Back
गोंडा में खनन माफिया का फर्जी गेमिंग एप से बड़ा ठगी मामला!
AKAtul Kumar Yadav
Aug 31, 2025 08:02:46
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा के खनन माफिया हाफिज अली और उसके भाइयों का नाम इस बार फर्जी गेमिंग एप से ठगी के मामले में सामने आया है। कन्नौज पुलिस ने फर्जी गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पूरे मामले की जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ है। जहां गोंडा में नवाबगंज थाना अंतर्गत चकरसूल के रहने वाले हाफिज अली और उसके भाई कायम अली का भी नाम निकलकर सामने आया है। खनन माफिया हाफिज अली ने अपने रिश्तेदार अतीकुर्रहमान के नाम से यूनियन बैंक आफ इंडिया की गोंडा शाखा में कॉर्पोरेट खाता खुला करके खाते में ठगी किए गए 2 करोड़ 34 लाख रुपए का लेनदेन किया है। इस खाते में अतीकुर्रहमान का मोबाइल नंबर नहीं दर्ज था बल्कि खनन माफिया हाफिज अली का मोबाइल दर्ज था। ताकि रिश्तेदार को इतने बड़े पैमाने पर किए गए लेनदेन की जानकारी ना हो सके। पुलिस जांच में निकाल कर आया है कि अतीकुर्रहमान के ही खाते से हाफिज अली के भाई कायम अली के खातों में भी लेनदेन हुआ है। इसके बाद अब जांच का दायरा कन्नौज पुलिस ने गोंडा में बढ़ा दिया है पूरे मामले की जांच विस्तृत से की जा रही है। देर रात कन्नौज पुलिस ने गोंडा से खनन माफिया हाफिज अली के भाई कायम अली को गिरफ्तार करके कन्नौज ले गई है जहां पूछताछ कर रही है। वहीं फरार खनन माफिया हाफिज अली की गिरफ्तारी को लेकर के संभावित ठिकानों पर गोंडा में कन्नौज पुलिस और साइबर पुलिस कन्नौज द्वारा दबिश दी जा रही है। 3 दिन से लगातार कन्नौज पुलिस की छापेमारी के बाद भी खनन माफिया हाफिज अली पुलिस के हाथ नहीं लगा है और वह लगातार फरार चल रहा है उसके घर पर पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है।
वीओ- दरअसल 2012 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में रसूख के बल पर बालू का ठेका हथिया करके हाफिज अली ने राजनीति में एक कदम रखा था। बड़े पैमाने पर हाफिज अली द्वारा अपने गांव चकरसूल और आसपास इलाकों में अवैध खनन किया गया था जिसको लेकर की गोंडा से भाजपा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने 2018 में एनजीटी से शिकायत की थी। जांच में अवैध खनन की पुष्टि होने पर खनन माफिया हाफिज अली समेत 37 लोगों पर 212 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। जिस पर वर्तमान समय में सुप्रीम कोर्ट से खनन माफिया हाफिज जेल को स्टे मिला हुआ है। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद हाफिज अली के सारे खनन के काम ना के बराबर ही चल रहे हैं।
Visual- घर का औऱ फ़ाइल फ़ोटो।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMohammad Muzammil
FollowSept 01, 2025 12:00:22Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- टॉस नदी का रौद्र रूप।
एंकर :--- पहाड़ों में ज्यादा बारिश की वजह से नदियों ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है।
तस्वीरे मिनस मोटर मार्ग के नजदीक से गुजरने वाली टोस नदी की है।
त्यूणी से होते हुए ये नदी डाकपत्थर बैराज पर आकर यमुना नदी में मिल जाती है... और पहाड़ के बाद मैदानी इलाके में दाखिल होते ही यमुना और टोंस के मिलन के बाद पानी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ जाता है ।
पहाड़ों पर बारिश लगातार जारी है और टोंस नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है...
मिनस मोटर मार्ग पर "सेंटर वॉटर कमिशन" की टीम भी लगातार बढ़ते जल स्तर पर निगरानी रख रही है ...
फिलहाल नदी अपने रौद्र रूप में है और अगर पहाड़ों पर बारिश यूं ही लगातार जारी रहती है तो टोंस नदी भी खतरे के निशान को छू सकती है।
Walkthrough on Ground Zero...
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowSept 01, 2025 12:00:13Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां चेनारी के औरईया में जन सुराज का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे शामिल हुए। बता दे की रितेश पांडे जन सुराज के लिए लगातार प्रचार अभियान में लगे हैं। ऐसे में रितेश पांडे को देखने और सुनने के लिए गांव में भी दिक्कत हो गई। बाद में सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए प्रशांत किशोर को मौका देना बहुत जरूरी है। सरकार का कोई भी ऐसा विभाग नहीं है, जहां बिना पैसे का कोई काम हो रहा है। हम सब को एक नया बिहार बनाना है। युवाओं को रोजगार तथा शिक्षा से जोड़ना है। जब तक रोजगार के लिए बेहतर काम नहीं होगा। बिहार से पलायन दूर नहीं होगी। आने वाले नवंबर में जब चुनाव होगा, तो जन सुराज अपनी सरकार बनाएगी और लोगों की उम्मीद पर खड़ा उतर कर दिखाएगी।
बाइट -- रितेश पांडे (भोजपुरी सिंगर व जन सुराज के नेता)
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowSept 01, 2025 11:54:18Katihar, Bihar:
कटिहार में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
पोठिया थाना क्षेत्र डूमर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई
पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया
घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया
घटना की सूचना पाकर बरारी के राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंची और घटना में गहरी चिंता व्यक्त की
कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र डूमर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि धर्मदेव मंडल बाइक से पूर्णियां जिला के नगडहरी ढोलबज्जा से किसी काम से कटिहार जिला के पड़ोसी क्षेत्र डूमर आया था और वापस जा रहा था । इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर और बाईक को भिड़ंत पीछे से धक्का मार दिया , जिसमे बाइक सवार धर्मदेव मंडल, उम्र 40 बर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं घटना में बाइक सवार मनोज कुमार मंडल, उम्र 45 बर्ष, घायल है।
वही सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी, उम्र 30 बर्ष भी घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है ।
घटना की सूचना पाकर बरारी के राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंची और घटना में गहरी चिंता व्यक्त की। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वही लगातार हो रहे हाईवे पर सड़क हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है!
बाइट -- मनोज कुमार मंडल, जख्मी
-- विजुअल --
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 01, 2025 11:54:09Ganderbal, :
The Jammu and Kashmir Government has assigned Dr Piyush Singla, Secretary Information Technology Department and holding additional charge of Administrative Secretary General Administration Department, the additional responsibility of Administrative Secretary Information Department till M Raju, remains on leave
0
Report
KYKaniram yadav
FollowSept 01, 2025 11:53:59Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा में भारतीय किसान संघ ने बीमा विसंगतियों व खराब फसल के सर्वे सहित अपनी मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर पहुंची, जहां किसानों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा।
वीओ- भारतीय किसान संघ की यह रैली पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू हुई। रैली में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। रैली शहीद स्मारक, बडोद रोड चौराहा और छावनी नाका होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची।कलेक्टोरेट पर किसानों ने धरना दिया और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान किसानों ने नारेबाजी कर सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील की।
बाइट- भारतीय किसान संघ पदाधिकारी
वीओ- किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowSept 01, 2025 11:53:50Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -बिहार के दरभंगा में यूपीए की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालियां दी गई। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के आह्वान पर अंबिकापुर के घड़ी चौक में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया,साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सार्वजिनक मंच में इस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग कोई निजी जीवन मे भी इस तरह से नही करता है। भाजपा एक अनुशासित पार्टी हैं। किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर आज पुतला दहन किया गया है और चरण बद्ध तरीके से कल यानि मंगलवार को महिला मोर्चा के द्वारा जिले के कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
बाईट_01_अखिलेश सोनी_भाजपा प्रदेश महामंत्री
बाईट_02_अंशुल श्रीवास्तव_जिला महामंत्री_भाजपा युवा मोर्चा_सरगुजा
बाईट_03_दीपक यादव_नगर उपाध्यक्ष_भाजपा युवा मोर्चा_अंबिकापुर
0
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowSept 01, 2025 11:53:34Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
ब्रेकिंग
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार।
ये तीनो तस्कर लग्जरी कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने एन एच 53 पर ग्राम गनियारीपाली के पास तस्करों को पकड़ा।
पकड़े गये तस्करों से 11 किलो ग्राम गांजा जिसकी कीमती 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
तस्करी में प्रयुक्त 01 XUV कार, 04 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।
पकड़े गये तस्कर दीपक शर्मा उम्र 39 साल, सुरेंद्र कुमार 34 साल, महावीर सेन उम्र 35 साल है।
तीनो तस्कर राजस्थान के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को फुलवानी उडिसा से बारा राजस्थान ले कर जा रहे थे।
पकड़े गये आरोपि तस्करों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में अपराध धारा 20(ब) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowSept 01, 2025 11:53:29Chhattisgarh:
स्लग : भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर चाम्पा ने आज राहुल गांधी का पुतला दहन किया,,,
एंकर,,,भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर चाम्पा ने आज राहुल गांधी का पुतला दहन किया,, कांग्रेसी के शीर्ष नेता राहुल गाँधी द्वारा बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके माता को गाली गलौज और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो के पदाधिकारियों ने किया,भाजयुमो कार्यकर्त्ताओ ने कचहरी चौंक मे पुतला दहन किया,,इस बीच दौरान भाजयुमो कार्यकर्त्ताओ और पुलिस कर्मियों से झड़प की,,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कांग्रेस पार्टी ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी है जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जांजगीर चाम्पा के द्वारा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का पुतला दहन कर कांग्रेस के चाल चरित्र और चेहरा को उजागर किया जायगा,,पुतला दहन कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का प्रदेश और देश भर मे निंदा होने की बात कही,,
बाइट,,, नारायण चंदेल,,, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
बाइट,,, अम्बेश जांगड़े,,, भाजपा जिला अध्यक्ष,, जांजगीर चाम्पा
0
Report
ATArun Tripathi
FollowSept 01, 2025 11:53:13Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 बड़ी खबर उमरिया जिले से है जहां बीते दिनों पार्क प्रबंधन की एक कार्यवाही के खिलाफ सत्ताधारी दल एवं विपक्ष के पदाधिकारी खुलकर सामने आए हैं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पार्क की कार्यवाही को नाजायज बताते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है,बता दें बीते 27 अगस्त को पार्क के पतौर कोर परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से पीहरी (जंगली सब्जी मशरूम)उखाड़ने पर 12 ग्रामीणों के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया था,जिसके बाद पार्क की इस कार्यवाही के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों मुहिम छेड़ दी सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से आपत्तियां दर्ज कराई जाने लगी,सोमवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही के खिलाफ जांच की मांग की है वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी पार्क प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाइट -01 आशुतोष अग्रवाल (जिला अध्यक्ष भाजपा)
बाइट -02 विजय कोल (जिला अध्यक्ष कांग्रेस)
बाइट -03 पीड़ित
बाइट -04 डॉ अनुपम सहाय (क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व)
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowSept 01, 2025 11:53:05Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसही टटेंगा के बीच स्टॉप डेम में डूबने से एक दिव्यांग की मौत हो गई, सुबह टहलने निकले जनपद पंचायत लोहारा के सदस्य एवं सभापति टुमन साहू ने लाश को तैरते देखा जिसके बाद थाने में सूचना दी गई, मृतक की पहचान कामता प्रसाद निर्मलकर उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई जो दिव्यांग था और उस क्षेत्र से गुजर रहा था, पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच लाश को बाहर निकाला गया और पंचनामा पश्चात आगे की कार्रवाई की गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल क्रॉस करते वक्त यह हादसा हुआ है फिसलने से वो स्टॉप डेम में गिरा और गंदगी के वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया। बीते शाम को मृतक को ग्राम औरी में देखा गया था।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 01, 2025 11:53:01Raipur, Chhattisgarh:
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू के यूरिया की किल्लत को लेकर दिए बयान पर भाजपा का पलटवार, भाजपा प्रवक्ता किरण बघेल ने कहा-
कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए ऐसी बातें कह रही है, जबकि प्रदेश में खाद-बीज की कहीं कोई कमी नहीं है. प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार किसान हित में काम कर रही है, 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद रही है, इस से कांग्रेस को पीड़ा हो रही है
बाईट- किरण बघेल, प्रवक्ता, भाजपा.....
