Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jashpur496331

जशपुर में हाथियों ने चर्च पर किया हमला, जानिए क्या हुआ!

SPShiv Pratap Singh Rajput
Sept 06, 2025 06:20:19
Jashpur Nagar, Chhattisgarh
ब्रेकिंग जशपुर - चार हाथियों के दल ने चर्च पर किया हमला, हाथियो ने चर्च की दीवार तोड़ी, चर्च के अंदर रखे सामानों को भी हाथियो ने किया क्षतिग्रस्त, कांसाबेल वन परिक्षेत्र के दोकड़ा पोखराटोली का मामला।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPawan Tiwari
Sept 06, 2025 09:46:59
Balrampur, Uttar Pradesh:
Script:- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर से हैं जहां पर बलरामपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं लगातार बेपटरी होती जा रही हैं, हालात ऐसे हैं, कि मरीजों को स्ट्रेचर नसीब नहीं हो रहा, परिजन मरीजों को गोद में उठाकर दौड़ते हुए नजर आते हैं,इमरजेंसी गेट पर मरीज घंटों तक पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण किसी ने ध्यान तक नहीं दिया,कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश शासन के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी अनिल कुमार सागर ने इस अस्पताल का निरीक्षण किया था, जी मीडिया के पड़ताल में यहां भी सामने आया है कुछ मरीज फर्श पर लेते नजर आए हैं उन्हें उचित व्यवस्था नहीं मिल पाई है। यहां से जो तस्वीर सामने आई है वह विचलित करने वाली है।उस दौरान भी कई खामियां सामने आई थीं, और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए थे,लेकिन डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशों और उच्च अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, अस्पताल प्रशासन और कर्मचारी मौन साधे हुए हैं,संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं, लापरवाही के चलते आए दिन मरीज गंभीर परेशानी का शिकार हो रहे हैं।और कई दम तोड़ देते हैं। यह सवाल उठता है।‌ कि आखिर कब सुधरेगी जिले के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था और कब मिलेगा मरीजों को उनका हक़, इलाज की सुविधा। मामले को लेकर चिकित्सा अधिकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय राजकुमार का कहना है कि मामले को लेकर जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 06, 2025 09:46:51
Sirsa, Haryana:
एंकर हिसार - घग्गर ड्रेन एक बार फिर विकराल रूप ले चुकी है। अल सुबह करीब 4 बजे गुड़िया खेड़ा के पास मोडिया खेड़ा गांव के खेतों में ड्रेन का तटबंध टूट गया। देखते ही देखते ड्रेन में लगभग 80 फीट तक दरार फैल गई और पानी तेजी से खेतों में घुस गया। इस हादसे के चलते करीब 1500 एकड़ फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों ढाणियों में पानी का स्तर 6 से 7 फीट तक पहुंच चुका है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। किसानों की मेहनत से तैयार पक्की फसलें बर्बाद हो गईं और अब वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वीओ - ग्रामीणों के मुताबिक पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही घंटों में खेत तालाब में तब्दील हो गए। मौके पर डेरा सच्चा सौदा के स्वयंसेवक पहुंचे और तटबंध बांधने के लिए मोर्चा संभाल लिया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन किसानों के नुकसान की भरपाई मुश्किल नजर आ रही है। स्थानीय किसानों ने भावुक होकर कहा कि उनकी लगभग 1500 एकड़ फसल की पूरी मेहनत पानी में बह गई, अब उम्मीद सिर्फ सरकार से है कि हमें मुआवजा मिले ताकि अगली फसल की बिजाई कर सकें। वहीं किसानों का कहना है कि लगातार हो रहे घग्गर ड्रेन ओवरफ्लो से न सिर्फ फसलें बल्कि भविष्य की खेती भी संकट में है। बाइट - ग्रामीण वीओ - वहीं डेरा सच्चा सौदा से किसानों की सहायता करने के लिए पहुंचे ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के लोगों का कहना है कि सुबह 5 बजे उन्हें मैसेज मिला था कि गुड़िया खेड़ा के पास घग्गर ड्रेन टूट गई है उन्होंने बताया कि यहां पर पानी 8 से 9 फीट है लेकिन फिर भी वह प्रयास जारी रखे हुए हैं । ड्रेन के कटाव को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि शाम तक इसको पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। बाइट - डेरा समर्थक
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 06, 2025 09:46:11
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- मार्निंग वॉक करते व्यक्ति को गीदड़ ने नोचा, सीसीटीवी में कैद रिपोर्ट- स्थान- ऊधम सिंह नगर एंकर- अक्सर आपने बाघ गुलदार या कुत्तों के हमले तो सुने होंगे क्या आपने कभी सुना है कि एक गीदड़ कितना घातक हो सकता है। उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर की लक्ष्मी नगर कॉलोनी में गीदड़ का आतंक दिखाई दिया। गीदड़ के हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मॉर्निग वॉक पर जाते समय जसपुर नगर के लक्ष्मी नगर कालौनी में दिन निकलते ही पांच बजे गीदड़ ने एक 58 वर्षीय राकेश सिंह पर हमला कर दिया, हमले में राकेश सिंह बुरी तरह घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो ने व मुश्किल गीदड़ को भगाया। पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई अब वीडियो वायरल होते ही इलाक़े में दहशत मच गई, वंही अब लोग मार्निंग वॉक पर भी जाते हुए कतरा रहे है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 06, 2025 09:45:56
Jaipur, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा - विराटनगर रिपोर्टर - Amit Yadav इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी लोकेशन - विराटनगर(कोटपूतली) Mob:- 8949522987 Twitter :- @amitktp888,@gopiyogi13 इंट्रो:--- भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़)....भाबरू थाना पुलिस ने शराब ठेके पर लूट व मारपीट के मामले में फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तेजपाल, अशोक सिंधु मेहताला व सचिन तथा सुरेंद्र गुर्जर प्रागपुरा इलाके के रहने वाले है। आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। इससे पहले दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया था। पुलिस ने बताया कि अप्रैल 2025 में परिवादी दलीप कुमार जाट निवासी करवास ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी पत्नी खामोश देवी के नाम से संचालित बागावास स्थित शराब की दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोलकर लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। आरोपियों ने दुकान पर मौजूद सेल्समैन विकास जाट पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और तोड़फोड़ करने के बाद फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। तकनीकी सहयोग और आसूचना के आधार पर पहले दो नाबालिग आरोपियों को निरुद्ध किया था। इसके बाद फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर लिया।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 06, 2025 09:45:49
Shravasti, Uttar Pradesh:
कालीन पर अद्भुत कला
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 06, 2025 09:45:42
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— आमेर क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से 30 वर्ष से सूखी पड़ी सुगली नदी एक बार फिर बह निकली,,,, लंबे अरसे बाद नदी में पानी आने से स्थानीय लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है,,,,,, नगर निगम हेरिटेज वार्ड नंबर 3 के ग्राम भाटाला में नदी के बहने की खुशी में महिलाओं और ग्रामवासियों ने गंगा माता को चुनरी उड़ाकर पूजा-अर्चना की और नाचते-गाते उत्साह मनाया,,,,, ग्रामीणों ने बताया कि अब तक नदी के बहाव क्षेत्र में जगह-जगह अतिक्रमण होने से पानी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता था, लेकिन इस बार लगातार हो रही अच्छी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा और पानी की कलकल ध्वनि सुनाई दी,,,,,लंबे समय बाद नदी में बहते पानी को देखकर ग्रामीणों ने इसे शुभ संकेत बताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में क्षेत्र की जलसंकट समस्या भी कम होगी,,,,,
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 06, 2025 09:45:25
Noida, Uttar Pradesh:
अजमेर दरगाह से बड़ी खबर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हादसा, बारिश के सबब एक दालान के छत का प्लास्टर गिरा, एक खातून और एक बच्चा ज़ख़्मी, दोनो ज़ख़्मीयो को पहुंचाया गया हॉस्पिटल दरगाह कमेटी स्टॉफ पर भड़के लोग, बरसात के मौसम में दरगाह आहता में कई हुजरे और दालानों की छत हुई है कमज़ोर, सुबह से हो रही बरसात के चलते कई छत से रिस रहा पानी,
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 06, 2025 09:45:21
Shravasti, Uttar Pradesh:
व्हीलचेयर के लिए विद्युत प्रणोदन मॉड्यूल
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 09:45:13
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: JAWED ASHRAF (FORMER DIPLOMAT) ON US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT / PM NARENDRA MODI’S STATEMENT
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 06, 2025 09:45:05
Chittorgarh, Rajasthan:
0609ZMP_ रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार.. AEOCON-2025 कार्यक्रम में हुए शामिल.. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद.. AROCON कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान- 5 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली.. पांचों कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो गया.. जल्द निर्माण कार्य शुरू होंगे.. आने वाले सत्र में पांचो मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे.. रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के लिए सीएम साय ने 65 लाख की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- भगवान के बाद चिकित्सको में मानता हूँ.. आप सब की वजह से बहुतों की जान बचती है.. कैंसर के सम्बंध में अधिकतम चर्चा हो.. पीएम मोदी के नेतृत्व में कैंसर के क्षेत्र में देश भर में बेहतर काम हो रहे.. कैंसर का इलाज बहुत महंगा है.. लेकिन हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत कैंसर के मरीजों का आवेदन आता है.. इन आवेदनों पर हम ततपरता से संज्ञान में लेते हैं.. जीएसटी में किए बदलाव में कैंसर की दवाइयां सस्ती हुई है.. कैंसर के इलाज के लिए बहुत से लोग बाहर जाते है.. हम कोशिश कर रहे रायपुर में कैंसर के लिए बेहतर सेंटर लांच करें.. 20 माह में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत प्रयास किए.. सिकलसेल की बढ़ोतरी हमारे प्रदेश में हो रही.. उसके लिए करोड़ो रूपये बजट में शामिल है.. साथ ही सीएम साय ने मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के लिए 65 लाख की घोषणा की.. बाइट सीएम विष्णुदेव साय
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 09:42:19
Khalispur, Uttar Pradesh:
शिक्षक सम्मान समारोह """""""""""""""""""""""" शिक्षक दिवस के पाव रायबरेली - अमेठी जिले में स्थित " वित्तविहीन विद्यालयों के माननीय शिक्षकों, प्रबंधकों, प्रधानाचार्य का सम्मान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। वित्तविहीन विद्यालय संगठन के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्री सूरज यादव का "दीप होटल" में आयोजित कार्यक्रम स्मरणीय रहा
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 06, 2025 09:34:24
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0609JALG_GANAPATI_MIRANUK Assigned by - Date- 06-09-25 File _VDO 5 Photo Byte - जळगाव जळगाव शहरातील मानाचा गणपतीची विसर्जन मिरवणूक निघाली महानगरपालिका आयुक्त ज्ञानेश्वर ढेरे यांनी स्वतः हातात ढोल वाजवत उपस्थित याचे लक्ष वेधून घेतले जळगाव शहरातील मानाचा गणपती म्हणून जळगाव मनपाचा गणपती मानला जातो, या गणपतीची मिरवणूक सुरू झाल्याच्या नंतर शहरातील इतर मूर्ती त्या पाठोपाठ विसर्जन साठी सहभागी होत असतात आज ही मोठ्या उत्साहाने आणि परंपरेने वाजत गाजत या मिरवणुकीला प्रारंभ झाला आहे यावेळी मनपा कर्मचारी अधिकारी यांच्या सोबत स्वतः आयुक्त ज्ञानेशवर ढेरे ढोल वाजवत फेर धरताना दिसून आले आहे
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 06, 2025 09:34:19
