Back
बेगूसराय में ट्रांसफार्मर में आग: क्या है कारण?
Begusarai, Bihar
बेगूसराय में अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मामला साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेवपुर कमाल के पांचवीर पंचायत वार्ड नंबर 8 की है। बताया जा रहा है कि अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ट्रांसफार्मर में आग लगी हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को दी। इस घटना सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी उस इलाके का लाइन शटडाउन किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dholpur, Rajasthan:
21 वी सदी की ये तस्वीरें.....
ट्यूब खटाैले से जाेखिम भरा सफर....
6 ढाणियाें की 2 हजार आबादी 15 फीट गहरी नदी काे जोखिम उठाकर पार करने को मजबूर
धाैलपुर जिले में सैंपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत नुनहेरा की 6 ढाणियाें की करीब 2 हजार आबादी के लिए बारिश का माैसम जाेखिम भरा।
यह ढाणियां पार्वती नदी के किनारे बसी हैं। नदी पर गढ़ी चटोला के पास बने एनीकट के कारण आरी, मढ़ैया, भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, महंत का अड्डा, पंछी का पुरा के आसपास जलभराव हाे जाता है।
यहां 15 से 20 फीट पानी रहता है, जिसमें हाेकर ग्रामीण निकटतम कस्बे तसीमाे पहुंचते हैं।
दूरी बचाने को लेकर जोखिम
इन ढाणियाें से नदी पार तसीमाें की दूरी करीब 800 मीटर है। अन्यथा ग्रामीणाें काे 6 किलाेमीटर घूमकर जाना पड़ता है
अपनी अपनी चारपाइयों के नीचे ट्यूब बांध कर बनाई जुगाड:
दूरी से बचाने के लिए ग्रामीण रिस्क लेकर नदी काे ट्यूब खटाैले से पार करते हैं। इसके लिए हर परिवार ने घरों में खाट/खटाैलाें के नीचे ट्यूब बांध रखे हैं इसके द्वारा नदी को पार करते है ये ग्रामीण
बाइट 1 छात्रा
बाइट 2 छात्रा
बांधा गया लोहे का तार
ग्रामीणों द्वारा खतरे से बचने के लिए नदी के दाेनाें पार के बीच दोनों साइडों पर लाेहे का मजबूत तार डाल/बांध के रखा है। जिससे इन ढाणियाें के पढ़ने वाले बच्चे, मरीज अाैर जरुरत का सामान खरीदने के लिए इन ट्यूब खटाैलाें पर सफर किया जाता है
सरपंच रेशम देवी ने बताया कि यह समस्या काफी वर्ष पुरानी है। यहां रपट बनवाए जाने की मांग काफी पुरानी है। पिछले दिनाें मुख्यमंत्री काे भी लिखित में अवगत कराया गया था।
पेड़ो से ताला लगाकर रखते ट्यूब खटाैले
इन छह ढाणियाें में लगभग 400 परिवार रहते हैं। जरुरत काे देखते हुए लगभग सभी परिवाराें ने ट्यूब खटाैला बना रखा है। जिसे वाहनाें की तरह सांकल/ताला लगाकर रखा जाता है। जिससे कोई दूसरा उसका उपयोग नहीं कर सके।
ढाणी निवासी मंगल सिंह हरिओम, मोहन सिंह, चरण सिंह शशि कपूर मुन्नीलाल राम खिलाड़ी भूरी सिंह कमल सिंह राकेश आदि ने बताया कि नदी पर रपट बन जाए ताे समस्या का समाधान हाे सकता है। इस संबंध में प्रशासन काे कई बार अवगत कराया गया है
बाइट 3 ग्रामीण
बाइट 4 ग्रामीण
0
Share
Report
Ganderbal, :
Amarnath Yatra 2025: BJP leader Ravinder Raina begins his journey from Baltal Base Camp to the Holy cave in the Himalayas.
0
Share
Report
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - शक्तीपीठ महामार्गा विरोधात आंदोलन केल्या प्रकरणी खासदारांसह 40 ते 50 जणांवर गुन्हे दाखल..
