Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

सरकार के खिलाफ भिवानी में कर्मचारी प्रदर्शन: क्या हड़ताल सफल होगी?

NSNAVEEN SHARMA
Jul 09, 2025 09:02:48
Bhiwani, Haryana
बाइट : कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भिवानी के नेहरू पार्क में सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। कर्मचारियों और मजूरों ने कहा कारपोरेट को गुलाम बना रही है भाजपा सरकार : सुमेर आर्य बैंक नहीं खोलेंगे तो बैंक में उल्लू बोलेंगे, के नारों से गूंजे कर्मचारी। यूको बैंक कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल को समर्थन तमाम ट्रेड यूनियन्स का कॉरपोरेट व निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी दिया हड़ताल को समर्थन। सरकार ने मांग नहीं मानी तो दोबारा देश भर में सरकार के खिलाफ करेंगे आरपार की लड़ाई। सरकार कर रही सरकारी विभागों का निजीकरण। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कर्मचारियों की करे मांग पूरी। ट्रेड़ यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के संयुक्त कर्मचारी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । बता दे कि ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज पूरे देश में भर में की गई। इस हड़ताल में बीएंडआर हरियाणा टूरिज्म, सिंचाई, नगरपालिका, बिजली बोर्ड, रोडवेज, आईटीआई, शिक्षा बोर्ड भिवानी, नगर पालिका के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सीटू के सचिव सुखबीर सिंह प्रभात, सर्वकर्मचारी के राज्य कोषाध्यक्ष सुखदर्शन सरोहा व जिला प्रधान सूरजभान जटासरा, सुखदेव पालवास व जिला सचिव सुमेर सिंह आर्य ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार मंहगाई बढ़ाकर गरीब आदमी को भूखा मरने पर मजबूर कर रही है। पूंजीपतियों को टैक्स में भारी छूट दे रही है। जिसके विरोध में आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल असर देश भर में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों को कार्पोरेट का गुलाम बना रही है। मजदूरों द्वारा संघर्ष के बल पर हासिल किए गए 44 श्रम कानूनों को चार कोड में बदल कर मजदूरों के खिलाफ और कारपोरेट के पक्ष में सुधार के नाम पर लागू किए जा रहे हैं। सुधार के नाम पर श्रम कानून बदलना बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों और सरकारी क्षेत्र में श्रम कानून शक्ति से लागू किए जाएं, आउट सोर्स, ठेका प्रथा एवं कौशल रोजगार बंद करते हुए सभी कच्चे कर्मचारियों, परियोजना वर्करों आशा, मीड डे मील, आंगनवाड़ी एवं क्रैच वर्करों को पक्का किया जाए तब तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये लागू किया जाए, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, निकाले गए कर्मचारियों को ड्यूटी पर बहाल किया जाए, पूरानी पेंशन बहाल की जाए ,आठवां वेतन आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांग नहीं मानी तो देश में बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Aug 31, 2025 08:03:05
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़. सड़क और हाईवे पर कार में लिफ्ट देकर मुसाफिरों से लूट करने वाले दो बदमाशों से रविवार की तड़के हापुड़ के बाबूगढ़ थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके पास से एक लूट में प्रयुक्त करने वाली एक अर्टिगा कार, मुसाफिर से लूटा गया माल 2900 रूपये नकद, कपड़ों का बैग, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस रविवार की सुबह करीब पांच बजे चेकिंग पर थी, तभी पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक गोली एक युवक के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. जबकि दूसरा युवक जंगल के रास्ते मौके से फरार हो गया. सीओ ने बताया कि पकड़ा गया युवक शौकीन पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम आजमपुर देहपा, थाना पिलखुवा, हापुड़ का रहने वाला है. जबकि दूसरा बदमाश शाहरूख पुत्र वली मौहम्मद है. फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस द्वारा कॉम्बिंग कराई जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पकड़े गये बदमाश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हाईवे और सड़कों पर राहगीरों को पहले अपनी कार में लिफ्ट देते थे और फिर सूनसान रास्ते पर ले जाकर लूटपाट करने के बाद छोड़ देते थे. पुलिस ने इनके पास से दो दिन पूर्व बाबूगढ़ क्षेत्र में एक बिजनौर के युवक से हुई लूट का सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने बदमाश युवक के पास से लूट में प्रयुक्त होने वाली एक अर्टिगा कार, 2900 रूपये की नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 31, 2025 08:02:56
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या जनपद से आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोतवाली कैंट क्षेत्र में एक युवती का शव पानी भरे खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का प्रेम प्रसंग थाना इनायतनगर के गहनागन निवासी आलोक निषाद से चल रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात आलोक उससे मिलने आया था और सुबह युवती का शव घर से लगभग ढाई सौ मीटर दूर खेत में मिला। हैरानी की बात यह रही कि उसी की सलवार से गला कसकर उसकी हत्या की गई थी। परिजनों ने आरोपी आलोक निषाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई ने कहा कि आरोपी उसी बिरादरी का है और शादी के लिए परिवार तैयार भी था लेकिन समझ नहीं आया कि ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि उसने उसकी बहन की हत्या कर दी। वहीं आशंका है कि हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया होगा। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कैंट पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी आलोक निषाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है Byte - मृतका का भाई Byte - चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी सिटी
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 31, 2025 08:02:46
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा के खनन माफिया हाफिज अली और उसके भाइयों का नाम इस बार फर्जी गेमिंग एप से ठगी के मामले में सामने आया है। कन्नौज पुलिस ने फर्जी गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पूरे मामले की जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ है। जहां गोंडा में नवाबगंज थाना अंतर्गत चकरसूल के रहने वाले हाफिज अली और उसके भाई कायम अली का भी नाम निकलकर सामने आया है। खनन माफिया हाफिज अली ने अपने रिश्तेदार अतीकुर्रहमान के नाम से यूनियन बैंक आफ इंडिया की गोंडा शाखा में कॉर्पोरेट खाता खुला करके खाते में ठगी किए गए 2 करोड़ 34 लाख रुपए का लेनदेन किया है। इस खाते में अतीकुर्रहमान का मोबाइल नंबर नहीं दर्ज था बल्कि खनन माफिया हाफिज अली का मोबाइल दर्ज था। ताकि रिश्तेदार को इतने बड़े पैमाने पर किए गए लेनदेन की जानकारी ना हो सके। पुलिस जांच में निकाल कर आया है कि अतीकुर्रहमान के ही खाते से हाफिज अली के भाई कायम अली के खातों में भी लेनदेन हुआ है। इसके बाद अब जांच का दायरा कन्नौज पुलिस ने गोंडा में बढ़ा दिया है पूरे मामले की जांच विस्तृत से की जा रही है। देर रात कन्नौज पुलिस ने गोंडा से खनन माफिया हाफिज अली के भाई कायम अली को गिरफ्तार करके कन्नौज ले गई है जहां पूछताछ कर रही है। वहीं फरार खनन माफिया हाफिज अली की गिरफ्तारी को लेकर के संभावित ठिकानों पर गोंडा में कन्नौज पुलिस और साइबर पुलिस कन्नौज द्वारा दबिश दी जा रही है। 3 दिन से लगातार कन्नौज पुलिस की छापेमारी के बाद भी खनन माफिया हाफिज अली पुलिस के हाथ नहीं लगा है और वह लगातार फरार चल रहा है उसके घर पर पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है। वीओ- दरअसल 2012 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में रसूख के बल पर बालू का ठेका हथिया करके हाफिज अली ने राजनीति में एक कदम रखा था। बड़े पैमाने पर हाफिज अली द्वारा अपने गांव चकरसूल और आसपास इलाकों में अवैध खनन किया गया था जिसको लेकर की गोंडा से भाजपा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने 2018 में एनजीटी से शिकायत की थी। जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर खनन माफिया हाफिज अली समेत 37 लोगों पर 212 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। जिस पर वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट से खनन माफिया हाफिज जेल को स्टे मिला हुआ है। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद हाफिज अली के सारे खनन के काम ना के बराबर ही चल रहे हैं। Visual- घर का औऱ फ़ाइल फ़ोटो।
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 08:02:46
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन में इटैलियाबाजा गांव के पास 2 तेज रफ्तार मोटर साइकिल आमने-सामने भीषण भिंडत हो गई जिससे दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दुर्घटना में दोनों मोटर साइकिल के चालक रवि निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव थाना चिकासी और सनी अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना चिकासी हमीरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके साथ मोटर साइकिल पर सवार 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायलों का इलाज जारी है वही पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 31, 2025 08:02:38
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 31/8/2025 संभल । संभल हिंसा मामले में न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में बड़े खुलासो को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान . संभल में हिंदुओं पर वर्षों से हमले होते रहे है ..अभी भी हो रहे है । संभल में लंबे समय तक तालिबान समर्थकों की हुकूमत रहने की वजह से हालात अभी भी काफी भयावह है । संभल में कल्कि अवतार होना है ,इसलिए संभल में हिंदुओं को टार्गेट किया गया ,हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया . अयोध्या में भी मंदिर को इसलिए तोड़ा गया ,क्योंकि वहां भगवान आए थे । सनातन को कमजोर करने की साजिश सैकड़ों वर्ष पहले शुरू हुई थी । संभल अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठनों के टार्गेट पर है , योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद संभल में हिंदुओं का मनोबल बढ़ा है .. 2027 में अगर सत्ता परिवर्तन हुआ तो संभल में हिंदू सिर्फ 5 फीसदी ही रह जाएंगे । बाइट आचार्य प्रमोद कृष्णम
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 31, 2025 08:02:31
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 3108ZUP_AMR_FIR_R एंकर व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, अमरोहा कोतवाली में आरोपी मौलाना अहमद हसन पर केस हुआ दर्ज, फरार आरोपी मौलाना अहमद हसन की तलाश तेज अमरोहा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहमद नगर निवासी मौलाना कारी अहमद हसन पर पैगंबरे इस्लाम व अन्य धर्मगुरुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला ऑडियो क्लिप व्हाट्सऐप ग्रुप में वायरल करने का आरोप लगा है। मामला सामने आते ही मुस्लिम समुदाय में रोष फैल गया। आक्रोश बढ़ता देख आरोपी मौलाना कारी अहमद हसन दीवार कूदकर घर से फरार हो गया। भीड़ के दबाव और सुरक्षा के डर से उसका परिवार भी शहर छोड़ चुका है। पुलिस ने आरोपी मौलाना अहमद हसन के खिलाफ मुरादाबाद जनपद निवासी मोहम्मद फैजान की तारीख पर अमरोहा शहर कोतवाली में धार्मिक भावनाएं आहत करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बाइट शक्ति सिंह ओ सिटी अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 31, 2025 08:02:21
Dehradun, Uttarakhand:
मौसम विभाग में देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी कियाहै कई स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश के साथ तेज बारिश हो सकती है । राजधानी देहरादून में भी बारिश का सिलसिला चल रहा है 1 सितंबर को प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश हो सकती है राजधानी देहरादून के मौसम का जायजा लिया जी मीडिया की टीम ने ।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 31, 2025 08:02:13
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर पूरे देश में विरोध देखने को मिल रहा है, बरेली में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस पार्टी की शवयात्रा निकाली, शवयात्रा दामोदर स्वरूप पार्क से शुरू होकर चौकी चौराहा पर जाकर समाप्त हुई,चौकी चौराहे पर दाह संस्कार किया गया, इस मौके पर महासभा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कॉंग्रेस के मुर्दाबाद के नारे लगाए, इस मौके पर हिन्दू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति में मां का दर्जा भगवान के बराबर माना जाता है और कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ ने मोदी जी की मां को गाली देकर हर हिंदुस्तानी के दिल को ठेस पहुचाने का काम किया है बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 31, 2025 08:02:00
Dehradun, Uttarakhand:
उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के संगठन ने प्रदेश सरकार से नियमित करने की मांग उठाई है । संगठन का कहना है कि पिछले 25 सालों से उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मगर उनके भविष्य को लेकर कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई जा रही है। प्रांतीय रक्षक दल के संगठन के सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की है ।उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान किया है। आपको बता दे राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में प्रांतीय रक्षक दल के संगठन के जवान प्रदर्शन कर रहे हैं। बाइट प्रमोद कुमार प्रदेश संयोजक उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 31, 2025 08:01:55