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowSept 01, 2025 11:52:55Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा-
बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने और प्रभावितों से बातचीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा-
कई वर्षों के बाद बस्तर क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई जिसके कारण बाढ़ का पानी शहरों में भी घुस गया. हमारे चार जिले दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकुमा और बीजापुर प्रभावित हुए हैं. विशेषकर दंतेवाड़ा और बस्तर को ज्यादा क्षति हुई है. मैं विदेश यात्रा पर था लेकिन वहां से भी मैंने स्थिति पर निगरानी रखी और यहां संपर्क करता रहा. प्रशासन को निर्देश भी दिए कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. विदेश यात्रा से वापस लौटने के बाद सबसे पहले मैं आज यहां आया हूं और मुआयना किया. साथ ही हवाई सर्वेक्षण भी किया. इस संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन का जो सहयोग लोगों को मिला है. उससे लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं. जो भी सहायता राशि होती है. प्रशासन उसे भी वितरित कर रहा है. इस संकट की स्थिति में शासन-प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ है.....
NOTE- BYTE में ANI के लोगो हैं
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 01, 2025 11:51:58Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग के खिलाफ लाम बंद हुआ किसान
बड़ी संख्या में किस पहुंचे उपखंड कार्यालय
बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
कृषि कुओं के ट्रांसफार्मर उतारे जाने का किया विरोध
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
intro - बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली के बकाया बिलों के के कारण कृषि कुओं के ट्रांसफार्मर उतारे जाने के कारण माहौल गर्म होता जा रहा है आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में किसानों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा किसानों का आरोप है कि फसल पूरी तरह से पकाव की ओर है और अब किसानों के बिल बकाया बताकर डिस्कॉम द्वारा ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे हैं आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह से किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष पूनम नैन सहित बड़ी संख्या में किसान नेता इस दौरान मौजूद रहे ।
logsheet
shorts
बाईट डॉ विवेक माचरा आरएलपी नेता
बाईट पूनम नैन जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowSept 01, 2025 11:51:52Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी में मेहरबान मानसून, 23 बड़े बांध लबालब,
पानी की आवक के चलते गुढा
बांध पांच गेट 5 फीट तक खोल करके पानी की जा ही है निकासी
लगातार बारिश के कारण इस बार बूंदी के सभी 23 बड़े बांध लबालब हो गए हैं.
नवल सागर तालाब से की पानी
की निकासी। सड़कों पर दिख रहा है जल सेलाब
एंकर।बूंदी :
मानसून इस बार बूंदी जिले के लिए अच्छा साबित हुआ है. जिले के सभी 23 बड़े बांध लबालब हो गए हैं.
लंबे समय बाद ऐसा मौका देखने को मिला है,
जब एक साथ दो दर्जन से अधिक जलाशय ओवरफ्लो होकर छलकने लगे.
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई वर्षों में पहली बार बनी है.
जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता रोहित बघेरा ने बताया कि इस बार मानसून की शुरुआत के साथ ही इंद्रदेव ने बूंदी पर जमकर मेहरबानी की. जून और जुलाई के बीच हुई बरसात से जिले के करीब 12 बांध पहले ही भर गए थे, लेकिन अगस्त की तेज बारिश ने बाकी बचे बांधों को भी छलका दिया. अब जिले में हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 01, 2025 11:51:07Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। रविवार को पथ संचलन निकालने को लेकर 2 समुदायों में हुए टकराव के बाद पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है जिसके चलते सोमवार को आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व एसपी अभिषेक अंडासु ने सीएलजी के सदस्यों की शांति समिति की बैठक ली।
बैठक में एएसपी राजेश चौधरी, एसडीएम विश्वजीत सिंह, नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर समेत सीएलजी सदस्य रहे मौजूद। इस दौरान आगामी त्योहारों व डोल शोभायात्रा को लेकर चर्चा हुई व अधिकारियों ने आगामी त्योहारों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील सभी से की।अधिकारियों ने कहा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति के सदस्यों की भूमिका अहम होती है। जलझूलनी एकादशी की निकाले जाने वाली डोल यात्रा पर कोई अव्यवस्था ना हो इस प्रकार की चर्चा बैठक में हुई।
बाइट _1 रोहिताश्व सिंह तोमर जिला कलेक्टर।
बाइट _2 सौरभ भार्गव सीएलजी सदस्य।
0
Report