कुलगाम के जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने किया अभियान!
KAKHURSHEED AALAM
Aug 01, 2025 16:46:04
Kulgam,
*Encounter breaks out in Kulgam woods*
An encounter broke out between terrorists and security forces in the Akhal forest area of Devsar in south Kashmir's Kulgam district on Friday, a joint team of police, Army, and CRPF launched a cordon and search operation in the area following specific inputs about the presence of terrorists.
During the search operation contact was established with the hiding terrorists. "The exchange of fire is going on and further details will be shared accordingly,"
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बल्लीपरवा चील्ह मिर्जापुर के कई गांव गंगा नदी के बाढ़ से घिरे विदीत हो की तीसरी बार गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते राजस्व गांव पुरवा का आने-जाने का मुख्य मार्ग बंद हो चुका है लोग पानी से होकर आ रहे हैं बल्ली परवा के हरिजन कॉलोनी में कई घरों में पानी घुस चुका है अंबेडकर प्रतिमा पानी में हो चुकी है लोगों की दुश्वारियां लगातार बढ़ रही है लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ कूच कर रहे हैं वहां के पूर्व बीडीसी चहटु राम ने बताया कि यदि इसी तरह गंगा बढ़ती रही तो हम लोग किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए विवश होंगे लगातार तमाम ग्रामीण परेशान दिखे शिवमंगल, रामधनी सहित तमाम लोगों का कहना है कि गंगा बाढ़ के चलते सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न हो गई है प्रशासन भले अलर्ट मोड
मनियां थाना इलाके में स्थित पार्वती नदी की राडोली- कुसेन्डा रपट पर पानी के तेज बहाव में एक केन्ट्रा गाड़ी बह गई है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। केन्ट्रा गाड़ी में सवार लोग आगरा जिले के बताए जा रहे हैं,। घटना सुबह करीब 8:45 बजे की है, जिसमें एक केन्ट्रा गाड़ी पार्वती नदी की रपट को पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गई है।
दो की तलाश जारी है।
'दिल्ली में बिना पुनर्वास नहीं टूटेगी एक भी झुग्गी': सीएम रेखा ने सैकड़ों परिवारों को दी राहत , रेलवे और डीडीए समेत सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है…साथ ही झुग्गी के लोगों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा तभी झुग्गी हटाई जाएगी…इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता ने कहा जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर-बौंली क्षेत्र में लगातार बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है।विगत तीन दिनों में 136 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में क्षेत्र में हालत बदतर हो चुके हैं।मानसून में औसत बारिश 600 एमएम के मुकाबले 850 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।कोलाड़ा ग्राम पंचायत के रघुवंटी गांव में बाढ़ के हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई। एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रधान कृष्ण पोसवाल सहित सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने नावों से रेस्क्यू कर 41 लोगों को गांव से बाहर निकाला और राजकीय विद्यालय में अस्थाई तौर पर उन्हें ठहराया गया। क्षेत्र के नागोलाव व खारीला बांध पर लगातार चादर चल रही है।वहीं ढील बांध पर 3 फीट से अधिक की चादर चल रही है। विभिन्न इलाकों में जल भराव परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं स्थानीय प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है।
शाहरुख खान को 33 साल के करियर में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड तो भारत सरकार को किया धन्यवाद, बाहें फैलाकर फैंस पर लुटाया प्यार, सुपरहिट हुई थी फिल्म जवान, SRK को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक विधानसभा में उठाएंगे अटल क्लीनिक का नाम बदलने का मुद्दा, राज्य सरकार के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया ने झारखंड में चल रहे अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का विरोध किया है। विधायक ने कहा जिन अटल बिहारी वाजपाई ने झारखंड को नए राज्य का दर्जा दिया, आज उसी राज्य में उनके नाम के सम्मान को खत्म किया जा रहा है। आलोक चौरसिया ने कहा कि राज्य सरकार के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले का सदन में विरोध करने की बात कही।
बाइट - आलोक चौरसिया, बीजेपी विधायक
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अनुसूची 1 के संरक्षित वन्यजीव अजगर को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटा। यह क्रूरता भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। कई यूजर्स ने वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, वन विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। यह घटना पशु क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण पर सवाल उठाती है।
प्रयागराज
नवाबगंज थाने के अंदर विरोध प्रदर्शन गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों को पड़ा भारी,
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 8 महिला समेत 22 नामजद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,
50 अज्ञात महिला और 25 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर,
मंगलवार की सुबह में सपा ब्लॉक प्रमुख गौतस्कर मुजफ्फर के भतीजे जैद को पुलिस ने हिरासत में लिया था,
जैद के खिलाफ गौतस्करी समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं,
पुलिस की तरफ से जैद की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था,
जैद के हिरासत में लिए जाने के बाद उसके घर और गांव की महिलाओं ने थाना परिसर में हंगामा किया था,
अब पुलिस ने थाना परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है,
पुलिस कार्य में बाधा डालने समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
*नोट - विरोध प्रदर्शन वाले दिन के विजुअल्स 2C पर भेजे गए हैं, मंगलवार के*
राजेश मिश्र (मीरजापुर)
मीरजापुर के मड़िहान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती से लूट के मामले में वांछित अभियुक्त देवराज यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
घटना 27 जुलाई की है जब मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरोज सिंह राजगढ़ क्षेत्र के इंडियन बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही थीं। पचोखरा में कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे रुपयों की छिनैती कर ली थी।
इस मामले में थाना मड़िहान पर मुकदमा संख्या 236/2025 धारा 309 (4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने वांछित अभियुक्त देवराज यादव पुत्र रामरक्षा यादव, निवासी ग्राम ददरा, थाना राजगढ़ को मड़िहान क्षेत्र के राजापुर ढेकवाह जंगल के पास से शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त और उसके साथी बबलू यादव उर्फ अजय यादव तथा मनोज कुमार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में देवराज यादव के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान भेजा गया है।
अन्य दो आरोपी बबलू यादव और मनोज कुमार रात और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त देवराज यादव के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट के 4500 रुपये बरामद किए गए।
मड़िहान थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना मड़िहान पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मीरजापुर ।
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर धार्मिक दृष्टिकोन से सावन मास को भगवान शिव का मास बताया गया है। इसलिए शिव के सभी प्रिय लोगों के लिए खास हो जाते हैं और जब लोगों को कुछ अलग हटकर दिखाई देता है तो लोग इसे आस्था से जोड़कर देखते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के कोठिया से सामने आया जहां नाग नागिन के जोड़े को एक साथ देखकर लोगों ने इसे देवी चमत्कार बताया एवं उनको देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। नाग नागिन के जोड़े ने भी लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और तकरीबन घंटे भर वहां पर भीड़ लगी रही। मान्यता है कि नाग नागिन के जोड़े को एक साथ देखने से एवं उस पर कपड़े डाल देने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। हालांकि लोगों ने ऐसा प्रयास नहीं किया क्योंकि दोनों ही विषधर काफी बड़े थे। जिससे कि लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि उनके नजदीक जाएं। लेकिन लोगों ने दूर से घंटे भर इस नजारे को देखा और सावन मास में भगवान का चमत्कार बताया।
नाग और नागिन खुले आम अटखेलिया करते हुए देखे गए।
इस नजारे को ना सिर्फ लोगो ने अपने कैमरे मे कैद किया बल्कि यह इलाके के लोगो के लिए घंटों मनोरंजन का साधन बन गए। बीच खेत मे सांपो के अटखेलियों का समाचार गावं के लोगो के बीच पहुंचा वैसे ही सैकड़ो की संख्या मे लोग इस नजारे को देखने के लिए आस पास जमा हो गए। घंटों तक दो सांप आपस मे लिपट लिपट कर अटखेलिया करते रहे और बाद मे कही गायब हो गए। इस दौरान दोनों सांपो को इसकी भनक नहीं लगी की इस नजारे को देखने के लिए जमा है। कुछ लोग इसे अद्भुत संजोग मान रहे थे तो कुछ लोगो ने मन ही मन इनकी पूजा अर्चना की।
एंकर :--- धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज मोड़ एनएच-19 पर एक लोहे की पाइपों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बोरागढ़ निवासी महेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर गोपालगंज से निरसा की ओर जा रहा था। मोड़ पर पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पाइप सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत निरसा पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस टीम ने घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद अजीज अंसारी, मोहम्मद सोनू अंसारी और मोहम्मद सफ़ीक अंसारी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बाइट :--- मनोज ( मृतक के भाई )
बाइट :--- स्थानीय
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छिनतई की एक घटना के आरोपी राजीव कुमार को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र से संबंधित है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र में ही एक निजी चिकित्सक के यहां अपना इलाज करने आई महिला से बाइक सवार तीन चोरों ने महिला की सोने की चेन झपट ली थी और मौके से फरार हो गया था। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया एवं पहचान के बाद नगर निगम क्षेत्र के ही रहने वाले राजीव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजीव कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है तथा उसके कथनानुसार उसके दो अन्य साथी मुरारी एवं एक अन्य के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है । राजीव कुमार ने बताया कि उसने पहली बार यह अपराध किया था अन्यथा इससे पहले वह ई-रिक्शा चला कर एवं राजमिस्त्री का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। फिलहाल मेडिकल जांच के बाद पुलिस राजीव कुमार को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
बाइट - राजीव कुमार आरोपी
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थीं कि आग ने कुछ क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आप तस्वीरों में स्वयं देख सकते हैं कि किस प्रकार एक का धू धू कर जल रही है । घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गई । तब तक आग विकराल रूप कर चुकी थी ।बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।आग किन कारण से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है ।आग से कार जल स्वाहा हो गयी कार स्वामी हिमन्दि का कहना है कि वह अकबर पुर से घर जा रहा था अचानक कार में आग लग गयी ।
बाइट : हिमांशु कार स्वामी
एंकर: कुम्हारी से सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के तहत फोर-लेन सड़क निर्माण को लेकर सरसीवा नगर में विरोध तेज हो गया है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बायपास की मांग की है।
वी.ओ.: दरअसल, प्रस्तावित फोर-लेन सड़क का मार्ग सरसीवा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से सारंगढ़ होकर गुजरने की योजना है। जबकि इस रास्ते के दोनों ओर लगभग 150 आवासीय मकान और 150 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थित हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह सड़क नगर के बीच से गुजरती है, तो उन्हें अपने घरों से बेघर होना पड़ेगा और व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा।
लोगों ने मांग की है कि सड़क को नगर के बाहर से बायपास के रूप में निकाला जाए ताकि जन-जीवन और व्यवसाय प्रभावित न हों।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे नगर बंद और धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपाय अपनाने को विवश होंगे।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर विषय पर क्या फैसला लेता है, या फिर सरसीवा में बड़ा जन आंदोलन खड़ा होता है।
बाइट/ कमल जालान (नगरवासी, )
बाइट/नीतीश बंजारे नगरवासी