Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

किसानों का गुस्सा: धान की फसल बर्बाद, सड़क जाम!

Mukesh Kumar
Jul 04, 2025 12:39:04
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-07-2025 SLUG - SADAK_JAM A.INTRO - जहानाबाद में किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब नहरों में अचानक आए पानी से धान का बिचड़ा डूब गया और उनकी फसलें बर्बाद होने लगीं। इसको लेकर आक्रोशित किसानों ने घोसी-धामपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना घोसी थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के पास की है। खेतो में अचानक आये पानी से बाढ़ जैसी हालात हो गयी है। जिससे श्रीपुर, शेखपुरा और गोडसर गांव के किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। खेतों में लगातार पानी जमा होने से धान का बिचड़ा गल गया है, जिससे रोपनी कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क जाम कर रहे किसानों का कहना है कि कई दिनों से खेतों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। किसान सिंचाई विभाग, प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय के अधिकारियों से लगातार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक किसान ने कहा अब हालात यह हैं कि हम न रोपनी कर सकते हैं, न घर में चैन से रह सकते हैं। अगर पानी नहीं निकाला गया तो हम दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि जिस नहर से पहले पानी बाहर निकलता था, उस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं, जिससे निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। लगातार बढ़ते जलस्तर से अब घर में पानी घुसने का खतरा भी मंडरा रहा है। घंटों चले इस सड़क जाम से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही घोसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किसानों को समझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने किसानों की बातों को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। Byte - रविन्द्र प्रसाद सिंह,किसान कौशल कुमार,स्थानीय निवासी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement