Back
मुजफ्फरपुर में फिर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, कारोबारी हुआ फरार!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug - मुजफ्फरपुर में फिर उसी इलाके में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन,झोपड़ी में बन रही थी ब्रांडेड के नाम पर जहरीली शराब,उत्पाद पुलिस ने किया रेड तो कारोबारी हो गया फरार
Anchor - मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर उसी थाना क्षेत्र से एक झोपड़ी में चल रहे नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया हैं.लगातार दूसरी बार उत्पाद पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में डकरामा गाँव में लालबाबू सहनी के झोपड़ी में ब्रांडेड शराब के नाम पर नकली शराब फैक्ट्री चलाई जा रही थी,अलग अलग ब्रांडेड शराब के स्टिकर लगाकर शराब पैकिंग होती थी. उत्पाद की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये पूरी कार्रवाई की और मौके से भारी मात्रा में निर्मित शराब, खाली बोतल, रैपर, ढक्क्न और स्प्रिट बरामद किया हैं.हालांकि मौके से किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी. जबकि जिस इलाके से नकली शराब फैक्ट्री की उद्भेदन की गई है उस इलाके में बीते वर्ष जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और दो लोगों की आंख की रोशनी जाने की बात सामने आई थी,हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जहरीली शराब पीने से मौत की बात से इनकार किया गया था लेकिन सवाल उठता है. उसी हथौड़ी थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है और इसी थाना क्षेत्र में चार दिनों के अंदर उत्पाद विभाग की टीम दो-दो नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन कर रही है तो कहीं न कहीं स्थानीय थाना की पुलिसिंग पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.
मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लगातार कार्रवाई चल रही हैं, ऐसे में हथौड़ी थाना क्षेत्र में एक बार फिर नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, इससे पहले 4 दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र में एक नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया था. यहाँ ब्रांडेड के नाम पर नकली और जहरीली शराब पैक किये जा रहे थे जिसे पीने से बड़ी घटनाए होती हैं.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में ही बीते साल दो लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी,वहीं दो की आँखों की रौशनी चली गई थी, हालांकि तब पुलिस ने जहरीली शराब की बात नकार दी थी, लेकिन उसी इलाके में लगातार नकली शराब बनाने का खुलासा हो रहा हैं.
मामले में और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
WT
बाइट - दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement