Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

भिवानी में किन्नरों के ड्राइवर की हत्या, गला दबाने के निशान मिले!

NAVEEN SHARMA
Jul 02, 2025 16:00:47
Bhiwani, Haryana
बाइट : जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी उदयभान व मृतक के मामा, अन्य परिजन की भिवानी में चरखी दादरी के युवक का मर्डर, किन्नरों की गाड़ी चलाता था, गला पर रस्सी के निशान, बेड पर मिला शव, 2 नामजद सहित अन्य पर केस भिवानी के गांव लहलाना में चरखी दादरी के युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक किन्नरों के पास ड्राइवर जो उनकी गाड़ी चलाता था। जो किन्नर के घर में मृत अवस्था में मिला। जिसके गले पर रस्सी के निशान थे। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है। साथ ही सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई। इधर जूही कला थाना पुलिस ने दो नाम सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान गांव हडौदी निवासी करीब 24 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। मृतक सचिन का पिता सुरेंद्र भवन निर्माण कार्य का ठेकेदार है। उसने बताया कि सचिन पिछले चार-पांच माह से गांव लहलाना में किन्नरों के पास गाड़ी चालक का काम करता था। वे लहलाना में ही मकान में रहते थे। मंगलवार रात को सचिन की अपनी मां से बातचीत हुई थी, जोकि ठीक था। बुधवार को मकान में ही मृत मिला। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। सचिन के पिता सुरेंद्र ने दो किन्नर और अन्य पर हत्या के आरोप लगाए है। जुई कलां पुलिस थाना के जांच अधिकारी उदयभान ने बताया कि इस संबंध में सचिन के पिता सुरेंद्र की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है, जिसमें दो किन्नर है। वारदार की हर एंगल से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement