Back
नोएडा में फर्जी मार्कशीट रैकेट का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार!
Noida, Uttar Pradesh
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा में फर्जी मार्कशीट रैकेट का भंडाफोड़: सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो गिरफ्तार
नोएडा: थाना फेज-1 पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो देशभर के विभिन्न बोर्ड और विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां तैयार करता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से 66 फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कारें, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह गिरोह पिछले करीब डेढ़ साल से नोएडा के सेक्टर-1 स्थित एक कमर्शियल ऑफिस में इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था।
डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, आरोपी जरूरतमंद लोगों को नकली मार्कशीट और डिग्री मुहैया कराते थे, जिन्हें वे प्राइवेट नौकरियों में प्रयोग करते थे। इस फर्जी दस्तावेज के बदले ग्राहकों से 80 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की रकम वसूली जाती थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये जालसाज देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालयों की हूबहू नकली मार्कशीट तैयार करते थे, ताकि कोई भी अंतर पता न लगा सके। गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद प्रोफेशनल थी और इसके ग्राहक बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों से थे।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क का दायरा काफी बड़ा हो सकता है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement