Back
हापुड़ में मुठभेड़: दो गौकश बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में घायल!
AMAbhishek Mathur
FollowJul 10, 2025 01:31:52
Hapur, Uttar Pradesh
हापुड़ में थाना कपूरपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह हुई मुठभेड़ में दो गौकश बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिस पर उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट का, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. इन दोनों बदमाशों पर करीब दो दर्जन से ज्यादा गोकशी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे यूपी के अलग-अलग थानों संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़ व सहारनपुर में दर्ज हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस चेकिंग पर थी, तभी पुलिस को एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें दोनों युवकों के पैर में पुलिस की गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपने नाम हसीब उर्फ चूजा पुत्र इकरार निवासी ग्राम मनौटा थाना असमोली जनपद संभल व मेराजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला टंकी जोया थाना डिडौली जनपद अमरोहा बताया.
सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि पकड़े गए युवक शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़ और सहारनपुर में गोकशी, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट सहित करीब 27 मुकदमे अलग-अलग थानों में पंजीकृत है. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से एक स्विफ्ट कार, कार में रखे गोकशी के उपकरण, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बाइट - अनीता चौहान सीओ पिलखुवा, हापुड़
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 10, 2025 12:19:48Wadgaon, Maharashtra:
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप चप्पल पर काटता है और भारी मात्रा में जहर निकलता दिखाई देता है। @satyaagrahindia द्वारा 10 जुलाई 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो लोगों को सांपों से सावधानी बरतने की चेतावनी दे रहा है। विशेषज्ञों ने जोखिम भरे व्यवहार से बचने की सलाह दी है।
1
Share
Report
Jalalpur, Uttar Pradesh:
जलालपुर (अम्बेडकरनगर)।
जलालपुर तहसील में तैनात कानूनगो भुवन प्रताप सिंह को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन की पैमाइश के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था।पीड़ित ने शिकायत की थी कि पैमाइश के बावजूद जानबूझकर रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही थी।
टीम ने योजना बनाकर 7 हजार रुपये लेते वक्त आरोपी को पकड़ लिया और मौके से हिरासत में ले लिया।
कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
2
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 10, 2025 12:08:46Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए चलाया चैकिंग अभियान
जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर चलाया अभियान
गोविंदगढ़ इलाकों में कई डेरो की भी की गई चैकिंग
संदिग्ध गतिविधियो में लिप्त होने का अंदेशा होने पर आरोपी गिरफ़्तार
आरोपी सरदार और राजू बावरिया को किया गिरफ्तार
आरोपियों को कब्जे से एक क्रेटा कार और तीन बाइक की जब्त
एंकर-जयपुर जिले के गोविंदगढ़ इलाके में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए विशेष चैकिंग अभियान चलाया। यह अभियान जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा के निर्देश पर चलाया गया... गोविंदगढ़ क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में कई डेरों की तलाशी ली गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की वारदातों में लिप्त हैं। संदेह के आधार पर जब जांच की गई तो दो आरोपी सरदार और राजू बावरिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा कार और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनके कोई दस्तावेज नही मिले...पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
9
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 10, 2025 12:07:42Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर- खरगोन में गुरू पूर्णिमा के पर्व पर पूर्णानंद बाबा के समाधि स्थल इन्द्रटेकरी पर श्रदालुओ का सैलाब उमडा। सुबह से ही लंबी लंबी कतारो में लगकर श्रदालु बाबा के दर्शन कर रहे है। निमाड के प्रसिद्ध ब्रह्मलीन संत श्री 1008 पूर्णानंद बाबा की तपोस्थली कहे जाने वाले इन्द्रटेकरी स्थित बाबा की समाधिस्थल पर आज देर रात तक लाखों श्रद्धालुओं का दर्शन कर भंडारे में महा प्रसादी ग्रहण करेंगे। संत पूर्णानंद बाबा की समाधि स्थल पर निमाड सहित पूरे देश भर से आज भक्त पहुंचकर मत्था टेककर आशीर्वाद लेते है। भारी भीड को देखते हुए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन्द्रटेकरी पर प्रतिवर्ष गुरूपूर्णिमा पर्व पर यहां एक दिवसीय मेला भी लगता है।
VISUAL -1
rakesh Jaiswal
khargone mp
1
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 10, 2025 12:07:33Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।साइड देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक पुलिसकर्मी ने हाइवा चालक और कंडक्टर पर बेसबाल के बेट से बेरहमी से हमला कर दिया। बेमेतरा नवागढ़ चाकापेंडा निवासी ड्राइवर दिनेश कुमार डहरिया ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने कंडक्टर विष्णु बंजारे के साथ हाइवा (CG 28 J 8704) से मुंगेली से रायगढ़ जा रहा था। रात करीब 10.30 बजे तखतपुर पार करने के बाद बिलासपुर की ओर से आ रही कार, जिसे एक पुलिसकर्मी चला रहा था, ओवरटेक कर हाइवा के सामने खड़ी हो गई। विरोध करने पर वर्दीधारी कार से उतरा और ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ते हुए गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद ममता ढाबा के पास उसने ड्राइवर व कंडक्टर को गाड़ी से उतारकर लात-घूंसे व बेसबाल बेट से जमकर पीटा और वाहन में तोड़फोड़ की। इस हमले में ड्राइवर के कमर और पीठ, जबकि कंडक्टर की जांघ, आंख के पास और पीठ पर गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वर्दीधारी के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 324(2), 126(2) के तहत अपराध दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र स्थित ममता ढाबा के पास का है......
बाइट– अर्चना झा एडिशनल एसपी बिलासपुर
1
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 10, 2025 12:07:22Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई दो बड़ी कार्यवाही,
121.900 किलोग्राम डोडा चूरा लावारिस हालत में किया बराबर,
चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई,
अन्य मामले में सूचना पर 58 ग्राम अवैध MD ड्रग्स तस्करी करते पकड़ा,
औपचारिकता पूर्ण करने के बाद NDPS एक्ट के तहत होगी कार्यवाही,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के निर्देशन में हुई कार्यवाही
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 10, 2025 12:07:11Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, 10 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सितंबर 2025 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि 1 नवंबर को राज्योत्सव पर भवन का उद्घाटन हो सके। 273 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति का समावेश होगा। निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
2
Share
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 10, 2025 12:07:00Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- जॉब कार्ड की त्रुटि बनी एक असहाय परिवार की बड़ी परेशानी, अब मिलेगा pm आवास का लाभ
Anchor :- मप्र के धार जिले में एक बुजुर्ग महिला की गलती परिवार पर भारी पड़ गई बुजुर्ग सहित विधवा बहु और उसके बच्चें खुले आसमान के नीचे रहने कों मजबूर हो गए हालांकि ज़ब मामला संज्ञान में आया तो प्रशासन ने रहने की व्यवस्था करवाने की बात कही .....
वीओ :- हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है – हर जरूरतमंद को पक्की छत मुहैया कराना है परंतु धार जिले की कुक्षी विधानसभा के ग्राम लोहारी में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग गोराबाई ने अपनी बहू राधाबाई और दो मासूम बच्चों के साथ बीते कई महीनों से खुले में रहने की मुसीबत मोल ले ली....बुजुर्ग महिला ने अपने कच्चे घर को सिर्फ इस उम्मीद में तोड़ दिया कि अब उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा लेकिन बुजुर्ग की विधवा बहु का जॉब कार्ड डुप्लीकेट बना था लिहाजा पोर्टल पर दर्ज नहीं हो सका बुजुर्ग महिला और उसकी विधवा बहु अधिकारीयों के चक्कर लगाती रही परंतु
डुप्लीकेट जॉब कार्ड के कारण आवास का लाभ नहीं मिल सका.......
बेटे कों मिला लाभ
लोहारी की बुजुर्ग गोराबाई के बेटे भगीरथ कों सन 2018-19 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चूका है और घर भी बन चूका है ज़ब आवास का लाभ मिला था तब बेटे के साथ बुजुर्ग महिला गोराबाई भी रहती थी और परिवार कार्ड में बुजुर्ग का नाम भी दर्ज था........ अब बुजुर्ग महिला अलग रह रही और अपनी विधवा बहु राधा बाई के लिए भी आवास की मांग कर रही परंतु डुप्लीकेट जॉब कार्ड के कारण आवास पोर्टल में नाम दर्ज नहीं हो पाया
बुजुर्ग गोराबाई ने अधिकारीयों पर चक्कर लगवाने और आवास का लाभ नहीं दिलवाने के आरोप लगाए
बाइट :- गोराबाई बुजुर्ग महिला
इस पर धार जिला पंचायत CEO अभिषेक चौधरी ने जानकारी दी है कि महिला ने स्वयं अपना मकान तोड़कर निर्माण शुरू किया था, और जॉब कार्ड में गड़बड़ी के कारण आवास योजना से वंचित रह गई। अब उस त्रुटि को ठीक कर लिया गया है, और वर्तमान वर्ष में जो आवास प्लस सर्वे हुआ है उसमे इनका नाम जोड़ लिया है आगामी दिनों में आवास की स्वीकृति दी जाएगी, और तब तक पंचायत को निर्देशित किया गया है कि इस परिवार के अस्थायी आवास की व्यवस्था की जाए।
बाइट :- अभिषेक चौधरी जिला पंचायत CEO
अब देखना होगा कब तक आवास प्लस का लाभ बुजुर्ग की बहू कों मिलता है और जिले में डुप्लीकेट जॉब कार्ड के कितने मामले उजागर होते है और उन पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है
कमल सोलंकी जी मीडिया धार
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 10, 2025 12:06:39Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर के पाटन में व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया हैं ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बनकर आए दो ठगों ने व्यापारी का लाखों का माल साफ कर दिया।पाटन के व्यापारी अतुल अग्रवाल ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यापारी को आटा भिजवाने के लिए ट्रक बुक करवाया था लगभग डेढ़ सौ क्विंटल आटे की बोरी इस ट्रक में रखी गई थी। लेकिन उसे पता नहीं था की ट्रांसपोर्टर ने जिस ट्रक को भेजा है वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। 3 जुलाई को अतुल ने अपना माल ट्रक में लोड कराया।लेकिन दूसरे दिन से ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का फोन बंद आना शुरू हो गया।यही नहीं जब नंबर की जांच की गई तो पता चला कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनके साथ ठगी की गई है और जिस नंबर के ट्रक की वह बात कर रहे हैं वह झांसी में खड़ा है फिलहाल मामले में व्यापारी अतुल अग्रवाल ने पाटन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है पाटन पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है अतुल अग्रवाल ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है जिसमें फर्जी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दिखाई दे रहे हैं फिलहाल व्यापारी को उम्मीद नहीं थी कि उसके साथ इस तरह की ठगी हो जाएगी पाटन पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर साथी ठाकुर का पता लगाने की कोशिश में जुटी है
बाइट अतुल अग्रवाल व्यापारी पाटन
बाइट गोपेंद्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी पाटन
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 10, 2025 12:05:24Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, फर्जी ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने के नाम पर कंपनियों से करते थे ठगी, छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 वर्षों में सैकड़ो लोगों को बना चुके हैं निशाना, 68 लाख रुपए की कर चुके हैं ठगी, सभी आरोपी बीटेक एमबीए व अच्छी डिग्री कर चुके है प्राप्त, एक कंपनी बनाकर लोगों के साथ कर रहे थे ठगी ,आरोपियों के कब्जे से 9 लैपटॉप,9 टैब, मोबाइल फोन और फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट बरामद, बड़ी-बड़ी कंपनियों के लोगों को बनाते थे निशाना, बिसरख थाना पुलिस ने किया।
बाईट -- शक्ति अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा
वॉक थ्रू भूपेश प्रताप सिंह
1
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 10, 2025 12:05:17Mahendragarh, Haryana:
वायरल चैट मामले में बोले मंत्री अरविंद शर्मा
आपस में बातचीत हुई होगी दोनों कर्मचारी है
40 सहयोगी पर बोले अरविंद शर्मा 40 नहीं पूरा हरियाणा मेरे साथ है
नारनौल ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे अरविंद शर्मा
इधर उधर की बातें है केवल अरविंद शर्मा दिख रहा है
1
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 10, 2025 12:04:45Lucknow, Uttar Pradesh:
ANCHOR:सोन नदी में दिखाई दिया विशालकाय मगरमच्छ...!
अगोरी किले के पास नदी में तैरता दिखा कॉलर ID लगाए मगरमच्छ, इलाके में मचा हड़कंप। स्थानीय लोग डरे, दहशत में गांव... और वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर।
जनपद में हैरान कर देने वाला नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जहां एक भारी-भरकम मगरमच्छ ने सोनभद्र की सोन नदी में दी दस्तक।
Vo: सोनभद्र से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है...
जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी किले के पास सोन नदी में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा गया है।स्थानीय लोगों की मानें तो ये मगरमच्छ अचानक नदी में तैरता दिखाई दिया और देखते ही देखते पूरे गांव में दहशत फैल गई। रोज नदी में नहाने और कपड़े धोने वाले ग्रामीणों में डर का माहौल है। क्योंकि ये मगरमच्छ मामूली नहीं, इसके गले में कॉलर ID भी लगा हुआ है, यानि इसे ट्रैक किया जा रहा है! बताया जा रहा है कि ये मगरमच्छ मध्य प्रदेश से बहते हुए सोन नदी तक पहुंचा है।
और अब... मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम खुद मगरमच्छ का पीछा करते हुए सोनभद्र पहुंच गई है।
टीम की ओर से मगरमच्छ को ट्रैक करने और सुरक्षित पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
byte मध्य प्रदेश वन रेंज कर्मचारी
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 10, 2025 12:04:39Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया किसान, मौत
किसान रामाश्रय यादव अपना खेत घूमने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे
कौला जखनिया गांव निवासी किसान रामाश्रय यादव की ट्रेन से कट कर मौत
मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आया किसान
कौला जाखनिया गांव के पास पोल संख्या 99/13 और 99/15 के बीच हुआ हादसा
मृतक के घर में मचा कोहराम,सूचना पाकर मौके पर पहुंची भुड़कुड़ा पुलिस
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम को भेजा
गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कौला जखनिया गांव निवासी 45 वर्षीय किसान रामाश्रय यादव की गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे मऊ से वाराणसी जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा कौला जाखनिया गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 99/13 और 99/15 के बीच हुआ, जब किसान रामाश्रय यादव खेत की ओर जा रहे थे और ट्रैक पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे रोज की तरह सुबह खेत घूमने निकले थे, लेकिन इस दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं, मेमू ट्रेन के पायलट ने सादात स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर द्वारा जीआरपी को सूचित किया गया।
जानकारी के मुताबिक रामाश्रय यादव अपने पीछे पत्नी किस्मती देवी समेत दो पुत्र धनंजय यादव एवं संजय यादव को छोड़ गए हैं। मृतक किसान मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- उमाशंकर यादव- प्रधानप्रतिनिधि कौला जखनिया, गाजीपुर
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 10, 2025 12:04:30Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR....प्रतापगढ़ से खबर है बुजुर्ग की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई,देर रात शव कोहड़ौर थाना के पूरे कुमार गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया,परिजन अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया,शव घर पर रख धरने पर बैठ गए,परिजन आर्थिक सहायता,शास्त्र लाइसेंस, पट्टा पर जमीन देने की प्रशासन से मांग कर रहे है,गांव में भारी भीड़ जमा है,जबकि कई थानों की फोर्स के साथ अफसर भी मुस्तैद है,वही मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है,आपको बताते चले कि बीते 6 जुलाई को लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया था, रॉड और लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा,जिसमें बाबूलाल समेत 6 लोग घायल हो गए,प्रयागराज में इलाज के दौरान 9 जुलाई शाम को बाबू लाल की मौत हो गई,जिसके बाद देर रात परिजन शव को लेकर घर पहुंचे,जहा वह शव घर पर रख बैठ गए,वही पुलिस ने इस मामले में 12 दबंगो के विरुद्ध जानलेवा हमला, एसटी एससी,मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया,वही अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है,वही पुलिस और प्रशासन परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए समझा बुझा रहे है,मामला दो जाति के बीच का होने के चलते तनाव है,
बाइट ---- शैलेन्द्र लाल (ASP प्रतापगढ़)
Regards....
0
Share
Report
SASAYED AMIR
FollowJul 10, 2025 12:04:21Rampur, Uttar Pradesh:
मुरादाबाद के सबीह खान के चाचा रहते है रामपुर में,आज़म खान से भी है रिश्तदारी। एप्पल के COO बने है सबीह खान।
रामपुर। विश्व प्रसिद्ध टेक कंपनी एप्पल (Apple) में कार्यरत मुरादाबाद निवासी सबीह खान को कंपनी का COO सबीह खान पिछले 30 वर्षों से एप्पल में कार्यरत हैं और अपने उत्कृष्ट योगदान से उन्होंने शीर्ष प्रबंधन में विशेष पहचान बनाई है।
सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी मुरादाबाद में ही हुई। उनके पिता सईद उल्लाह खान ने वर्ष 1963 में मुरादाबाद के प्रसिद्ध पीतल व्यवसायी यार मोहम्मद खान की बेटी साजदा खान से विवाह किया था। इसके बाद वे मुरादाबाद में बस गए और पीतल निर्यात का व्यवसाय करने लगे।
सबीह खान का पारिवारिक नाता रामपुर से भी है। उनके पिता सईद उल्लाह खान रामपुर के मुमताज अर्शी के चचेरे भाई थे। मुमताज अर्शी के पिता इम्तियाज अली खान अर्शी, रज़ा लाइब्रेरी के निदेशक रहे थे।
रामपुर निवासी मुमताज अर्शी, जो कि सबीह खान के चाचा हैं, बताते हैं कि “सबीह का जन्म मुरादाबाद में हुआ, उनकी माँ मुरादाबाद की थीं और उनके पिता रामपुर के रहने वाले हैं, जो अब सिंगापुर में सेटल हैं। मुझे गर्व है कि मेरा भतीजा एप्पल जैसी विश्वस्तरीय कंपनी में इतनी ऊँची ज़िम्मेदारी संभालने जा रहा है।”
मुमताज अर्शी ने यह भी बताया कि सबीह खान का रिश्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान से भी है। “आज़म खान भी रिश्ते में सबीह के चाचा लगते हैं।”
बाइट। डॉ मुमताज़ अर्शी चाचा
विज़ुअल
0
Share
Report