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी अमेठी में रीलबाज युवक लगा रहे हैं जान की बाजी रील बनाने के चक्कर में जान को रख रहे हथेली में खतरे से खेलते रील बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल रील में गहरे कुएं पर खड़े होकर कुएं में लटक कर बना रहा है युवक रील अमेठी के कोतवाली क्षेत्र रामनगर बावली का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Aug 31, 2025 08:01:48
Jaipur, Rajasthan:
सीएम भजनलाल ने सुना पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Aug 31, 2025 08:01:34
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम में लॉरेंस गैंग के शॉर्प शूटर का एनकाउंटर STF के साथ हुई मुठभेड़ में शॉर्प शूटर इनामी बदमाश रोहित के पैर में लगी गोली रोहतक PGI में रेफेर किया गया रोहित की गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम था गुरूग्राम - फरीदाबाद रोड पर हुआ एनकाउंटर, पुलिस कर रहा था भागने कि कोशिश शॉर्प शूटर गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए करता हैं काम A notorious shooter and 25000 /- rupees rewarded criminal , Rohit r/o village Barf District Mahendergarh, is apprehended in today morning after an encounter with the STF Unit Gurugram. Acting on credible information received by Inspector Narender Chauhan, Incharge STF Unit Gurugram, the STF team sets up a naka near village Baliyawas on the Faridabad-Gurugram road. Rohit, a shooter linked to organised criminal gang, is intercepted while planning a major crime in Gurugram. Upon interception, Rohit opens fire with the intent to kill the police team. The police team responds immediately, acting in self-defense. After a brief exchange of fire, the accused is apprehended. During the operation, accused Rohit sustains bullet injuries. For humanitarian consideration, the injured accused is immediately shifted and admitted to General Hospital, Gurugram for medical treatment and further referred to PGIMS Rohtak Criminal history - 01. FIR No. 273 dated 17.06.2025 under section 109(1),3(5) BNS & 25, 27 Arms Act PS Kotwali District Sri Ganganagar Rajsthan (wanted) 02. FIR No. 162 year 2023 under section 148,149,323,341,506 IPC PS Kanina District Mahendergarh Haryana (PO) 03. FIR No. 209 year 2025 under section 111(3),111(4),111(5),111(6) BNS PS DLF Phase -1 GGM Haryana ( Wanted ) 04. FIR –Yr ---Under section 307 IPC , 25 Arms ACT PS Pacheri Rajsthan
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 08:01:29
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार टोला बेलहिया निवासी 50 वर्षीय दरोगा चौधरी की लीबिया में मौत हो गई। वे 11 महीने पहले रोजी-रोटी की तलाश में वहां राजगीर का काम करने गए थे। 19 अगस्त को काम करते समय अचानक गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों में पत्नी कालिंदी देवी, दो बेटे और एक बेटी हैं। दरोगा परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे, जिससे परिवार पर भरण-पोषण का संकट गहरा गया है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 31, 2025 08:00:53
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- प्रतापगढ़ के घंटाली थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुरा गांव में एक किशोरी ने अज्ञात कारणों से जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय अनीता पुत्री गेंदालाल ने शनिवार शाम को अपने ही घर में जहरीली दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तुरंत बांसवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। हालांकि, हालत गंभीर होने के कारण रविवार सुबह अनीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर घंटाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वीओ - परिजन और पुलिस बाइट - जांच अधिकारी - घंटाली थाना
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 31, 2025 08:00:40
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के चांग गेट बाहर स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस और राजद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विधायक रावत ने बताया कि बिहार के दरभंगा से वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस और राजद मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी जिस प्रकार से अपशब्द का प्रयोग किया वह न केवल निंदनीय है बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। विरोध प्रदर्शन के दौरान निर्वतमान सभापति नरेश कनोजिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top