अँकर - शक्तीपीठ महामार्गाच्या विरोधात रस्ता रोको आंदोलन केल्याप्रकरणी सांगलीचे खासदार विशाल पाटलांसह 40 ते 50 जणांच्या वर गुन्हे दाखल करण्यात आले आहेत.जिल्ह्यामध्ये प्रतिबंधात्मक आदेश असताना रास्तारोको आंदोलन करून वाहतूक ठप्प करत जिल्हाधिकाऱ्यांच्या आदेशाचा भंग केल्याप्रकरणी सांगली ग्रामीण पोलीस ठाण्या मध्ये गुन्हे दाखल करण्यात आले आहेत.शक्तीपीठ महामार्गाच्या विरोधात एक जुलै रोजी सांगलीच्या अंकली येथे कोल्हापूर- सांगली महामार्गावर सामाजिक संघटना व शेतकऱ्यांनी एकत्रित येत रास्ता रोको आंदोलन केले होते,यामध्ये खासदार विशाल पाटलांनी देखील सहभाग घेतला होता.
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में फिर चला बुल्डोजर, सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाये गए, एसपी ने कहा ट्रेफिक सुधारने शुरू हुई मुहिम...
एंकर/ अमूमन बारिश के दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियां बन्द रहती हैं लेकिन दमोह में बेतरतीब तरीके से किये गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का बुल्डोजर गरज रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन की मन्त्रणा के बाद शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्णय लिया गया और इस निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए जमीन पर कार्यवाही भी दिखने लगी। नगर पालिका और पुलिस टीम ने सडक किनारे किये गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर कार्यवाही की। नगर पालिका सीएमओ के मुताबिक ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी चूंकि शहरी इलाके के साथ मैन सडको का अतिक्रमण हटाया जा रहा है लिहाजा इसमे मौसम से कोई लेना देना नही है। वहीं एसपी की माने तो बिगड़ैल ट्रेफिक को दुरुस्त करने अलग अलग स्तर पर प्रयास चल रहे है लिहाजा अतिक्रमण एक बड़ा मुद्दा है और इस से शुरुवात की जा रही है।
बाईट- नीलेश लोधी ( सीएमओ नगर पालिका दमोह)
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
ब्रेकिंग:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)....
शाहजहांपुर नेशनल हाइवे पर स्थित कबाड़े के गोदाम में लगी भीषण आग,
आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्द नाक मौत,
आग से एक पीकअप गाड़ी सहित एक कार जलकर हुई राख,
राख में तब्दील हुआ कबाड़ का गोदाम,
सूचना पर मौके पर पहुंची शाहजहांपुर थाना पुलिस व दमकल की गाड़िया,
दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने के किये जा रहे है प्रयास,
शाहजहांपुर दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित कबाड़ गोदाम की है घटना।
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ हल्की से बारिश के बाद ही नगर निगम क्षेत्र के पंचवटी चौक से कुँवर टोला जाने वाली सड़क पानी मे डूब चुका है, जलजमाव की वजह से लोगों को इस रास्ते से आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि जलजमाव की शिकायत मिलने के बाद नव पदस्थापित नगर आयुक्त प्रभात कुमार खुद मौके पर पहुंचकर कर्मियों को जल्द से जल्द जलनिकासी करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद नगर निगम के कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर जलनिकासी का काम किया जा रहा, मौके पर डी वाटरिंग मशीन लगाकर जलनिकासी की जा रही. नगर निगम के कर्मियों ने बताया कि डी वाटरिंग मशीन आने से अब शहर में कहीं भी जल जमाव की समस्या को तुरंत ही दूर कर लिया जाएगा.
बाइट..1 - नन्हें सिंह, स्कडा ऑपरेटर, नगर निगम सहरसा.
बाइट..2 - जलजमाव के रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक.
