Back
किसानों का गुस्सा फूटा, खाद वितरण में अनियमितता पर चक्काजाम!
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- सरकार और प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त डीएपी पहुंच चुकी है लेकिन खाद्य वितरण केदो पर किसानों की लंबी कतार उपलब्धता और वितरण की कहानी खुद ही बयां कर रही है। जिले में मक्का और धान की बोवनी शुरू हो चुकी है, ऐसे में मांग ज्यादा है। खाद को लेकर कालाबाजारी की खबरें भी आ रही हैं, वहीं जिले की डीएपी बाहर भेजने के मामले के बाद किसानों में आक्रोश है।
वीओ01- डीएपी की कालाबाजारी के मामले में कृषि विभाग ने 4 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। कंपनी को जिले की खाद बाहर भेजने पर नोटिस दिया गया है। जिले में 2 लाख के आसपास किसान हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 2 लाख 15 हजार हेक्टेयर मैं धान की बोनी किसानों ने की है। खाद वितरण केंद्र भी कम हैं। डबल लॉक के जिले में 6 केंद्र हैं वहीं एमपी एग्रो के दो केंद्र हैं। ऐसे में
किसान संगठनों की मांग है कि खाद वितरण की व्यवस्था में सुधार किया जाए। केंद्र बढ़ाकर या सोसायटी से भी वितरण किया जाए।
वीओ02- सिवनीमालवा क्षेत्र में खाद वितरण में हो रही अनियमितताओं और पर्याप्त खाद न मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा। किसानों ने हरदा-नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर स्थित ब्रिज के पास चक्काजाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाए कि समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे खेती-किसानी प्रभावित हो रही है। कई किसान सुबह से कृषि उपज मंडी में लाइन में लगे हुए हैं, बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल सकी। करीब आधा घंटे तक चले चक्काजाम के बाद प्रशासन ने किसानों को टोकन चक्काजाम स्थल के पास ही वितरित किये।
बाइट(A1)- किसान
बाइट(A2)- जेआर हेड़ाऊ ( डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement