायक, भाजपा
7
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top