0
Share
Report
Gauri Kala, Uttarakhand:
Fruits
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के ड्रेगन फ्रूट्स की इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार मांग बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने भी ड्रेगन खेती को बढ़ावा देने के लिए उधम सिंह नगर के लिए ड्रेगन मिशन को हरी झंडी दे दी है।
वॉइस 1– देश में पहले ड्रेगन फ्रूट ताइवान से आता था लेकिन ताइवान से भारत में आने मे काफी समय लगता था जिस कारण उसके स्वाद में फर्क पड़ जाता था लेकिन अब भारत में ही इसकी खेती शुरू हो गई है। उधम सिंह नगर में ही किच्छा,गदरपुर,बाजपुर,जसपुर,काशीपुर क्षेत्र के कई किसानों ने धान ,गेहूं की खेती को छोड़कर ड्रेगन फ्रूट्स की खेती शुरू कर दी। इस खेती से ना सिर्फ किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है बल्कि लोगों को रोजगार भी दे रहे है।ड्रेगन फ्रूट्स की पैदावार एक एकड़ में करीब 80 कुंतल होती है। किच्छा के राघवनगर गांव के रहने वाले अनूप कुमार पिछले चार वर्ष से ड्रेगन फ्रूट्स की खेती कर रहे है।अनूप यह फ्रूट्स आसपास की मंडियों में बेचते है, जहां से यह फल देश के विभिन्न शहरों में बिक्री के लिए जाता है।अनूप बताते है कि ड्रेगन फ्रूट्स स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद है।
( बाइट– अनूप कुमार,ड्रेगन फ्रूट्स उत्पादक)
वॉइस 2– सरकार ने भी उधम सिंह नगर में इस खेती के लिए अनुकूल वातावरण को देखते हुए ड्रेगन मिशन को मंजूरी दे दी है।इसके योजना के तहत सरकार किसानों को प्रति एकड़ 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
( बाइट– प्रभाकर सिंह,जिला उद्यान अधिकारी)
close ptoc
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में 5000 विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का कांग्रेस ने किया विरोध, डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
जौनपुर,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 5000 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को बंद करने के फैसले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, जौनपुर ने आज राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह और शहर के नेतृत्व में सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा इन विद्यालयों को बंद करने और उन्हें अन्य संस्थानों में समायोजित करने का निर्णय तानाशाहीपूर्ण, अव्यावहारिक और शिक्षा विरोधी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इन विद्यालयों के बंद होने से दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के नाम पर ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास ग्रामीण गरीब बच्चों के साथ अन्याय हैं, क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की पर्याप्त सुविधाएँ नहीं हैं। इसके चलते न केवल बच्चों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में है, बल्कि उन्हें बालश्रम और भटकाव की ओर भी धकेला जा सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस जनविरोधी निर्णय को तत्काल वापस ले और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए।
बाईट प्रमोद कुमार सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सज धज कर बैठी रही दुल्हन नही आई बारात
प्रेम कहानी के बाद तय हुआ था रिश्ता
पंचायत के बाद युवती की प्रेमी सलमान के साथ 2 जुलाई को तय हुई थी शादी
बारात न आने पर थाने पहुँची पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ की कर्यवाही की माँग
प्रेमी सलमान ने मेरी जिंदगी की खराब उसे अब जेल भिजवाऊंगी
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईद जागीर गांव की घटना ।
बाइट पीड़ित युवती, दुल्हन
बाइट दुल्हन की मां
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में ऊफान पर हैं गंगा यमुना,
गंगा और यमुना के कई स्नान घाट पूरी तरह से जलमग्न।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं, पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते दोनो नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रयागराज में बीते 4 दिनों में गंगा का जलस्तर 3 मीटर बढ़ा है तो वहीं यमुना की रफ्तार डराने वाली है। यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड 5 मीटर की वृद्धि देखने को मिली है। प्रयागराज में संगम के नजदीक यमुना तट पर स्थित अरेल का वीआईपी घाट जलमग्न हो चुका है, सीढ़ियों पर जल पहुंचने लगा है। सुरक्षा के लिहाज से डीप वाटर बैरिकेटिंग कर दी गई है। ताकि स्नानार्थी गहरे पानी में न जा सकें। वहीं जलस्तर के बढ़ने के चलते तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। जिस रफ्तार से गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, इससे माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में संगम का पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा। जिसके चलते न सिर्फ घाटियों को दिक्कतें होंगी, बल्कि तीर्थपुरोहितों और नाविकों को भी दुश्वारियां उठानी पड़ेंगी।
वॉक थ्रू... अरेल वीआईपी घाट से
0
Share
Report