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार.. AEOCON-2025 कार्यक्रम में हुए शामिल.. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद.. AROCON कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान- 5 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली.. पांचों कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए टेंडर हो गया.. जल्द निर्माण कार्य शुरू होंगे.. आने वाले सत्र में पांचो मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे.. रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के लिए सीएम साय ने 65 लाख की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- भगवान के बाद चिकित्सको में मानता हूँ.. आप सब की वजह से बहुतों की जान बचती है.. कैंसर के सम्बंध में अधिकतम चर्चा हो.. पीएम मोदी के नेतृत्व में कैंसर के क्षेत्र में देश भर में बेहतर काम हो रहे.. कैंसर का इलाज बहुत महंगा है.. लेकिन हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत कैंसर के मरीजों का आवेदन आता है.. इन आवेदनों पर हम ततपरता से संज्ञान में लेते हैं.. जीएसटी में किए बदलाव में कैंसर की दवाइयां सस्ती हुई है.. कैंसर के इलाज के लिए बहुत से लोग बाहर जाते है.. हम कोशिश कर रहे रायपुर में कैंसर के लिए बेहतर सेंटर लांच करें.. 20 माह में हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत प्रयास किए.. सिकलसेल की बढ़ोतरी हमारे प्रदेश में हो रही.. उसके लिए करोड़ो रूपये बजट में शामिल है.. साथ ही सीएम साय ने मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के लिए 65 लाख की घोषणा की.. बाइट सीएम विष्णुदेव साय
1
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Sept 06, 2025 09:34:15
Shravasti, Uttar Pradesh:
मुझे नहीं पता भाई किस चीज़ के लिए ट्रेनिंग कर रहा है लेकिन वो तैयार है
1
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 06, 2025 09:34:08
Faridabad, Haryana:
बल्लबगढ़ बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए शेल्टर होम में पहुंचे पीड़ितों ने शेल्टर होम मे मिल रही सुविधाओं पर आभार व्यक्त किया। बल्लबगढ़ - जिले में यमुना के साथ लगते दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोग प्रभावित हुए हैं जिन्हे सुरक्षित स्थान पर बनाए गए शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार 24 घंटे यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट मोड पर है और अधिकारी लगातार अपनी पैनी नजर बने हुए हैं । जहां प्रशासन के द्वारा जागरूक करने पर लगभग बाढ़ से पीड़ित तमाम लोग शेल्टर होम में पहुंच चुके हैं या पहुंचाय जा चुके हैं । कुछ गांव में अभी भी कुछ लोग रह गए हैं जिन्हें एनडीआरएफ की टीम में सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रही हैं। जिला प्रशासन ने जहां बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए सरकारी स्कूलों बारात घरों और अनाज मंडियों के अंदर शेल्टर होम बनाय है, जहां बाढ़ पीड़ित लोगों के रहने खाने पीने और दवा दारू की व्यवस्था की गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते गांव दुल्हीपुर और लतीपुर के बाढ़ पीड़ित लोगों को गांव अरुवा मैं सरपंच और गांव वालों की निगरानी में बनाए गए शेल्टर होम में ठहराया गया है जहां उनके लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए शेल्टर होम में ही ताजा खाना बनाया जा रहा है वही उनके सोने के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं साथ ही वहां स्वास्थ्य कर्मी की मौजूदगी में दवाइयां का इंतजाम भी रखा गया है। यहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि यहां उन्हें किसी किस्म की तकलीफ नहीं है ज्यादा पानी आने के चलते उनका घर डूब गया और उन्हें यहाँ लाया गया है जहां उनके लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और उन्हें किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं है। बाढ़ पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि हर साल वर्षों के मौसम में उन्हे बाढ़ से जूझना पड़ता है । बाइट - बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग महिला और बुजुर्ग व्यक्ति वीओ - वहीं शेल्टर होम की व्यवस्था देख रहे गांव के सरपंच ताराचंद भाटी और गांव के ही समाजसेवी ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों को बाहर निकल गया था लेकिन जो लोग रह गए थे हमने कल और परसों वहां जाकर लोगों को निकाला है यहां तक की बुजुर्गों को बड़ी मुश्किल यहां शेल्टर होम में लेकर आए हैं और जिला प्रशासन के आदेश पर यहां खाने-पीने और रहने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। बाइट - ताराचंद भाटी गांव के सरपंच बाइट - मुकेश - समाजसेवी गांव अरुआ
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top