Back
मूसलाधार बारिश ने तोड़ी रिकॉर्ड, कई गांवों का संपर्क टूटा!
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग रेन -/3-7-25
एंकर पिछले 12 घंटों में जिले में हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर , कई गांव का संपर्क टूटा जिला मुख्यालय से, बारिश की वजह से बिलासपुर को पेंड्रा गौरेला जबलपुर डिंडोरी अमरकंटक से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे मार्ग कई जगह बहा, आवा जाही हुई बुरी तरह प्रभावित, दूसरे जिले से अमरकंटक जाने वाले श्रद्धालु एवं राहगीर फंसे, मूसलाधार बारिश ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड..
अभी सावन लगने में 7 दिन बाकी है पर मानसून ने आषाढ़ में जिस तरह से मूसलाधार बारिश की है उसने जिले में त्राहिमाम ला दिया है खास कर इलाके के जोगीसार, बेलपत, डुगरा, कोटमीखुर्द,, बस्ती बगरा, इलाकों में आज सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने इन इलाकों को टापू में बदल दिया है, कई पुल पुलिया रपटा केनुपर से पानी बह रहा है, खासकर बिलासपुर को पेंड्रा जिला मुख्यालय से होते हुए अमरकंटक, से जोड़ने वाले निर्माणाधीन नेशन हाइवे में कई जगह डायवर्सन बह गए है,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लोग जान जोखिम में डाल कर उफनते नालों और बहाव क्षेत्रों को पार कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, इन जगहों पर प्रशासन ने अबतक कोई इंतजाम नहीं किया है, निकट भविष्य में भी यदि इन सड़कों में शीघ्र ही मरम्मत नहीं हुई तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बेलपत के भैनीन नाले को पार करने के दौरान एक कार बह गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया गनीमत रही कि इसमें कोई जन हानि नहीं हुई.. वही अमरकंटक जाने के लिए दूसरे जिले से पहुंचे कई राहगीर बारिश में बह हुए पल की वजह से फंस गए वहीं कुछ यात्री पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से घंटा सड़क में फंसे रहे बाद में उन्हें हमने बताया कि यह सड़क आगे जाकर कई जगह बह गई है जिसकी वजह से उन्हें दूसरे रास्तों से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा,
वॉक थ्रू विथ बाइट ग्रामीण बहा पुल
वाक थ्रू विथ पुल के ऊपर से बहता पानी में फंसे हुए राहगीर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement