Back
बारिश में भी श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब: मुड़िया पूर्णिमा मेले की कहानी
Mathura, Uttar Pradesh
बारिश में भी डिगा नहीं आस्था का सैलाब: मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा
मथुरा — गोवर्धन धाम में 4 जुलाई से शुरू हुए मुड़िया पूर्णिमा मेले में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. भारी बारिश भी श्रद्धालुओं के दृढ़ संकल्प को डिगा नहीं पाई, और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई.
रात से हो रही झमाझम बारिश के बावजूद, परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई जगहों पर पानी भर जाने और नालियों का गंदा पानी परिक्रमा मार्ग में आने के बावजूद, भक्तों ने अपनी आस्था को सर्वोपरि रखते हुए परिक्रमा पूरी की. गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर होने के बावजूद, उनके चेहरों पर किसी प्रकार की शिकन नहीं थी, बल्कि वे पूरे आनंद और भक्ति भाव से अपनी परिक्रमा जारी रखे हुए थे.
श्रद्धालु भक्त गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं और परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले मंदिरों में भी पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर मुड़िया पूर्णिमा मेले का आनंद ले रहे हैं. बारिश और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भक्तों का यह उत्साह यह दर्शाता है कि उनकी आस्था कितनी अटूट है.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के खजुराहो एयरपोर्ट में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खजुराहो के पर्यटन एवं खजुराहो एयरपोर्ट को लेकर कहीं बड़ी बात, उन्होंने कहा कि खजुराहो बुंदेलखंड क्षेत्र का ही नहीं बल्कि देश का एक गौरवशाली इतिहास बताने वाला बहुत बड़ा केंद्र है जहां से हम खजुराहो के मंदिरों में कला, योग और अध्यात्म के दर्शन कर पाते हैं खजुराहो लोगों को जरूर आना चाहिए और यहां के मंदिरों का अवलोकन कर अपने धरोहर पर गर्व करने की आवश्यकता है तथा खजुराहो के पर्यटन को बढ़ावा मिले वह ऐसा चाहते हैं तथा यहां की एयर कनेक्टिविटी भी रेगुलर हो ऐसी उम्मीद है
1
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में रिटायर लेडी प्रोफेसर ने सबसे उम्रदराज महिला स्काई डाइवर बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। डॉ. श्रद्धा चौहान नाम की लेडी प्रोफेसर ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से क्राफ्ट प्लेन से डाइव लगाई।
इस दौरान उनकी डाइविंग की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह डाइव उन्होंने आर्मी से रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे की मदद से अपने 80वें बर्थडे पर लगाई।
डॉ. श्रद्धा मूल रूप से राजस्थान के बहरोड़ जिले की हैं। उनके रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे ने कहा कि मां ने एक बार खुले आसमान में उड़ने की इच्छा जताई थी। इसलिए उन्होंने नारनौल में बने देश के एकमात्र स्काई डाइविंग स्कूल में लाकर उनका सपना पूरा कराया।
उम्र बीमारी और ऊंचाई डॉक्टर श्रद्धा चौहान के लिए कोई मायने नहीं रखती जिन्होंने अपने 80वे जन्मदिन को सचमुच आस्था की छलांग के साथ मनाया सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और प्रो लेपर्ड्स स्पाइन डिस्क को चुनौती देते हुए वह 10000 फीट से छलांग लगाकर टंडेम स्काईडाइव पूरा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गई ।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि को और भी खास बनाने के लिए उनके बेटे ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत भी मौजूद थे, जो स्काईहाई इंडिया में एक कुशल सैनिक पर्वतरोही, घुड़सवार और स्काई डाइविंग प्रशिक्षक है। दोनों ने एक साथ आसमान में उड़ान भरकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया जिसने तब से हजारों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है
स्काई हाई इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस जंप के वीडियो को अब तक 126000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है क्लिप की शुरुआत एकदम दार परिचय के साथ होती है। भारत में skydive करने वाली उम्र दराज महिला को देखिए यह 80 साल की है
कैप्शन में लिखा है एक माँ एक मील का पत्थर एक ऐसा जो बहुत ऊंचा था । हिम्मत की कोई उम्र नही होती । प्यार की कोई ऊँचाई नही होती
वीडियो के अंदर महिला श्रद्धा चौहान के साथ जो युवक दिख रहे हैं वह उनके बेटे हैं उनके बेटे इंडियन आर्मी में पूर्व में ब्रिगेडियर रहे हैं। ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत कोटपूतली जिले के गांव दौलत सिंह की ढाणी के रहने वाले हैं उनकी माताजी श्रीमती श्रद्धा चौहान पूर्व में एक शिक्षिका रही है और सेवानिवृत्ति के बाद गांव की महिला सरपंच भी रही है
बाईट ब्रिगेडियर सौरव सिंह शेखावत
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले में बारिश ने लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है,जिससे सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को हो रही है।
Anchor- टिहरी जिले में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है वही नगर पालिका के भी साफ सफाई के दावों की भी पोल खुल गई है,नई टिहरी जिला मुख्यालय में तो सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा है और लोगो के घरों में घुस गया है तो कई कालोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है वही बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूलों बच्चों को झेलनी पड़ रही है सड़को और सीढ़ियों में पानी आने से कच्चे रास्तों से लोग अपने बच्चों को स्कूल ले जाने को मजबूर है तो कालोनियों में बारिश में लोगों द्वारा खुद नालियों की सफाई की जा रही है।
Byte-1- परवेश चमोली,स्थानीय निवासी
Byte-2- अब्बल रमोला,स्थानीय निवासी।
Ptc- सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर फोल्डिंग में आग लगने से मचा हड़कंप,
असामाजिक तत्वों ने फोल्डिंग में लगाई आग,
पीठ में लगने वाले फोल्डिंगो में लगी आग,
2 पीट के ठेकेदारों की वर्चस्व की लड़ाई में लगी आग,
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खागालने में जुटी,
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड का मामला।।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले दंपति, महिला की हालत गंभीर, ज़हरखुरानी की आशंका
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ रेलवे फाटक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जब घटनास्थल की पड़ताल कर रही थी, तभी कुछ दूरी पर महिला का पति भी बेसुध हालत में सड़क किनारे मिला। पुलिस ने उसे भी अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने ज़हरखुरानी की आशंका जताई है। वहीं दंपति का सारा सामान और बैग गायब है, जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित दंपति गाजीपुर जिले के निवासी हैं, जो बाबा बागेश्वर धाम जाने के लिए स्कार्पियो से अयोध्या की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में शाहगंज क्षेत्र में उनके साथ यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार अन्य लोग मौके से फरार हैं।
डॉ. जमालुद्दीन के अनुसार, महिला को ज़हरखुरानी का शिकार होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दंपति के होश में आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्षेत्र में इस तरह की ज़हरखुरानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो चिंताजनक और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
बाईट डॉ. जमालुद्दीन
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : डीडवाना की बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ का एक ओर कारनामा
दीपिका ने तंजानिया की माउंट किलिमंजारो चोटी को किया फतह,
यह गौरव हासिल करने वाली राजस्थान की पहली महिला बनी दीपिका राठौड़,
डीडवाना जिले के भवादीया गांव की मूल निवासी है लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़,
इससे दो बार माउंट एवरेस्ट भी फतह कर चुकी है दीपिका
जबकि 2025 में रूस स्थित माउंट एल्बुस और अर्जेंटीना माउंट एकांकागुआ भी किया था फतह
एंकर - डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवदीया की मूल निवासी सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने एक बार फिर डीडवाना का नाम रोशन किया है। दीपिका ने इस बार तंजानिया की माउंट किलिमंजारो चोटी को सफलतापूर्वक फतह करने का कारनामा कर दिखाया है। राजस्थान की यह बेटी धोरों की धरती से निकलकर अब तक 4 पहाड़ फतह कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह करने निकली दीपिका राठौड़ के सामने दुर्गम रास्ते, बर्फीली हवाएं, ऑक्सीजन की कमी और न जाने कितनी तकलीफें थी, लेकिन फिर भी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने माउंट किलिमंजारो चोटी को जून महीने में फतह कर लिया। डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवादिया में जन्मी दीपिका राठौड़ इससे पहले दो बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी है। इसके बाद यूरोप महाद्वीप की माउंट एल्ब्रुस (रूस) फिर दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की माउंट एकांकागुआ (अर्जेंटीना) और अब अफ्रीकी महाद्वीप - माउंट किलिमंजारो (तंजानिया) को फतह कर लिया है।
आपको बता दें कि दीपिका राजस्थान की पहली और इंडियन आर्मी की इकलौती महिला हैं, जिन्होंने ये कीर्तिमान रचा है। मई 2012 में माउंट एवरेस्ट फतह करने पर दीपिका को राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है।
अब दीपिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप- माउंट डेनाली ( अलास्का) को फतह करने की तैयारी में हैं।
दीपिका की इस सफलता पर उसके पिता गणपत सिंह राठौड़ ने खुशी जताते हुए बताया कि बेटी ने स्कूली शिक्षा से ही गर्व महसूस कराया है। दीपिका के नाना आर्मी में थे। वो जब छोटी थी तो अपने नाना को फौजी कपड़ों में देखकर एक्साइटेड होती थी। स्कूल कॉलेज के दिनों में एनसीसी से जुड़ गई। शांत रहने वाली दीपिका शुरू से ही सेना से जुड़ने के सपने देखने लगी थी। दीपिका के पति जितेन्द्र सिंह शेखावत मर्चेंट नेवी में सेकंड इंजीनियर हैं।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ के सीमावर्ती भानपुरा क्षेत्र के गांधीसागर बांध केचमेंट के मिनी गोवा में रविवार को मौज मस्ती करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने दोनों युवकों के शवों को आज सुबह गहरे पानी से बाहर निकाला। युवकों की गहरे पानी में चले जाने से हादसा हुआ।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़.
झालावाड़ के खेल संकुल परिसर में फ्रेंड्स फुटबॉल लीग का आयोजन हुआ। जिसमें झालावाड़ फुटबॉल क्लब ने रोमांच भरे मैच में एलेट स्पार्टन को 6-5 के पेनल्टी शूटआउट से करारी शिकस्त दी। खेल संकुल के फुटबॉल ग्राउंड में यह मैच आयोजित हुआ।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम ने पंचमुखी बालाजी रोड से एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। कोटा निवासी युवक प्रिंस यादव मार्ग से गुजर रही महिलाओं पर कमेंट कर परेशान कर रहा था।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ शहर की खंडिया पार्क के ओपन जिम में हरियाली के बीच गाजर घास उगने से पार्क की सुंदरता खराब हो रही थी और जहरीले जीव जंतु का खतरा भी बना हुआ था। ऐसे में प्रातः कालीन भ्रमण टीम ने ट्रेजरी अधिकारी सालिगराम दांगी के मार्गदर्शन में पार्क की गाजर घास उखाड़ कर हटाई।
0
Share
Report